Back
हुसैनियत का जश्न: अजमेर में मोहम्मद के अलम का भव्य जुलूस!
Ajmer, Rajasthan
माहे मोहर्रामुल हराम यादे हुसैन दुनिया भर में मनाया जा रहा है। हर कोई पुकार रहा है लब्बैक या हुसैन। ऐसा ही कुछ नज़ारा सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के शहर में नज़र आया। जहा दरगाह इलाका में हुसैनियत और हुसिनियो का जबरदस्त हुजूम दिखाई दे रहा है। हज़रत अब्बास के अलम का जुलूस से लेकर हज़रत कासिम की मेहंदी की रस्म अदायगी हुई। अंदर कोट पंचायत की जानिब से लंगर खाना इमाम बारगाह से अलम का जुलूस निकाला गया। जिसमें ढोल नग्गाड़ो के साथ उस्ताद अब्दुल हमीद के अक्खड़ा के सिपहसालारों ने हेरात अंगेज़ कारनामे पेश किए। अलम का जुलूस दरगाह के निजाम गेट से होते हुए जामा अल्तमश मस्जिद इमाम बारगाह पहुंच कर मुकम्मल हुआ।
इसी तरह दरगाह शरीफ के निज़ाम गेट से शहर की सबसे बड़ी मेहंदी का जुलूस भी निकाला गया। 60 बरस से ये जुलूस गुलाम मोहम्मद ख़ानदान निकालता आ रहा है। मेहंदी के जुलूस में भीलवाड़ा के खुसूसी बेंड ने शोहदाये कर्बला की शान में मर्सिया ख़्वानी पेश की तो वही उस्ताद मुमताज़ उर्फ अय्या खान मिलाद पार्टी ने इमामे हुसैन और शोहदाये कर्बला की बारगाह में सलाम पेश किया गया। इस मौके पर दरगाह का निज़ाम गेट अज़ादारो से खचाखच भरा रहा और हर एक लब्बैक या हुसैन की सदा बुलन्द करता दिखाई दिया।
मौहर्रम की 8 तारीख़ को दरगाह के निज़ाम गेट पर शहर का सबसे बड़ा ताज़िया ज़ियारत के लिए रखा जाएगा और रात 10 बजे बाद ताजिये की सवारी यानी जुलूस निकाला जाएगा। इस मोके पर मुल्क भर से ज़ायरीन अजमेर पहुंचे हुए है और अक़ीदत मंद हरा लिबाज़ पहने और बाज़ू में इमाम ज़ामिन बांधे हुए रहेंगे।
बाईट, सैय्यद याकूब अली बाबा, खादिम,दरगाह, अजमेर ( हरे कपड़े,सफेद दाढ़ी,चमकदार टोपी)
बाईट, बाईट, शाहिद हुसैन, मोहर्रम कन्वीनर,अंदर कोट पंचायत,अजमेर ( सफेद शर्त,काली हल्की दाढ़ी)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement