Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224123

Byte: राजूबाद महंत ने हनुमानगढ़ी में बड़ा खुलासा!

PKPravesh Kumar
Sept 19, 2025 09:38:09
Ayodhya, Uttar Pradesh
Byte - राजूदास महंत हनुमानगढ़ी।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
FWFAROOQ WANI
Sept 19, 2025 11:36:12
Srinagar, :>>>सज्जाद लोन ने यासीन मलिक की दया याचिका पर महबूबा मुफ्ती की आलोचना की PC :- पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन Feed TVU 60 Server:- 141 पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक के लिए दया याचिका दायर करने के लिए सरकार को पत्र लिखने पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कड़ी आलोचना की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, लोन ने कहा कि मलिक ने खुद कहा था कि वह किसी भी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं, और उन्होंने महबूबा की अपील की ज़रूरत पर सवाल उठाया। उन्होंने उन पर पाखंड का आरोप लगाते हुए याद दिलाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए मलिक को जेल भेजने के लिए वे ही ज़िम्मेदार थीं। लोन ने कहा, "जब वे सत्ता में थीं, तब उन्होंने कठोर कदम उठाए थे और अब सत्ता से बाहर होने पर वे सहानुभूति दिखाने का नाटक कर रही हैं। यह दोहरा मापदंड है।"
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 19, 2025 11:36:05
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_HEC_R सीएम हेमंत सोरेन के HEC को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा, हेमंत सोरेन संवेदनशील सीएम हैं उधर से रोज गुजरते हैं और उस एचईसी की बात के रहे हैं जो देश का मदर प्लांट कहलाती है। शुरु से लाखों लोगों का भरन पोषण HEC से होता था , और इनको काम या तो सेना देती थी या रेलवे से मिलता था या फिर कोल इंडिया देता था । अगर सीएम ने दुःख जताया है तो केंद्र सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। बाइट ...कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस जबकि बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, दुख तो इस राज्य कि जनता को हो रहा कि हेमंत सोरने को HEC को देख कर तो पीड़ा झलक रही है ,पर खाट पर ढोते मरीज , अस्पताल में बेड नहीं मिलना , पूरे राज्य में सड़कों को हो गए गड्ढे , कोई वादे पूरे नहीं । राज्य के सीएम को इन बातों से पीड़ा होनी चाहिए । दुर्भाग्य है इस राज्य का । सीएम जनता के दुख दर्द से चिंतन नहीं , आवश्यक भटकाने के लिए नई नई बातें कर रहे हैं। बाइट ...शिवपूजन पाठक, नेता, बीजेपी
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 19, 2025 11:35:57
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_GENZ_R राहुल गांधी के GEN Z वाले बयान का समर्थन करते हुए झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा यह देश युवाओं का देश है, इस देश में युवा शक्ति काफी तादाद में हैं , जब युवा शक्ति आगे बढ़ेगा , संकल्प ले लेगा कि वोट चोरी नहीं होने देना है , तो चुनाव आयोग लाख प्रयास के बावजूद वोट चोरी नहीं करवा सकती है। राहुल गांधी ने युवाओं से आह्वान किया है देश और लोकतंत्र को बचाने को लेकर आगे बढ़ो , कि वोट चोरी नहीं होने देंगे बाइट ...राकेश सिंहा, प्रदेश प्रवक्ता, झारखंड कांग्रेस वहीं झारखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा, राहुल गांधी अब रिटायरमेंट की अवस्था में आ रह हैं और वो युवाओं की बात करते हैं , वो अपने आप को अभी युवा समझते हैं और युवा ही बतलाना चाहते हैं। युवाओं की चिंता से उनको कुछ भी नहीं लेना है । ये देश को एक प्रकार से दिगभ्रमित करना , देश को गलत ट्रैक पर ले जाने की बात करना , मैं समझता हूं नेता प्रतिपक्ष और एक पार्टी के बड़े नेता होने के नाते राहुल गांधी का ये बयान अति निंदनीय है। इनके बयान को यहां के युवा अनसुना करने वाला है। बाइट ...शिवपूजन पाठक, मीडिया प्रभारी, झा. बीजेपी
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 19, 2025 11:35:50
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_JMM_BJP_R झामुमो महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा , विरोधी के पास कोई काम नहीं है , पिछले 19 साल तक राज्य रुका रहा , कोई भी ऐसी योजना लागू नहीं हुई जिससे झारखंड के अंतिम पंक्ति के लोगों को उनका हक और अधिकार मिल सके , इस राज्य का विकास हो सके। जब 19 साल बाद जनता ने सत्ता छीन कर सही हाथों में दिया है तो इन्हें, मिर्ची लगना स्वाभाविक है। हर अच्छे काम में टांग अड़ाते हैं। पूरे राज्य के जनता की हक अधिकार की बात नहीं करते हैं एक अपराधी को अपना राजनीतिक मुद्दा बना लेते हैं सबकुछ दिख रहा और जनता भी अब कुछ देख रही है। बाइट ...मिथिलेश ठाकुर, महासचिव, झामुमो
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 19, 2025 11:35:41
Barwadih, Jharkhand: पलामू के मेदिनीनगर स्थित बाल सुधार गृह में एक नाबालिग का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार मृत नाबालिग गढ़वा जिला के रंका थाना के पॉस्को केस के एक मामले में निरुद्ध था और आज दोपहर उसका शव शौचालय में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र नाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में जांच दल मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली। वहीं न्यायालय की तरफ से DLSA सचिव राकेश रंजन ने भी घटना को लेकर स्थलीय जांच किया। मामले में जानकारी देते हुए DLSA सचिव राकेश रंजन ने बताया कि घटना की जांच की गई है, वहीं अन्य बच्चों का काउंसलिंग भी किया गया है। वहीं CWC अध्यक्ष शैलेन्द्र नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि मामला कस्टोडियन डेथ का है, जिसको लेकर मजिस्ट्रेट जांच किया जाएगा, वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दिया जाएगा, साथ ही शहर थाना में UD केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है। बाइट - राकेश रंजन, सचिव, पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाइट - शैलेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 19, 2025 11:35:31
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Sept 19, 2025 11:35:21
Delhi, Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे भारत में (सेवा पखवाड़ा) का आयोजन किया है। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। दिल्ली के शाहदरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शाहदरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कर्मचारियों के पैर छूकर नमन किया और उनका सम्मान किया। विश्वास नगर के हॉटस्पॉट एरिया में डीडीए गली नंबर 9 से लेकर रोड तक सफाई अभियान चलाया गया। दिल्ली प्रदेश से प्रवक्ता डॉक्टर अनिल गुप्ता, शाहदरा साहू जोन के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा और शाहदरा जिले के भाजपा अध्यक्ष दीपक गाबा इस कार्यक्रम में मौजूद रहे सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सेवा, स्वच्छता और विकास के कार्यों से जोड़ना है। इस अभियान के तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण और अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 19, 2025 11:35:09
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1909ZTJALG_PACHORA_RIVER_DEATH Assigned by - Date- 19 -09-25 File _VDO 4Photo2 Byte - जळगाव,पाचोरा जळगावच्या पाचोरा तालुक्यातील वडगाव टेक गावात हिवरा नदीच्या पुराच्या पाण्यात महिलेसह १५ वर्षीय मुलगी वाहून गेल्याची घटना घडली ग्रामस्थांच्या मदतीने महिलेला वाचवण्यात यश आले असून महिला सुखरूप आहे. मात्र १५ वर्षीय मुलगी नदीच्या पुराच्या पाण्यात वाहून गेली निकिता भालेराव असे नदीच्या पुराच्या पाण्यात वाहून गेलेल्या मुलीचे नाव असून सरला खरे असं 35 वर्षीय सुखरूप असलेल्या महिलेचे नाव आहे वाहून गेलेल्या मुलीचा तीन तासांपासून नगरपालिकासह महसूल विभागाच्या कर्मचाऱ्यांच्या माध्यमातून शोध सुरू असल्याची माहिती मिळाली आहे १५ वर्षीय मुलगी तिच्या मामी सोबत शेतात केली होती शेतातून परतत असताना दोघी पुराच्या पाण्यात वाहून गेल्या, मामीला वाचवण्यात यश आलं मात्र मुलगी वाहून गेल्याची माहिती समोर आली आहे दरम्यान नात वाहून गेल्याच्या धक्क्याने मुलीच्या 65 वर्षीय आजोबाचा मृत्यू झाला आहे, श्यामराव खरे असे मयत आजोबाचे नाव आहे.. मुलगी वाहून गेली तसेच तिच्या आजोबाचा धक्क्याने मृत्यू झाल्याच्या या दुर्दैवी घटनांनी वडगावटेक परिसरात हळहळ व्यक्त केली जात आहे...
