Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun248001

पुष्कर धामी की अध्यक्षता: दिशा समिति ने बड़े विभागीय निर्णयों पर चर्चा

SDSurendra Dasila
Sept 20, 2025 06:18:41
Dehradun, Uttarakhand
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्तरीय दिशा समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कृषि ग्रामीण विकास शहरी विकास स्वास्थ्य शिक्षा महिला एवं बाल विकास रोजगार सामाजिक सुरक्षा डिजिटल प्रौद्योगिकी पर्यावरण एवं खेल से जुड़ी योजनाओं की कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ,राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, भाजपा विधायक सहदेव पुंडीर, कांग्रेस विधायक हरीश धामी और मनोज तिवारी समेत अन्य विधायक मौजूद रहे। बैठक को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मनोज तिवारी ने कहा की दिशा समिति की बैठक में सभी प्रदेश की बड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई इस दौरान सरकार से कई विभागों की बड़ी योजनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश देने का भी निवेदन किया गया इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग खाद्य आपूर्ति वन विभाग पर्यटन विभाग आवास विभाग और सिंचाई विभाग से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की गई बाइट मनोज तिवारी वरिष्ठ विधायक कांग्रेस
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Sept 20, 2025 08:48:49
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 20, 2025 08:47:31
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर के बस अड्डा घुमारवीं पर लगा गंदगी का ढेर करता है यात्रियों का स्वागत, घुमारवीं बस अड्डा कूड़े के ढेरों में हुआ तब्दील, पिछले कई दिनों से बस अड्डे की है यही हालत तो बस अड्डा प्रभारी ने कूड़ा ना उठाने का नगर परिषद पर फोड़ा ठीकरा. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित बस अड्डा घुमारवीं आजकल यात्रियों का स्वागत कूड़े के ढेर के साथ कर रहा है, जिसके चलते बस अड्डे में लगे कूड़े के ढेर यात्रियों तथा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं कूड़े का ढेर देखकर साफ पता चलता है कि बस अड्डे की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यात्री परेशान है पर कोई हल नहीं हो रहा है। वहीं बस अड्डे के आसपास स्थित कुछ दुकानदारों ने इसे अपने गीले कूड़े की स्थायी डंपिंग साइट बना दिया है, जिससे न सिर्फ बदबू उठने लगी है, बल्कि संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। हालात ऐसे हैं कि बस अड्डे के अंदर यात्रियों के लिए खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। वहीं कुढ़े के ढेर के चलते आ रही बदबू और गंदगी के कारण यात्रियों का यहां खड़ा होना तो दूर, गुजरना भी मुश्किल हो गया है, इसके साथ ही स्थानीय दुकानदार भी इस स्थिति से काफी परेशान हैं। वही जहां पर यह गंदगी डाली जा रही है वहां पर परिषद द्वारा कूड़ा ना फेंकने का बोर्ड लगाया गया है बावजूद इसके कूड़े के ढेर के चलते निकासी नालियां भी गंदगी से भरी पड़ी है, जिससे हर तरफ दुर्गंध फैल रही है। गौरतलब है कि बस अड्डा घुमड़वीं प्रदेश का केंद्र बिंदु है जहाँ से रोजाना मंडी, धर्मशाला, बिलासपुर व शिमला सहित चंडीगढ़ जाने वाले हजारों यात्रियों की आवाजाही ही, मगर बस अड्डे पर फैले कूड़े का ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, जिस पर ना तो परिवहन विभाग इस व्यवस्था को दुरुस्त करवा पा रहा है और ना ही नगर परिषद के अधिकारी. वहीं बस अड्डा घुमारवीं के प्रभारी जयपाल मनहास का कहना है कि बीते 15 दिनों से नगर परिषद द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है और कूड़ा उठाने का चार्ज भी 2 हजार से 5 हजार रुपये प्रति माह कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों से बात का समस्या इस का समाधान किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यात्रियों से बस अड्डे में कूड़ा ना फैलाने और कूड़े दान में ही कूड़ा डालने सहित स्थानीय लोगों से घर व दुकान का कूड़ा नगर परिषद को ही देने की अपील की है ताकि घुमारवीं बस अड्डे को स्वच्छ रखा जा सके. बाइट- जयपाल मनहास, बस अड्डा प्रभारी घुमारवी, जिला बिलासपुर.
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 20, 2025 08:47:25
Raipur, Chhattisgarh:दीपक बैज का अलग अलग मसलों पर बयान नक्सलियों के पत्र पर बैज बोले *नक्सली संगठन को कमजोर आंकना सरकार का ओवर कॉन्फिडेंस* कमजोर आंकने की वजह से पिछले बार हमारे एडिशनल एसपी शहीद हुए अतिथि शिक्षक मारे गए.. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर चुनाव आयोग पर उठाए सवाल चुनाव आयोग SIR करवा रही है काम शुरू करने से पहले सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श ज़रूरी किस आधार पर SIR? ये स्पष्ट करें चुनाव आयोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने–काटने की प्रक्रिया पारदर्शी हो, ताकि गड़बड़ियां न हों रायपुर *ED के चालान को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा* झूठा आरोप लगाने के अलावा भाजपा और केंद्रीय एजेंसी के पास कुछ भी नहीं है यह कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए कहानियां बना रहे हैं कांग्रेस के नेता इन आरोपों से डरने वाले नहीं है *कांग्रेस के कोषाध्यक्षक के गायब होने को लेकर कहा* हमारा कार्यक्रम शानदार है कोषाध्यक्ष गायब है तो उन्हें भाजपा जाकर ढूंढें किरण देव और बाकी लोग जाएं
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 20, 2025 08:47:18
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी टनल का मरम्मत कार्य शुरू टनल के अंदर की कमजोर दीवार व गिरते हुए झरनों की की मरम्मत जी राजस्थान की खबर का बड़ा असर। जी मीडिया की खबर के बाद जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने भी चेताया था NHAI के अधिकारियों को एंकर।बून्दी बूंदी। जयपुर कोटा नेशनल हाईवे 52 को जोड़ने वाली बूंदी टनल की बदहाल हालत पर आखिरकार जिम्मेदारों की नींद खुल गई। जी राजस्थान द्वारा लगातार दिखाई जा रही खबर का बड़ा असर हुआ है। आज सुबह से ही टनल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। जी राजस्थान संवाददाता रामफुल मेहरा ने मौके पर जाकर मरम्मत कार्य का जायजा लिया, जहां बड़ी संख्या में मजदूर और मशीनें काम में जुटी नजर आईं। लगातार बारिश के चलते टनल की दीवारों और छत से हो रहे पानी के रिसाव और चट्टानों का मलबा गिरने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ था। 120 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह टनल सिर्फ 10 साल पुरानी है, लेकिन प्रॉपर मॉनिटरिंग के अभाव व खामियों के कारण यह खतरे के साए में आ गई थी। लगातार बारिश ने बढ़ाई परेशानी पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने टनल की स्थिति और बिगाड़ दी। टनल की दीवारों और छत से झरनों की तरह पानी बहने लगा, जिससे सड़क पर पानी जमा हो गया और वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टनल बनने के बाद से ही इसमें कई तकनीकी खामियां रही हैं, लेकिन NHAI अधिकारियों ने स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हालांकि, NHAI का कहना है कि टनल को किसी बड़े खतरे का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन आज सुबह की घटना ने उनके दावों की पोल खोल दी। वाहन चालकों में दहशत, पुराने बाईपास की ओर किया रुख बून्दी टनल से रोजाना हजारो वाहन गुजरते हैं, जिनमें ट्रक, बसें और कारें शामिल हैं। टनल में रिसाव और चट्टानों के मलबा गिरने की घटनाओं के बाद वाहन चालकों में भय का माहौल बन गया है। अंधेरे में गाड़ी चलाना और भी खतरनाक हो गया है क्योंकि कई लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। भयभीत ट्रक चालकों और अन्य वाहन चालकों ने अब पुराने बाईपास मार्ग से निकलना शुरू कर दिया है। बारिश के मौसम में टनल में गाड़ी चलाना खतरों को न्योता देने जैसा है। पुराना रास्ता भले ही लंबा हो, लेकिन सुरक्षित है।" NHAI अधिकारियों ने रखी चुप्पी मामले में NHAI अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है। अधिकारियों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण यह समस्या सामने आई है और जल्द ही टनल में बड़े पैमाने पर मरम्मत और सुरक्षा कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जी राजस्थान की खबर का असर जी राजस्थान की प्रभावी रिपोर्टिंग का सीधा असर देखने को मिला। टनल की खस्ताहाल स्थिति को लेकर खबर प्रसारित होने के बाद दिल्ली से NHAI अधिकारियों की टीम बूंदी पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद ही टनल में मरम्मत का काम शुरू हुआ। मरम्मत कार्य शुरू होने से वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन टनल को पूरी तरह सुरक्षित बनाने में अभी समय लग सकता है। लोगों की मांग है कि टनल की स्थायी मरम्मत और नियमित निगरानी की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। बूंदी से रामफूल मेहरा जी मीडिया बूंदी
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 20, 2025 08:47:09
