Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar
गुड़गांव में बारिश से सुभाष चौक अंडरपास में जल भराव, लोगों को हो रही परेशानी!
RMRAHUL MISHRA
Jul 31, 2025 11:51:41
Noida, Uttar Pradesh
गुड़गांव में बारिश होते हैं जगह-जगह जल भराव देखने को मिलता है यही हालत सुभाष चौक अंडरपास में देखने को मिला जहां पूरी तरीके से पानी भरा हुआ है हालांकि अभी बारिश रुक-रुक करके हो रही है लेकिन सुभाष चौक अंडरपास में पानी भरा हुआ मिला है जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वॉक थ्रू 2. इसके बाद जी मीडिया की टीम पहुंची गुरुग्राम के पी ब्लॉक के आशियाना सोसायटी में जहां सोसायटी के अंदर में पानी भरा हुआ है जहां गाड़ियां डूबी हुई है लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सोसाइटी से पानी निकालने के लिए मोटर पंप का सहारा लिया जा रहा है जिससे पानी को बाहर की तरफ निकल जा रहा है वॉक थ्रू
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Aug 01, 2025 08:45:43
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर के महाजन से खबर क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी, कई गांव हुए जलमग्न, गांवों में हो रहे हाल बेहाल, घरों दुकानों में घुसने लगा बारिश का पानी, देर रात्रि से हो रही बारिश बन रही है आफत, अर्जनसर के निचले इलाके सबसे अधिक प्रभावित
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 01, 2025 08:45:38
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। जिले में लगातार हुई बारिश के बाद मकानों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में अंता विधानसभा क्षेत्र के तिसाया गांव में शुक्रवार को सुबह 6 बजे बारिश के कारण एक मकान की छत अचानक भर भराकर गिर गई। मकान में रह रहे लोगों को पहले से आभास हो जाने से समय रहते ही मकान से बाहर निकल गए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि छत गिरने से मकान मालिक का सारा सामान खराब हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिसाया निवासी रामहेत मीणा के मकान की छत भरभरा कर गिर गई घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। घटना से पूर्व दम्पति घर मे सौ रहे थे अचानक कंकर गिरते देख दोनों घर के बाहर निकलते गए थोड़ी देर मे छत की पट्टिया टूटकर छत गिर जमीन पर आ गई, गनीमत यह रही बड़ा हादसा होने से टल गया ।
0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 01, 2025 08:45:31
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा गांव ख़बर सिकराय दौसा दौसा के सिकराय में गुमानपुरा गांव की नदी में पहली बार पानी पहुंच गया है लेकिन आगे नदी में अतिक्रमण के चलते पानी नहीं बढ़ने से आगे के 21 गांवों मे आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द बहाव क्षेत्र को आगे बढ़ाने की मांग की हैं।
0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 01, 2025 08:45:24
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर के नापासर से खबर नापासर पुलिस की लगातार पांचवीं बड़ी कार्रवाई, बोलेरो गाड़ी से 6 ग्राम 20 मिलीग्राम एमडी ड्रग बरामद, आरोपी हेतराम जाट निवासी राजेरा गिरफ्तार, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार की की कार्रवाई, पुलिस की पीछा कर बोलेरो को रोका, तलाशी में मिला नशा नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी Intro - बीकानेर की नापासर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत पुलिस ने लगातार पांचवीं बड़ी कार्रवाई करते हुए बोलेरो गाड़ी से 6 ग्राम 20 मिलीग्राम एमडी ड्रग बरामद की है। इस मामले में आरोपी हेतराम जाट, जो कि राजेरा गांव का निवासी है, उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में यह कार्रवाई थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी का पीछा कर उसे रोका और तलाशी के दौरान नशा बरामद हुआ। Logsheet shorts बाईट - लक्ष्मण सुथार ( थानाधिकारी )
0
Report
BSBhushan Sharma
Aug 01, 2025 08:45:19
Nurpur, Himachal Pradesh:
लोकेशन नूरपुर भूषण शर्मा राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत अब जंगलो को रखा जाएगा हरा भरा हर समूह को मिलेंगे लाखो रुपये,50फीसदी से ज्यादा पौधे सुरक्षित रखते हैं तो उसको एक लाख रुपए की इनाम तौर मिलेगी राशि वन मंडल नूरपुर में 31हेक्टेयर पर पौधारोपण करेगें अलग लाग समुह एंकर -हिमाचल की धरा को हरा भरा रखने व ग्रीन हिमाचल का सपना साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी वन संवर्धन योजना का शुभारंभ किया है जिसके तहत प्रदेश मे वर्ष 2025-26 में 5 हजार हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। जबकि वन मंडल नूरपुर में 31हेक्टेयर पर लक्ष्य रखा गया है वन मंडल नूरपुर अधिकारी अमीत शर्मा ने जानकारी देते हुए वताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी वन संबर्द्धन योजना के तहत वन मंडल नूरपुर में 31हेक्टेयर में महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पौधारोपण करेंगे। . इसके तहत युवक मंडलों, महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को बंजर भूमि पर फलदार एवं अन्य उपयोगी पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हर समूह को मिलेंगे लाखो रुपये,50फीसदी से ज्यादा पौधे सुरक्षित रखते हैं तो उसको एक लाख रुपए की इनाम तौर मिलेगी राशि । जानकारी देते हुए उन्होंने वताया योयना के तहत 2 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए पहले वर्ष में इन समूहों को 2 लाख 40 हजार रुपये फलदार और अन्य पौधे लगाने के लिए दिए जाएंगे. इसके बाद भी पांच साल तक सर्वाइवल प्रतिशतता 50 प्रतिशत या अधिक होने पर दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें वर्ष तक सालाना एक लाख रुपये दिए जाएंगे ऐसे में कुल 6 लाख 40 हजार की राशि प्रत्येक समूह को दी जाएगी. वहीं, इन वन क्षेत्रों को जियो टैग किया जाएगा. योजना पर 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए वन मण्डल नूरपुर मे चयन कर लिया गया है तथा पौधारोपण के लिए चयनित मंडलों को 50फीसदी ग्रांट पहले दी जाएगी जबकि बाकी 50प्रतिशत ग्रांट पौधारोपण के बाद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई युवक मंडल, महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह पौधरोपण के बाद उसकी रक्षा करता है और 50फीसदी से ज्यादा पौधे सुरक्षित रखते हैं तो उसको एक लाख रुपए की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। बाइट - अमित शर्मा वन मण्डल अधिकारी ( डि एफओ
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 01, 2025 08:35:52
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय एक्साइज बिभाग की टीम ने शराब पीने और बेचने वालो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला शामिल है। यह कारवाई बीती रात जिला के बिभिन्न हिस्सों से की गई है। पकडे गए सभी लोगो को पुलिस हिरासत मे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ से उन्हें जेल भेजने की तैयारी है। बताते चले की बिहार मे शराब बंदी है बाबजूद इसके शराब पीने और बेचने का कारोबर धरल्ले से चल रहा है। समय समय पर बिहार पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम द्वारा लगातर कारवाई की जा रही है बाबजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे है।
4
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 01, 2025 08:35:43
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ସହରର ମୁଖ୍ୟ ରାସ୍ତାରେ ସଂଧ୍ୟା ହେବା ମାତ୍ରେ ଗାଈଗୋରୁ ଶୋଇ ରହୁଥିବା ଯୋଗୁ ବିଭିନ୍ନ ସମୟରେ ଦୁର୍ଘଟଣା ଘଟୁଛି, ଜିଲ୍ଲା ପ୍ରଶାସନ ଓ ପୌର ପରିଷଦ ଏଥି ପ୍ରତି ଦୃଷ୍ଟି ଦେବାକୁ ଦାବି ।
3
Report
RVRaunak Vyas
Aug 01, 2025 08:35:35
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner नोखा, बीकानेर अंतर्राष्ट्रीय MCC कपल क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजित, कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों ने भाग लिया, अव्वल रहने वाले सभी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत, कपल क्लब अध्यक्ष सुषमा बजाज ने सभी का आभार व्यक्त किया
4
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 01, 2025 08:35:30
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान के तहत लगा आकांक्षा हाट मेला, कार्मिको का भी हुआ सम्मान एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में नीति आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान के तहत विजयाराजे सिन्ध्या ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट मेले का आयोजन किया गया | सागवाडा विधायक शंकर डेचा व कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने हाट मेले का शुभारम्भ करते हुए मेले में लगी प्रदर्शनी व उत्पादों का अवलोकन किया | साथ ही संपूर्णता अभियान के तहत काम करने वाले कार्मिको का सम्मान भी किया गया | बॉडी- कार्यक्रम के तहत सबसे पहले सागवाडा विधायक शंकर डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा और कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आकांक्षा हाट मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया | वही सभी अतिथियो ने मेले का अवलोकन किया गया | मेले में राजीविका की विभिन्न स्वयं सहायता समूह की ओर 16 स्टॉल्स लगाईं | इस दौरान अतिथियो ने महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से बने उत्पाद, एग्रो फॉर्मर प्रोडक्ट, मसाले, आचार, पापड़, नमकीन, तीर कमान, सोलर लैंप और हाथ करगा उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया | वही उनके उत्पादों के सम्बन्ध में जानकारी ली | इस मौके पर अतिथियो ने लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बच्चियो से केक भी कटवाया | वही इसके बाद ऑडिटोरियम में संपूर्णता अभियान के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ | समारोह में अतिथियो ने नीति आयोग के निर्देश पर आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक आयोजित संपूर्णता अभियान मे प्रसव पूर्व गर्भवती महिला की देखभाल, उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, स्वयं सहायता समुह को रिवोल्विंग फंड वितरण आदि मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियो, कर्मचारियो और फ्रन्टलाइन कार्यकर्ताओ का सम्मान किया | इस मौके पर अतिथियो ने सम्मान समारोह को संबोधित किया | अपने संबोधन में अतिथियो ने कहा की राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान व आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है | राजीविका के माध्यम से महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है जिससे महिलाये आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बन रही है | इसके साथ ही उन्होंने कहा राज्य सरकार बालिका शिक्षा व उनकी सुरक्षा को लेकर लेकर कटिबद्ध है और इसके लिए भी सरकार की ओर से कई योजनाये चलाई जा रही है | बाईट-1 शंकर डेचा विधायक सागवाडा बाईट-2 अंकित कुमार सिंह कलेक्टर डूंगरपुर बाईट-3 नीलम श्रीमाल प्रतिनिधि महिला स्वयम सहायता समूह अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 01, 2025 08:35:12
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर का 38वां स्थापना दिवस आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मे जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मंत्री सुरेश सिंह रावत ने स्वयं को विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र बताते हुए गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षकों की कमी को शीघ्र पूरा किया जाएगा और परिसर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय को अपने पूर्व छात्रों से नियमित संवाद बनाए रखना चाहिए, जिससे शिक्षण, रोजगार और नवाचार को नई दिशा मिल सके। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्थापना दिवस को केवल उत्सव नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और चेतना के स्मरण का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति ही हमारे अस्तित्व की आधारशिला है और यही मूल्य आधारित जीवन की शिक्षा देती है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल भाव को धरातल पर लाने की आवश्यकता बताई। देवनानी ने विद्यार्थियों से केवल डिग्री धारक नहीं, बल्कि दिशा धारक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए। कार्यक्रम में कुलपति, प्रोफेसर, विद्यार्थी और पूर्व छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजन का आकर्षण रही। बाइट - सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री
2
Report
MKMohammad Khan
Aug 01, 2025 08:35:00
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। शहर के गंगापुर चौराहे पर एक शराबी ट्रक चालक ने जमकर उत्पात मचाया। साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद भाग निकले ट्रक ने चित्तौड़ मार्ग पर ब्लू ब्रिज के पास भीलवाड़ा के स्वागत द्वार होर्डिग्स से जा टकराया। जानकारी के अनुसार अजमेर की ओर से आए ट्रक ने गंगापुर तिराहे के पास एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और जब यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रुकवा कर उसमें कांस्टेबल काे बैठकर यातायात चौकी पर भेजा तो पुलिस कर्मियों ने चालक लोकेश और कैलाश को चौकी पर बैठा लिया, लेकिन उनका तीसरा साथी ट्रक लेकर भाग निकला और अफरा तफरी में चित्तौड़ रोड स्थित ब्लू ब्रिज के पास यूआईटी होर्डिग्स भीलवाड़ा के स्वागत द्वार से जा टकराया, जिससे होर्डिंग और पाइप ट्रक पर आ गिरे। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गये और यातायात थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और अग्रिम कार्यवाही शुरु की।
4
Report
BSBhanu Sharma
Aug 01, 2025 08:34:52
Dholpur, Rajasthan:
