Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamoli246444

एंकर: नंदानगर-सरपाणी में 7 शव बरामद, एक बचा—ADM की चौंकाने वाली पुष्टि

JPJitendra Panwar
Sept 19, 2025 11:34:37
Karnaprayag, Uttarakhand
एंकर नंदानगर के कुन्तरी और सरपाणी में आपदा के दौरान लापता सभी 8 लोगो मे से प्रशाषन की टीम ने 7 लोगो के शवों को बरामद कर लिया है। जबकि एक ब्यक्ति को जिंदा बचा लिया गया है । जिलाधिकारी चमोली ने जनाकारी देते हुए बताया कि अब धुर्मा में लापता दो लोगो को सर्च करने के लिए भी राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया । बीओ 1 / चमोली जिले मे पहले थराली और अब नंदानगर में आयी आपदा ने लोगो का सब कुछ बर्बाद कर लिया है । नंदानगर आपदा के बाद से प्रशाषन की टीम लगातार रेक्स्यु में लगी हुई है । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने कहा कि कुन्तरी और सरपाणी में रेस्क्यू अभियान पूरा हो चुका है । यहां से लापता 8 लोगो मे से 7 के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि एक ब्यक्ति को जिंदा रेस्क्यू कर बचा लिया है । अब प्रशाषन के आगे धुर्मा गांव से लापता दो लोगो को सर्च करना किसी चुनोति से कम नही है । क्योंकि धुर्मा गांव तक जाने वाली तीन किलोमीटर सड़क आपदा के कारण टूटी हुई है । किसके बाद अब प्रशाषन धुर्मा गॉव तक पहुचने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा ले रहा है। धुर्मा गांव में भी प्रशाषन की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है । बाईट / संदीप तिवारी डीएम चमोली
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Sept 19, 2025 13:33:42
Shimla, Himachal Pradesh: एंकर—- हिमाचल प्रदेश सरकार किरायेदारी और भूमि सुधार अधिनियम, 1972 की धारा-118 में हल्की रियायत देने को लेकर विचार कर रही है. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए इस संबंध में क़दम बढ़ाने के बारे में विचार किया है. वे ख़ुद भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से संबंध में बात कर चुके हैं. इस धारा में कई पेचीदगियां हैं और इससे राज्य को निवेश में नुक़सान हो रहा है. VO—- हिमाचल प्रदेश किरायेदारी और भूमि सुधार अधिनियम, 1972 की धारा-118 के तहत गैर-कृषकों को जमीन ट्रांसफर करने पर प्रतिबंध है. यानी हिमाचल का गैर-कृषक भी यहां जमीन नहीं खरीद सकता है. धारा-118 के तहत प्रदेश का कोई भी जमीन मालिक किसी भी गैर कृषक को किसी भी जरिए (सेल डीड, गिफ्ट, लीज, ट्रांसफर, गिरवी आदि) से जमीन नहीं दे सकता. भूमि सुधार अधिनियम 1972 की धारा 2(2) के मुताबिक जमीन का मालिकाना हक उसका होगा जो हिमाचल प्रदेश में अपनी जमीन पर खेती करता है. Byte—- हर्षवर्धन चौहान, उद्योग मंत्री
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 19, 2025 13:33:27
Guwahati, Assam:असम गौरव जुबीन गर्ग के मौत के बाद उनके घर से ग्राउंड report देखा जाए तो उनके मौत के बाद उनके घर और उनके अपार्टमेंट के भीतर लोगों की भीड़ देखी गई लोग बहुत दुख के साथ वहां पहुंचे और लोगों ने अपना अपना दुख जाहिर की हमने कुछ लोगों से बातचीत की उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि हम लोगों को अभी तक विश्वास नहीं हुआ है कि जुबीन गर्ग कि अभी तक मौत नहीं हुई है परंतु अभी खबर जो आ रहा उसको लेकर हम लोग दुख में डूबे हुए हैं असम के गौरव और लोगों के दिलों के करीब जुबिन गर्ग आज हमसे हमेशा के लिए चले गए। फेस्टिवल में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने स्कूबा डाइविंग का अनुभव लिया। दुर्भाग्यवश, इस दौरान उन्हें अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई और वह समुद्र की सतह पर बेहोश हो गए। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया और गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टर्स ने लगभग एक घंटे की कोशिशों के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जुबिन गर्ग के निधन की खबर नॉर्थ ईस्ट और असम में फैन्स के लिए गहरा झटका है। असम और बॉलीवुड दोनों के संगीत प्रेमियों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। BYTE--- युवा कलाकार फ्रेंड BYTE--- स्थानीय लोग Guwahati se sarifuddin Ahmed
0
comment0
Report
DSDharmindr Singh
Sept 19, 2025 13:33:04
Khanna, Punjab:पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और डीआईजी लुधियाना रेंज सतिंदर सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत, एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव बैंस के मार्गदर्शन में, माछीवाड़ा साहिब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहृत बच्चे को सुरक्षित बरामद किया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 18 सितंबर को सामने आया, जब गढ़ी तरखाना के निवासी विकास कुमार ने सूचना दी कि उसका ढाई साल का बेटा लक्ष उर्फ ​​लड्डू खेलने के लिए घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा। शिकायत पर, माछीवाड़ा साहिब पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों की जांच और जांच के दौरान, पुलिस ने रमेश कुमार और चंदन साहनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि उन्होंने बबीता की पत्नी जय नाथ के कहने पर बच्चे को उठाया था। आगे की जांच में पता चला कि बबीता ने बच्चे को अपनी बहन रीता देवी (सिरसा की निवासी) और उसके पति संतोष साहनी को दे दिया था। इस योजना के पीछे कारण यह था कि रीता देवी का कोई बच्चा नहीं था। पुलिस जाँच के अनुसार, मामला 1,29,000 रुपये में तय हुआ। बबीता 59 हज़ार रुपये पहले ही दे चुकी थी, जबकि 70 हज़ार रुपये बाकी थे। पुलिस ने सिरसा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रमेश कुमार, चंदन साहनी, बबीता, रीता देवी, जय नाथ और संतोष साहनी शामिल हैं। मामले की आगे की जाँच जारी है और बाकी रकम भी बरामद की जाएगी। बाइट - डॉ. ज्योति यादव बैंस, एसएसपी
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Sept 19, 2025 13:32:38
Chandigarh, Chandigarh:आम आदमी को बड़ी राहत-मुख्यमंत्री ने वेरका दूध और अन्य उत्पादों की कीमतों में बड़ी कमी की घोषणा की आम आदमी की सुविधा के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम चंडीगढ़, 19 सितंबर: उपभोक्ता हितैषी पहल करते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज आम आदमी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से वेरका दूध और अन्य उत्पादों की कीमतों में बड़ी कमी की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसानों की सहकारी संस्था मिल्कफेड के एक विश्वसनीय ब्रांड वेरका ने अपने लोकप्रिय दूध और दूध उत्पादों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि संशोधित कीमतें 22 सितंबर, 2025 की सुबह से प्रभावी होंगी। उन्होंने कहा कि ये कीमतें भारत सरकार के जीएसटी 2.0 सुधारों के अनुरूप होंगी, जिसके तहत आवश्यक डेयरी उत्पादों पर टैरिफ कम कर दिए गए हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसे उपाय राज्य के सहकारी मॉडल को और मजबूत करेंगे और पंजाब के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। नई कीमतों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उपभोक्ताओं को वेरका घी 30 से 35 रुपये प्रति लीटर/किलो सस्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि टेबल बटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलो, अनसाल्टेड बटर की कीमत 35 रुपये प्रति किलो, प्रोसेस्ड चीज़ की कीमत 20 रुपये प्रति किलो और यूएचटी दूध (स्टैंडर्ड, टोंड और डबल टोंड) की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम की गई है। भगवंत सिंह मान ने बताया कि आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक और टब) जैसे अन्य उत्पादों की कीमतों में भी 10 रुपये प्रति लीटर और पनीर की कीमत में भी 15 रुपये प्रति किलो की कमी की गई है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि कीमतों में इस संशोधन से लोगों को कई लाभ मिलेंगे, उत्पादों तक पहुँच बढ़ेगी और उपभोक्ता मांग और बिक्री में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से कर संग्रह भी बढ़ेगा जिससे राज्य की वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी और इसके साथ ही विकास, गुणवत्ता मानकों और अनुपालन को सुनिश्चित किया जा सकेगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन संशोधनों से मुद्रास्फीति से प्रभावित उपभोक्ताओं को बहुत जरूरी राहत मिलेगी और संगठित डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ेगी, जिससे उपभोक्ताओं का कल्याण और किसानों की समृद्धि सुनिश्चित होगी।
0
comment0
Report
PSParambir Singh Aulakh
Sept 19, 2025 13:32:32
Amritsar, Punjab:ब्रेकिंग WT TT अमृतसर पुलिस ने एक बदमाश का एनकाउंटर किया जिसने कल एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी पुलिस ने एक बदमाश का एनकाउंटर किया जिसने कल एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था अमृतसर के गोल्डन एवेन्यू इलाके में नमिश नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाश का आज पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। बदमाश का एनकाउंटर अमृतसर के बाईपास इलाके के पास किया गया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक व्यक्ति को पहचान के लिए लाया गया था, उसने वहां पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसका एनकाउंटर कर दिया... केस नंबर 120 दिनांक 18-09-2025 यू/एस 103 बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट, पीएस मोहकमपुरा, अमृतसर शिकायतकर्ता: हरप्रीत सिंह उर्फ ​​गंजा पुत्र महिंदर सिंह निवासी निरंगकारी भवन, मजीठा रोड बाईपास, दशमेश नगर, अमृतसर *मृतक:-* नमिश सरीन पुत्र स्वर्गीय कमल निवासी पूर्वी मोहन नगर, नजदीक गुप्ता बेकरी, थाना बी-डिवीजन, अमृतसर उम्र: 27-28 साल दिनांक 18-09-2025 को करीब 12:15 बजे वादी और उसका दोस्त नमिश सरीन कार ब्रांड क्रेटा नंबर PBO2-EX-9912 में बस स्टैंड की तरफ से जालंधर रोड की तरफ जा रहे थे, जब वे माल मंडी के एसएसओसी कार्यालय के पास पहुंचे तो 05-06 मोटरसाइकिल सवार हथियारों के साथ आए और वादी पर गोलियां चला दीं, जिसमें वादी का दोस्त नमिश सरीन, जो ड्राइवर की तरफ बैठा था, की मौके पर ही मौत हो गई और वादी भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीसीआर कर्मचारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। उसे एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है, और सभी आरोपी अपने हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। *गिरफ्तार आरोपी:* 1. रजत उर्फ ​​बब्बर निवासी न्यू नेहरू कॉलोनी मजीठा रोड अमृतसर उम्र: 19 साल 2. आदित्य कुमार निवासी डीएस एस्टेट, पीएस कॉम्बो अमृतसर ग्रामीण उम्र: 19 साल *3. सुधांशु शर्मा उर्फ ​​ब्राह्मण* निवासी बाथ डेयरी मजीठा रोड अमृतसर के पास *(घायल)* उम्र: 23 साल *बरामदगी:* (सभी सुधांशु शर्मा से बरामद) • 01 पिस्तौल .30 बोर 03 जिंदा कारतूस के साथ • 01 पिस्तौल .32 बोर • 01 पिस्तौल .45 बोर 07 जिंदा कारतूस के साथ *मुठभेड़ का विवरण:-* *जब पुलिस पार्टी सुधांशु शर्मा को बरामदगी के लिए ले गई, तो सुधांशु शर्मा के खुलासे पर, उपरोक्त तीन पिस्तौल बरामद होने के बाद, उसने एसआर/सीटी गुरइकबाल सिंह की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दीं। यह देखकर एसएचओ हरप्रकाश सिंह ने अपनी सर्विस पिस्टल से सुधांशु शर्मा पर गोली चला दी, गोली उनके दाहिने पैर में लगी। सुधांशु शर्मा को इलाज के लिए गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया।*
0
comment0
Report
KBKulbir Beera
Sept 19, 2025 13:32:10
