Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

गुमला में दिनदहाड़े व्यवसायी की हत्या, सीसीटीवी फुटेज ने बढ़ाई दहशत!

Randhir Nidhi
Jul 07, 2025 01:00:35
Gumla, Jharkhand
*गुमला में दिनदहाड़े व्यवसायी की बेरहमी से हत्या, सीसीटीवी फुटेज वायरल – इलाके में दहशत का माहौल* गुमला - जिले में एक बार फिर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। सिसई रोड स्थित पुराने डाकघर के समीप रविवार दोपहर लगभग 3 बजे किराना व्यवसायी विनोद जाजोदिया की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विनोद जाजोदिया पैदल अपने घर से शहर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी आए। उनमें से एक उतरकर दौड़ते हुए विनोद के पास पहुंचा और धारदार हथियार से उनके सिर पर जानलेवा वार कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि वह घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल विनोद को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस नृशंस हत्या की वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वहीं, हमलावर अपराधी घटना के बाद संत इग्नासियुस स्कूल की ओर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों की पहचान कुछ लोगों ने कर ली है, लेकिन भय के कारण कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा। इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस प्रशासन पर सवाल, लोगों में गुस्सा – खुलेआम हत्या ने बढ़ाई चिंता स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement