Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jabalpur482002

जबलपुर में महिला चिकित्सक पर हमले का सीसीटीवी फुटेज हुआ सामने!

KBKuldeep Babele
Jul 30, 2025 14:12:43
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
जबलपुर ब्रेकिंगन्यूज़ महिला चिकित्सक पर हमला करने वाली आरोपी का सीसीटीवी आया सामने महिलाओं के कपड़े पहन कर पहुंचा थाआरोपी चोरी के इरादे से पहुंचा था आरोपी मुकुल महिला चिकित्सक पर किया हमला
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 31, 2025 11:52:01
Mathura, Uttar Pradesh:
कोसीकलां की बृजवासी डेयरी पर छापा: मिलावटी पनीर बनाने का भंडाफोड़, 600 किलो पनीर सीज मथुरा: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने मथुरा के कोसीकलां स्थित गोपाल बाग की बृजवासी डेयरी पर छापा मारा। यह कार्रवाई आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश लखनऊ और जिलाधिकारी, मथुरा के आदेशों के अनुपालन में की गई। धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य), मथुरा के निर्देशन और ज्ञानपाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दलवीर सिंह व जितेन्द्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने डेयरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डेयरी के संचालक मुबारिक पुत्र अब्दुल्ला निवासी ग्राम नगला सिरौली, कोसीकलां मौजूद थे। जांच में प्रतिष्ठान से 600 किलोग्राम पनीर, 60 लीटर रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल, 100 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर और लगभग आठ किलो सफेद घोल बरामद किया गया। पूछताछ में मुबारिक ने कबूल किया कि वह स्किम्ड मिल्क पाउडर, रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल और सफेद घोल का इस्तेमाल करके पनीर बनाता है। FSDA टीम ने मौके से पनीर के दो, मिश्रित दूध का एक, सफेद घोल का एक, रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल का एक और स्किम्ड मिल्क पाउडर का एक, कुल 6 नमूने लिए। बरामद किए गए पनीर और अन्य मिलावटी सामग्री को सीज कर दिया गया है। संग्रहित सभी नमूने विश्लेषण के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
RMRAHUL MISHRA
Jul 31, 2025 11:51:41
Noida, Uttar Pradesh:
गुड़गांव में बारिश होते हैं जगह-जगह जल भराव देखने को मिलता है यही हालत सुभाष चौक अंडरपास में देखने को मिला जहां पूरी तरीके से पानी भरा हुआ है हालांकि अभी बारिश रुक-रुक करके हो रही है लेकिन सुभाष चौक अंडरपास में पानी भरा हुआ मिला है जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वॉक थ्रू 2. इसके बाद जी मीडिया की टीम पहुंची गुरुग्राम के पी ब्लॉक के आशियाना सोसायटी में जहां सोसायटी के अंदर में पानी भरा हुआ है जहां गाड़ियां डूबी हुई है लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सोसाइटी से पानी निकालने के लिए मोटर पंप का सहारा लिया जा रहा है जिससे पानी को बाहर की तरफ निकल जा रहा है वॉक थ्रू
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Jul 31, 2025 11:51:18
Guwahati, Assam:
असम के गोलाघाट जिले के उरियंमघाट मैं बुलडोजर लगतार चलने के बाद मियां समुदाय के तरफ से मियां लैंड की जो मांग की जा रही है उस पर *भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता किशोर उपाध्याय ने हमसे बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर मिया लैंड बनने में नहीं देंगे*। मिया लैंड का दावा कांग्रेस के नेतृत्व में हुआ था और अभी भी कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित दल और लोग में मिया लैंड का दबा करते हैं जो हम लोग कभी नहीं होने देंगे। भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा और भारतीय जनता पार्टी कभी भी असम में मिया लैंड होने नहीं देंगे । शरीर में एक बूंद खून रहने तक असम में मियां लैंड नहीं बनने देंगे *उन्होंने कहा है कि बुलडोजर एक्शन तो कानून के तहत किया जा रहा है फॉरेस्ट लैंड में बुलडोजर चलेगा ही और हम लोग कई सौ बीघा जमीन अभी तक बुलडोजर चलाकर मुक्त किया हूं और बुलडोजर लगातार चलते रहेगा कोई हमें डराने की कोशिश करेंगे मिया लैंड की मांग करेंगे यह कभी हम लोग नहीं होने देंगे मरते दम तक। मुख्य प्रवक्ता किशोर उपाध्याय ने साफ तौर से कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई मिया लैंड के खिलाफ अभी तक कुछ भी नहीं कह रहे हैं क्यों नहीं कहते हैं जरूर कांग्रेस मिया लैंड को समर्थन करते हैं। BYTE--- किशोर उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता Guwahati se sarifuddin Ahmad
0
Report
MSMrinal Sinha
Jul 31, 2025 11:51:14
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह में एक बार फिर से प्रतिबंधित मांगूर मछली की तस्करी करने वाले माफियाओं के खिलाफ बड़ी की गयी है. गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह जिले के डुमरी टोल प्लाजा के पास से मांगूर मछली लदी एक ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही ट्रक के चालक समेत कुल चार लोगों को भी हिरासत में लिए गया है. हालांकि इस कार्रवाई में डुमरी पुलिस के साथ स्थानीय आजसू कार्यकर्त्ताओं ने भी अहम भूमिका रही है. गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि पिंटू कुमार ने बताया की लगातार यह सूचना मिल रही थी, की बंगाल के रास्ते दिन के उजाले में प्रतिबंधित मांगूर मछली की तस्करी माफियाओं के द्वारा की जा रही है. इसी सूचना पर आज आजसू कार्यकर्त्ताओं ने मिलकर डुमरी टोल प्लाजा के पास से मांगूर मछली लदी ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इधर डुमरी पुलिस मांगूर मछली लदी ट्रक ओर उसके साथ चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही है. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Jul 31, 2025 11:51:00
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर जिले के भदनपुर घाटी के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सीमेंट की ईंटों से लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो लोगों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली में मौजूद लोग मलबे के नीचे दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ट्रैक्टर सरला नगर भदनपुर की ओर जा रहा था, तभी घाटी पर चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में सीमेंट की ईंटें लदी हुई थीं, जो पलटने के बाद लोगों पर गिर गईं। हादसे की सूचना मिलते ही बदेरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों की दबने से मौत हुई है,
0
Report
DSDM Seshagiri
Jul 31, 2025 11:50:43
Hyderabad, Andhra Pradesh:
Undeclared Emergency in AP: YS Jagan Written by: DM Seshagiri, Hyderabad Nellore/ (AP): YSRCP chief and former CM YS Jagan Mohan Reddy alleged that Andhra Pradesh is under an undeclared emergency, accusing the TDP-led coalition of misusing police power to target opposition leaders with false cases. After meeting Prasanna Kumar Reddy’s family, whose house was allegedly attacked, Jagan slammed CM Chandrababu Naidu for what he called a "vindictive and draconian rule." He said opposition leaders like Kakani Govardhan Reddy are being jailed on flimsy charges, while old cases are being reopened to harass YSRCP members. He cited rising police repression, stalled poll promises, fee reimbursement delays, farmer distress, rampant corruption, inflated liquor and sand prices, and misuse of government resources. Jagan warned that all those involved in corruption and illegal acts would be held accountable.
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 31, 2025 11:50:23
Noida, Uttar Pradesh:
*मालेगांव ब्लास्ट पर कोर्ट के फैसले का मुद्दा विधानसभा में गूंजा PWD मंत्री राकेश सिंह बोले इस फैसले ने हिन्दू आतंकवाद जैसी थ्योरी ध्वस्त* - मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले को लेकर एमपी विधानसभा में बोले मोहन सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह... - सदन में उन्होंने कहा मालेगांव ब्लास्ट को लेकर कोर्ट का जो फैसला आया है ... - उस फैसले ने हिंदू आतंकवाद जैसी थ्योरी को खत्म कर दिया है हिंदू आतंकवादी नहीं होते है... (वीडियो राकेश सिंह PWD मंत्री विधानसभा में बोलते हुये)
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 31, 2025 11:50:07
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- मोहब्बत...धोखा और हत्या, महिला आरक्षी विमलेश पाल हत्याकांड का पुलिस मे किया सनसनीखेज खुलासा, पीछा छुड़ाने के लिये पति ने ही फिल्मी स्टाइल दिया था वारदात को अंजाम -बाराबंकी के थाना मसौली क्षेत्र कल खेत में मृत पाई गई महिला आरक्षी विमलेश पाल हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। स्वाट, सर्विलांस व थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी पति इंद्रेश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, मृतका का पर्स और घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है। मृतका की बहन पूजा पाल की तहरीर पर थाना मसौली में आरोपी इंद्रेश मौर्या के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। -आपको बता दें कि कल मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिन्दौरा के पास खेत में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पहचान हुई महिला आरक्षी विमलेश पाल के रूप में, जो जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर क्षेत्र की रहने वाली थीं। वह वर्तमान में सुबेहा थाने में तैनात थी और लोधेश्वर महादेवा में ड्यूटी कर रही थी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका विमलेश और आरोपी इंद्रेश के बीच 2017 से प्रेम संबंध थे। विमलेश शादी का दबाव बना रही थी लेकिन इंद्रेश ने इनकार कर दिया। इसी दौरान जबरन शादी के चलते कोतवाली नगर में विमलेश की शिकायत पर रेप और धमकी का केस दर्ज हुआ। -बाद में आरोपी ने आर्य समाज मंदिर में शादी तो कर ली, लेकिन साथ रखने से इनकार करता रहा। पैसों का लेनदेन, लोन और बढ़ती तकरार ने विवाद को और गहरा कर दिया। आरोपी ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रच डाली। 27 जुलाई को आरोपी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के बहाने लखनऊ आया और वहीं से अपनी कार लेकर बाराबंकी के भयारा पहुंचा। उसे विमलेश की ड्यूटी का समय पता था। मौका देखकर आरोपी ने विमलेश को खेत की ओर बुलाया और बिन्दौरा पुल के पास पीछे से लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी देर रात लखनऊ होते हुए सुल्तानपुर लौट गया और खुद को निर्दोष दिखाने के लिए मृतका को बार-बार कॉल करता रहा। पुलिस ने डिजिटल और मैन्युअल इंटेलिजेंस के जरिये अभियुक्त की लोकेशन ट्रैक की और 31 जुलाई को भयारा रोड स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से उसे दबोच लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड, मृतका का पर्स और कार बरामद हुई। बाइट- अर्पित विजयवर्गीय, एसपी, बाराबंकी।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 31, 2025 11:48:43
Jodhpur, Rajasthan:
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम द्वारा राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल एवं प्रकरण संख्या 35/2023 पुलिस थाना बोरानाडा, जिला आयुक्तालय जोधपुर (बहुचर्चित राकेश मांजू पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग प्रकरण) में 25,000 रूपये के वांछित ईनामी अपराधी एवं प्रकरण संख्या 79/2025 पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर ग्रामीण (एनडीपीएस एवं आर्मस् एक्ट) में वांछित बजरंगसिंह पुत्र सोहनसिंह निवासी पालड़ी राणावता, पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर को दस्तियाब किया गया। पुलिस मुख्यालय एवं जोधपुर रेंज मुख्यालय के निर्देशानुसार वान्छित अपराधियों के विरूद्व चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन मे प्रभारी, जिला विशेष टीम श्रवणकुमार भंवरिया मय टीम ने कार्यवाही करते हुये कानि. सुरेश कुमार की आसूचना एवं तकनिकी डाटाबैस के आधार पर राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल एवं प्रकरण संख्या 35/2023 पुलिस थाना बोरानाडा, जिला आयुक्तालय जोधपुर (बहुचर्चित राकेष मांजू पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग प्रकरण) में 25,000 रूपये के वांछित ईनामी अपराधी एवं प्रकरण संख्या 79/2025 पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर ग्रामीण (एनडीपीएस एवं आर्मस् एक्ट) में वांछित बजरंगसिंह पुत्र सोहनसिंह निवासी पालड़ी राणावता, पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर को दस्तियाब किया जाकर अग्रिम अनुसंधान हेतु पुलिस थाना भोपालगढ (अनुसंधान) को सुपुर्द किया गया।
2
Report
KYKaniram yadav
Jul 31, 2025 11:48:36
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर के पंडे पुजारियों ने साध्वी प्रज्ञासिंह के बरी होने पर भगवा की जीत बताते हुवे जमकर आतिशबाजी की ओर एक दूसरे को मिठाईया खिलाई। पुजारियों की माने तो भगवा कभी आतंकवादी नही हो सकता है ओर कोई भगवा धारी संत कभी आतंकवादी नही होता। बाइट - मुकेश पुरी बैजनाथ मंदिर पुजारी बाइट - विनोद बाइट - मनीष
2
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Jul 31, 2025 11:48:19
Panna, Madhya Pradesh:
पन्ना बड़ी खबर पन्ना में रफ्तार का कहर जारी है ,एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया । पवई थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा मोड़ के पास घटना हुई है । इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए है । जिनमें से 2 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पता चला है कि धान रोपाई के लिए छिरहा हार ऑटो में सवार होकर किसान मजदूर जा रहे थे। घायलो में महिलाएं भी शामिल हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है । बाइट अंकित पांडे ड्यूटी डॉक्टर पवई हॉस्पिटल
3
Report
KSKULWANT SINGH
Jul 31, 2025 11:48:05
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर- जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आज कई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यमुनानगर में बढ़ते क्राइम को लेकर कहा की यमुनानगर क्राइम कैपिटल बन चुका है। चाचा अभय चौटाला और रानिया सीट चल रही बयानबाजी पर भी दिग्विजय चौटाला ने नई धार दी है वीओ- जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आज यमुनानगर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। दिग्विजय चौटाला ने यमुनानगर में बढ़ते क्राइम को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि यमुनानगर पूरे प्रदेश में क्राइम कैपिटल बन गया है। फिरौती, लूट, हत्या यमुनानगर में अब आम बात हो गई है। दिग्विजय चौटाला ने नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर की एक बार तुलना की। उन्होंने कहा कि नायब सैनी हरियाणा के डमी मुख्यमंत्री हैं मनोहर लाल हरियाणा के असल मुख्यमंत्री नजर आ रहे हैं। जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने रानिया सीट पर मचे घमासान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी इनेलो और गोपाल कांडा का गुप्त गठबंधन था जो गोपाल कांडा के बयान से एक बार फिर सार्वजनिक हो गया। उन्होंने दावा किया कि सिरसा के एक होटल में भाजपा प्रभारी, इनेलो और गोपाल कांडा की मुलाकात हुई यह मैंने खुद देखा। चाचा अभय चौटाला पर फिर कड़ा प्रहार किया उन्हें कहा कि अभय चौटाला की बात पर नहीं है कोई भी क्रेडिबिलिटी वह एक नॉन सीरियस नेता है। जो अपने बयानो से बार-बार मुकरते हैं। बाइट- दिग्विजय चौटाला, युवा प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा फाइनल वीओ- दिग्विजय चौटाला हरियाणा में युवा कड़ी को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं आज उनका यमुनानगर में यह 15वा जिला था।
4
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 31, 2025 11:47:51
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: टैंटीगांव में घरेलू कलह का दर्दनाक अंत, पति ने पत्नी को गोली मारी, फिर खुदकुशी की : मथुरा के टैंटीगांव कस्बे में गुरुवार दोपहर घरेलू कलह ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। मनमुटाव से परेशान एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, सुरीर के टैंटीगांव में रहने वाले सौदान सिंह और उनकी पत्नी राजकुमारी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में सौदान ने तमंचे से अपनी पत्नी राजकुमारी के पेट में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा मौसम तुरंत मौके पर पहुंचा और घायल मां को लेकर आनन-फानन में अस्पताल भागा। इसी दौरान सौदान सिंह ने उसी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली चला ली। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सौदान सिंह की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी राजकुमारी का उपचार अभी भी जारी है। परिजन मणिकांत ने घटना की जानकारी दी। इस घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है।
1
Report
ASArvind Singh
Jul 31, 2025 11:47:21
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बहरावंडा कलां स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन: बनास नदी में बहे 40 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव,SDRF ने 28 घण्टे बाद तेज बहाव में ढूंढ निकाला। एंकर इंट्रो: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी में बहे 40 वर्षीय शंकर गुर्जर निवासी कुतलपुर का शव SDRF की रेस्क्यू टीम ने 28 घन्टे बाद बनास नदी के तेज बहाव से ढूंढ कर बाहर निकालने में सफलता हासिल की। SDRF इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया की बुधवार दोपहर से युवक की तलाश मे बनास नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था घटना के करीब 28 घण्टे बाद शव को ढूंढने में सफलता मिली। बहरावंडा कलां थाना प्रभारी सुमेर सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी खंडार भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। खबर:- जानकारी के अनुसार, बहरावंडा कलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामदेव गौशाला के पास बनास नदी के पुल पर 40 वर्षीय शंकर गुर्जर ने संतुलन खोकर छलांग लगा दी, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 40 वर्षीय शंकर गुर्जर पुल से उफनती नदी की लहरों को देख रहा था, तभी अचानक वह नदी में जा गिरा। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। नदी में उफान और बहाव इतना तेज़ था कि वह कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गया। हालांकि, मौके पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन फिर भी हादसे को टाल नहीं पाई। सूचना पर तुरंत SDRF की टीम को बुलाया गया, जिसने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 28 घंटे बाद शंकर गुर्जर का शव SDRF की टीम ने बनास पुल से करीब 300 मीटर दूर गहरे पानी से ढूंढ निकाला। घटना ने प्रशासन की तैयारियों और नदी किनारे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में बनास नदी उफान पर होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग जैसी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की जाती। 40 वर्षीय शंकर गुर्जर का शव मिलने के बाद मौके पर मौजूद परिजनों में चीख पुकार मच गयीं।बहरावंडा कलां थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गमगीन माहौल में मृतक के पृथक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। बैकग्राउंड: खंडार क्षेत्र में बीते 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे बनास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। खंडार सहित आसपास के इलाकों में नदी और नालों में उफान के चलते प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही और प्रशासन की सतर्कता की कमी के कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। विजुअल/फोटो अटैच
1
Report
MKMohammad Khan
Jul 31, 2025 11:47:11
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ में सरदारजी का खेड़ा में सरकारी स्कूल की जर्जर हो रही बिल्डिंग के तीन कमरे ओर आंगनबाड़ी भवन को सील कर दिया हैं। विद्यालय के छात्र छात्राओं ओर शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय के कक्षा कक्ष की छत से बारिश का पानी टपक रहा हैं,ओर RCC छत में लोहे के सरिए निकलने से हादसे की आशंका बनी हुई थी, आंगनबाड़ी भवन भी जर्जर हो चुका है, बारिश के दिनों में स्कूल परिसर में पानी भी भर जाता हैं। प्रशासन की टीम ने निरीक्षण के दौरान सील कर दिया है, अब कमरों की कमी उतपन्न हो गई हैं, खुले आसमान तले छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। नोट। इस खबर के विजुअल साथ मे हैं। *Twitter ID* -@Peerumansuri92
2
Report
Advertisement
Back to top