Alirajpur, Madhya Pradesh:इलाज के दौरान निजी क्लीनिक में मरीज की मौत के मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, जिला भर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, झोलाछाप डॉक्टर के घर से दो बोरे एलोपैथिक दवाई गोलियां जप्त मनीष वाणी जी मीडिया आलीराजपुर अलीराजपुर जिले के छकतला में निजी क्लीनिक में उपचार के दौरान सुरतान की मौत हो गई, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था, जिसको लेकर अब कलेक्टर का सख्त नजरिया सामने आ रहा है, कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए, इसी कड़ी में आज एसडीएम तपिश पांडे ने आपस सिद्धार्थ के क्लीनिक पर बड़ी कार्रवाई की है, झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक से दो बोरे एलोपैथिक दवाइयां एसडीएम ने जप्त की है, झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए प्रशासन की सुरक्षा में डॉक्टर को पुलिस कोतवाली भेजा है, झोलाछाप डॉक्टर पर फिर करने के निर्देश दिया
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 20, 2025 08:46:20
Churu, Rajasthan:विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय naresh@151974 9414894327 तारानगर चूरू कॉलेज प्रैक्टिकल देने जा रही 22 वर्षीय छात्रा पर बाइक से आए युवक ने किए चाकू से हमले, लोगों ने युवक को किया पुलिस के हवाले युवती हायर सेंटर रेफर चुरू जिले के तारानगर में पंचायत समिति के पास कॉलेज प्रैक्टिकल देने जा रही 22 वर्षीय छात्रा पर बाइक पर आए उसके प्रेमी युवक ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया, घटना में 22 वर्षीय युवती गंभीर घायल हो गई जिसे तारानगर के आपातकालीन वार्ड में लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया इधर घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर डीएसपी रोहित सांखला व तारानगर पुलिस पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. तारानगर डीएसपी रोहित सांखला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव हरिपुरा की 22 वर्षीय युवती पूजा कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी, पंचायत समिति के पास गांव भलाऊ निवासी विकास आया और उसने युवती के गले पर कई वार कर दिए. जिससे युवती गंभीर घायल हो गई जिसका तारानगर के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया उन्होंने बताया कि युवक -युवती का पिछले 5/ 6 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था पिछले कुछ दिनों में उनके बीच कहासुनी होगी थी इस बात से खफा युवक द्वारा यह कदम उठाया गया उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को राउंड अप कर लिया गया है पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है FSL टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए है. आगे की कार्यवाही की जा रही है. वही आपको बताते चलें कि तारानगर में दिनदहाड़े इस घटनाक्रम के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. बाइट.1 डीएसपी रोहित सांखला बाइट 2 डॉ विजय पाल कड़वासरा
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 20, 2025 08:45:40
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Sept 20, 2025 08:45:34
Seoni, Madhya Pradesh:* *सिवनी (एमपी)* स्प्लेंडर पर नागिन! सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने किया रेस्क्यू.. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बींझावाड़ा गांव के आंगन में खड़ी एक स्प्लेंडर बाइक पर नागिन बैठी मिली। बाइक के मालिक अंकित यादव ने जैसे ही बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की, अचानक सरसराहट और फुफकार सुनाई दी। जिसके बाद तुरंत सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को तुरंत बुलाया गया। जिसके बाद सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर जैसे ही बाइक के पुर्जे खोले,तो सामने जहरीली नागिन नजर आयी, जो फन उठाकर डसने को तैयार थी। लेकिन सर्प मित्र ने साहस और अनुभव के दम पर उसे काबू में कर लिया और नागिन को सुरक्षित बॉक्स में बंद करके जंगल में छोड़ा गया।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 20, 2025 08:45:12
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र मे संदिग्ध हालत मे दो लोगो की मौत हो गई जबकि परिवार के दो लोग गंभीर बताये जा रहे है ,घटना देरी गांव की है जहां किसान ओम प्रकाश अहिरवार और 4 साल के छोटे बेटे रियन्स की पेट और सीने में दर्द के कारण मौत हो गई, वही किसान ओमप्रकाश की पत्नी नंदनी और बड़े बेटे आदेश के पेट और सीने में दर्द उठा जिसकी हालात गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है,वही परिवार ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची ,परिजन मौत की वजह नही बता पा रहे है ,वही मृतक की बहिन का आरोप है कि गांव के कुछ लोग उनके भाई को धमकी देते थे शायद उन्ही लोगो ने इन सब को कुछ खिला दिया जिसकी वजह से पूरा परिवार की हालत बिगडी ,वही सीएसपी का कहना है घटना की वजह स्पष्ट नही हो पा रही है ,जांच जारी है मृतकौ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की वजह सामने आयेगी बाईट- जमुना अहिरवार, परिजन बाईट-शांति अहिरवार- मृतक की बहिन बाईट-अरूण कुमार सोनी -सीएसपी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top