Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bageshwar263642

पहाड़ में लोकतंत्र का उत्सव, चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है!

YNYogesh Nagarkoti
Jul 18, 2025 09:06:52
Bageshwar, Uttarakhand
Anchor:पहाड़ की ग्राम पंचायतों में लोकतंत्र का उत्सव अब अपने पूरे शबाब पर है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आ रही हैं, वैसे-वैसे गांवों की गलियों से लेकर चौपालों में चुनावी माहौल गरमा रहा है. वीओ:बागेश्वर के गांव गांव से लेकर घर घर में चुनावी चर्चा और सरगर्मी तेज़ हो गई है। गैर-दलीय आधार पर हो रहे इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की भी खुलकर एंट्री हुई है, कई सीटों पर दोनों ही पार्टियों ने अपने अधिकृत उम्मीदवार भी उतारे हैं,जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पद के लिए उम्मीदवार अब अपने-अपने चुनाव चिन्हों के साथ गांव-गांव घूमकर जनसंपर्क कर रहे हैं। कोई कटहल,इमली, स्याई दवात,ईट, पाइन एप्पल तो कोई कलम दवात के निशान पर लोगों से समर्थन मांग रहा है। Byte 01-दरवान सिंह राणा.प्रत्याशी वीओ -हालांकि ये चुनाव गैरदलीय माने जाते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता अपने समर्थित प्रत्याशियों के लिए रणनीति बना रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपने-अपने गढ़ मजबूत करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। कुछ जगहों पर तो विधायकों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। Byte 02-प्रभा गड़िया, बीजेपी जिलाध्यक्ष. Byte 03-भगवत डसीला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष. Final वीओ -दीवारों पर नारे, गलियों में रैलियां, घर-घर जाकर प्रचार और स्थानीय मुद्दों पर संवाद ने गांवों को चुनावी माहौल में डुबो दिया है। यह चुनाव अब केवल पंचायत प्रतिनिधि चुनने का नहीं, बल्कि गांव के विकास की दिशा तय करने का अवसर बन गया है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top