Bathinda, Punjab:बठिंडा के जीदा गांव में हुए बम धमाके के मामले में सेना ने कार्रवाई तेज कर दी है और आज शाम तक इस केमिकल को नष्ट कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि बठिंडा के एसएसपी ने कल यह जानकारी साझा की थी कि सेना को एक पत्र लिखा गया है और दिल्ली से सेना की एक विशेष टीम, जो कल शाम बठिंडा पहुंच गई थी, आज सुबह से अपना काम कर रही है। सेना कम मात्रा में इस केमिकल को नष्ट कर रही है और खेत में एक गड्ढा खोदा जाएगा और इसे वहां निवेश किया जाएगा। आज शाम तक इसे पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। गुरप्रीत सिंह ने यूट्यूब पर देखने के बाद बम बनाने के लिए एक बेल्ट का ऑर्डर दिया था, जिसमें कई जेबें हैं और वह इसमें केमिकल भरकर अपने साथ ले जाने वाला था, लेकिन वह अपनी योजना में कामयाब नहीं हो सका और केमिकल घर पर ही फट गया, जो अब पुलिस रिमांड पर है। इस बारे में बठिंडा के डीएसपी रविंदर सिंह ने कहा कि इस बम कांड का मुख्य आरोपी गुरप्रीत सिंह है, जो कि पुलिस रिमांड में है वह बम बनाने की कोशिश कर रहा था। फ़िलहाल उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है और दिल्ली से आई सेना की एक विशेष टीम इस रसायन को नष्ट करने में जुटी है। बाइट: रविंदर सिंह, डीएसपी, भुच्चो, बठिंडा।
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Sept 19, 2025 13:31:59
Ludhiana, Punjab:लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्रवासियों को परेशान न किया जाए। प्रवासियों को परेशान करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होशियारपुर में एक नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद गलत काम किया गया था, जिसके बाद पंजाब में यह मामला काफी गर्मा गया था। कई ग्राम पंचायतों द्वारा प्रवासियों को निकालने के लिए प्रस्ताव भी पारित किए गए थे और पंजाब के कई इलाकों में मार्च भी निकाले गए थे। और साथ ही प्रवासियों को पंजाब छोड़ने की चेतावनी भी दी गई थी। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब में सभी लोग समुदाय के साथ रहते हैं। लेकिन अगर कोई किसी भी तरह से माहौल खराब करता है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बाइट:-डिप्टी कमिश्नर हिमांशु
0
comment0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
Sept 19, 2025 13:31:21
Allauddianpur, Uttar Pradesh:कन्नौज ब्रेकिंग - अपडेट डिटेल्स सिरफिरे आशिक ने युवक ने पत्नी के बच्चे को तमंचे के बल पर किया बंधक। 5 माह पहले युवक ने 3 बच्चों की मां से की थी कोर्ट मैरिज। कुछ दिन पहले किसी बात से नाराज होकर युवक को छोड़ चली गयी महिला। महिला के भाग जाने से आक्रोषित हो युवक ने उसके दो बच्चों को तमंचे की नोक पर बनाया बंधक। पत्नी को बुलाने की जिद पर अड़ा युवक दीपू, न आने पर बच्चों को मारने की दे रहा धमकी। सूचना पर एएसपी, सीओ, कोतवाल सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंचा। सिरफिरे युवक को समझा बच्चों को छुड़ाने के कोशिश में जुटे अफसर। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी का मामला। बाइट - प्रीति, बंधक बच्चे की बहन बाइट - वीरेंद्र, महिला पक्ष
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 19, 2025 13:30:56
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 19, 2025 13:30:42
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 1909ZRJ_JDP_TEACHER_R TVU52 जोधपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है ऐसे में इस परीक्षा के दौरान ड्यूटी देने वाले अध्यापक यानी शिक्षकों का कहना है कि निश्चित रूप से उनके साथ अन्याय हो रहा है सुबह 7:00 से लेकर शाम को 7:00 बजे तक घर पहुंचना। 12-12 घंटे की ड्यूटी करना जबकि नियम अनुसार हो सकता है कि एक पारी में ही एक अध्यापक को ड्यूटी दी जाए दूसरी पारी में दूसरे अध्यापक को क्योंकि दुर दराज से आने वाला अध्यापक सुबह जल्दी निकलेगा तभी वह केंद्र पर आकर परीक्षा करवा सकेगा ऐसे में उनके साथ अन्याय हो रहा है उन लोगों ने आज काली पट्टी बांधकर परीक्षा में शामिल हुए और परीक्षा तो शांतिपूर्वक करवाई लेकिन उन लोगों की मांग है कि उनके साथ जिस तरीके से समय का ध्यान नहीं रखा जा रहा है उसको लेकर ध्यान रखना आवश्यक है साथ ही एक ही स्कूल को बार-बार केंद्र बनाने से वहां के बच्चों की पढ़ाई भी खराब हो रही है तो निश्चित रूप से उसको लेकर भी शिक्षण व्यवस्था बाधित हो रही है उसको लेकर भी सरकार को सोने की आवश्यकता है। कैमरा सहयोगी शिव सिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top