आरके वर्मा पर मुकदमा: क्या सपा विधायक ने तोड़ा स्कूल का ताला?
SYSUNIL YADAV
Aug 02, 2025 16:45:21
Pratapgarh, Uttar Pradesh
UPDATE STORY PATHSALA
ANCHOR -------- प्रतापगढ़ से खबर है जहा सपा विधायक आरके वर्मा पर मुकदमा दर्ज होने का मामला,मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक आरके वर्मा ने दी प्रतिक्रिया,सपा से रानीगंज विधायक आरके वर्मा ने कहा कि सरकार ने 27 हजार विद्यालय बंद किया तो सपा ने PDA पाठशाला का अभियान चलाया,मैं विद्यालय की तरफ से गुजर रहा था,स्कूल में अध्यापक नहीं थे,मैने बच्चों को पुस्तक वितरित करते हुए उनके फल भी खिलाया उनको पढ़ने के लिए प्रेरित किया,BSA ने शिकायत दर्ज कराई कि हमने ताला तोड़ कर कक्षाएं चलाई है,BSA का आरोप गलत है स्कूल में कोई बाउंड्री वॉल ही नहीं है,सिर्फ ऑफिस में ताला लगा है,बाकी सभी कक्ष खुले हुए थे,सरकार डराने के लिए मुकदमा दर्ज करा रही है,हमारे ऊपर दर्ज कराया मुकदमा झूठा है,जब तक सरकार गांव में पढ़ाई की व्यवस्था नहीं कराएगी,तब तक हमारा विरोध चलता रहेगा और PDA की पाठशाला चलाते रहेंगे,कल देर शाम सपा विधायक आरके वर्मा समेत तीन पर दर्ज हुआ था मुकदमा,स्कूल का ताला तोड़कर सरकारी विद्यालय में PDA पाठशाला चलाने का विधायक और उनके नेताओं पर था आरोप,खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर फतनपुर थाना में दर्ज हुआ था मुकदमा,विधायक आरके वर्मा ने बीते गुरुवार को रानीगंज विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर कला में विधायक ने सरकारी विद्यालय में PDA पाठशाला का आयोजन किया था,
बाइट ---- आरके वर्मा (विधायक सपा रानीगंज )
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
'दिल्ली में बिना पुनर्वास नहीं टूटेगी एक भी झुग्गी': सीएम रेखा ने सैकड़ों परिवारों को दी राहत , रेलवे और डीडीए समेत सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया है…साथ ही झुग्गी के लोगों को वैकल्पिक आवास दिया जाएगा तभी झुग्गी हटाई जाएगी…इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता ने कहा जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार
मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई । आग इतनी भीषण थीं कि आग ने कुछ क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आप तस्वीरों में स्वयं देख सकते हैं कि किस प्रकार एक का धू धू कर जल रही है । घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दमकल भी मौके पर पहुंच गई । तब तक आग विकराल रूप कर चुकी थी ।बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया ।आग किन कारण से लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है ।आग से कार जल स्वाहा हो गयी कार स्वामी हिमन्दि का कहना है कि वह अकबर पुर से घर जा रहा था अचानक कार में आग लग गयी ।
बाइट : हिमांशु कार स्वामी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे है….वहां पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया…पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत वाराणसी अंदाज में किया ….इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर भी कटाक्ष किया….साथ ही फिर से लोकल फॉर भोकल के नारे को बुलंद किया…उन्होंने स्वदेशी पर जोर दिया।इसके अलावा भी आतंकवाद के मुद्दे पर भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को जोरदार हमला किया।
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक पहुंचे श्याम दरबार, श्याम दर्शन कर देश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी के विश्व प्रसिद्ध श्याम मंदिर में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक श्याम दरबार में पहुंचे। उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बाबा श्याम के दर्शन के बाद मंत्री श्री नाइक ने कहा कि यह स्थान भक्तों की आस्था का केंद्र है, और यहां आकर अद्भुत शांति व सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है।इस अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कोरबा ब्रेकिंग - जिला जेल की 25 फ़ीट दीवार फांदकर फरार हुए क़ैदियों का भागने के वक़्त का CCTV फूटेज आया सामने,
शनिवार की दोपहर जिला जेल के प्रहरियों को चकमक देकर 4 क़ैदी हो गए फरार,
पुलिस ने अहनिवार शाम को ही फरार क़ैदियों का फ़ोटो किया था वायरल,
अब cctv फूटेज भी आया सामने,
पुलिस ने फरार क़ैदियों के बारे में लोगों से सूचना देने की करी है अपील,
सीमावर्ती इलाके में की गई है नाकेबंदी,
बंदियों की खोजबीन में जुटी पुलिस
चीता ने खोला ब्लाइंड मर्डर का पूरा राज
मृतक के टी शर्ट ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
अवैध संबंध के शक में दीवार से सर पटक पाटकर हत्या
प्रह्लादपुर में हुई सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
सरिता विहार
साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रहलादपुर थाना इलाके में 20 दिन पहले हुई एक युवक की दीवार में सर पटक पटककर हुई हत्या का खुलासा आखिरकार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान वेंकटेश उर्फ राजा और गौरव उर्फ मुल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ऑटो, प्लास्टिक का पाईप इत्यादि बरामद कर लिया है। सबूत के रूप में और भी कई चीजों को बरामद किया जा रहा है। इसकी जानकारी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी है।
वियो : 1
पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को दिन में एक सूचना मिली थी, 35 साल के एक शख्स की बॉडी मिली है। काफी दिनों तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। लेकिन मृतक ने जो टी शर्ट पहन रखा था वहीं टी शर्ट पहने हुआ एक आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिख गया। पुलिस ने फिर सैकड़ों की संख्या में फुटेज खंगालकर आरोपियों का पता लगाने में कामयाब हुई। और उनके ठिकाने पर छापा मारकर पकड़ा गया।
बाइट : ऐश्वर्या शर्मा, एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट
वियो :
मृतक की पहचान उसके फिंगर प्रिंट की डिटेल से पता चला, जो 2009 में अंबेडकर नगर में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल गया था। फिर उसी डिटेल के आधार पर पुलिस मृतक की पहचान करके राकेश के घर पहुंची। और आगे की छानबीन को शुरू किया गया।
बाइट : ऐश्वर्या शर्मा, एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट
वियो : 3
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वेंकटेश को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लान किया और उसकी दीवार से सर पटक पटक कर हत्या कर दी।
बाइट : ऐश्वर्या शर्मा, एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट
जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत स्तरोन्नत मध्य विद्यालय, झाझा बाजार में हिन्दी शिक्षक अब्दुल मोइन पर धार्मिक टिप्पणी कर छात्रों में भ्रम फैलाने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब कक्षा पाँचवीं की छात्राएं दीपा कुमारी, राधिका कुमारी, शिवानी कुमारी और शीतल कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचीं और शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रा दीपा कुमारी ने बताया कि शिक्षक अब्दुल मोइन कक्षा में देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं। दीपा के अनुसार, शिक्षक ने कहा कि टेढ़ी-मेढ़ी कैसे भगवान हो सकती हैं यह टिप्पणी उन्होंने मां दुर्गा को लेकर की। गणेश भगवान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी सूंड लंबी हो, वह कैसे भगवान हो सकता है। इतना ही नहीं, उन्होंने पान की पीक की तुलना भी हिंदू पूजन परंपरा से कर डाली, जिससे छात्राएं आहत हैं।
दीपा की मां लीला देवी ने बताया कि जब बच्ची ने घर लौटकर शिक्षक की कही बातें बताईं, तो वे स्तब्ध रह गईं। उन्होंने कहा हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं और बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूल भेजते हैं, न कि धार्मिक अपमान सहने के लिए।
शनिवार को जब छात्रों और अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन किया, उस समय आरोपी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। अभिभावकों ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो0 शमशुद्दीन अंसारी से शिकायत की। प्रधानाध्यापक ने फोन पर शिक्षक से बात की और बताया कि उन्होंने माफी मांगी है। जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या उच्च अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई है, तो उन्होंने कहा कि अब तक कोई जानकारी नहीं भेजी गई है। उन्होंने इस दौरान अपने विद्यालय के आरोपी शिक्षक को बचाने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि शिक्षक ने माफी मांगी हैं। इस बीच, मामले की गंभीरता को देखते हुए अभिभावकों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सूरज वर्णवाल को भी मौके पर बुलाया। छात्र नेता ने अभिभावकों के आरोपों को गंभीर बताते हुए जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की। अभिभावकों और छात्रों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक न केवल धर्म विशेष को नीचा दिखाते हैं, बल्कि कक्षा में इस प्रकार की बातें कहकर धार्मिक भावनाएं भड़काते हैं, जिससे विद्यालय का वातावरण दूषित हो रहा है। इस मामले में दीपा कुमारी, शीतल कुमारी, शिवानी कुमारी, लीला देवी, ललिता देवी, पूजा कुमारी और अन्य ने संयुक्त रूप से डीईओ को मेल के माध्यम से लिखित शिकायत सौंपी है।
इसके साथ ही शिकायत की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मुंगेर कमिश्नर, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, शिक्षा विभाग (पटना व नई दिल्ली) और प्रधानमंत्री कार्यालय तक भेजी गई है। अभिभावकों का कहना है कि इस प्रकार की टिप्पणियों से बच्चों पर मानसिक प्रताड़ना हो रही है और विद्यालय शिक्षा के लिए सुरक्षित स्थान नहीं रह गया है। अभिभावकों की मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और दोषी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यालयों में धर्म और राजनीति से अलग शिक्षा का माहौल बना रहे।
वहीं पूरे मामले को लेकर स्कूल के प्रभारी समसुद्दीन अंसारी ने कहा कि इस तरह का व्यवहार बिल्कुल गलत है और उन्होंने माफी मांगी है बच्चों ने मुझे इस बात की जानकारी नहीं दी थी अपने अभिभावक को उसकी जानकारी दी है हालांकि मैं फोन पर उससे बात हुई वह पांच दिवसीय ट्रेनिंग में गए हुए स्कूल में इस तरह का धार्मिक वातावरण पैदा करना गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा और इसका निष्पक्ष जांच भी कराई जाएगी।
बाइट..... समसुद्दीन अंसारी, प्रभारी स्तरोन्नत मध्य विद्यालय, झाझा
बाइट..... दीपा कुमारी, शिवानी, लीला शीतल पूजा, छात्रा
बाइट.....सूरज वर्णवाल,एबीवीपी
बाइट......परिजन
गोंडा। एल बी एस चौराहे पर अचानक अनियंत्रित होकर एक ई रिक्शा पलट गया। उस में सवार पांच लोग घायल हो गए। पांचों लोगों को मामूली चोट आई। चौराहे पर मौजूद लोगों ने दौड़ कर ई रिक्शा को उठाया।
अमेठी – देर रात आदमखोर तेंदुए का हुआ अंत ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
बताया जा रहा है की रात्रि में तेंदुआ घर के बाहर बंधे भैंस के बच्चे के पास पहुंचा था
तभी भैंस ने खूंटा तोड़कर तेंदुआ पर कर दिया हमला
जिसके चलते सुबह से दौड़ दौड़ कर पश्त हुआ तेंदुआ गिरकर हुआ घायल
घायल होने के कुछ देर पश्चात ही तेंदुए की मौत हो गई।
कल दोपहर से दो गांव के लोग डर-डर के दहशत में जी रहे थे।
कल शाम से वन विभाग पुलिस टीम के साथ-साथ PAC भी लगा दी गई थी।
जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नेवादा के भैंदपुर और बिरईपुर गांव में आदमखोर तेंदुआ से फैली हुई थी दहशत।
बाइट अभय सिंह जिला पंचायत सदस्य
बाइट शनि कुमार ग्रामीण
नोट एक बाइट अभय की पुरानी फीड हो गई है कृपया उसे ड्रॉप करने का कष्ट करे
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).............विराटनगर नगरपालिका में सफाई ठेकदार के तहत सफाई कार्य करने वाले कार्मिकों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर 2 दिन से कार्य बहिष्कार कर रखे हैं। जिससे नगर पालिका क्षेत्र के अधिकतर वार्डो में सफाई व्यवस्था चरमराई रही। सफाई नही होने से सड़कों पर कचरा ही कचरा फैल रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका क्षेत्र चारों ओर से कचरागाह बनता जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन नगर पालिका क्षेत्र में सफाई की समुचित व्यवस्था करने के बजाय कुंभकर्णी नींद में सो रहा है। जिसका खामियाजा नगरपालिका क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है।
रींगस सीकर
सोशल मीडिया पर थाने की रील डालने पर युवक गिरफ्तार
एंकर
सीकर जिले के रींगस में एक युवक द्वारा पुलिस थाने से पिकअप निकालते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। युवक ने रील के साथ एक आक्रामक गाना जोड़ कर दहशत फैलाने का प्रयास किया जिस पर रींगस पुलिस ने मंढा निवासी मुकेश कुमार पुत्र माधुराम यादव को गिरफ्तार किया है।
Slug : 0308ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : जोधपुरिया ब्राह्मण समाज द्वारा दशा माता की प्रतिमा को गणेश घाट पर किए विसर्जित
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में जोधपुरिया ब्राह्मण समाज द्वारा दशा माता की प्रतिमा को गणेश घाट पर विसर्जित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और माता के जयकारे लगाए । 10 दिनों तक माता की व्रत आराधना करने वाले श्रद्धालुओं की आंखें माता को विदा करते समय नम हो गई।
श्रद्धालु सत्यनारायण ने बताया कि सावन मास में 10 दिनों तक दशा माता की पूजा आराधना करते हुए सभी ने व्रत रखें। अष्टमी को पूर्णाहुति पर जयकारों के साथ माता को विदाई दी गई। श्रद्धालुओं ने इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ माता की शहर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के रूप में श्रद्धालु शहर के गणेश घाट पर पहुंचे जहां जयकारों के साथ माता की प्रतिमा को जल में विसर्जित कर विदाई दी गई ।यहां पर श्रद्धालुओं की आंखें माता को विदाई देते समय नम हो गई ।
खाटूश्यामजी (सीकर)
हेडलाइन - श्री श्याम मंदिर कमेट ने राजकीय विद्यालय के नवीन भवन बनाने की लिखित स्वीकृति प्रदान की,
एंकर
सीकर जिले खाटूश्यामजी में श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया है।श्री श्याम मंदिर कमेटी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को लिखित स्वीकृति प्रदान की है। मंदिर कमेटी विद्यालय में 25 हजार स्क्वायर फीट में 32 आधुनिक कक्षों का निर्माण करवाएगी। जिसमे करीबन छह करोड़ रुपए खर्च होंगे।
खाटूश्यामजी (सीकर)
हेडलाइन -राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पित राजेन्द्र पहुंचे श्याम दरबार, बाबा श्याम के किए दर्शन,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पित राजेन्द्र ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। प्रसिद्ध श्याम मंदिर में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पित का श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान एवं पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उनका भव्य स्वागत किया।
Csn jayakwadi av
Feed attached
जायकवाडी धरणाचे 18 दरवाजे उघडण्यात आले होते त्यातून विसर्ग सुरू होता त्यापैकी दहा दरवाजे आता प्रशासनाने बंद केले आहे.. जायकवाडी'तून मागील ४८ तासांत गोदावरी नदीच्या पात्रात ४६ दलघमी म्हणजेच १.६२ टीएमसी पाणी सोडले गेले आहे. संभाजीनगर जिल्ह्याला १० महिन्यांहून अधिक दिवस पिण्यासाठी हे पाणी पुरले असते, दोन दिवसांपासून १८ गेट्समधून ९ हजार ४३२ क्युसेकने पाण्याचा विसर्ग सुरू होता. शनिवारी ३ हजार क्युसेकने आवक सुरू होती. यामुळे धरणाचा साठा ९१.४७टक्के स्थिर ठेवून सायंकाळी १८ गेट्सपैकी १० गेटमधून होणारा ५२४० क्युसेक विसर्ग कमी केला. आता ८ गेटमधून ४१९२ क्युसेक विसर्ग सुरू आहे.
छत्रपती संभाजीनगर शहराला वर्षाकाठी दोन टीएमसी पाण्याची गरज भासते. जायकवाडी धरणातून २ दिवसांपासून ४६ दलघमी म्हणजेच १.६२ टीएमसी पाणी जायकवाडीतून गोदापात्रात सोडण्यात आले आहे.