Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401

चतरा पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 10 लाख की शराब बरामद!

DPDharmendra Pathak
Aug 27, 2025 03:50:15
Chatra, Jharkhand
Breaking chatra चतरा : अवैध अंग्रेजी शराब तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। करीब 80 कार्टून अंग्रेजी शराब और शराब ढुलाई में प्रयोग किये जा रहे स्कोर्पियो के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार। 80 कार्टून में बंद करीब 2000 से अधिक शराब की बोतल होने का अनुमान। बरामद शराब की कीमत आंकी जा रही है क़रीब 10 लाख रुपये। एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना पुलिस ने घंघरी गांव स्थित आयुष्मान आरोग्यम मन्दिर के समीप से छापेमारी कर शराब किया गया बरामद। चतरा पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप।
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Aug 27, 2025 08:03:40
Dausa, Rajasthan:
लालसोट, दौसा दौसा के लालसोट से विधायक रामबिलास मीणा ने जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही वार्डो में भर्ती मरीजों से भी मिले वहीं अस्पताल प्रशासन को सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में दी जा रही निःशुल्क सेवाओं का प्रॉपर लाभ मिले इसके निर्देश दिए वही साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की भी बात कही
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 27, 2025 08:03:33
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 27 अगस्त के ओएफसी पर कार गणेश स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— भगवान गणेश जन्मोत्सव पर आज आम से लेकर खास अपने अपने घर और कार्यालय में मना रहे,,,,,, गणेश चतुर्थी और बुधवार एक साथ 3 साल बाद शुभ संयोग बना रहा,,,,इस शुभ संयोग पर लोग जमीन, मोटर कार,बाइक,सोने—चांदी के गहने और अन्य वस्तुएं खरीद रहे,,,,क्योंकि आज के दिन किसी वस्तु की खरीददारी करना शुभ माना गया है,,,,आज के दिन जयपुर में 1500 से अधिक कारें,3 से 4 हजार बाइक व अन्य वस्तुएं की खरीददारी देखी गई,,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने कार—बाइक व अन्य वसतुएं खरीद की जानकारी ली,,,,, 121
0
comment0
Report
Aug 27, 2025 08:03:28
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब भाजपा जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्य नरेन्द्र मिश्रा ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि जिले के 13 शराब ठेका संचालकों से स्थायी लाइसेंस देने के नाम पर 12-12 हजार रुपये की अवैध मांग की जा रही है। भाजपा नेता नरेन्द्र मिश्रा ने शराब ठेका संचालकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को लिखित शिकायत सौंपी और आबकारी अधिकारी
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Aug 27, 2025 08:03:21
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava location auraiya औरैया आज गणेश चतुर्थी है और ऐसे में आज पूरे भारत में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। पहले महाराष्ट्र में गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन होता था ।लेकिन अब उत्तर भारत में भी भगवान गणेश की पूजा अर्चना बड़े धूम धाम से होने लगी है।भगवान गणेश की तरह-तरह आकार की सुंदर और मनमोहक प्रतिमाओ का बाजार सज गया है।आज से हर ओर गणपति बप्पा का मोरिया को गूंज सुनाई देगी।गणेश प्रतिमाओं में सब भक्त इको फ्रेंडली मूर्तिया को ज्यादा पसंद कर रहे है। आगरा और जयपुर से दुकानदार मूर्तियां लाते है और बाजार में बेचते है।आज से गणेश महोत्सव के पंडाल भी सज गए है जहां पूरे हफ्ते भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ साथ जागरण झांकियों और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।मिट्टी से बनी इको फ्रेंडली मूर्तिया की जमकर बिक्री हो रही है।बाजार गुलजार है और भक्तों में गणेश महोत्सव को लेकर खासा उत्साह है।देखिए औरैया से स्पेशल रिपोर्ट
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Aug 27, 2025 08:02:52
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : खंडोली डैम को बचाने की मांग को लेकर आज शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। झारखंड लोक कल्याण मंच के बैनर तले लोगों ने बेंगाबाद अंचल अधिकारी का शवयात्रा निकाला और टावर चौक पर उनका पुतला दहन कर अंतिम संस्कार किया.आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि अंडा फैक्ट्री और मशरूम फैक्ट्री के द्वारा खंडोली डैम में गंदगी फैलाई जा रही है, जिससे जलाशय प्रदूषित हो रहा है। इस संबंध में कई बार सीओ से सीमांकन और बॉउंड्री कराने की मांग की गई, लेकिन अब - तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि आज प्रतीकात्मक रूप से अंतिम संस्कार किया गया है। अब दस दिनों बाद दशक्रम और बारहवें दिन बारहवीं का क्रम किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर खंडोली संरक्षण को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा और इस मुद्दे को लेकर रांची से लेकर दिल्ली तक आवाज उठाई जाएगी। इस अभियान को खंडोली बचाओ आंदोलन नाम दिया गया है, जिसकी शुरुआत आज से की गई। संगठन ने साफ कहा है कि खंडोली डैम गिरिडीह की धरोहर है और इसे बचाने के लिए किसी भी स्तर तक आंदोलन जारी रहेगा। बाईट : नागेंद्र चन्द्रवंशी मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Aug 27, 2025 08:02:43
Etah, Uttar Pradesh:
बाइट- विशाल प्रिंसिपल
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 27, 2025 08:02:35
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर के विरोध में चल रहे राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा में  प्रियंका गांधी की एंट्री हुई.अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे...और भी कई राजनैतिक क्षत्रप आगे इसमें शामिल होंगे...'वोट चोरी' के मुद्दे पर चल रही इस यात्रा में जिस तरह से नेताओं की एंट्री कराई जा रही है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि यह इंडिया गठबंधन की बिहार साधने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है. वी/ओ 1 बिहार में विधानसभा चुनाव है सभी राजनैतिक दल अब जमीनी स्तर पर जनता के बीच उतर चुके हैं।महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा लगातार चल रही है जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाल रखी है,अब इसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हो गई हैं जबकि अखिलेश यादव समेत दूसरे राज्यों के बड़े नेता भी आगे इसमें शामिल हो रहे हैं इंडिया गठबंधन ने अपनी रणनीति के तहत इन नेताओं को यात्रा के क्रम में शामिल किया है ग्राफिक्स इन महिलाओं के लिए प्रियंका गांधी, तीज और छठ जैसे अवसरों पर महिला मतदाताओं से सीधा संवाद. मुस्लिम–यादव समीकरण के लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी जातीय और धार्मिक भावनाओं को जोड़ने का प्रयास युवाओं के लिए तेजस्वी यादव, रोजगार, शिक्षा और पलायन जैसे मुद्दों पर युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश ग्राफिक्स आउट वी/ओ बिहार में महिला मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं और बढ़चढ़ कर मतदान में भागेदारी निभाती हैं,एनडीए का दावा महिला शसक्तीकरण को लेकर इन मतदाताओं पर है ..बिहार में महिला वोटरों को रिझाने के लिए तीज के मौके पर वोट अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी की एंट्री हुई है..हालांकि जेडीयू का कहना है कि किसी को भी मैदान।में उतार लें महागठबंधन।पिच से बाहर है जबकि मुख्यमंत्री लगातार घोषणाओं के जरिए चौका मार राहें हैं बाइट 1 नीरज कुमार,जेडीयू एमएलसी वी/ओ यात्रा में अखिलेश के इसमें शामिल होने से मुस्लिम-यादव समीकरण को मजबूती मिलेगी .. तीज पर प्रियंका को उतार महिलाओं को संदेश देने की कोशिश की गई है और इसका प्रभाव भी देखा जा रहा है। अखिलेश का यात्रा में शामिल होना... यादव वोटरों के लिए मैसेज है.. राहुल-अखिलेश-तेजस्वी की तिकड़ी मुस्लिमों मतदाताओं के बीच सकारात्मक संकेत हैं।हालांकि आरजेडी का कहना है कि यह मतदाताओं को साधने के लिए नहीं बल्कि उनके अधिकार के।लिए उनके साथ खड़े हैं  बाइट 2 मृत्युंजय तिवारी,आरजेडी प्रवक्ता  वी/ओ बिहार में महिला वोटर सत्ता तक पहुंचाने का रास्ता है और इसका प्रभाव पहले के चुनाव में देखा गया है इसको लेकर प्रियंका गांधी यहां सीधा संवाद कर रही हैं.. बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा का कहना है कि महागठबंधन के लोग कितना भी घूम लें हर तबका के।लोग चाहे महिला हो,युवा हो या समाज के कोई भी वर्ग वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री के नीतियों के साथ है दूसरी ओर.. कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा कह रहे हैं कि सारा ब्लू प्रिंट तेजस्वी यादव का है जबकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सबके हित को लेकर लगातार जुटे हैं लेकिन जब मतदाताओं का अधिकार सुरक्षित रहेगा तभी लोकतंत्र सुरक्षित रह पाएगा। बाइट 3 नीतीश मिश्रा,मंत्री बिहार सरकार  बाइट 4 प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस नेता  वी/ओ पक्ष विपक्ष का वोट अधिकार यात्रा को लेकर अपनी दावेदारी है लेकिन राजनैतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि महागठबंधन रणनीति के साथ इसमें आगे बढ़ रहा है अदृश्य है अलग अलग वर्ग के मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने बाइट 5 डॉ संजय कुमार राजनैतिक विश्लेषक बाइट अटैच है पीटीसी रजनीश जी मीडिया पटना 
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Aug 27, 2025 08:01:13
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – अंतराज्यीय चोर गिरोह का समाजवादी कलेक्शन.... चोर चोरी का सामान जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता को बेचते थे रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात अकबरपुर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी का माल जिला पंचायत सदस्य निखिल गौतम को बेचते थे जो सपा छात्र सभा का ज़िला अध्यक्ष भी है। पुलिस गिरोह के सरगना और चोरी का सामान खरीदने वाले पंचायत सदस्य की तलाश कर रही है। आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर तमंचा और बाइकें बरामद हुई हैं। घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को अकबरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने बताया कि वह चोरी का माल जिला पंचायत सदस्य तिंगाई निखिल गौतम व एक अन्य को बेचते हैं। निखिल सपा छात्र सभा का जिलाध्यक्ष भी है। पुलिस गिरोह के सरगना व चोरी का सामान खरीदने वाले जिला पंचायत सदस्य की तलाश में दबिश दे रही है। एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि अकबरपुर थाने के इंस्पेक्टर सतीश सिंह पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। नरिहा मोड़ से आगे रूरा की तरफ तीन बाइक पर सवार छह लोगों को रोका तो सभी भागने लगे। इनमें पांच को पकड़ लिया गया जबकि एक भाग निकला। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम रूरा के सुजनीपुर निवासी दीपराज उर्फ राज यादव, अभय सिंह यादव उर्फ शीलू, भोगनीपुर के सुखसौरा का अनुज संखवार, सचेंडी भौंती का अजीत उर्फ लालू उर्फ लंबू, व गोविंद नगर दबौली वेस्ट का रोहित उर्फ डिंटू बताया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने कुछ माह पहले अकबरपुर में नवीन ज्वैलर्स, कन्हैयानगर, लोहिया नगर व बीएसए कार्यालय के पास फौजी के घर में चोरी की थी। उनके पास से 79.8 ग्राम सोने व 938.4 ग्राम चांदी के जेवर बरामद हुए। आरोपितों ने सरगना का नाम गजनेर के दिलावलपुर का सुदेश सचान बताया बताया कि अलग-अलग जगहों पर रेकी करते हैं और जिन घरों में ताला बंद होता है वहां देररात चोरी करते हैं। सुदेश सचान 10 मिनट के अंदर कई तालों को तोड़ देता है। महाकुंभ स्नान को गए परिवारों के बंद घरों को निशाना बनाया था। रसूलाबाद में मलखानपुर के पास कानपुर-बेला रोड, कहिंजरी व पामा के अलावा कानपुर जिले में सचेंडी, बिल्हौर, शिवराजपुर, राजस्थान के जयपुर व जोधपुर जिलों में चोरी की वारदातें कर चुके हैं। चोरी का माल सपा नेता जिला पंचायत सदस्य निखिल गौतम व रूरा के गुड्डू सिंह परमार उर्फ गुडडू फौजी को दे देते थे। वह दोनों उस सामान की बिक्री कर उनको रुपये देते थे, दोनों के पास अभी जेवर रखे हुए हैं। सीओ संजय वर्मा ने बताया कि सरगना व बाकी दोनों की तलाश चल रही है। उनके पकड़े जाने पर पता चलेगा कि आखिर सामान कहां व किसको बेचते थे। आरोपितों के पास से तमंचा, चोरी करने के उपकरण व तीन बाइक बरामद की हैं। चोरी का माल बेचकर तीनों बाइकें खरीदी गई हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम को 21 हजार का इनाम दिया गया है। उधर, सपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा ने बताया कि निखिल गौतम की सक्रियता नहीं थी, इसलिए उसे पद से हटाया जा चुका है। *जिला पंचायत सदस्य पूर्व में हो चुका जिला बदर* निखिल गौतम पूर्व में जिला बदर किया जा चुका है। करीब नौ वर्ष पहले अवैध शराब पकड़ी गई थी जिसमें उस पर मुकदमा किया गया था और आगे जिला बदर भी किया गया था। बीते वर्ष ही उसे सपा छात्र सभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया था। *विवादों में रहा है सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष पद* इससे पूर्व सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष पद पर निर्देश यादव था। उस पर भी अवैध शराब समेत अन्य धाराओं के मुकदमे हुए थे। यहां के अलावा नगर के थानों में भी मुकदमा था। अब नया मामला फिर से जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त व्यक्ति के लिए हुआ है। इसको लेकर भी कार्यकर्ता चर्चा करते रहे। *अलग अलग सदस्यों को लेकर जाता था सरगना* सरगना सुदेश सचान के संपर्क कई अन्य चोर गिरोह से हैं। वह चोरी की घटनाओं में सदस्य बदल कर ले जाता था। कभी सभी सदस्य को एक साथ लेकर चोरी में नहीं जाता था। वहीं अपना मोबाइल नंबर अधिकांश बंद रखता था। साथ ही सदस्यों के अलावा अन्य किसी को मोबाइल नंबर नहीं देता है। आरोपितों में दीपराज पर चोरी, हत्या समेत अन्य धाराओं के मुकदमे हैं, बाकियों पर भी मुकदमे दर्ज हैं। *107 बीएनएसएस व गैंग्सटर की होगी कार्रवाई* एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी व अवैध संपत्तियों का पता कर कुर्क किया जाएगा। वहीं 107 बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) की कार्रवाई भी होगी। इस धारा में पुलिस को अधिकार है कि वह मजिस्ट्रेट के पास आवेदन करे कि आरोपितों की जो संपत्ति है वह अवैध ढंग से जुटाई गई है। इसके बाद आरोपित सही जवाब नहीं दे पाता है या सिद्ध नहीं कर पाता तो उसे कुर्क करते हुए पीड़ित परिवारों को वापस करने का आदेश किया जा सकता है। इससे पीड़ित परिवारों को काफी लाभ होगा। बाइट – राजेश पांडेय ( अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात )
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 27, 2025 08:01:02
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सिंगापुर प्रवास पर। Indian Council of Arbitration के अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का किया उद्घाटन, India–Singapore Corridor: Bridging Markets, Resolving Disputes via ADR विषय पर हुई चर्चा, आयोजन से भारत में आर्बिट्रेशन संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा, न्यायिक समाधान प्रक्रिया को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने पर जोर, ADR के जरिए विवाद निवारण को और प्रभावी व सुलभ बनाने की पहल, मंत्री ने कहा - यह आयोजन भारत में Arbitration की संस्कृति को सुदृढ़ करने के साथ ही न्यायिक समाधान की प्रक्रिया को वैश्विक मानकों के अनुरूप और अधिक प्रभावी व सुलभ बनाने की दिशा में अहम कदम
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Aug 27, 2025 08:00:49
Delhi, Delhi:
Del crime pc क्राइम ब्रांड ईस्टर्न रेंज की टीम ने वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है 2 लड़की 17 लड़के है के साथ चीट हुआ 70 लाख की चिटिंग हुई है आरोपी भारतीय है 19 नेपाली नागरिकों को फेक वीजा रैकेट के ज़रिए चीटिंग किया गया। आरोपी जैकब जिसकी उम्र 41 साल है। उसके पास से 13 नपाली सिटीजंस के पासपोर्ट रिकवर किया दूसरा रूपेश जेकब के पास 60 लाख आए रूपेश 10 लाख आए सचिन और जॉर्ज ने कंप्यूटर के जरिए वीजा एडिट करके तैयार किया था। आरोपी जैकब और रूपेश ने 19 लोगो के पासपोर्ट अपने पास रख लिए थे। पैसे का ट्रांजेक्शन आशीष पांडेय करता था। आशीष हवाला ऑपरेटर है अलग अलग अकाउंट में नेपाली पैसा डालते थे सर्बिया का वर्क वीजा दिलाने के काम था। सर्बिया इसलिए भेजने का लालच देता था। की सर्बिया में एक बार 6 महीने काम कर लेने के बाद यूरोपीय देश भेजने का झांसा दिया जाता था।
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Aug 27, 2025 08:00:22
Nainital, Uttarakhand:
एंकर। कुमाऊँ की आराध्य कुलदेवी मां नंदा–सुनंदा का प्रसिद्ध महोत्सव 28 अगस्त से नैनीताल में परंपरागत विधि-विधान के साथ शुरू होगा। महोत्सव का शुभारंभ नैनीताल सांसद अजय भट्ट करेंगे। रामसेवक सभा से एक दल कदली वृक्ष लेने ज्योलोकोट के चोपड़ा गांव जाएगा से कदली (केले का पेड़) लाएगा जिससे मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा। 29 अगस्त को कदली वृक्ष का नगर भ्रमण कराया जाएगा, जबकि 30 अगस्त को इन्हीं कदली वृक्षों से मां नंदा–सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा उत्तराखंडी परिधान पहनकर कदली वृक्ष का स्वागत करेंगी। साथ ही स्कूली बच्चों की झांकियां, छोलिया नृत्य दलों की प्रस्तुति और अखाड़ों की परंपरागत कलाओं का प्रदर्शन भी होगा। 31 अगस्त अष्टमी को मूर्तियों की ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मां नंदा–सुनंदा की मूर्तियों के दर्शन भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद पूरे सप्ताह भर भव्य नंदा महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ सुंदरकांड, भजन संध्या, नंदा चालीसा पाठ और महाभंडारे, दीपदान जैसे धार्मिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे। महोत्सव का समापन 5 सितंबर को होगा, जब मां नंदा–सुनंदा के डोले का नगर भ्रमण कराया जाएगा और देर शाम डोले का पारंपरिक नैनी झील में विसर्जन किया जाएगा। यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी भक्तों और पर्यटकों को आकर्षित करेगा और नैनीताल की सांस्कृतिक–धार्मिक आस्था का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करेगा। बाइट - जगदीश बवाड़ी,महासचिव राम सेवक सभा
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 27, 2025 08:00:08
