Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

CCTV विवाद: निजता नहीं, तकनीकी सुधार ही तर्क पटेल का

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 12, 2025 15:01:53
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए सदन में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर कांग्रेस के हंगामें को लेकर कहा कि यह विषय कांग्रेस का है नेता प्रतिपक्ष का परफोमेंस नही हो इसको लेकर एक दूसरे से आगे बढने एवं एक साल से अन्तर्कहल का मामला है। अतिवृष्टि हो या स्पीकर ने बताया कि पहले से कैमरे लगे थे केवल तकनीकी रूप से सुधार किया गया। विधानसभा के अन्दर किसी के भी निजता का अधिकार नही होता है यह सिर्फ कांग्रेस की यह सिर्फ यह बनी बनाई कहानी है। कांग्रेस ने पहले टोपी पहनी फिर टीशर्ट और अब ओवरकोट से पार नही पडी तो धर्मान्तरण के कानून पर किसी को नही बोलने देने के लिए यह सब किया गया है। यहा तक कि प्रतिपक्ष नेता भी राम का दुपट्टा लगाकर आए थे जबकि उनको भी बोलने नही दिया गया है। कांग्रेस ने जो माहौल बनाया है वो सही नही है गलत है। केवल सुर्खिया में रहने एवं अपनी अन्दरूनी खिंचतान दिखाई दे रही है एक दूसरे को खींच रहे है केवल कांग्रेस मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है। हमारे मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि को लेकर सभी मंत्री विधायक व अधिकारियों को जिले में भेजा लेकिन कांग्रेस का एक भी विधायक अपने क्षेत्र में नही गए। केवल सुर्खिया बनाने का प्रयास है। विधि मंत्री पटेल ने बीकानेर की वर्चुअल बैंच की रिपोर्ट को लेकर सवाल करने पर कहा कि राज्य सरकार ने कोई रिपोर्ट नही भेजी है जहा तक न्यायिक कार्य बहिष्कार का मामला है तो उनको जानकारी नही है प्रदेश के विधि मंत्री एवं स्वयं अधिवक्ता होने के बावजूद उनको न्यायिक कार्य बहिष्कार की जानकारी नही होना सवाल खडे करता है हालाकि उन्होने कहा कि अब पता करेंगे कि क्या न्यायिक कार्य बहिष्कार है या नही। आना सागर के पास एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट से अतिक्रमण हटाने के सवाल पर कहा अतिक्रमण होते समय ही अतिक्रमण रोक दिया जाए तो अतिक्रमण होने की नौबत नही आएगी। लेकिन यह वर्तमान व्यवस्था ही ऐसी है हमारी सरकार की व्यवस्था है कि अतिक्रमण ना हो लेकिन कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खडा करते हुए कहा कि यह हमारी नही बल्कि उस समय किए गए अतिक्रमण है तो उनको हटाने के लिए प्रयास किया जाएगा। समय समय पर कोर्ट के आदेश हो या संज्ञान में आने पर कैचमेंट क्षेत्र में अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा। बाइट जोगाराम पटेल केबिनेट मंत्री
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Sept 12, 2025 17:31:28
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ थाना आलमबाग पुलिस टीम को बड़ी सफलता एसीपी अभय कुमार मल्ल के नेतृत्व में काम कर रही थाना आलमबाग पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर दो नाबालिक अपहृत बच्चो को किया बरामद गिरफ्तारी में शामिल टीम सहायक पुलिस आयुक्त अभय कुमार मल्ल एसीपी कैण्ट निरीक्षक सुभाषचन्द्र प्र०नि० थाना आलमबाग लखनऊ थानाध्यक्ष अजीत कुमार थाना मानकनगर जनपद .उ0नि0 सुनील कुमार मोतला थाना आलमबाग उ0नि0 संदीप कुमार थाना आलमबाग उ0नि0 हरिओम प्रतास सिंह , हे0का0 बृजेन्द्र कुमार यादव सर्विलांस टीम के सदस्य- उ०नि० अभिनेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलास सेल) की टीम ने 24 घण्टे के अंदर दो नाबालिग अपहृत बच्चों की सकुशल बरामद किया 11 सितंबर को थाना आलमबाग क्षेत्र में हुई थी घटना मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की 19 वर्षीय आरोपी बृजेश यादव पुत्र शिवलाल निवासी सीतापुर गिरफ्तार टीम ने दोनों नाबालिग बच्चों को सुरक्षित परिवार को सौंपा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की संवेदनशीलता व तत्परता से बची जानें
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 12, 2025 17:31:19
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। 50-50 हजार इनामी दो बदमाशों के पैर में लगी गोली। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती। गंगा घाट कोतवाली के गगनी खेड़ा मोड़ पर पुलिस ने लगा रखी थी वाहन चेकिंग। पुलिस को देख बाइक सवार दो बदमाशों ने झोंक दी फायर। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में लगी गोली। पुलिस की करवाई में रायबरेली जनपद के संत बहादुर उर्फ पंडा और वीरेंद्र उर्फ ननकू घायल। दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपए का है इनाम। बीती 9 सितंबर को गंगा घाट कोतवाली के डाक तार कॉलोनी में हुई थी लूट। बदमाशो में लूट की घटना में में शामिल होने की बात कबूली। बदमाशों के कब्जे से लूट के 7 लाख रूपये सोने चांदी के जेवरात बरामद। लूटी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर और एक मोबाइल फोन मोटरसाइकिल तमंचा जिंदा कारतूस भी बरामद। लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पुलिस पहले भी भेज चुकी है जेल। बाइट : अखिलेश सिंह अपर एसपी उन्नाव
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Sept 12, 2025 17:30:43
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले के मझगवां विकासखंड के पगार खुर्द स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बंदरहा में पदस्थ शिक्षक अशोक कुमार श्रीमाली का कक्षा में सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में छात्र बेचैन होकर क्लास में पढ़ाई का इंतजार करते नजर आ रहे हैं, जबकि शिक्षक कुर्सी पर गहरी नींद में डूबे हुए हैं। यह घटना बीते दिनों की बताई जा रही है, वीडियो की खबर सोशल मीडिया में फैलते ही शिक्षा विभाग ने फुर्ती दिखाई। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) मझगवां ने तुरंत जांच शुरू की और अपना प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को सौंपा। DEO ने भी बिना देर किए शिक्षक अशोक माली के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उनका अटैचमेंट नागौद विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया है।वीडियो में दिखाई गई यह लापरवाही न केवल छात्रों का समय बर्बाद कर रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 12, 2025 17:30:30
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी जिले के विजयराघवगढ क्षेत्र के महानदी पुल के ऊपर अचानक एक पांच से छह फूल लंबा मगरमच्छ आकर बैठ गया जिसे देखते राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया और वाहनों की कतार लग गई। वन विभाग को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा वन अमले में महानदी पुल के ऊपर आराम फरमा रहे मगरमच्छ को रेस्क्यू कर महानदी में सुरक्षित छोड़ दिया है। Vo 01- जिस पुल पर मगरमच्छ आराम फरमा रहा था यह पुल विजयराघवगढ़ और बरही नगर को जड़ने वाला पुल है और यह पुल महानदी के ऊपर बना हुआ है। ओर बारिश में मौसम के चलते यह पांच से छह फिट का मगरमच्छ रात्रि के दौरान पुल के ऊपर आ गया था। जिसे देख महानदी का पुल पार कर रहे लोगों दहशत में आ गए और उसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पड़कर महानदी के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है। वीडियो।
0
comment0
Report
Sept 12, 2025 17:22:54
2
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Sept 12, 2025 17:19:29
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( चकराता ) स्लग :--- कोटी ईछाड़ी डैम से बरामद हुआ लापता किशोरी शबीना का शव .. एंकर :--- उत्तरकाशी जिले के बंखवाड़ मोरी क्षेत्र में झूला पुल को पार करते वक्त टोंस नदी में गिरी 16 वर्षीय युवती शबीना का शव आज कोटी ईछाड़ी डैम से बरामद हो गया। घटना के चार दिन बाद एसडीआरएफ की टीम ने डैम में फंसे शव को बाहर निकाल लिया , शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। दरअसल 8 सितंबर को बंखवाड़ मोरी निवासी शबीना सावली क्यारी से अपने गांव लौट रही थी। त्यूणी थाना क्षेत्र के झूला पुल पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वो तेज बहाव वाली टोंस नदी में गिर गई। सूचना पर त्यूणी पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन भारी बारिश और पानी के इस सैलाब में किशोरी नदी में बह गई। इसी बीच आज थाना विकासनगर को सूचना मिली कि कोटी ईछाड़ी डैम में एक महिला का शव फंसा दिखाई दे रहा है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सावधानीपूर्वक ऑपरेशन चलाकर शव को डैम से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त यासीन की पुत्री शबीना के रूप में हुई है ।
2
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Sept 12, 2025 17:19:07
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: दलित छात्रा से दुष्कर्म कर दबंग ने बनाई अश्लील वीडियो। आरोपी पर 6 महीने तक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करने का आरोप। इंकार पर आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का आरोप। शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना। वही सिकन्द्राबाद सीओ ने बताया कि पीड़िता के पिता के द्वारा थाने पर आकर सूचना दी गई कि उसकी बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है पूर्व में इन दोनों के सम्बंध होने की जानकारी मिली है, आगे विवेचना की जा रही है। बाइट - भास्कर मिश्र सीओ
2
comment0
Report
Sept 12, 2025 17:18:46
4
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 12, 2025 17:18:44
Hajipur, Bihar:गंगा का कहर सबलपुर दियारा पर फिर टूट पड़ा है. पश्चिमी पंचायत के नौघरवा में कटाव ने भीषण रूप ले लिया। कई पक्के मकान और इमारतें नदी में समा गईं। जो ढांचे अब तक रिंग बांध की तरह गांव की रक्षा कर रहे थे वे भी गंगा की धार में विलीन हो गए। अब पूरा इलाका खुली आपदा के सामने है. दियारा के लोग अपने उजड़ते घर-आँगन को दूर से खड़े होकर लाचार नज्जरों से देख रहे हैं।कटाव से प्रभावित लोग प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. जिन परिवारों ने घर जमीन और आजीविका सबकुछ गंवा दिया है. उनके लिए सरकार ने कोई ठोस व्यवस्था नहीं की। न रहने की जगह न खाने-पीने की सुविधा। जी मीडिया की टीम जब नौघरवा पहुंची तो लोगों के आंखों में डर और दर्द दिख रहा था. यहां के लोग 2 महीने से गंगा की कहर को झेल रहे है.कई लोगों का दो मंजिला मकान गंगा नदी में विलीन हो गया. तो कई लोगों का जमीन घर कारोबार सब गंगा नदी में समाहित हो रहा है और लोग अपने नजर से देख रहे हैं. लोगों का मानना है कि ना यहां कोई प्रशासन देखने आ रहा है और नहीं कोई जनप्रतिनिधि देखने आ रहा है. रात हो या दिन सभी लोग दहशत में जी रहे है. बाईट --- नवीन कुमार शर्मा बाईट --- महावीर राय राजकुमार सिंह संवाददाता ग्राउंड रिपोर्ट
6
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 12, 2025 17:18:35
Madhubani, Bihar:1209 ZBJ MDB DEATH R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में कल से गायब युवक का शव तालाब से हुआ बरामद,घटना नगर थाना क्षेत्र के भच्छी रामपुर गांव के पास की है।तालाब में शव उपलाते देख इलाके में फैली सनसनी । इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुँच गए। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई। शव को तालाब से बाहर निकालने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान सहुआ गांव निवासी सदरे आलम के तौर पर हुई है वह बिजली मिस्त्री का काम करता था। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।पुलिस ने तालाब के पास से ही उसका बाइक बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा।बहरहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।
1
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 12, 2025 17:18:17
Patna, Bihar:ELECTION SPL INPUT - CHUNAWI CHUSKI - KUMHRAR VIDHANSABHA REPORTER - निषेद कुम्हरार विधानसभा लोकेशन पटना बिहार में अभी विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है , चुनाव की चर्चा तेज हो गई है …तमाम दल के नेता जनता को लुभाने में लगे है लेकिन जनता किस पर भरोसा करेगी ये चुनाव के बाद पता चल जाएगा …अपने ख़ास कार्यक्रम चुनावी चुस्की मे जनता के मन का मिजाज जानने आज हम पहुँचे कुम्हार विधानसभा , कुम्हरार के लोग अपने मौजूदा विधायक से नाखुश नजर आए , लोगो का कहना है की विधायक जी देखने तक नहीं आते है की लोगो को क्या समस्या है , हर बार कुम्हार में जल जमाव होता है , लोगो के घरों में पानी घुस जाता है , रोड की स्थिति खराब है ….लोगो ने कहा प्रशांत किशोर की बात में दम है , वो जो बात बोल रहे है उम्मीद लगता है की बिहार में बदलाव होगा , हम लोग भी कुम्हार में इस बार बदलाव चाहते है …जो जनप्रतिनिधि काम करेगा उसको वोट देंगे , बीजेपी के उम्मीदवार बार बार यहाँ से इसलिए जीत जाते है क्युकी वो बीजेपी से है , मोदी जी के नाम पर उनको वोट मिल जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा , हम लोग पार्टी देख कर वोट नहीं करेंगे … 121 कुम्हरार विधानसभा के लोगो से
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top