Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009
नक्सलियों के पत्र पर गृहमंत्री विजय शर्मा का ताजा बयान
RGRupesh Gupta
Sept 20, 2025 08:45:40
Raipur, Chhattisgarh
नक्सलियों के पत्र पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान नक्सली आम लोगों की हत्या करना बंद करें नक्सली IED को भी हटा लें: विजय शर्मा नक्सलियों का पहला पत्र पोलित ब्यूरो मेंबर का है दूसरा पत्र जूनियर कैडर का है,जो तेलंगाना से है रायपुर शराब का पैसा कांग्रेस भवन जाने के ईडी के आरोपों पर बोले गृह मंत्री विजय शर्मा *कांग्रेस सरकार में प्रशासन को झोंका गया था* *अभी रोज नई-नई कथाएं आएगी* *कांग्रेस सरकार के दबाव में अच्छे अधिकारी भी फंसे* *सच्चाई है तभी जांच में बातें आ रही है* *शराब व्यापार के लिए बाहरी को प्रश्रय दिया गया*
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AVArun Vaishnav
Sept 20, 2025 10:31:59
Jaipur, Rajasthan:Jaipur MUNNA BHAI (FEED SENT BY OFC) चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में डिवाइस के साथ पकड़ा अभ्यर्थी । जयपुर अशोकनगर थाना पुलिस की कार्रवाई। B Tech आरोपी रवि कुमार झाझडिया गिरफ्तार। मुरलीपुरा का रहने वाला है आरोपी। महावीर मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल से पकड़ा। अंडर गारमेंट में स्मार्ट वॉच लेकर पहुंचा था आरोपी। राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा में नकल करते एक बीटेक किए हुए परीक्षार्थी को जयपुर की अशोक नगर थाना पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पहली पारी में एग्जाम के दौरान आरोपी स्मार्ट वॉच से प्रश्नपत्र को एग्जाम सेंटर से बाहर भेजना चाहता था या फिर स्मार्ट वॉच से आंसर हासिल करना चाहता था इसे लेकर जांच की जा रही है। मामले में अशोक नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर नकल में यूज स्मार्ट वॉच और उसके घर से एक मोबाइल को जब्त कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने स्मार्ट वॉच दिल्ली के चोर बाजार से साल 2019 में ₹600 में खरीदी थी.. एडिशनल डीसीपी साउथ पूनम चंद बिश्नोई ने बताया कि आरोपी रवि झाझरिया सीकर का रहने वाला है और जयपुर में मुरलीपुरा इलाके में आईएएस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। उसने बीटेक कर रखी है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में उसका जयपुर के अशोक नगर स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में एग्जाम सेंटर आया था। पहली पारी में एग्जाम देने पहुंचा रवि अंडरगामेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर ले गया। एग्जाम के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर परीक्षा हॉल में तलाशी ली गई।तलाशी में स्मार्ट वॉच मिलने पर चेक किया गया। Lअशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी रवि को तुरंत राउंडअप कर स्मार्ट वॉच कब्जे में ले ली। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बाईट - पूनम चंद बिश्नोई, एडिशनल डीसीपी साउथ
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 20, 2025 10:31:52
Jaipur, Rajasthan:चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में डिवाइस के साथ पकड़ा अभ्यर्थी । जयपुर अशोकनगर थाना पुलिस की कार्रवाई। B Tech आरोपी रवि कुमार झाझडिया गिरफ्तार। मुरलीपुरा का रहने वाला है आरोपी। महावीर मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल से पकड़ा। अंडर गारमेंट में स्मार्ट वॉच लेकर पहुंचा था आरोपी। राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा में नकल करते एक बीटेक किए हुए परीक्षार्थी को जयपुर की अशोक नगर थाना पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पहली पारी में एग्जाम के दौरान आरोपी स्मार्ट वॉच से प्रश्नपत्र को एग्जाम सेंटर से बाहर भेजना चाहता था या फिर स्मार्ट वॉच से आंसर हासिल करना चाहता था इसे लेकर जांच की जा रही है। मामले में अशोक नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर नकल में यूज स्मार्ट वॉच और उसके घर से एक मोबाइल को जब्त कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने स्मार्ट वॉच दिल्ली के चोर बाजार से साल 2019 में ₹600 में खरीदी थी.. एडिशनल डीसीपी साउथ पूनम चंद बिश्नोई ने बताया कि आरोपी रवि झाझरिया सीकर का रहने वाला है और जयपुर में मुरलीपुरा इलाके में आईएएस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। उसने बीटेक कर रखी है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में उसका जयपुर के अशोक नगर स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में एग्जाम सेंटर आया था। पहली पारी में एग्जाम देने पहुंचा रवि अंडरगामेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर ले गया। एग्जाम के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर परीक्षा हॉल में तलाशी ली गई।