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गणेश पंडाल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जहां आरोपियों ने लाठी और बोतल से हमला कर महिला को गंभीर चोट पहुंचाई। विवाद के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।तालापारा मिनीमाता नगर में गणेश पंडाल में लाइट डेकोरेशन के काम के दौरान साधेलाल गेंदले अपने परिवार के साथ आ गया और गाली-गलौज करते हुए लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान उसने पंडाल में मौजूद लोगों पर वार किया, हालांकि वे बाल-बाल बच गए। इसी बीच साधेलाल के बेटों ने भी विवाद बढ़ाया और मां-बहन की गालियां देते हुए हंगामा शुरू कर दिया।विवाद शांत कराने आई पीड़ित की मां पर आरोपी समीर गेंदले ने बीयर की बोतल फेंकी, जो महिला के चेहरे पर लग गई। इससे उनके नाक, मुंह और दांत में गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। वहीं आरोपी साहिल गेंदले ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित के परिजनों ने इस पुरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने मे की जहा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है। बाइट –एसआर साहू (टी आई सिविल लाइन)
0
comment0
Report
Aug 27, 2025 07:59:04
Jalalpur, Uttar Pradesh:
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा कमाल गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ 50 वर्षीय आसाराम की झटका मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह साइकिल से जा रहे थे, तभी रास्ते में खेत में लगी झटका मशीन के संपर्क में आ गए। बुधवार सुबह ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
1
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Aug 27, 2025 07:51:23
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2708ZDN_KTH_DEATH_R कैथल जिले के गांव सिसमोर में दुखद हादसा: किसान की करंट लगने से मौत, परिवार में छाया मातम कैथल जिले के सिसमोर गांव में एक दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय किसान सोहन की करंट लगने से मौत हो गई। सोहन अपने खेत में काम करने गया था, लेकिन बारिश के मौसम के कारण मोटर के आसपास फैले करंट की चपेट में आ गया। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खेत में जाकर देखा। वहां सोहन का शव पड़ा मिला, जिसका हाथ जला हुआ था। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सोहन अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह तीन बच्चों का पिता और बीमार मां का सहारा था। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया है। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने बारिश के मौसम में किसानों से सावधानी बरतने की अपील की है। विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात में बिजली की तारों और मोटरों के पास विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि गीले मौसम में करंट तेजी से फैलता है, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। किसानों से अनुरोध है कि खेत में जाने से पहले बिजली के उपकरणों की जांच कर लें और खुले तारों से बचें। इस दुखद घटना ने न केवल सोहन के परिवार, बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। बाइट: गांव वालों की
1
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 27, 2025 07:51:12
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे सिंगापुर, सिंगापुर एयरपोर्ट पर सी सियाओ वेई एलिस व भारत के उच्चायोग अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत, मेघवाल के दौरे में भारत-सिंगापुर के बीच विधिक सहयोग पर होगा मंथन, एडीआर तंत्र को बढ़ावा देने और न्यायिक सुधारों पर होगी चर्चा, परस्पर सहयोग के नए आयामों को मजबूती देने पर रहेगा फोकस, भारत–सिंगापुर रिश्तों में एक नए अध्याय की होगी शुरुआत, मंत्री बोले - आगामी कार्यक्रमों को लेकर उत्सुक हूँ, जहाँ भारत और सिंगापुर के बीच विधिक सहयोग को और सुदृढ़ करने, एडीआर (वैकल्पिक विवाद निवारण) तंत्र को बढ़ावा देने, न्यायिक सुधारों को आगे बढ़ाने तथा परस्पर सहयोग के अन्य क्षेत्रों को मजबूती देने के पहलुओं पर संवाद किया जाएगा।
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top