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Sept 19, 2025 11:34:37
Karnaprayag, Uttarakhand:एंकर नंदानगर के कुन्तरी और सरपाणी में आपदा के दौरान लापता सभी 8 लोगो मे से प्रशाषन की टीम ने 7 लोगो के शवों को बरामद कर लिया है। जबकि एक ब्यक्ति को जिंदा बचा लिया गया है । जिलाधिकारी चमोली ने जनाकारी देते हुए बताया कि अब धुर्मा में लापता दो लोगो को सर्च करने के लिए भी राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया । बीओ 1 / चमोली जिले मे पहले थराली और अब नंदानगर में आयी आपदा ने लोगो का सब कुछ बर्बाद कर लिया है । नंदानगर आपदा के बाद से प्रशाषन की टीम लगातार रेक्स्यु में लगी हुई है । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने कहा कि कुन्तरी और सरपाणी में रेस्क्यू अभियान पूरा हो चुका है । यहां से लापता 8 लोगो मे से 7 के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि एक ब्यक्ति को जिंदा रेस्क्यू कर बचा लिया है । अब प्रशाषन के आगे धुर्मा गांव से लापता दो लोगो को सर्च करना किसी चुनोति से कम नही है । क्योंकि धुर्मा गांव तक जाने वाली तीन किलोमीटर सड़क आपदा के कारण टूटी हुई है । किसके बाद अब प्रशाषन धुर्मा गॉव तक पहुचने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा ले रहा है। धुर्मा गांव में भी प्रशाषन की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है । बाईट / संदीप तिवारी डीएम चमोली
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 19, 2025 11:34:19
Bharatpur, Rajasthan:एंकर-डीग जिले के खोह थाने के गांव हिंगोटा में एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध अवस्था मे मौत का मामला सामने आया है। सुसरलीजनों का कहना है विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही पीहर पक्ष हत्या का आरोप लगा रहा है । खोह पुलिस थाने के गांव हिंगोटा निवासी महिला जाहिदा की आत्महत्या करने की सूचना पर खोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया| मृतका के पिता कमरुद्दीन का आरोप है कि मृतका के पति और उसका ससुर दहेज के लिए आए दिन परेशान करते थे कई बार हमने गांव हिंगोटा जाकर समझाइस की लेकिन वह नहीं माने और लगातार मेरी बेटी के साथ मारपीट करते रहे ।इसके बाद मेरी बेटी जाहिदा ने परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मृतका के पिता ने बताया कि गांव के लोगों ने ही उन्हें फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटीने फांसी लगा ली है जिसके कारण उसकी मौत हो गई है । जब हम गांव हिंगोटा पहुंचे ससुरालीजनो ने उसको चारपाई पर लेटा रखा था । मृतका की शादी 2023 में ऊचेंडा जुरहरा से हिंगोटा निवासी जाहिद के साथ हुई थी । खोह थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया हमें सूचना मिली कि एक विवाहिता ने गांव हिंगोटा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस जब मौके पर पहुंची तो विवाहिता को चारपाई पर लिटा रखा था । पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर डीग अस्पताल मे पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । बाईट--महेन्द्र शर्मा,खोह थाना प्रभारी। बाईट--मृतक विवाहिता पिता कमरूदीन बाईट-मृतक विवाहिता परिजन।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 19, 2025 11:34:09
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - जिला कलेक्ट्रेट पर हंगामा, गौचर ओरण संरक्षण संघ राजस्थान बीकानेर इकाई द्वारा प्रदर्शन के दौरान हंगामा, आज सर्व समाज और सभी पॉलिटिकल नेताओ द्वारा समर्थन के साथ किया जा रहा था विशाल धरना, प्रदर्शनकारी ज्ञापन देने पहुचे, उसी दौरान बेरीकेटिंग तोड़ अंदर घुसने की कोशिश के दौरान हुआ हंगामा, प्रदर्शनकारियों ने बेरीकेटिंग गिराये पुलिस और आंदोलनकारी हुए आमने सामने, बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा 188 गाँवों की गौचर भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है मामला, धरने में संत महात्मा और आमजन बड़ी संख्या में पहुचे, Intro - बीकानेर में जिला कलेक्ट्रेट पर आज जोरदार हंगामा देखने को मिला। गौचर ओरण संरक्षण संघ राजस्थान बीकानेर इकाई के आह्वान पर सर्व समाज और सभी राजनीतिक दलों के समर्थन से विशाल धरना आयोजित किया गया था। इसी दौरान प्रदर्शनकारी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां बेरीकेटिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की गई। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच आमने-सामने की स्थिति बन गई। मौके पर बेरीकेटिंग गिरा दी गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। यह पूरा मामला बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा 188 गांवों की गौचर भूमि के अधिग्रहण से जुड़ा है। धरने में संत-महात्मा और बड़ी संख्या में आमजन भी पहुंचे। बाईट - संत समाज महाराज
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 19, 2025 11:34:00
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में #ABVP की शानदार विजय पर सभी युवा साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत सिर्फ़ एक संगठन की नहीं, बल्कि हर उस युवा की है जो राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, सेवा और संघर्ष को अपने जीवन का मार्ग मानता है। मुझे गर्व है कि मैंने भी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में यही संस्कार जिए और सीखे। यह परिणाम दिखाता है कि दिल्ली का युवा ज्ञान, शील और एकता के उस विचार और संघर्ष के पथ पर अडिग है जिसे ABVP ने दशकों पहले स्थापित किया था। यही युवा शक्ति भविष्य में दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और एक सशक्त, संस्कारित और आत्मविश्वासी राजधानी के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करेगी।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Sept 19, 2025 11:33:51
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top