तलाशी में स्मार्ट वॉच मिलने पर चेक किया गया। Lअशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी रवि को तुरंत राउंडअप कर स्मार्ट वॉच कब्जे में ले ली। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बाईट - पूनम चंद बिश्नोई, एडिशनल डीसीपी साउथ
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 20, 2025 10:31:44
Ranchi, Jharkhand:रांची के खेलगांव में आयोजित डिफेंस एक्सपो को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह आयोजन न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए एक माइलस्टोन साबित होगा। उन्होंने बताया कि देशभर से 175 से अधिक स्टॉल लगे हैं और अन्य स्टॉलों को मिलाकर कुल संख्या 225 से भी अधिक हो गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो है। संजय सेठ ने कहा कि यह कार्यक्रम खास इसलिए है क्योंकि आम जनता और स्कूलों के बच्चों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बच्चे यहां आकर इनोवेशन और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को नज़दीक से देख पाएंगे। यही आने वाली पीढ़ी है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो संकल्प है — 2047 तक विकसित भारत का, उसका साकार रूप यही है। उन्होंने कहा कि नया भारत अब आत्मनिर्भर बन रहा है और डिफेंस सेक्टर में हुई प्रगति को खेलगांव में प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। इस एक्सपो से झारखंड में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। एमएसएमई सेक्टर और स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं के लिए व्यापक संभावनाएं खुलेंगी। संजय सेठ ने आगे बताया कि इस एक्सपो में अब तक 136 बैठकों का आयोजन हुआ है, यह दर्शाता है कि देशभर से आए उद्योगपति, और प्राइवेट प्लेयर्स झारखंड में निवेश और काम करने के इच्छुक हैं। बाइट: संजय सेठ रक्षा राज्य मंत्री।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Sept 20, 2025 10:31:18
Deoghar, Jharkhand:देवघर बकाया भुगतान को लेकर सफाई कर्मियों का हंगामा, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी देवघर। एंकर। देवघर के पानी टंकी स्थित डिपो में शनिवार को सफाई कर्मियों ने बकाया वेतन भुगतान को लेकर जमकर हंगामा किया। सफाई कर्मियों का आरोप है कि श्रावणी मेला और भादो मेला के दौरान दो महीने की ड्यूटी करने के बावजूद अभी तक वेतन उनके खातों में नहीं पहुंचा है। सूचना मिलते ही नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि श्रावणी व भादो मेला के दौरान 108 सफाई कर्मियों को एजेंसी के माध्यम से काम पर लगाया गया था और उनके भुगतान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कर्मियों को आश्वस्त किया कि बकाया राशि शीघ्र उनके खातों में भेजी जाएगी। हालांकि, सफाई कर्मी गुड़िया देवी ने बताया कि एजेंसी दो महीने काम कराने के बाद वापस चली गई, लेकिन वेतन अब तक नहीं मिला है। उनका कहना है कि यदि दोपहर 2 बजे तक भुगतान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। महिला सफाई कर्मी ने कहा कि दुर्गा पूजा नजदीक है और ऐसे समय में बकाया भुगतान न होना परिवार के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। कर्मियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक सफाई कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। नगर प्रबंधक बार-बार समझाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर सफाई कर्मी अपने निर्णय पर अडिग हैं। इससे शहर में सफाई व्यवस्था बाधित होने की आशंका गहराई है। बाइट : देवघर नगर प्रबंधक, प्रकाश मिश्रा। बाइट : सफाई कर्मी, आशा देवी बाइट : सफाई कर्मी गुड़िया देवी।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 20, 2025 10:31:07
Pakur, Jharkhand:सलग - बिग एक्शन / 20 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है... पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूट मामले का खुलासा कर दिया है...मामले में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है...जिसके पास से एक देशी कट्टा,लुटे गए नकद रूपये, सोने की बाली, मोबाइल, मोटरसाईकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है...घटना आमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र की है...एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मामले का खुलासा किया है... बताया की पाकुड़ जिले में बीते 12 सितंबर 2025 को हुई सीएसपी संचालक से लूट के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है...पुलिस ने मामले में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है...उनके पास से लुटे हुए 1 लाख 19 हजार रुपए, मोबाइल, मोटरसाइकिल और सोने की बाली बरामद की गई है...साथ ही एक लोडेड देशी कट्टा, दो गोली, मोबाइल, मोटर साईकिल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है...एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था...टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी मनजीत मुर्मू उर्फ़ माणिक का पता लगाया...जिसे 18 सितंबर को लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में पकड़ने की कोशिश की गई...लेकिन वह पुलिस को घायल कर फरार हो गया...19 सितंबर को जामकुंदर के पास तलाशी अभियान में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को पकड़ा गया...जिसमे पकड़े गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के शिवतल्ला निवासी मनजीत मुर्मू उर्फ़ माणिक मुर्मू और महेशपुर थाना क्षेत्र के कोलबाड़ निवासी कोलेश हांसदा शामिल हैं...मनजीत मुर्मू के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, स्मार्टफोन और दो गोली सहित अन्य सामान बरामद हुई है...ओर कोलेश हॉसदा से नगदी, पंच फाइटर, दो गोली और मोबाइल मिला है...पूछताछ में दोनों ने सीएसपी संचालक से लूट की बात स्वीकार की...इनकी निशानदेही पर पाकुड़ नगर थाना के प्रभारी सीआई से लूटी गई सोने की बाली भी बरामद की गई...एसपी ने बताया कि मनजीत मुर्मू उर्फ़ माणिक मुर्मू का आपराधिक इतिहास है... विभिन्न थाना में इनके विरुद्ध काण्ड दर्ज है... इनके विरुद्ध 23 आपराधिक मामलों में यह शामिल रहा है...उसने दुमका और गोड्डा समेत अन्य जिलों में भी वारदात को अंजाम दिया है... बाइट-1-2-3-निधि द्विवेदी, एसपी, पाकुड़
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 20, 2025 10:30:45
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 10:29:32
4
comment0
Report
Sept 20, 2025 10:21:59
Bishunpur Tantanwa, Uttar Pradesh:नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पचपेड़वा मनोज तिवारी ने किया। स्वास्थ्य शिविर में 412 मरीजों की जांच की गई, जिनमें गर्भवती महिलाएं, शुगर मरीज, बीपी मरीज और किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच शामिल थी। स्वास्थ्य शिविर में डॉ मेहताब आलम, डॉ संगीता पांडे, डॉ प्रदीप कुमार नेत्र सर्जन, डॉ गयासुद्दीन खान, डॉ सुल्ताना, डॉ शाहनवाज आलम, डॉ ऋषि श्रीवास्तव और डॉ मसूद ने अपनी सेवाएं दीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का उद्देश्य महिलाओं और किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ़ करना है, जिससे परिवार और समाज दोनों सशक्त हो सकें।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 20, 2025 10:20:32
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -अंबिकापुर शहर से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली सभी सड़के ख़स्ताल हो चुकी है। जिसको लेकर कांग्रेस ने नेशनल हाईवे 43 सड़क पर सांकेतिक रूप से चक्का जाम किया और सड़क सुधारने को लेकर एक हप्ते का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया गया हैं। दअरसल नगर निगम सरकार ने बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य नहीं कराने की वजह से अंबिकापुर शहर से नेशनल हाईवे सड़क को जोड़ने वाली सड़क सहित नगर निगम के 48 वार्डो के सड़को का बुरा हाल है। जहाँ आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। जिससे जनता काफी परेशान हैं और बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से जान का खतरा बना हुआ हैं। जिसको लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 43 सड़क पर चक्का जाम कर दिया और सड़क को जल्द से जल्द सुधार कराने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया हैं। और एक हप्ते में गड्ढा भरने का काम नही हुआ तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। बाईट_01_सफी अहमद_नेता प्रतिपक्ष_नगर निगम_अंबिकापुर बाईट_02_शुभम जायसवाल_ब्लॉक अध्यक्ष_ युवा कांग्रेस_अंबिकापुर बाईट_03_नायबतहसीलदार_अंबिकापुर
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 20, 2025 10:20:14
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी के एनकेजे थाना अंतर्गत मुंगाबाई कालोनी निवासी आरती पति आशीष मालवीय उम्र 26 वर्ष ने कल रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि आरती ने सुसाइड नोट छोड़ा है। वही मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग रात को आरती का शव जिला अस्पताल पीएम हाउस में छोड़कर घर चले गए आज सुबह मृतिका के परिजन सागर से पहुँचे और शव देख तो चोट के निशान नजर आए मायके पक्ष का आरोप है,कि आरती की हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया। Vo 01- मृतिका के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि आशीष की पहचान आरती से आनलाइन चैटिंग से हुई और जान पहचान गई आरती सागर के गोपालगंज की निवासी थी। दोनो एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेढ़ वर्ष पूर्व ही दोनो ने शादी कर ली। आशीष जो कि ऑनलाइन कंपनी चलाने के साथ ही अन्य कारोबार करता है दुबई सहित विदेश के अलग-अलग शहरों में उसका नेटवर्क फैला हुआ है। कटनी में भी उंसके द्वारा कई स्थानों पर जमीन खरीदी गई है। मृतिका आरती के परिजनों का आरोप है कि आशीष उसे आए दिन प्रताड़ित करता था। यह बात उसने अपने परिजनों को भी बताई थी। वही कल रात दोनो के बीच कुछ विवाद हुआ और आशीष ने आरती से मारपीट की जब वह बदहवाश हो गई तब उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया। और झूठी कहानी बनाई जा रही है। रात में शव छोड़ कर जाने के बाद आशीष और उसके परिजनों घर से नही आए। जिला अस्पताल पीएम हाउस में मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद की भी स्थिति निर्मित हुई। सूचना पर एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव मौके पर पहुँचे और विवाद शांत कराया गया। आरती का पीएम जिला अस्पताल के पीएम हाउस में किया जा रहा है। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। बाइट अनिल यादव थाना प्रभारी बाइट शैलेश मालवीय मृतिका का चाचा बाइट। अक्षय जयसवाल मृतिका का भाई
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 20, 2025 10:19:51
Jaipur, Rajasthan:2009ZRJ_JPR_JAIL_WT_R जयपुर जेल डीजी गोविन्द गुप्ता ने की पुष्टि एक बंदी अनस को किया गिरफ़्तार जयपुर सेंट्रल जेल में नशे की सामग्री को लेकर लगातार की जा रही थी सख्ती अनस और दूसरे बंदी नवल किशोर को थी नशे की लत इसीलिए किसी भी तरह जेल से भागना चाहते थे दोनों जयपुर सेंट्रल जेल से फरारी का बड़ा खेल जेल में रची गई फ़िल्मी कहानी जेल से पूरे फ़िल्मी अंदाज में दो बंदी फरार गार्डन पाइप की मदद से दीवार फांदकर हो गए चंपत जयपुर की सेंट्रल जेल जिसे हाई सिक्योरिटी जेल कहा जाता है यहां से शनिवार सुबह दो बंदी पूरे फ़िल्मी अंदाज में फरार हो गए।पूरा मामला आज सुबह साढ़े तीन बजे का है जहाँ चोरी की सजा काट रहे बंदी जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भेदते हुए फरार हो गए। राजधानी की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जयपुर सेंट्रल जेल से दो बंदी आज सुबह फरार हो गए। दोनों बंदियों ने जेल की दीवार पर गार्डन पाइप का सहारा लेकर भागे है। इससे पहले दोनों ने बाथरूम विंडो में लगी सरियों में एक औजार से गेप बनाया और फिर जयपुर सेंट्रल जेल की दीवार फांदकर भाग निकले।घटना का खुलासा तब हुआ ज़ब सुबह कैदीयों की गिनती की गई। फरार हुए दोनों बंदी अनस और नवल किशोर चोरी के मुक़दमें में इसी सप्ताह जेल पहुंचे थे और दोनों को नशे की लत है।घटना सामने आते ही हड़कंप मच गया है और आनन-फानन में लापरवाही करने वाले जेलकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। दूसरी तरफ जयपुर पुलिस दोनों बंदियों की तलाश को लेकर जगह-जगह लगातार ताबिश दे रही है और दोनों बंदियों के फोटो जयपुर जेल प्रशासन की तरफ से जारी कर दिए गए है। वॉक थ्रू... वन टू वन एडीजी जेल... रुपिन्दर सिंह.... जयपुर सेंट्रल जेल प्रशासन की इसे बड़ी लापरवाही माना जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों जयपुर सेन्ट्रल जेल से अपराधियों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर बाहर आए थे और इसके बाद आज इतनी बड़ी वारदात ने जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर जेल में मोबाइल के खेल के बाद अब जेल की दीवारों को लांघकर अपराधी भाग रहें है। Ashutosh Sharma Zee Media, Jaipur 9982713400
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top