Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Neemuch458441

नीमच में इलेक्ट्रिक स्कूटी चोर का CCTV फुटेज हुआ वायरल!

Pritesh Sharda
Jul 03, 2025 09:32:51
Neemuch, Madhya Pradesh
ANCHOR : नीमच। नीमच-मनासा रोड स्थित ग्राम गिरदौड़ा में श्री बालाजी इंटरप्राइजेज शोरूम से एक अज्ञात व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटी टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी और चोरी हुई अर्बन कंपनी की स्कूटी साफ तौर पर नजर आ रही है। चोरी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। क्या है पूरा मामला शोरूम मालिक विनोद नागदा ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके शोरूम पर आया। उसने खुद को रामपुरा का निवासी बताया और कहा कि वह फिलहाल नीमच के इंदिरा नगर में रहता है। आरोपी ने शोरूम मालिक से कहा कि वह अपनी बेटी, जो एक निजी कॉलेज में पढ़ती है, के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना चाहता है। यह कहकर उसने स्कूटी की टेस्ट ड्राइव की मांग की। टेस्ट ड्राइव के बहाने वह व्यक्ति स्कूटी लेकर निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा। शोरूम मालिक और कर्मचारियों ने आसपास के गांवों और दूर-दूर तक उस अज्ञात शख्स की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सिटी पुलिस को शिकायत, आरोपी पर इनाम की घोषणा काफी तलाश के बाद शोरूम मालिक विनोद नागदा ने नीमच सिटी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। सेल्समैन गोपाल मेघवाल ने लिखित शिकायत थाने में दी है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात व्यक्ति और चोरी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी का पता नहीं लगा पाई है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी और चोरी हुई स्कूटी साफ दिख रही है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है। शोरूम मालिक ने आरोपी को पकड़वाने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस अब वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement