Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

ग्वालियर में कार चालक ने बछड़े को रौंदा, CCTV ने सब कुछ दिखाया!

KSKartar Singh Rajput
Sept 16, 2025 10:36:04
Morena, Madhya Pradesh
ग्वालियर ब्रेकिंग कार सवार चालक ने बछड़े रौंदा बछड़े को रोंदने का घटना CCTV में हुई कैद बजरंग दल की शिकायत पर हुआ मामला दर्ज आरोपी का कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर की घटना
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Sept 16, 2025 12:37:33
Udaipur, Rajasthan:केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव के बाद आम जनता को क्या राहत पहुंची है इसके प्रति जागरूक करने के लिए भाजपा नेताओ ने कमरकस ली है। इसी को लेकर आज उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और विधायक फूलसिंह मीणा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मीडिया से मुखातिब हुए। पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद रावत और विधायक मीणा ने जीएसटी स्लेव में हुए बदलाव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जीएसटी में हुए बदलाव से लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी। जीएसटी स्लैब के बदलाव से देश मे 90% वस्तुओं के दाम कम हों जाएंगे। जिससे महिला वर्ग को काफी राहत महसूस होगी। सांसद रावत ने कहा कि अब देश में ज्यादा निवेश होगा, ज्यादा नौकरी बढ़ेंगी और आयकर दाताओ की संख्या भी बढ़ेगी। जिससे देश तेजी से आगे बढ़ पाएगा। बाईट- मन्नालाल रावत, सांसद, उदयपुर
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 16, 2025 12:37:24
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर— राजधानी जयपुर की वेस्ट जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी सुल्तान गुर्जर है। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि इनामी अपराधियों की धरपकड़ को लेकर वेस्ट पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में डीएसटी वेस्ट और करधनी थाना पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी सुल्तान गुर्जर को गिरफ्तार किया है। करधनी थाना इलाके में 9 नवंबर 2022 को विजेन्द्र गुलाबबाडी की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने 16 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी सुल्तान गुर्जर करीब 2 साल 10 महिने से फरार चल रहा था। पुलिस टीमों को फरार सुल्तान गुर्जर के बारे में सूचनाएं मिली थी। जिसी के आधार पर पुलिस टीम ने फरार सुल्तान गुर्जर को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर फरारी में मदद करने वालों के जानकारी जुटा रही है । बाइट— हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 16, 2025 12:37:14
Jaipur, Rajasthan:District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur खबर की फीड 1609ZRJ_JPR_GENDER_121_R जयपुर OFC से भेजी है। इंट्रो- समाज की मूल धारा से कट कर जी रहे ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों से आम व्यक्ति मिलते ही असहज हो जाता है। चुनाव के समय तो इन्हें ढूंढकर मत डलवाया जाता है, लेकिन बाद में इन्हें देखते ही क्या राजनेता और क्या आमजन, हर कोई कन्नी काट लेता है। यदि इस समुदाय को मूल धारा में लाना है तो सरकार को हर विभाग में कम से कम एक ट्रांसजेंडर को नियुक्ति देनी चाहिए। यह कहना है प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर वकील होने का दावा करने वाली रवीना सिंह उर्फ रविन्द्र सिंह का। जी मीडिया ने इनसे बातचीत की और जाना इनके अब तक के संघर्ष को। बॉडी- राजपूत समाज में जन्मी रवीना जन्म से ही ट्रांसजेंडर है। परिजनों ने शुरुआत में इनका पालन-पोषण लडके जैसे किया, लेकिन जब रवीना के ट्रांसजेंडर होने की बात खुली तो परिजनों ने इनसे