Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401

चतरा BREAKING: लरकुआं जंगल में अज्ञात महिला शव, सनसनी फैल गई

DPDharmendra Pathak
Sept 27, 2025 12:30:24
Chatra, Jharkhand
BREAKING NEWS CHATRA चतरा : सदर थाना क्षेत्र के लरकुआं जंगल में दो अज्ञात महिलाओं का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव चार पांच दिन पहले का है, जिसे जंगली जानवरों ने नोंच खाया है। घटना की जानकारी मिलते ही चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। शव किसका है और कहां से जंगल में पहुंचा पुलिस मामले की जांच करते हुवे शव की पहचान करने में जुटी हुई है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 27, 2025 15:03:37
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - शहर की हृदयस्थली गैप सागर झील के लबालब होने पर शाही परिवार ने की पूजा, उतारी आरती एंकर इंट्रो- डूंगरपुर शहर की शान कही जाने वाली गेपसागर झील इस बार अच्छी बारिश के चलते लबालब हो चुकी है वही झील के 8 साल बाद लबालब होने से शहरवासी उत्साहित है। इधर नवरात्रि की पंचमी के मौके पर आज शाम को डूंगरपुर के पूर्व राजपरिवार की ओर से गैपसागर झील की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई।  बॉडी - गैपसागर झील किनारे स्थित पूर्व राजपरिवार के निवास उदय विलास पर महारावल एवं पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह तथा रामबोला मठ के मठाधीश हरिकिशोर दास महाराज सहित शहरवासियों ने गैपसागर झील को गंगा स्वरूप मानते हुए चुनरी ओढ़ाकर और पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना करते हुए आरती उतारी वही झील के हमेशा भरे रहने की कामना की। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि शहर के मध्य में स्थित गैपसागर झील से ही डूंगरपुर शहर की खूबसूरती है लेकिन झील के जल आवक मार्ग बाधित होने ओर अच्छी बारिश नहीं होने से झील में पानी की आवक नहीं हो रही थी वही झील पूरी तरह सूखने के कगार पर आ गई थी। लेकिन इस बार प्रशासन के प्रयासों ओर अच्छी बारिश के कारण झील लबालब हो चुकी है जिसका हर शहरवासी को इंतजार था। 600 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में फैली गैपसागर झील आखरी बार 2017 में ओवर फ्लो हुई थी। हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि जिले के सोमकमला बांध का ओवरफ्लो पानी बहकर गुजरात चला जाता है ऐसे में शहर वासियों की मांग है कि सोमकमला बांध से गैपसागर तक डेडीकेटेड पाइप लाइन बिछाई जाए ताकि व्यर्थ बह कर जाने वाले पानी से झील को भरा जा सके।  बाइट : हर्षवर्धन सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद और महारावल पूर्व राज परिवार अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 27, 2025 15:03:21
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 22 अक्टूबर से 7 नवंबर तक, तैयारियों का खाका खींचा गया एंकर -- राजस्थान की लोक संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं को सजीव करने वाला अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला इस बार 22 अक्टूबर से 7 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले का औपचारिक शुभारंभ 30 अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ होगा। वियो -- अजमेर में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मेले की तैयारियों पर मंथन किया। नगर परिषद, पशुपालन, चिकित्सा, जलदाय और विद्युत विभाग ने अब तक जारी किए गए टेंडरों और आगे की योजनाओं की जानकारी दी। इस बार अश्व व्यापारियों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाएगा, जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए पारदर्शिता के साथ जगह आवंटित की जा सकेगी। पोर्टल के जरिए व्यापारियों को निशुल्क जगह भी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, मेले की पवित्रता बनाए रखने के लिए नगर परिषद क्षेत्र और मेला स्थल पर पांच दिन तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि विश्वविख्यात कलाकारों को बुलाने पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। इस संबंध में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार ही कार्यक्रम तय होंगे। बाइट _गजेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर वियो -- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या पूर्व वर्षों से अधिक रहने की संभावना है। इसके लिए पुलिस ने पहले से ही योजना बनाई है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा, वाहन चालकों को पास जारी होंगे और कई स्थानों पर एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू होगी। वीआईपी विजिट के लिए अलग से व्यवस्थाएं की जाएंगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखी जाएगी।बैठक में एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर, डिप्टी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रामचंद्र चौधरी, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह सहित पशुपालन, चिकित्सा, जलदाय और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बाइट _दीपक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 27, 2025 15:02:29
