Back
भाजपा की दरार: सहयोगियों की दुर्गति पर मचा हंगामा!
VSVISHAL SINGH
Sept 04, 2025 08:03:40
Noida, Uttar Pradesh
0409ZUP_LKO_AKHILESH_X
Akhilesh Yadav @ yadavakhilesh
भाजपा किसी की सगी नहीं है… कल तक भाजपाइयों की अपनी ही ‘परिषद’ बनाम अपनी ही ‘वाहिनी’ हो रहा था, अब अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगी के ख़िलाफ़, उनके आवासों तक पर प्रदर्शन करवा रही है।
भाजपाइयों की ‘दरारवादी सोच’ अब अपने गुट में भी दरार डाल चुकी है। भाजपा के सहयोगी बने धन-लोलुप लोगों को अब ये समझ आ गया है कि ‘इस्तेमाली’ पार्टी उनकी ‘माली हालत’ तो सुधार सकती है मतलब उनके ख़ज़ाने में ‘माल’ तो दे सकती है परंतु ‘मान’ कभी नहीं देगी क्योंकि भाजपा की साज़िशन चाल ही यही है कि ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’।
बड़े-बड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सामान्य पुलिसकर्मियों को आगे करके भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से बचना चाहते हैं। बड़े वर्चस्ववादी पुलिस अधिकारी एसी में बैठकर, बड़े भाजपाइयों के सामने अपना तो ‘यस सर-यस सर’ कर रहे हैं लेकिन सड़कों पर, भाजपा के आनुषंगिक संगी-सहयोगियों के अभद्र व्यवहार के बावजूद, अन्य कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को ‘भाई-भाई’ कहकर हाथ जोड़ने को मजबूर कर रहे हैं।
भाजपा ने अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने-अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि अब जाएं तो जाएं कहाँ। भाजपा ने सियासी रूप से उनको बर्बाद कर दिया है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे ‘पीले’।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowSept 04, 2025 10:03:45Alwar, Rajasthan:
BIG NEWS
अलवर - रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा थाना अंतर्गत काला घाटा की पहाड़ी में बकरी चराने के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.... जबकि एक गंभीर घायल है जिसे गंभीर हालत में नौगांवा हॉस्पिटल से अलवर रैफर कर दिया...घटना की सूचना पर डीएसपी सुनील कुमार शर्मा,एसडीएम अनिल कुमार मीणा, तहसीलदार पहुँचे....पहाड़ के मलबे के साथ पत्थर के नीचे दबे चारों को बाहर निकाला.... जिनमें से तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। घटना को देखकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। तीन शवों को पुलिस ने नौगांवा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा।दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है...मृतक का नाम शकील ,भब्बल, जुबेर इनकी मौत हुई है जबकि जाहिद खान गंभीर घायल है
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowSept 04, 2025 10:03:39Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 04-09-2025
SLUG - FOUR_DEAD
A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां चार अलग अलग जगहों पर पानी मे डूबने से एक युवती समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना काको थाना क्षेत्र के जोलहा बीघा गांव की है जहां कर्मा के मूर्ति विसर्जन के दौरान वह आहार के डूब गई जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक उपेंद्र बिंद की 18 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी बतायी जाती है। जबकि दूसरी घटना घोसी थाना क्षेत्र के खिरौटी गांव की है जहां कर्मा के मूर्ति विसर्जन के दौरान एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृतक बच्चा रौशन कुमार बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि वह गांव के महिलाओं के साथ कर्मा का मूर्ति विसर्जन करने फल्गु नदी में गया था। जहां नहाने के दौरान वह पानी मे डूबने लगा। बच्चे को डूबता देख गांव की चार-पांच महिलाएं उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई और वे लोग भी डूबने लगी। गांव के अन्य महिलाओं ने साड़ी के सहारे पांचों महिलाओं को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन बच्चा नदी की गहराई में समा गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। तीसरी घटना परस बीघा थाना क्षेत्र के बेलदारी बीघा गांव की है। जहां आहार में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक 60 वर्षीय मजदूर सुदामा बिंद बताया जाता है। चौथी घटना शकुराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव की है जहां पानी मे डूबने से 40 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक भरत यादव बताया जाता है। स्थानीय लोगो की मदद से चारो शवो को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वही इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि चार अलग अलग जगहों पर पानी में डूबने से एक लड़की समेत चार लोगों की मौत हुई है। फिलहाल सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
Byte - अनुज कुमारी,परिजन
अनुज कुमार निराला,स्थानीय निवासी
बबलू यादव,मुखिया
डॉ अहमद,चिकित्सक, सदर अस्पताल, जहानाबाद
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 04, 2025 10:03:17Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: NIRMAL KUMAR MINDA (CHAIRMAN & MANAGING DIRECTOR, UNO MINDA) ON GOODS & SERVICES TAX (GST) COUNCIL CLEARS TWO-SLAB STRUCTURE, NEW RATES TO COME INTO EFFECT FROM SEPTEMBER 22
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 04, 2025 10:03:12Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-सागवाडा
हेडलाइन- लगातार बारिश से केलूपोश मकान ढहा, महिला व दो भैसे हुई घायल
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के गामडा बिड गाँव में लगातार हो रही बारिश के चलते एक केलूपोश घर ढह गया | हादसे में एक महिला व दो भैसे नीचे दबने से घायल हो गए | ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत देने की मांग की है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले की ओबरी तहसील के गामडा बिड गांव में गुरुवार को तेज बारिश के बीच एक केलूपोश मकान अचानक गिर गया। हादसे में गांव निवासी विरमल डामोर की पत्नी घायल हो गई, जबकि घर में बंधी दो भैंसें भी दबकर जख्मी हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत सरपंच पार्वती देवी, पटवारी अविनाश पाटीदार और सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र रोत मौके पर पहुंचे। पटवारी ने मौका पर्चा तैयार किया और प्रशासन को रिपोर्ट भेजी। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र राहत और पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 04, 2025 10:02:42Noida, Uttar Pradesh:
Aam Aadmi Party Delhi
@ AAPDelhi
भाजपा के 4 इंजन पूरी तरह से फेल
दिल्ली में बाढ़ का पानी अभी आना शुरू ही हुआ है लेकिन भाजपा के 4 इंजन अभी से राहत शिवरों में ढंग से व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। न लोगों को ढंग से खाना मिल रहा न पानी।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 04, 2025 10:02:17Kushinagar, Uttar Pradesh:
(आरोपी की तस्वीर)कुशीनगर नाबालिग युवती से कई बार रेप के बाद 60 वर्षीय व्यक्ति पर शादी का खेल रचाने का आरोप
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 04, 2025 10:02:03Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: RAINS LASHES PARTS OF NATIONAL CAPITAL/ VISUALS FROM DR APJ ABDUL KALAM LANE
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 04, 2025 10:01:58Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में बुधवार की देर रात आसमान में संदिग्ध ड्रोन उड़ने की सूचनाओं से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आसमान में चमकती हुई लाइट्स देखीं, जो ड्रोन जैसी प्रतीत हो रही थीं। यह खबर फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया और सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होने लगे। वीडियो सामने आते ही तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि 3 सितंबर की रात करीब 8 बजे के बाद विभिन्न क्षेत्रों से ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें तत्काल सक्रिय हुईं और बताए गए स्थानों पर पहुंचीं, लेकिन जांच के दौरान किसी भी जगह पर न तो ड्रोन दिखाई दिया और न ही कोई बरामद हुआ।
एसपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। जिन क्षेत्रों से ड्रोन दिखने की बात कही गई है, वहां तहकीकात जारी है। यदि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने की पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बिना प्रशासनिक अनुमति ड्रोन का उपयोग न करें, क्योंकि यह कानून के खिलाफ है और सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा है।फिलहाल प्रशासन का कहना है कि ड्रोन उड़ने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने की संभावना है।
बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार
0
Report
KJKunal Jamdade
FollowSept 04, 2025 10:01:39Shirdi, Maharashtra:
Shirdi News Flash
*मराठा आरक्षण उपसमितीचे अध्यक्ष तथा जलसंपदामंत्री राधाकृष्ण विखे पाटलांचे मतदारसंघात आगमन...*
*शिर्डी विमानतळावर दाखल होताच विखें पाटलांचे भव्य स्वागत...*
कार्यकर्ते भगवे फेटे घालून स्वागतासाठी उपस्थित...
भाजप कार्यकर्ते , मराठा समाज तसेच विखे समर्थकांकडून स्वागत , सत्कार..
मनोज जरांगे पाटील यांचे आंदोलन थांबवण्यात विखे पाटील यांनी बजावलीय महत्वपूर्ण भुमिका...
जरांगे यांच्या आंदोलनावेळी यशस्वी तोडगा काढल्याने विखे पाटील समर्थकांमध्ये उत्साहाचे वातावरण...
स्वागतासाठी विमानतळ परिसरात मोठी गर्दी...
*मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील बाईट पॉईंटर*
*ऑन मराठा आरक्षण*
साईबाबांच्या आशीर्वादाने मला ताकद मिळाल्याने एवढा मोठा कार्य करता आलं...
मुख्यमंत्र्यांनी विश्वास दाखवला आणि त्यांच्या मार्गदर्शनाने मराठा बांधवांचा अनेक दिवसांचा स्वप्न पूर्ण करता आलं....
जरांगे पाटलांचे अभिनंदन त्यांनी अतिशय निस्वार्थपणे आंदोलन चालवलं....
समाजाला न्याय मिळावा परंतु अन्य समाजावर अन्याय करून न्याय मिळावा अशी जरांगे पाटलांची भूमिका नव्हती....
तीच भूमिका मुख्यमंत्र्यांनी समोर ठेवली होती....
सगळ्या निर्णयाचे श्री दोन व्यक्तींना एक मुख्यमंत्री फडणवीस आणि दुसरे जरांगे पाटील...
आझाद मैदानावर गेल्यावर मनावर दडपण होत मात्र विश्वासाला तडा जाणार नाही आणि न्यायालयाची भूमिका महत्त्वाचे होती....
आंदोलनाच्या निमित्ताने दाखल झालेले गुन्ह्यांपैकी गंभीर गुन्हे सोडून सर्व गुन्हे मागे घेण्यासाठी निर्णय घेतला आहे....
असुविधा झाल्याने मुख्यमंत्र्यांनी मुंबईकरांची दिलगिरी व्यक्त केली...
मुंबईत प्रशासनाने मराठी बांधवांसाठी उत्तम सहकार्य केले...
मराठी माणसांमुळे मुंबई ठप्प झाले असेल तर वावगं काय?....
*ऑन ओबीसी आरक्षण*
बबनराव तावडेंचा अभिनंदन त्यांनी स्पष्ट भूमिका मांडली की यामुळे ओबीसीच्या आरक्षणाला धक्का लागणार नाही....
मुख्यमंत्र्यांची ही भूमिका ओबीसींच्या आरक्षणाला धक्का न लावता आपण हे पाऊल टाकलंय.....
भुजबळांना विनंती आपण जेष्ठ नेते आहात ओबीसींवर अन्याय झालेला नाही समजून घ्यावे....
*ऑन एकनाथ शिंदे*
मुख्यमंत्री आणि दोन्ही मुख्यमंत्र्यांचा आणि आमचा विचार विनिमय सुरू होतं...त्यामुळे पुढे जाता आलं....
काही समज गैर समज असतात..
ओबीसी समाजामध्ये गैरसमज झाला असेल त्यांची भूमिका समजून घेण्यासाठी ओबीसींसाठी समिती नेमली...
मराठा नेत्यांना माझी विनंती शंका का घेता....
आंदोलनात येऊन भूमिका मांडायची होती बंद खोलीत भूमिका का मांडतात?....
पाच दिवसांमध्ये उप समितीकडे कोणी संपर्क केला नाही... निर्णय झाल्यानंतर तुम्ही जर बोलत असाल तर मराठा बांधवांचा अपमान केल्यासारखा आहे....
*ऑन लक्ष्मण हाके*
समाज बांधवांच्या भावनांचा आदर होतं त्याचा तुम्ही स्वागत केले पाहिजे...
सगळे आरक्षण देताना कधी मराठा बांधवांनी आक्षेप केला का किंवा विरोध केला का?....
राज्याचे मुख्यमंत्री सकारात्मक विचार करता आहे तुम्ही त्यांना भेटा.....
मला भेट मी समजून सांगायला तयार....
आंदोलनाच्या नावाखाली आपल्या स्वतःच्या राजकीय पोळ्या भाजण्याचे पुढाऱ्यांनी धंदा बंद केला पाहिजे...
*ऑन जीएसटी*
प्रधानमंत्र्यांनी जीसीटी कपात केल्याने सामान्य माणसाला दिलासा मिळाला...
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 04, 2025 10:00:10Noida, Uttar Pradesh:
फ़रीदाबाद- फरीदाबाद की सीमा में यमुना में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर लगातार प्रशासन भी अलर्ट पर है। गांव में खेतों के किनारे बसे लोगों का रेस्क्यू भी कराया जा रहा है। गांव चांदपुर में सरपंच की मदद से करीब 35 लोगों को जिन्हें ट्रैक्टर के माध्यम से बाहर निकल गया। गांव के ही स्कूल में शेल्टर होम बनाया गया है। जिसमें खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान बल्लभगढ़ के एसडीएम मयंक भारद्वाज भी लगातार गांव का निरीक्षण कर रहे हैं । शेल्टर होम में पहुंचे एसडीएम ने कहा कि कई गांव में लोग फंस चुके थे, जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू करके बाहर निकाला है और कई गांव में सेल्टर होम भी बनाए गए हैं, जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं खेतों में बनी झुग्गियों में बसे परिवार की महिलाओं का कहना है कि रात के वक्त जब वह सो रहे थे तो अचानक पानी भर गया और उसके बाद चांदपुर के सरपंच सूरजपाल भूरा ने उनकी मदद की और सभी को पहले पानी में ट्यूब से बाहर निकाला और उसके बाद ट्रैक्टर से यहां लेकर आए हैं लेकिन इस बीच उनका सारा सामान पानी में बह गया है।
बाइट- मयंक भारद्वाज (एसडीएम बल्लभगढ़ )
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 04, 2025 09:48:01Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में भाजपा नेता पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने महमूदाबाद इलाके में जलविहार महोत्सव के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वही आपको बता दे कि मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के लाठी चार्ज के सवाल पर बोले,सरकार ने विशेष कर मुख्यमंत्री जी ने इस घटना को गंभीरता से लिया है कमिश्नर स्तर की जांच कराई जा रही है। जो भी वहां पर अधिकारी मौजूद थे सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के गुंडे वाले सवाल पर बोले, कि हम ऐसे हल्के व्यक्ति की बात का जवाब नहीं देते हैं। इतना ही नहीं भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार में कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली के सवाल पर बोले, की यह दर्शाता है कि राहुल जी की शिक्षा संस्कार लालन पालन कैसे हुआ है और उन्हीं की औकात दिखाता है। कोई इस देश का व्यक्ति मोदी जी तो क्या किसी भी देश के व्यक्ति की मां की आलोचना नहीं कर सकता और वह अपनी कब्र खोद रहे हैं और यह जब बयान देते हैं तो ताली बड़ी जोर से बजती है यह बिहार से खाली हाथ वापस लौटेंगे। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाइट–बृजभूषण शरण सिंह (पूर्व सांसद)
5
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowSept 04, 2025 09:47:46Etawah, Uttar Pradesh:
TT अजय राय
इटावा फ्लैश
इटावा में सेंट्रल जेल पहुंचे अजय राय को कार्यकर्ता से नहीं मिलने दिया गया
काफी देर से गेट पर खड़े प्रदेश अध्यक्ष जेल के गेट पर धरने पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठे।
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।
वहीं अजय राय ने जेल के अंदर कार्यकर्ताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है
5
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 04, 2025 09:47:35Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: PRAVEEN KHANDELWAL (BJP) ON GOODS & SERVICES TAX (GST) COUNCIL CLEARS TWO-SLAB STRUCTURE, NEW RATES TO COME INTO EFFECT FROM SEPTEMBER 22
5
Report
IAImran Ajij
FollowSept 04, 2025 09:47:12Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
0409ZBJ_BAGA_GUILTY_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बिहार के बगहा से आ रही है जहाँ चर्चित टीपू पाण्डेय हत्याकांड में ठीकेदार गुड्डू गुप्ता दोषी करार दिए गए हैं। लिहाजा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी प्रसिद्ध ठीकेदार गुड्डू गुप्ता उर्फ़ चंद्र प्रकाश गुप्ता को कोर्ट नें न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया है।
दरअसल प्रसिद्ध ठीकेदार गुड्डू गुप्ता के मुंशी टीपू पाण्डेय हत्याकांड में 27 वर्षों बाद न्यायालय का अहम फ़ैसला आया है ज़ब कोर्ट नें सूचक औऱ गवाह को हीं साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया है।