किनारा ही कर लिया। दो भाईयों के साथ रहने वाली रवीना ने भी परिवार की मनोदशा को देखते हुए अलग ही रहने का फैसला ले लिया। कुछ समय के लिए इसी वर्ग के अन्य लोगों के साथ रहकर रवीना ने बधाईयां भी मांगी, लेकिन बाद में उन्हें यह रास नहीं आया। स्कूली और कॉलेज शिक्षा में जिस तरह हर ट्रांसजेंडर को सहपाठियों के कड़वे व्यवहार का सामना करना पडता है, वैसा रवीना के भी साथ हुआ। मॉडलिंग और मेकअप आर्टिस्ट बनने की इच्छा रहने वाली रवीना ने समाज की बेरुखी के चलते इस समुदाय को उनके अधिकार दिलाने के लिए कमर कसी और वकील बनने की ठानी। कोचिंग संस्थानों ने भी ट्रांसजेंडर होने के कारण इन्हें प्रवेश देने से इनकार कर दिया और फिर वह अपने बल पर कानून की पढाई की और प्रथम श्रेणी से एलएलबी पूरी की। हालांकि तकनीकी कारणों के चलते बार कौंसिल ने उसे महिला वर्ग में पंजीकृत किया है। हर लडकी की तरह शादी का सपना संजोने वाली रवीना का कहना है कि जब उसे कोई इस रूप में स्वीकार करेगा तो वह भी शादी करेगी। बीते माह वकील के तौर पर पंजीकृत होकर फिलहाल रवीना राजस्थान हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है और ट्रांसजेंडर समुदाय को उनके अधिकार दिलाने के लिए अग्रसर है। 121 रवीना उर्फ रविन्द्र सिंह महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 16, 2025 12:37:06
Jaipur, Rajasthan:\Bओजोन परत की रक्षा केवल वैज्ञानिकों की जिम्मेदारी नहीं,बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी-एसीएस वन पर्यावरण मंत्री \B\B\B \Bआशीष चौहान,\B \Bजयपुर-\Bविश्व ओजोन दिवस पर जयपुर के आरआईसी सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ.इसमें वन,पर्यावरण,जलवायु परिवर्तन एसीएस आनंद कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.इस दौरान उन्होंने कहा कि ओजोन परत की रक्षा केवल वैज्ञानिकों की जिम्मेदारी नहीं,बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है.ओजोन परत सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाती है.इस वर्ष की थीम रखी गई "विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई".भारत ने कोप- 26 में पांच बड़े संकल्प लिए है.2030 तक 5 प्रतिबद्धताओं की क्रियान्विति के लिए कदम उठाए.सौ गीगावॉट नॉन-फॉसिल ईंधन उत्पादन क्षमता को प्राप्त करना.अपनी ऊर्जा जरूरतों का 50% नवीकरणीय ऊर्जा से पूरा करना.कार्बन उत्सर्जन में लगभग एक अरब टन तक की कमी लाना.कार्बन इंटेंसिटी में 35% कमी,2070 तक नेट-जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य है. इस खबर की फीड ओएफसी से \BJPR_FOREST_R \Bस्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 16, 2025 12:36:58
Tonk, Rajasthan:टोंक एक तालाब ओर आधा दर्जन गांवों के लोग आमने सामने... लाम्बा गांव के तालाब को लेकर अलग-अलग गांवो के महिला-पुरुष आमने-सामने... एक गांव चाहता है तालाब की ऊंचाई कम हो दूसरा गांव चाहता है जैसा है वैसा रहे तालाब... एंकर :- टोंक जिले में एक तालाब ऐसा है जिसको लेकर कुछ गांव वाले चाहते है कि उसकी ऊंचाई को कम किया जाए जिससे उनकी पानी मे डूबी खेती की जमीनों पर वह खेती कर सके वही दूसरी ओर लाम्बा गांव के लोग चाहते है कि जल है तो जीवन है और निर्माण काल से लाम्बा तालाब की जो ऊंचाई है वह यथावत रखी जाए टोंक जिला कलेक्ट्रेड पर कभी गांव वाले तालाब की ऊंचाई कम करवाने की गुहार लेकर आते है तो कभी कुछ गांव वाले ऊंचाई को यथावत रखने की मांग को लेकर आते है किसान नेताओ के साथ ग्रामीण एक बार फिर से जिला कलेक्ट्रेड पंहुचे ओर तालाब की ऊंचाई कम करवाने की गुहार लगाई इस पर प्रसाशन का कहना है कि सिचाई विभाग से मामले की जांच करवाई जा रही है । जल है तो जीवन है और जल है तो कल है लेकिन टोंक में मानसून की बरसात इस बार 11 70 एमएम से ज्यादा क्या हुई चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है और अब यही पानी दो गांवो के बीच पानी को लेकर आमने-सामने आ जाने के हालात पैदा कर रहा है टोंक जिले के लाम्बा गांव का प्राचीन तालाब दो गांवो के बीच अखाड़ा बन गया है एक ओर जहां परासिया गांव के लोग तालाब की उचाई को कम करवाने के लिए पँचायत भवन के बाहर धरने पर बैठे ओर प्रसाशन को ऊंचाई कम करने के ल्ई ये मांग कर रहे है वही पिछले दिनों लाम्बा ओर छापरिया सहित कुछ गांव के लोग टोंक कलेक्ट्रेड पर आकर सरकार और प्रसाशन से मांग कर रहे थे कि 1986 में जिस तालाब की चादर का निर्माण हुआ था उसे बरकरार रखा जाए टोंक में मेरे सहयोगी ने बात की तालाब बचाने की मुहिम में टोंक पंहुचे ग्रामीणों से । टोंक के मेहंदवास पुलिस थाना क्षेत्र के लाम्बा गांव का प्राचीन तालाब इन दिनों कानून व्यवस्था के हिसाब से भी महत्वपूर्ण हो गया है वह गांव के तालाब पर दो गांवो के लोग तालाब की पाल की उचाई कम करने को लेकर विरोध में खड़े होते नजर आते है वही कई बार जैसे ही तालाब की उचाई कम करने की आहट होती है महिलाएं तक हाथो में लाठिया लेकर तालाब की सुरक्षा करती नजर आती है इसको लेकर लाम्बा पंचायत के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण कहते है कि तालाब के पानी भराव के कारण उनकी जमीने पानी मे डूब गई है इस लिए तालाब की उचाई कम की जानी चाहिए । लाम्बा गांव में कुछ लोग तालाब की ऊंचाई को यह कहकर की तालाब के पानी मे उनकी जमीने डूबी हुई है इस लिए तालाब की ऊंचाइ को कम करवाने को लेकर धरने पर जा बैठे वही ग्राम पंचायत लाम्बा तालाब की चादर नीचे करवाने के विरोध में ग्राम छापरिया की ढाणी के ग्राम वासियों ने तालाब की चादर पर बैठकर धरना दिया सभी ग्राम वासियों का कहना है कि अगर कल आपकी चादर दो फीट नीचे होती है तो छापुरिया की ढाणी में बहुत बड़ी जनहानि हो जाएगी अभी छपरिया की ढाणी में आने-जाने की सुविधा नहीं है जब चादर चलती है ग्राम का निकलना दुश्वार हो जाता है और कुछ लोग फिर भी उसे चादर को 2 फीट नीचे करवाने के लिए कल पंचायत में बैठकर धरना दिए सभी ग्राम वासियों का कहना है कि हम चादर को नीचे नहीं होने देंगे आजाद फोर्स के जिलाध्यक्ष प्रधान लाम्बा ने कहा कि अगर चादर 2 फीट नीचे करते हैं तो हम कलेक्टरी पर धरना देंगे और बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे सभी ग्राम वासियों का कहना है कि हम चादर को नीचे नहीं होने देंगे । जी मीडिया की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर हालत जाने जहां ग्रामीण पानी के अंदर अपने पशु के लिए चारा काटते नजर आए साथ ही हजारों बीघा जमीन पानी में डुबी हुई नजर आई जी मीडिया संवाददाता भूपेंद्र सिंह ने ग्राउंड में पहुंचकर ग्रामीणों से खास बातचीत की देखे रिपोर्ट
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 16, 2025 12:36:46
Vidisha, Madhya Pradesh:- पुलिस कस्टडी में आरोपी ने लगाई फांसी, 45 वर्षीय आरोपी की मौत। - लॉकअप में लोवर से बनाया फांसी का फंदा, बलात्कार का आरोपी था मृतक देशराज अहिरवार। मामले में न्यायायिक जांच शुरू। जिला विदिशा के दीपनाखेड़ा थाना का मामला। एएसपी और जिलेभर का पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद। विदिशा। थाना दीपनाखेड़ा के लॉकअप में बंद बलात्कार के केस में एक 45 वर्षीय व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। जिस वक्त आरोपी ने फांसी लगाई तब लॉकअप में 2 अन्य आरोपी भी थे। जो गौ हत्या के आरोप में बंद थे। मामला संदिग्ध होने के चलते न्यायिक जांच में हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी सहित जिलेभर के कई थानों से बल पहुंचा हैं। विदिशा जिले के एक गांव के रहने वाले 45 वर्षीय देशराज अहिरवार ने पुलिस कस्टडी के लॉकअप में अपने लोअर का फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.... देशराज बलात्कार का आरोपी था भी या नहीं यह तो जांच का विषय है फिलहाल बलात्कार के आरोप में थाने में बंद था आरोपी देशराज। जिसको पुलिस द्वारा सोमवार शाम को ही गिरफ्तार किया गया था....