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी। पूरे देशभर में नवरात्रि पूर्व की धूम चल रही हैं आज शनिवार को माता के मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। ऐसा ही एक नजारा बाणगंगा पहाड़ी पर स्थित चौथ माता मंदिर पर देखने को नजर आया जहां पर प्रदेश भर के कई जिलों से श्रद्धालुओं ने माता रानी के दरबार में पहुंचकर सुख समृद्धि और शांति की प्रार्थना की, बूंदी जिले में बिजासन माता, चौथ माता, डाटुंदा माताजी, रक्तदांतिका सथूर माताजी, हंसा देवी माताजी के मंदिर पर नवरात्रि के छठे दिन भक्तों की जोरदार भीड़ दर्शन करने पहुंच रही थी जिले भर में नवरात्रि के अवसर पर हजारो की तादाद में दर्शन के लिए श्रदालु का मंदिर पर पहुँच रहे है। आज सुबह से ही माता के दरबार मे भक्तो का तांता लग रहा। यहाँ पर प्रदेश भर के कोने कोने से माता के भक्त माता से मनोकामना मांगने के लिए आ रहे है। हाडोती इलाके से लोग यहां बूंदी शहर के बाणगंगा स्थित पहाड़ी पर चौथ माता के मंदिर पर पहुंचते हैं माँ के दरबार में आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं यहां पर मां पूरी करती है। माता के दरबार में हाजिरी लगाने आए श्रद्धालुओं से बातचीत की जहां श्रद्धालुओ ने बताया कि नवरात्रि पर माता जी के दर्शन कर विभिन्न शुभ कार्यों की शुरुआत की है। जब जब भी माता के दरबार में मनोकामनाएं मांगी तो माता ने मनोकामना पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, BYTE- भक्तो की बाइट
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Sept 27, 2025 15:01:57
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज न्यायालय में तलब 12न वंबर को न्यायालय में हाजिर होने के निर्देश जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य के खिलाफ की थी मानहानिकारक टिप्पणी राष्ट्रपति के आदेश पर भी उठाए थे सवाल जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य के शिष्य ने दायर की थी याचिका राम भक्त राम प्रकाश अवस्थी ने दायर किया है परिवाद भारतीय न्याय सहायता की धारा 256, 399,302 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने की की है मांग जिला न्यायालय ने मामले में की सुनवाई 12 नवंबर को कोर्ट में किया गया तलब 28 अगस्त को एक इंटरव्यू के दौरान रामभद्राचार्य पर की थी टिप्पणी बाइट दिनेश उपाध्याय एडवोकेट जबलपुर
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 27, 2025 15:01:45
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 27, 2025 15:01:36
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह के हटा में विधायक तहसीलदार और थाना प्रभारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग.. एंकर/ दमोह से बड़ी खबर है यहां के हटा में एक युवक के पक्ष और विधायक सहित अधिकारियों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हुआ है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल आज हटा में दोपहर बाद से बड़ी संख्या में युवा महिलाएं और लोग सड़कों पर आए और हटा से भाजपा की सीनियर विधायक उमा देवी खटीक के खिलाफ प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं पटेरा के तहसीलदार और कुम्हारी के थाना प्रभारी को हटाने की मांग भी इन प्रदर्शनकारियों ने की। दरअसल मामला एक युवा देवकीनंदन पटेल से जुड़ा है, देवकी नंदन पिछले दिनों चार दिन तक जेल में रहे रहे हैं उन पर आरोप था कि उन्होंने हटा की विधायक उमा देवी खटीक के खिलाफ टिप्पणी की जिसके बाद कुम्हारी पुलिस ने उन पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देवकी नंदन ने अपने क्षेत्र में सड़क की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था जिससे नाराज विधायक ने उन पर झूठा मामला दर्ज कराया। इस बात से नाराज लोगों ने हटा मुख्यालय पर ये प्रदर्शन किया और विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। बाइट/ देवकी नंदन पटेल ( जेल से रिहा युवक) बाइट/ दृगपाल सिंह ( प्रदर्शनकारी)
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Sept 27, 2025 15:01:25
Sheopur, Madhya Pradesh:एंकर - श्योपुर जिले के अगरा थाना क्षेत्र के अर्रोद से बड़ी मात्रा में अवैध शराब विक्री के लिए एक रिहायशी मकान में छिपा कर रखी गई है। आबकारी बल ने अपनी कार्यवाही में 152 पेटी देशी मदिरा मसाला मौके से जब्त की। आरोपी के विरुद्ध अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है , और आरोपी के गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया । आबकारी विभाग द्वारा की गई इस छापेमार कार्यवाही में जब्त की गई मदिरा की कुल कीमत 805600 रुपए है । आबकारी बाकी कार्रवाई के द्वारा आगरा थाना पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है अवैध शराब का कारोबार यह तो जांच वाला विषय है लेकिन अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों पर क्यों अगरा थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है यह देखने वाली बात है इस पूरे मामले से अब अगरा थाना पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं बाईट - संजीव कुमार धुर्वे (इंक्पेक्टर आबकारी
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 27, 2025 15:01:16
Jhabua, Madhya Pradesh:एंकर...आज मध्यप्रदेश के झाबुआ मेघनगर पहुँचे जीवन बचाओ महा आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी नगर में रोड़सौ कर जनता का अभिवादन करते हुए मंडी प्रांगण पहुँचे जहाँ जनता को सम्बोधित कर जीवन बचाओ आंदोलन में कैमिकल फैक्टरियों से दूषित होने वातावरण पर भी सवाल उठाए और चुनोती दी और कहा कि जिस तरीकेसे प्रदूषित किसान पशु पक्षी जल जंगल जमीन खेती गाय मोर हर तरह के जीव और इंसान यहाँ रहने वाले किसान सब प्रभावित हो रहे है कहा कि सरकार ने ये कैमिकल के प्लांट गुजरात से यहाँ स्थापित करवाये हैं ताकि यहाँ के लोगो को रोजगार मिले ओर यहाँ की अर्थव्यवस्था सुधरे लेकिन यहाँ के लोगो को रोजगार नही मिल रहा जब अधिकारियों से पूछा जाता हैं कि यहाँ इन प्लांट में कितने लोगों को रोजगार मिल रहा हैं तो कोई जवाब नही होता हैं सिर्फ निरासा हाथ लगती हैं...जब कि यहाँ का पर्यावरण दूषित हो रहा हैं यहाँ के लोगो का जीना दुस्वार हो गया हैं तो वही भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा की एक भी विभाग ऐसा नही है जो बिना रिश्वत के काम करता (बाईट...01 कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी) वीओ...भाजपा सरकार में अराजकता फैल रही मंत्री चोरी और लूट में लगे है प्रदेश अध्यध जीतू पटवारी ने कैलाश विजर्वगीय पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कैलाश विजवर्गीय पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाने वाले कुकृत्य मंत्री है (बाईट...02 कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी)
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Sept 27, 2025 15:00:39
Kalyan, Maharashtra:कल्याण चक्कीनाका: 'मुजोर' दुचाकीस्वाराची दादागिरी! ​विना नंबर प्लेट-कागदपत्रे विचारताच पोलिसाला हेल्मेटने मारहाण; संतप्त नागरिकांनी भर चौकात दिला 'चोप'!.. कोळसेवाडी पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल पोलिस तपास सुरू ​Anc..कल्याण येथील चक्कीनाका परिसरात वाहतूक नियमांचे उल्लंघन करणाऱ्या एका मुजोर दुचाकीस्वाराने चांगलाच गोंधळ घातला. नंबर प्लेट नसलेल्या दुचाकीचे कागदपत्रे विचारल्याने संतप्त झालेल्या या तरुणाने थेट आपली दुचाकी रस्त्याच्या मध्ये उभी करून वाहतूक कोंडी करत वाहतूक पोलिसांना शिवीगाळ आणि हेल्मेटने मारहाण केली. अर्धातास वाहतूक कोंडी झाल्याने नागरिकही त्रस्त झाले होते. अखेर संतप्त नागरिकांनीच या तरुणाला चांगला 'चोप' दिला आणि त्याला पोलिसांच्या स्वाधीन करत वाहतूक पोलिसाना त्याची दुचाकी बाजूला काढत वाहतूक कोंडी काढण्यास सागितले तर नागरिकांच्या संतापानंतर वाहतूक पोलिसांनी हे वाहतूक कोंडी सोडवत या तरुणा विरोधात कल्याण कोळसेवाडी पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल केला आहे ​बाइट-सचिन सांडभोर, वरिष्ठ पोलिस निरिक्षक, वाहतूक विभाग, कल्याण पूर्व
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 27, 2025 15:00:14
Hardoi, Uttar Pradesh:स्लग- हरदोई में घर में बकरी घुसने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट व चले लाठी डंडे,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल स्लग-हरदोई में बकरी के घर में घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने।इस घटना में कई लोग घायल हुए है वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वीओ-1 घर में बकरी घुसने को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का यह वायरल वीडियो पाली थाना क्षेत्र के सराय शेख मोहल्ले का है यहां एक पक्ष सना और दूसरे पक्ष निजामुद्दीन के बीच घर में बकरी घुसने को लेकर वाद विवाद में मारपीट और लाठी डंडे चलने लगे।बताया गया कि निजामुद्दीन की बकरी सना के घर में घुस गई थी जिसको लेकर कहासुनी के बाद हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए।दोनों पक्षों में हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top