बताया जा रहा है की नौरंगिया थाना क्षेत्र के दिल्ली कैंप में 24/3/1998 को मुंशी टीपू पाण्डेय की साज़िश कर रहस्यमय तरिके से हत्या कर दी गईं थी। लेकिन उन्हें घर से बुलाकर लें जाने के बाद हत्या कांड को अंजाम दिया गया था लिहाजा पुलिस की अनुसन्धान में परत दर परत उदभेदन से हड़कंप मच गया औऱ घटना के प्रथम सूचक बीपीन सिंह औऱ गवाह गुड्डू गुप्ता हीं अपने मुंशी के हत्यारे निकले तब पुलिस औऱ परिजनों का होश उड़ गया।
बहरहाल सुनवाई औऱ गवाही के बाद बीते 12 जून 2025 को हीं बीपीन सिंह को कोर्ट नें आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई।
आज फ़िर इस चर्चित हत्याकांड के गवाह गुड्डू गुप्ता को बगहा ADJ 4 मानवेन्द्र मिश्र की अदालत नें साक्ष्य के आधार पर दोषी करार देते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेजनें का आदेश दिया ।
वहीं पीड़ित पक्ष औऱ द्वितीय सूचक व गवाह मुस्मात राधा देवी के वकील राकेश पाण्डेय नें न्यायालय के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा है की ऐसे मामलों में कोर्ट का आदेश सराहनीय है क्योंकि लोगों का विश्वास अभी भी न्यायपालिका पर है यहीं वज़ह है की देरी से हीं सही लेकिन इंसाफ़ मिला है ज़ब सूचक औऱ गवाह दोषी करार दिए गए हैं। ख़ास बात यह है की ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के लिए यह फ़ैसला सबक होगा औऱ अपराध करने से पहले लोग कई बार सोचने को मजबूर होंगें.
बता दें की दोषी करार होने के बाद अब 9 सितम्बर को बगहा अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश मानवेन्द्र मिश्र की अदालत गुड्डू गुप्ता को सज़ा का ऐलान करेगी, ऐसे में उम्मीद है की उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा मिल सकती है इसकी जानकारी अपर लोक अभियोजन पदाधिकारी जीतेन्द्र भारती नें दी है।
बाइट - राकेश कुमार पाण्डेय, पीड़ित पक्ष के वकील, टोपी पहने
बाइट - जीतेन्द्र भारती, अपर लोक अभियोजन पदाधिकारी बगहा
8
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 04, 2025 09:47:03Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
अखिल विद्यार्थी परिषद के द्वारा परेड चौराहे पर मंत्री ओमप्रकाश के विरोध में प्रदर्शन।
मंत्री ओम प्रकाश राजभर का पुतला फूंकने का किया प्रयास।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं से छीना पुतला।
बीच चौराहे पर जमीन में बैठे अखिल विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
एंकर-कानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने परेड चौराहा पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला दहन करने पहुंचे। इस दौरान वहां पहले से मौजूद भारी पुलिस फोर्स और पीएसी ने पुतला छीन लिया। इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा-बवाल और नारेबाजी शुरू कर दी है।
V/O-उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक इंटरव्यू में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर टिप्पणी करते हुए गुंडा कह दिया था। इसी बात से पूरे प्रदेश में एबीवीपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। नाराज एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता परेड चौराहा पर ओम प्रकाश राजभर का पुतला दहन करने पहुंचे। इस दौरान वहां पर पहले से ही कोतवाली थाने के साथ ही सर्किल फोर्स और 3 कंपनी पीएसी तैनात थी।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पहले ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुतला दहन करने के लिए जैसे ही निकाला, वहां मौजूद भारी फोर्स ने पुतला छीन लिया। इस दौरान पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। आखिर पुलिस ने पुतला दहन नहीं करने दिया। भड़के कार्यकर्ता परेड चौराहा पर ही बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस अफसर अब एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों काफी मशक्कत के बाद उन्हें मनाया
मंत्री ओपी राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के सवाल पर कहा- संविधान से देश चल रहा है। देश कानून से चलता है। आप शिक्षा मंत्री से मिलो, प्रमुख सचिव शिक्षा से मिलो, मुख्यमंत्री से मिलो। यहां से काम नहीं होता तो रक्षा मंत्री से मिलो। प्रधानमंत्री से मिलो। कानून तोड़ने पर प्रधानमंत्री को भी जेल जाना पड़ा। लालूजी को जेल जाना पड़ा। केजरीवाल को जेल जाना पड़ा। पुलिस का काम है लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करना। अगर आप गुंडागर्दी करोगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी। पहले प्यार से मनाएगी, नहीं मानोगे तो जबरदस्ती मनाएगी। तब भी नहीं मानोगे तो डंडा तो चलेगा ना।
बाइट-दिनेश यादव-AVBP
बाइट-आशुतोष सिंह-ACP
7
Report