इस मामले में दो परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराई थी.... एक पक्ष के कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरे मामले में देशराज को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करना था उससे पहले ही उसने यह कदम उठा लिया.....घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, एडिशनल एसपी सहित जिलेभर के कई थानों से पुलिस बल पहुंच गया....मामला संदिग्ध होने के चलते न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं और मौके पर FSL टीम ने साक्ष जुटाए हैं... घटना को लेकर एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। बाइट - रोहित काशवानी, पुलिस अधीक्षक।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Sept 16, 2025 12:36:03
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:1609ZMP _RJN _SITYSCAN _R एंकर। राजनांदगांव। शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करोड़ों रुपये की लागत से स्थापित की गई नई CT स्कैन मशीन अब विवादों में घिर गई है। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने 6 सितंबर को इस मशीन का लोकार्पण किया था, लेकिन लोकार्पण के 10 दिन बाद भी यह मशीन अब तक चालू नहीं हो पाई है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कहा कि जनता को गुमराह किया जा रहा है। उनके मुताबिक, तीन करोड़ रुपये की कीमत वाली मशीन के एवज में 10 करोड़ 80 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। साथ ही मशीन के इंस्टालेशन में नियमों की अनदेखी की गई है। दुबे ने कहा कि परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) से अनुमति तक नहीं ली गई, जबकि CT स्कैन मशीन से निकलने वाले रेडिएशन के लिए प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है। उन्होंने इस मामले को व्यापक भ्रष्टाचार बताते हुए जनता के पैसों की बर्बादी करार दिया। वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है। मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ पवन जेठानी ने बताया कि अभी मशीन को चालू न किए जाने के पीछे तकनीकी और औपचारिक कारण हैं। उनका कहना है कि आरएसओ सर्टिफिकेट और AERB से रेडिएशन संबंधी अनुमति के अभाव में मशीन शुरू नहीं की जा सकती। डॉ. जेठानी ने यह भी स्पष्ट किया कि मशीन की खरीदी मेडिकल कॉलेज ने नहीं की है, बल्कि यह सीजीएमसी (Chhattisgarh Medical Services Corporation) द्वारा खरीदी गई है। मशीन इंस्टालेशन के बाद सभी प्रमाण पत्रों की जांच कर, संतोषजनक पाए जाने पर ही अंतिम रूप से अनुमति प्रदान की जाएगी। फिलहाल, राजनांदगांव की जनता इस विवाद के बीच सिटी स्कैन सुविधा से वंचित है और मशीन के चालू होने का इंतजार कर रही है। कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार हमलावर है। बाइट। रूपेश दुबे प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस बाइट। डॉ पवन जेठानी पी आर ओ मेडिकल कालेज किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 16, 2025 12:35:43
