Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148
जम्मू-कश्मीर में VPN बैन: आतंकवाद से निपटने के लिए दो महीने की रोक
KHKHALID HUSSAIN
Jan 08, 2026 12:51:52
Chaka,
एक्टिव आतंकवादियों और उनके समर्थकों के बीच कम्युनिकेशन नेटवर्क को तोड़ने के लिए अधिकारियों ने जम्मू और कश्मीर के सभी जिलों में VPN पर बैन लगा दिया है, और इस बैन को मुख्य रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण उठाया गया कदम बताया है। जम्मू और कश्मीर में अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी जिलों में अनधिकृत वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सेवाओं पर बैन लगा दिया है, जिसका मुख्य मकसद आतंकवादियों और उनके समर्थकों द्वारा एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन के लिए इसके संभावित दुरुपयोग को रोकना है। ये बैन विभिन्न जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए थे और पूरे क्षेत्र में लागू किए गए, जिसमें कश्मीर घाटी के सभी 10 जिले श्रीनगर, बडगाम, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग, कुपवाड़ा, गांदरबल, बांदीपोरा, पुलवामा और बारामूला और जम्मू क्षेत्र के कई जिले भी शामिल हैं। ये आदेश आमतौर पर दो महीने के लिए होते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था, साइबर सुरक्षा खतरों और VPN का इस्तेमाल राष्ट्र-विरोधी या आतंकवादी गतिविधियों के लिए किए जाने के जोखिम, जिसमें सीमा पार हैंडलर कम्युनिकेशन भी शामिल है, का हवाला देते हुए इन्हें बढ़ाया जा सकता है। प्रवर्तन में पुलिस निगरानी, ​​फोन की तलाशी, FIR, सुरक्षा कार्यवाही और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शामिल है, अब तक जिलों में लगभग 800-1000 लोगों से पूछताछ की गई है। यह कदम संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि और आतंकवादियों की धमकियों की रिपोर्ट के बीच सुरक्षा प्रयासों को बढ़ाने के अनुरूप है। जम्मू और कश्मीर के अधिकारियों ने कहा कि यह बैन राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लगाया गया है। बाइट जम्मू और कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर अंशुल गर्ग ने कहा, "जैसा कि आप समझ सकते हैं, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा स्थिति बहुत गतिशील है, और जम्मू और कश्मीर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से आकलन किया जाता है। हाल के दिनों में, ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें राष्ट्र-विरोधी और समाज-विरोधी तत्वों ने अवैध गतिविधियों के लिए नेटवर्क का इस्तेमाल किया है। ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने के लिए, संबंधित जिला आयुक्तों और पुलिस अधिकारियों ने एक आकलन किया, जिसके बाद BNS के संबंधित प्रावधानों को लागू करने का फैसला लिया गया। इसका एकमात्र मकसद मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करना और इन तत्वों को न्याय के कटघरे में लाना है। इस कदम के पीछे कोई और इरादा नहीं है। यह अस्थायी है, जिसे कुछ महीनों के लिए लागू किया जा रहा है, और स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। अगर इसे अनावश्यक समझा गया, तो प्रतिबंधों को पहले भी हटाया जा सकता है।" सुरक्षाबलों के सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों द्वारा VPN के इस्तेमाल के बारे में खुफिया रिपोर्ट में इनपुट मिलने के बाद हमने यह कदम उठाया। उन्होंने आगे कहा, "VPN एन्क्रिप्टेड, गुमनाम संचार की अनुमति देते हैं, जिसका खुफिया इनपुट के अनुसार आतंकवादी, उनके ओवर-ग्राउंड वर्कर (OGW), और हमदर्द निगरानी से बचने, गतिविधियों का समन्वय करने और सीमाओं के पार हैंडलर से संवाद करने के लिए फायदा उठा रहे हैं।" इस प्रतिबंध का मकसद संभावित गैरकानूनी गतिविधियों, भड़काऊ या गुमराह करने वाली सामग्री के प्रसार, और आतंकी नेटवर्क के पुनरुद्धार को रोकना है, खासकर चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों और बढ़ी हुई सतर्कता के बीच。 शुरुआत में ये आदेश दो महीने के लिए हैं, लेकिन इन्हें बढ़ाया जा सकता है, यह उन जिलों में आम उपभोक्ताओं को VPN ऐप और सेवाओं का उपयोग करने से रोकता है। पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया है, सैकड़ों उपयोगकर्ताओं की पहचान की है और अब तक कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। हालांकि, कुछ राजनीतिक आवाजों ने इसे असंगत बताया है, यह तर्क देते हुए कि यह गोपनीयता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सूचना तक पहुंच का उल्लंघन करता है, जबकि बड़े पैमाने पर आम उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करता है। बाइट पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "जम्मू और कश्मीर निराशा की भावना से घिरा हुआ है। VPN पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, और बोलने की स्वतंत्रता लगभग न के बराबर है। मौजूदा सरकार, जिसे इन मुद्दों को संबोधित करने के लिए चुना गया था, चुप है, लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए कुछ नहीं कर रही है। इस निष्क्रियता ने निवासियों के बीच निराशा को और गहरा कर दिया है।" हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस का मानना ​​है कि प्रतिबंध के पीछे सुरक्षा एजेंसियों के पास कुछ महत्वपूर्ण कारण होने चाहिए। बाइट इमरान नबी डार, NC प्रवक्ता ने कहा “ जम्मू कश्मीर में ऐसी स्थिति है की सुरक्षा एजेंसियों को कुछ फैसले लेने पड़ते है। इस हम फ्रीड ऑफ़ स्पीच पर कधगन नहीं कह सकते” जम्मू और कश्मीर पुलिस दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर बैन को पूरी तरह से सफल बना रही है। अधिकारियों ने जनता को VPN का इस्तेमाल न करने और देश विरोधी गतिविधियों पर नज़र रखने में अधिकारियों की मदद करने की सलाह दी है。 PTC खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Jan 09, 2026 08:36:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:नगर निगम के स्लॉटर हाउस में कट रही गाय, गाय मांस की पुष्टि वाली FIR ज़ी मीडिया के पास एमपी की राजधानी भोपाल में गाय कट रही है... नगर निगम के स्लॉटर हाउस में काटी जा रही गाय... दिसम्बर में पकड़े गए 26 टन मांस के सेम्पल में गाय के मांस की पुष्टि के बाद जहाँगीराबाद थाना पुलिस FIR... असलम कुरेशी स्लॉटर हाउस संचालक , शोएब पर FIR... एक नजर FIR पर ...मैं थाना जहागीराबाद में थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त हूँ । दिनांक 24/12/25 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय भोपाल जोन-01 नगरीय पुलिस भोपाल के कार्यालय से शिकायत आवेदन, पत्र क्रमांक पु.उपा./भो(जोन01)री/केडा/171/2025 दिनांक 24/12/2025 के माध्यम से घटनास्थल थाना जहाँगीराबाद का होने से मुझ थाना प्रभारी जहाँगीराबाद द्वारा शिकायत पत्र प्राप्त होने पर अग्रिम जाँच की गई । आवेदन पत्र के साथ जप्ती पंचनामा ,माल वाहन सुपुर्दगी पंचनामा आदि शामिल है । जाँच नस्ती अनुसार दिनांक 17/12/25 को कंटेनर क्रमांक UP-15-JT-4286 में विवादित माँस मिलने पर दिनांक 18/12/25 को वेटनरी अस्पताल जहाँगीराबाद में कंटेनर जिसमें 26500 किग्रा ( 26.5 टन ) माँस में से विवादित माँस को वेटनरी डाक्टर की टीम द्वारा प्रथक प्रथक 05 डिब्बो में लेकर सैम्पल जाँच हेतु लिये गये थे एवं शेष माँस व कंटेनर को सैम्पल लिये जाने के बाद उक्त कंटेनर के ड्रायवर शोएब पिता कमालउद्दीन को तत्समय सुपुर्दगी पर दिया गया । जाँच में माँस के सैम्पल को परीक्षण हेतु फरेसिंक लैबोरेट्री मथुरा वेटनरी कलेज ,मथुरा उ.प्र. मे भेजे गये, संदिग्ध माँस के सैम्पल की जाँच रिर्पोट प्राप्त हुई जिसमे परीक्षण कर्ता वैज्ञानिक/डाक्टर व्दारा माँस गौवंश ( SAMPLE BELONG TO COW OR ITS PROGENY ) का होना लेख किया गया है तथा जाँचक्रम में मेरे द्वारा LiveStock Food Processor Private Limited 940 Slaughter House Jinsi Bhopal के कार्यालय से दस्तावेज समक्ष गवाहान जप्त किये गये जिसमें उक्त स्लाटर हाउस का संचालक असलम कुरैशी का होना पाया गया है । बाद नगर निगम भोपाल से उक्त स्लाटर हाउस के संबंध में जानकारी ली गई व ड्रायवर शुऐब पिता कमालउद्दीन उम्र 32 साल नि0 नया मकान थाना खरखोदा मुस्कान पब्लिक स्कूल के पास इकबाल नगर हु्मायूं नगर मेरठ उ.प्र. से पूछताछ की गई । जो संपूर्ण जाँच पर आरोपीगण 1. असलम कुरैशी ( लाइवस्टाक फूड प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड 940 नगर निगम स्लाटर हाउस जिंसी भोपाल का संचालक ) , 2. कंटेनर क्रमांक UP-15-JT-4286 का चालक शुऐब व अन्य के द्वारा गोवंश का वध कर उसके माँस को षडयंत्र पूर्वक परिवहन करना पाया गया जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 4,5,9 म.प्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 व 61(2) बीएनएस का होने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । नकल जाँच नस्ती रिपोर्ट हस्व:जेर है - कार्यालय पुलिस उपायुक्त भोपाल (जोन-1) म.प्र. पुलिस मुख्यालय तिराहा जहागीराबाद भापाल 462008 क्रमांक- पु.उपा./भो(जोन-01)री/केडा/171/2025 दिनांक 24/12/2025 प्रति थाना प्रभारी थाना जहगीराबाद भोपाल । विषय :- दिनांक 17/12/2025 की घटना का घटना स्थल थाना जहागीराबाद क्षेत्रांतर्गत पाया जाने से जांच थाना जहगीराबाद स्थानांतरित करने के संबंध मे । सन्दर्भ - पुलिस उपायुक्त,जोन-02,नगरीय पुलिस भोपाल के पत्र क्र.पुउपा/जोन-2/भो/रीडर/विविध-335/25 दिनांक 23.12.2025 ---- 0 ---- विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का अवलोकन करे जिसके माध्यम से थाना प्रभारी अरेरा हिल्स भोपाल व्दारा पत्र दिनांक 20.12.25 व्दारा प्रतिवेदित किया गया है कि दिनांक 17.12.2025 की रात्रि लगभग 10-11 बजे महिला थाना व कंट्रोल रुम की सूचना पर ट्रक क्रमांक यूपी -15-जेटी -4286 में संदिग्ध स्थिति मे एवं उसमें मांस होने की सूचना पर रुस्तम पुलिस कालोनी के सामने भानु हिन्दू व उनके अन्य साथी आदर्श इनवाती ,श्रवण बाथम, चन्द्रशेखर तिवारी तथा अन्य व्दारा ट्रक को रोककर खडे होने पर ट्रक एवं उसमे मस के रखे पैकटो को जप्त कर राज्य पशु चिकित्सालय जहाँगीराबाद भोपाल से जांच करायी जाकर जप्तशुदा सैंपल को जांच हेतु फोरेंसिक लैबोरेट्री मथुरा वेटनरी कालेज मथुरा उत्तर प्रदेश भेजा गया । सान्हा जांच मे रखा है । प्रकरण का घटना स्थल रूस्तम पुलिस कालोनी थाना जहागीराबाद भोपाल का पाये जाने पर संदर्भित पत्र के तारतम्य मे सादर सूचनार्थ पुलिस उपायुक्त भोपाल (जोन-01) के द्वारा ...
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jan 09, 2026 08:35:37
Chowk, Uttar Pradesh:नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते महाराजगंज जनपद में today कड़ाके की ठंड है। रात में भीषण कोहरे के कारण जहां चार पहिया वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है, वहीं चालक फोग लाइट और इंडिकेटर जलाते दिखते हैं। दिन में कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से 1100 जगहों पर अलाव और 12 रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। निराश्रित और जरूरतमंदों के लिए कंबल, गर्म कपड़े और अन्य वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 12 रैन बसेरे में बिस्तर, कंबल, रजाई, हीटर, स्वच्छ पेयजल, बिजली और शौचालय की सुविधाएं दुरुस्त की गई हैं। जनपद में स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक ठंड इसी तरह बनी रहने की संभावना है।
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Jan 09, 2026 08:34:20
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 08:33:05
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक। ब्लॉक क्षेत्र की चुरिहारपुर पंचायत में सरयू नहर खंड-दो पर पुल का निर्माण किया है, जिसका काम वर्ष 2025 में पूरा हो चुका है,लेकिन पुल बनाने के बाद विभाग अप्रोच बनाना ही भूल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल का काम पूरा हुए करीब एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन विभाग अभी तक पुल के दोनों तरफ अप्रोच नहीं बनवा सका है।जिस कारण पुल से होकर वाहनों की आवाजाही सुगमता से नहीं हो पा रही है।नतीजा यह है कि यहां से गुजरने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है।ग्राम प्रधान मुजीबुर्रहमान का कहना है, कि जिम्मेदार सुनवाई नहीं कर रहे हैं, वहीं इस बारे में विभाग के अवसर अभियंता महेंद्र कनौजिया का कहना है अभी बजट का अभाव है, जल्द ही काम पूरा कराया जाएगा।
0
comment0
Report
RMRaghuvir Makwana
Jan 09, 2026 08:31:16
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jan 09, 2026 08:30:36
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील इलाके में खनन विभाग द्वारा दिया गया पट्टा किसानों के लिए गले की पास बनता नजर आ रहा है। रिहायशी इलाके के करीब दिए गए पट्टे से नाराज इलाके के किसानों मैं इस पत्ते के खिलाफ आक्रोश है। किसने की मांग है कि पेट को निरस्त किया जाना चाहिए क्योंकि इस खनन से आने वाले समय में रेल ट्रैक के समस्या खड़ी होगी ,बल्कि नदी के करीब होने के कारण नदी के रुख मुड़ने की भी संभावना बन सकती है। इससे पहले जब किसानों ने मौके पर जब खनन करने से मना किया तो खनन से जुड़े लोगों ने किसानों से मारपीट की थी और उनकी पगड़ी भी उछाली थी। मामले में किसानों ने खनन माफिया पर कार्रवाई करने की मांग की है।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 08:30:22
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Jan 09, 2026 08:29:51
Budaun, Uttar Pradesh:बदायूं अदालत ने राहुल गांधी और उदित राज को नोटिस भेजा ताकि वे अपना पक्ष रख सकें। स्पेशल जज पूनम सिंघल ने दोनों नेताओं को 29 जनवरी को अपना पक्ष रखने के लिये कहा है। उदित राज ने मायावती पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी। शहर के मोहल्ला नेकपुर के रहने वाले वकील जय सिंह सागर ने 3 मार्च 2025 को एक याचिका दाखिल की जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने मायावती को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। उदित राज ने कहा था मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है जिसे लेकर वह कोर्ट गये और कोर्ट में उन्होंने कहा कि उदित राज ने यह बयान राहुल गांधी के कहने पर दिया है। वकील जय सिंह सागर ने बताया कि कांग्रेस नेता उदित राज ने लखनऊ में मायावती को लेकर 17 फरवरी को टिप्पणी की थी, जिसकी शिकायत लेकर मैं अदालत गया था। अदालत ने राहुल गांधी और उदित राज को 29 जनवरी को अपना पक्ष रखने के लिये नोटिस भेजा है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Jan 09, 2026 08:28:27
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Jan 09, 2026 08:28:24
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top