तेज बहाव की चपेट में आने से मिनी ट्रक पानी में बह गया। ट्रक में पीछे मौजूद एक मजदूर और ठेकेदार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया, लेकिन ट्रक के भीतर मौजूद ड्राइवर और हेल्पर पानी में डूब गए। पूरा हादसा वीडियो में हुआ कैद देखे कैसे मिनी ट्रक चलते चलते नदी में गिरता है उसके बाद कैसे धीरे धीरे नदी में डूब जाता है देखे वीडियो में धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में पार्वती नदी के उफान पर होने से रानौली रपट पर पानी की चादर चल रही है। पानी में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राजस्थान की सीमा पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से आ रहा एक मिनी ट्रक तेज बहाव को पार करने लगा। तेज बहाव की चपेट में आने से मिनी ट्रक पानी में बह गया। ट्रक में पीछे मौजूद एक मजदूर और ठेकेदार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया, लेकिन ट्रक के भीतर मौजूद ड्राइवर और हेल्पर पानी में डूब गए। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है बचाए गए मजदूर मुकेश पुत्र मोहन जाटव निवासी भमरौली कटारा, आगरा ने बताया कि वह ठेकेदार रवि पुत्र हीरा सिंह निवासी आगरा के साथ मजदूरी करने के लिए धौलपुर के मनिया कस्बे जा रहा था। रास्ते में भमरौली गांव के पास दोनों आगरा से धौलपुर जा रहे मिनी ट्रक में बैठ गए। रानोली रपट पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद ड्राइवर ने ट्रक को पुल पर उतार दिया। तेज बहाव में मिनी ट्रक पानी में बह गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी चंद्रभान सिंह और स्थानीय गोताखोरों ने ट्रक में डूब रहे ठेकेदार और मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया। मजदूर को सड़क किनारे निकाल लिया गया है, जबकि ठेकेदार पानी के बीच बने एक टापू पर फंसा हुआ है। घटना के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे ट्रक और उसमें फंसे ड्राइवर और हेल्पर की तलाश की जा रही है
1
Report
PKPankaj Kumar
Aug 01, 2025 08:34:30
Motihari, Bihar:
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल स्टेशन के पुराने भवन को तोड़कर अब उसके जगह पर आधुनिक सुविधा युक्त विश्वस्तरीय स्टेशन भवन बनाया जाएगा। स्थानिए सांसद डॉ संजय जयसवाल एवं विधायक प्रमोद सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से इसके लिए विधवत रूप से आज भूमि पूजन किया गया। रक्सौल का नया स्टेशन भवन बनने के बाद पशुपति नाथ मंदिर की तरह दिखेगा। इनके बीच का गुंबज चार मंजिला होगा। जो देखने मे काफी आकर्षक दिखेगा। विश्व स्तरीय स्टेशन भवन में टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर, वेटिंग हॉल, महिला प्रतीक्षालय, पर्यटक रूम, जीआरपी थाना परिसर, रिजर्वेशन काउंटर सब आधुनिक रूप का बनेगा। इस सबंध में स्थानिए सांसद डॉ संजय जयसवाल ने कहा कि रक्सौल स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। इस कार्य योजना को दो भागों में पूरा किया जाएगा। पहले भाग में 54 करोड़ रुपए के लागत से स्टेशन भवन का विश्वस्तरीय बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। दूसरे भाग में रेल पटरी , यार्ड, प्लेटर्फम एवं स्टेशन के उत्तर साइड में नए स्टेशन भवन का निर्माण किया जयगा। बाईट - डॉ सजंय जायसवाल - सांसद
4
Report
RVRaunak Vyas
Aug 01, 2025 08:34:24
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर के नापासर से खबर नापासर पुलिस की लगातार पांचवीं बड़ी कार्रवाई, बोलेरो गाड़ी से 6 ग्राम 20 मिलीग्राम एमडी ड्रग बरामद, आरोपी हेतराम जाट निवासी राजेरा गिरफ्तार, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार की की कार्रवाई, पुलिस की पीछा कर बोलेरो को रोका, तलाशी में मिला नशा नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी
4
Report
MKMohammed Khan
Aug 01, 2025 08:34:11
Ajmer, Rajasthan:
रियासत राजस्थान के शहर अजमेर के 15 सौ फीट ऊंची बड़े पीर की पहाड़ी पर वाक्य बड़े पीर चिल्ला दरगाह का एक हिस्सा अचानक गिर गया। जिसकी वजह से इमारत के बीच के हिस्से में तकरीबन 20 फ़ीट चौड़ा होल बन गया। ग़नीमत रही कि इस 400 साल पुरानी ज़र्ज़र इमारत से किसी किस्म का जान माल का नुकसान नही हुआ। अजमेर में गुज़िश्ता दिनों हुई मूसलाधार बारिश के नताइज़ चिल्ला शरीफ का ये हिस्सा ढह गया। मकामियो और ज़ायरीन के मुताबिक़ ढह हुए हिस्से के रास्ते से चिल्ला शरीफ पर जाना किसी ख़तरे से खाली नही है। हालांकि ज़ायरीन अजमेर का मौसम सुहाना होने से बेहद खुश है लेकिन मज़हबी मक़ामात की ख़स्ता हालात देख कर उन्हें दुख भी है। चिल्ला शरीफ के एक हिस्से के गिरने से नीचे की तरफ बसे लोगो ने अपनी जान माल का ख़तरा बताया है। वही चिल्ला बड़े पीर साहब के खादिम सैय्यद शकील रज़ा के मुताबिक़ गुज़िश्ता दिनों अजमेर में मुसलसल बारिश से कई इमारतो को नुकसान पहुंचा है। जिसमे चिल्ला शरीफ़ को भी नुकसान हुआ है। चिल्ला शरीफ दरगाह की ज़र्ज़र जगहों को जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा। बाईट,मोहम्मद फ़रहान,जायर, इंदौर,एमपी बाईट, सैय्यद शकील रज़ा, खादिम, चिल्ला बड़े पीर साहब, अजमेर ( काली टोपी,सफेद कुर्ता)
0
Report
Advertisement
Back to top