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर जिले में(पीडीएस) सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाले चावल में बड़ा हेरफेर किए जाने का मामला सामने आया है, खाद्य विभाग के द्वारा जांच में सामने आया है कि बस्तर जिले के 7 ब्लाकों में 84 पीडीएस दुकानो से 3 करोड़ 55 लाख रुपए का खाद्यान्न गायब है, खाद्य विभाग की रूटीन जांच में इस बात का खुलासा हुआ, जिसके बाद खाद्य विभाग ने गायब हुए खाद्यान्न की खोजबीन शुरू कर दी है, फिलहाल 84 पीडीएस दुकानो में कुल 6565 क्विंटल चावल ग़ायब मिला जिसकी कीमत 3 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक है, ऐसे में विभाग ने सभी दुकानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, वहीं कुछ दुकानों पर वसूली की भी कार्यवाही की गई हैं, इधर मामंले की जानकारी देते हुए खाद्य विभाग के अफसर ने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान खाद्यान्न की कमी पाई गई, खाद्य विभाग ने संबंधित एसडीएम को जांच और कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन दिया है । बाइट घनश्याम राठौर जिला खाद्य अधिकारी
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Sept 16, 2025 12:34:53
Agar, Madhya Pradesh:एंकर - आगर मालवा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही है। इस बार पुलिस ने 5 लाख रुपए की एमडी ड्रग के साथ दो आरोपियों को दबोचा है। बीते 4 दिनों में कोतवाली पुलिस ने एमडी ड्रग्स पकड़ने में दूसरी सफलता हांसिल की है। लगातार हो रही बरामदगी से साफ है कि जिले में ड्रग्स का नेटवर्क गहराई तक फैला हुआ है। वीओ - दरअसल, पिछले ही दिनों पुलिस ने भाजपा नेता की कार से 5 करोड़ रुपए का एमडी ड्रग बरामद किया था। यह कार्रवाई अभी जारी ही थी कि पुलिस ने एक और खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आगर मालीखेड़ी रोड स्थित नाग मंदिर के पास दबिश दी। यहां दो युवक एमडी ड्रग लेकर खड़े थे। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय अल्फेज और 32 वर्षीय आमिर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 40 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 16, 2025 12:34:16
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 16, 2025 12:34:05
Guwahati, Assam:आज गुवाहाटी के सशल में असम के इंडीजीनस मुस्लिम गोरिया, मोरिया, देसी ,जलहा एकता मंच द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया इस प्रोग्राम में हजारों की संख्या में इंडीजीनस मुस्लिम शामिल रहे. 2026 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सरकार के खिलाफ मोर्चा बांधने का भी आवाज उठाया गया असम के इंडीजीनस मुस्लिम गोरिया, मोरिया, देसी ,Jalha चाय बागान Muslim समुदाय का सेंसस जो नहीं हुआ है और उसके साथ-साथ असम के इंडीजीनस मुसलमान पर( D VOTER)दी वोटर जो मामला चल रहा है उसको भी हटाने की मांग और साथ ही साथ असम के मुख्यमंत्री ने जो इन 5 इंडीजीनस मुसलमान समुदाय को इंडीजीनस करार दिया है उसकी सरकार की मोहर लगाने के भी मांग की गई और साथ ही साथ असम में जो इंडीजीनस मुसलमान के घर में जो बुलडोजर चला है उसको भी बंद करने की मांग. हमने इंडीजीनस मुस्लिम समुदाय के प्रमुख नूरुल हक से बातचीत की उन्होंने भी साफ तौर से असम के मुख्यमंत्री को अपने दावों को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग कर रहे हैं वहीं हमने चाय जनजाति जलहा समुदाय के प्रमुख से भी बातचीत की उन्होंने भी असम सरकार से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द असम सरकार असम के इंडीजीनस मुस्लिम समुदायों को सरकारी मोहर लगा दे और उन्होंने मांग की है चाय जनजातीय मुसलमान को जनजाति की मर्यादा भी दे और असम के गोरिया और इंडीजीनस जो समुदाय है उनको भी ऑर्डर बैकवर्ड कास्ट OBC का अधिकार जल्द से जल्द दिया जाए नहीं तो आने वाले 2026 के चुनाव में इस बार इंडीजीनस मुस्लिम सरकार के खिलाफ मोर्चा बाधेंगे। BYTE--- Nurul Haque indigenous Muslim organisation ke Pramukh BYTE--- चाय जनजाति मुसलमान समुदाय के लीडर BYTE नकीबुर रहमान इंडीजीनस मुस्लिम समुदाय के लीडर गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 16, 2025 12:33:58
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top