गाय के बछड़े को बचाने में बस पलटी, बड़ा हादसा टला!
PJPurshottam Joshi
Jul 31, 2025 17:17:31
Tonk, Rajasthan
दिनेश गौतम
91 96672 59656
निवाई,टोंक
पहाड़ी गांव के समीप गाय के बछड़े को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर रोडवेज बस ने खाई पलटी
सूचना मिलने पर सनातन धर्म रक्षा मंच के सदस्य पहुंचे मौके पर
घायल यात्रियों को पहुंचाया राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय
बस में करीब 30 यात्री होने की मिल रही है सूचना
हालांकि बड़ा हादसा होते होते टला
सूचना मिलने पर बरौनी और निवाई पुलिस पहुंची मौके पर
सनातन धर्म रक्षा मंच के सदस्यों ने कि घायलों की मदद
बाइट 01-घायल युवक
बाइट 02 नूर मोहम्मद,एएसआई
मायाराम सदस्य सनातन धर्म रक्षा मंच
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नर्मदापुरम- होम साइंस कॉलेज के सामने हुई चाकू बाजी।
दो युवको ने भाजपा नेता नागेंद्र तिवारी पर चाकू से किया हमला।
घटना के बाद एक युवक मौके से हुआ फरार, दूसरे युवक को पुलिस ने पकड़ा।
हमले में भाजपा नेता के हाथ में लगी चोट निजी अस्पताल में किया भर्ती।
युवक- युवती को कालेज के पास आपत्ति जनक हालत में खड़ा देख नेता ने किया था विरोध, जिसके बाद युवक ने नेता पर किया हमला।
बाइट- नागेंद्र (घायल भाजपा नेता )
#बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गेहूं फैक्ट्री के गोदाम में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गोदाम से चोरी हुए सरसों के 52 कट्टे नीमच की कृषि मंडी से बरामद कर लिए गए हैं। बड़ीसादड़ी पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी मुकेश रावत को गिरफ्तार किया है, जो प्रतापगढ़ जिले का निवासी है। आरोपी ने गोदाम का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए माल बरामद किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच गहराई से की जा रही है।
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजस्थान पुलिस मुखयालय की और से प्रदेशभर में चलाए जा रहे आपरेशन त्रिकाल के तहत ब्यावर जिला पुलिस ने कार्यवाहीं करते हुए विगत दो वर्षो से फरार चल रहे 25 हजार रूपए के ईनामी राज्यस्तरीय आपराधी मौखमसिंह को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। मौखमसिंह को गिरफतार के बाद शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक रतनसिंह ने एक प्रेस वार्ता की। डिप्टी आफिस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्खयालय के निर्देशानुसार महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर राजेन्द्र सिंह के आदेशानुसार एवं जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतनसिंह आईपीएस के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा के निकट सुपरविजन में ऑपरेशन त्रिकाल के तहत वृताधिकारी वृत्त ब्यावर राजेश कसाना के नेतृत्व में जिलास्तर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राज्यस्तर के टॉप 25 वांछित अपराधियों में चयनित अपराधी लसानी प्रथम निवासी मौखम सिंह पुत्र साबिर मेहरात को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। एसपी सिंह ने बताया कि राज्यस्तरीय 25 सार्वाधिक वांछित अपराधियों में से शामिल आरोपी मौखम सिंह निवासी लसाणी प्रथम पिछले करीब दो सालो से फरार चल रहा था। आरोपी ने फरारी के दौरान बलात्कार, चोरियां व लूट के करीबन आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया व गिरफतारी के लिए जिला पुलिस को चुनौतियां देता रहा। पुलिस कार्यवाही राज्यस्तर टॉप 25 चिन्हित वांछित आरोपी मौखम सिंह कि बढ़ती वारदातों, दहशत व गिरफतारी के लिए पुलिस को चुनौतिया देने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्ंभीरता से लिया जाकर जिला पुलिस मुख्खयालय पर एक विशेष टीम का गठन किया जाकर टीम द्वारा वांछित व कुखयात शातिर अपराधी द्वारा अपनाए जा रहे तरीका वारदात व छिपने योजनाओं पर गहन विश्लेषण किया जाकर, आरोपी शरण व सहायता करने वाले लोगों चिन्हित किया जाकर उनके आपपास निगरानी रखते हुए गठित टीम द्वारा दिन-रात प्रयास किया जाकर आसूचना संकलन व तकनीकी विश्लेषण किया। फरारी के दौरान आरोपी को सुनसान मंदिर व जंगलो पर टीम द्वारा दबिशे दी जाकर अपने आश्रय स्थलों छोडने पर मजबूर किया। शातिर अपराधी अपनी गिरफतारी से बचने हेतु अपनी मोटर साईकिल से प्रतिदिन करीब 200-300 किलो मीटर की दूरी तय करता था। पुलिस टीम द्वारा भी आरोपी की सोच के अनुरूप कार्य योजना बना कर मोटर साईकिलों से भीलवाडा, बिजयनगर, आसीन्द, ब्यावर, अजमेर, रास तथा पीसांगन ईलाको में करीब प्रत्येक रोज 200-300 किलो मीटर घूम कर सूचना संकलन किया जाकर कुखयात आरोपी मौखम सिंह को गिरफतार करने में बडी सफलता प्राप्त की। आरोपी से गहन अनुसंधान जारी है। जिसे जिले के आसपास के अन्य जिलो की वारदातो का खुलासा होने कि संम्भावना है। एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, डकैती, आमर्स एक्ट, चोरी व एक्सटार्सन आदि के 64 आपराधिक मामले जिला ब्यावर, अजमेर, भीलवाडा, पाली व राजसमंद में दर्ज है। आरोपी करीब आधे दर्जन बलात्कार, चोरी व लूट के मामलो था वांछित। आरोपी फरारी के दौरान पुलिस की गिरफतारी के भय से रोजाना 200-300 किलो मीटर की दूरी मोटर साईकिल से तय करता था। वांछित ईनामी शातिर आरोपी पूर्व में तीन बार जेल तोड कर फरार हो चुका है। आरोपी फरारी के दौरान गिरफ्फतारी के लिए पुलिस को देता था चुनौती, आपरेशन त्रिकाल से पुलिस टीम ने चुनौतियो को किया धराशायी। फरारी के दौरान आरोपी सुनसान मंदिर व जंगलो मे बिताता था राते, आरोपी को शरण देने वाले एंव सहायता करने वालो को चिन्हित किया जाकर प्रभावी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस टीम में सांकेत नगर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह, सदर थानाधिकारी गजराज, सहायक उपनिरीक्षक रामजस, हैड कांस्टेबल नंदकिशोर, जितेन्द्र भूपेन्द्र सिंह हैड, कांस्टेबल सुशील टोगस, मांगी लाल, भवानी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, छोटू राम, प्रदीप, विजय सिंह, महेन्द्र कुमार, मुकेश, लक्ष्मीनारायण तथा नैना सिंह आदि शामिल रहे।
BITE_ रतनसिंह जिला पुलिस अधीक्षक
#हनुमानगढ़ के नजदीकी गाँव मक्कासर पास उस समय हड़कंप मच गया जब चलते ट्रक-टेंकर से CNG गैस लीक हो गई
टैंकर छोड़ फरार हुआ चालक,मौके पर पहुंची जंक्शन पुलिस,टैंकर को गांव से दूर पहुंचाया खाली जगह पर,वीडिओ हुआ वायरल
एंकर - मध्यप्रदेश में सरकारी दस्तावेजों की गलतियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में सतना जिले में तीन रुपए वार्षिक आय वाले प्रमाण पत्र ने सुर्खियां बटोरी थीं। अब आगर मालवा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की वार्षिक आय शून्य रुपए दर्ज की गई है।
वीओ- यह आय प्रमाण पत्र सोयत नगर परिषद के वार्ड नंबर एक निवासी केशर सिंह दांगी के नाम पर, दिसंबर 2024 में जारी हुआ था। लेकिन ZEE NEWS MP CGकी पड़ताल में सामने आया कि यह गलती कंप्यूटर ऑपरेटर से हुई थी। जैसे ही मामला सामने आया, प्रशासन ने इसे सुधारते हुए नया प्रमाण पत्र जारी किया, जिसमें केशर सिंह की वास्तविक आय चालीस हजार रुपए वार्षिक दर्शाई गई है।
वीओ- इन मामलों से स्पष्ट है कि राजस्व दस्तावेज़ों की तैयारी में कई बार गंभीर लापरवाही बरती जा रही है, जो न सिर्फ हितग्राहियों को परेशानी में डालती है, बल्कि सरकारी सिस्टम की साख पर भी सवाल खड़े करती है।
शोशल मीडिया ने ऐसी पहिचान दी ।
कोई जीरो से हीरों बना तो जिसका कोई टैलेट नहीं देखता था उसकों आज सोशल मीडिया ने हीरों बना दिया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी एैसा ही देखने को मिला।
जहां लाखों संस्कराब्रर के बाद भी ग्राम प्रधान पद की लडाई में बिपक्षी प्रत्याशी ने पटखनी दे दी। कम मतों से भी नहीं 221 मतों से।
लेकिन हंसते - हंसते सहज स्वीकार भी कर लिया।
हरेन्द्र नेगी
स्लग- यूटयूबर
पैकेज रूद्रप्रयाग
यूटयूबर दीपा नेगी पहाड़ी
एंकर- जी हॉ आज हम बात कर रहे है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गॉव की सरकार की जिसमें लाखों लोगों ने अपनी किस्मत राजनीति से आजमाई किसी को सफलता भी मिली तो किसी को निराशा भी मिली ऐसी ही एक यूटयूबर दीपा नेगी पहाडी जो जनपद रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनी विकास खण्ड़ के स्वारी ग्ंवास ग्राम पंचायत की रहने वाली है। जिसके शोसल मीडिया यूट्यूब पर 1 लाख 28 हजार सस्कराबर और फेसबुक में 3 लाख 40 हजार फलोबरस फेस बुक और इस्टॅाग्राम पर भी है। दीपा नेगी पहाड़ी ने भी ग्राम प्रधान पद के लिए आवेदन किया और उम्मीदवार बन गयी । स्वारीग्वासं गॉव में दो प्रत्याशीयों ने किस्मत अजमाई जिसमें दीपा नेगी पहाडी और कबिता नेगी दोनों एक दूसरे के प्रतिद्धद्धी थीं। खूब प्रचार प्रचार हुआ दोनों पार्टीयों ने अपनी पूरी ताकत लगाई खर्चा पर्चा, चर्चा भी खूब हुई। प्रचार प्रसार भी खूब हुआ जो जिस तरह से बोटरों को लुभा रहा था हर दावं पेज अजमाया गया। लोगों के घर घर में प्रचार हुआ गॉव की महिलाओं ने टीम बना कर दीपा नेगी और कबिता नेगी का खूब प्रचार प्रसार किया । गॉव वालों ने कहां हम तुम्हारे साथ है। 24 जुलाई को बोटिंगं हुई और 31 जुलाई को मतगणना हुई जिसमें कबिता देवी नेगी ने दीपा देवी पहाडी को 226 बोटों से पराजित कर दिया। गॉव में 759 बोटर थे जिनमें 734 बोट पडें, जिसमें दीपा नेगी पहाडी को मात्र 254 बोट पडें और कबिता नेगी को 480 बोट पडे और दीपा नेगी पहाड़ी 226 बोटों से हार गयी।
लोगों का कहना है। जिस यूट्यूबर के 1 लाख 28 हजार सस्करायबर है। और वह चुनाव हार गयी ये कैसे हो गया इस पर दीपा देवी नेगी का कहना है कि हार जीत तो लगा धन्धा है। चुनाव तो आते जाते है। लेकिन जो मेरा परिचय है। वो वहीं है मै प्रधान पद से हारी हु। न कि यूटयूबर से मेरे को और मजबूती मिली है। मै हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर हॅॅू माता रानी जो करती है। वो अच्छे के लिए करती है।
वाइट- दीपा नेगी पहाड़ी यूटूबर
वाइट- कबिता नेगी प्रधान जीतने वाली प्रत्याशी
* आईआईटी बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर रविंद्र चौधरी की पत्नी हरिता चौधरी (43) ने आत्महत्या कर ली।
* यह घटना आज सुबह 6 बजे की है, जब हरिता ने आचार्य गोपाल त्रिपाठी शिक्षक आवासीय परिसर की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी।
* मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है, जिससे हरिता पिछले 2 साल से पीड़ित थीं और उनका इलाज भी चल रहा था।
* घटना के समय प्रोफेसर रविंद्र चौधरी, उनके 11 साल का बेटा, 8 साल की बेटी और हरिता के माता-पिता घर में सो रहे थे।
* पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच की और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
* प्रोफेसर चौधरी अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए उनके पार्थिव शरीर को आंध्र प्रदेश ले जाएंगे।
* प्रोफेसर चौधरी 2014 से आईआईटी बीएचयू में कंप्यूटर साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर हैं और वर्तमान में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों से निपटने के लिए एआई तकनीक पर शोध कर रहे हैं।
Available Elements:-
WT- : कैम्पस से
Visual- शव को PM के लिए ले जाते हुए
photo- प्रोफेसर की पत्नी (हरिता चौधरी)
एंकर -सरगुजा संभाग के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की अवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रबंधन की लापरवाही की वजह से छात्र-छात्राओं को आए दिन अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। वही आज बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने एक विषय के परीक्षा परिणाम में कई छात्र-छात्राओं को फेल किए जाने से नाराज छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और विश्वविद्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए नारीबाजी की। प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे रचित मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिवर्ष बीए, बीएससी, बीसीए के विषय में छात्र-छात्राओं को जीरो अंक देकर फेल कर दिया जा रहा है, या फिर पैटर्न नंबर दे दिया जा रहा है। छात्र लगातार आवेदन देकर परेशान हो रहे हैं। लेकिन इनकी आवेदन और शिकायतों पर विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा कोई भी ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। एक ओर जहां विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि अगर छात्र-छात्राएं उत्तर पुस्तिका में लिखते तो वह फेल नहीं होते। वहीं छात्र-छात्राओं का कहना है कि वे उत्तर पुस्तिका में लिखे हैं। बहरहाल प्रबंधन की इस लापरवाही की वजह से छात्र-छात्राओं का आज गुस्सा फूट पड़ा और विश्वविद्यालय के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद थे। कुलपति कुलसचिव छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।
बाईट_01_रचित मिश्रा_प्रदेश सचिव_आजाद सेवा संघ
बाईट_02_छात्रा
बाईट_03_छात्रा
बाईट_04_शारदा त्रिपाठी_कुलसचिव संत गहीरा गुरू विश्वविद्यालय_सरगुजा
लोकेशन-महासमुंद
एंकर-जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में 60 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महासमुंद जिले को बेहतर प्रदर्शन के लिए सिल्वर मेडल से नवाजा गया है। यह सम्मान जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में दिया गया। समारोह में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया, जो एक सप्ताह तक चलेगा। आकांक्षा हाट में जिले की 39 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए 13 स्टॉल लगाए गए हैं। विधायक सिन्हा ने विभिन्न स्टॉलों में महिला समूहों के उत्पादों का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। पिथौरा ब्लॉक ने 6 संकेतांक में से 5 संकेतांकों को पूर्ण कर लिया है, जिसमें डायबिटीज और हाइपरटेशन की स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच, पोषण आहार का वितरण और स्वॉयल हेल्थ कार्ड के माध्यम से कार्ड जनरेट करना शामिल है।आकांक्षी जिला के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ एस. आलोक और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रप्रकाश मनहर को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा 60 अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
बाइट-योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक महासमुंद
बाइट-एस. आलोक, सीईओ जिला पंचायत महासमुंद
बाइट-चंद्रप्रकाश मनहरण, सीईओ पिथौरा
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - नाबालिग लड़की को बेचने वाला 2 हजार रुपए का ईनामी दलाल गिरफ्तार, पिता ने दलालों के साथ मिलकर बेटी का किया था सौदा, पिता व 3 दलालों की पहले हो चुकी गिरफ्तारी
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने 16 साल की नाबालिग लड़की को बेचने वाले एक ओर आरोपी दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। आरोपी नाबालिग के पिता के साथ मिलकर उसने बेचने की वारदात कबूल कर ली है। आरोपियों ने नाबालिग को गुजरात में 4 बार अलग अलग जगह बेच दिया था। जहा उसके साथ रैप की वारदात हुई थी। मामले में आरोपी पिता व 3 दलाल पहले गिरफ्तार हो चुके है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बॉडी - चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 23 मई को एक रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी। इसमें बताया की 10 अप्रैल को उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी बाजार में जाने का कहकर घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। परिवार के लोगो ने बताया कि उसे किया जगह, रिश्तेदारी में ढूंढा लेकिन पता नहीं लगा। 24 अप्रैल को बेटी ने व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसे गुजरात में किसी अनजान जगह पर कमरे में बंद कर रखा है। उसके भगाने वाले का आधार कार्ड वह भेज रही है। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने नाबालिग बेटी को बायड गुजरात से बरामद कर लिया था। थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग पीड़िता ने बयानों में बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया है। उसके पिता ओर दलाल ने मिलकर उसे गुजरात में 4 बार अलग अलग जगह पर बेच दिया था । जहा पर चारों व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी पिता ओर 3 दलालों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि फरार एक ओर दलाल पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित कर इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को भिंडा फला बड़गासे गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता ने दलालों के साथ मिलकर नाबालिग को 30 से लेकर 60 हजार रुपए में बेचा था। नाबालिग को 2 से दिन तक वहां रहने देने के बाद दूसरी जगह बेच देते थे।
बाइट - राकेश कटारा थानाधिकारी चौरासी
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए BSNL की करीब 4.6 टन अंडरग्राउंड केबल के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के संभाजीनगर से चोरी कर दिल्ली ले जाई जा रही केबल को जलिया चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर में पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि आरोपी हाईवे पर सरकारी कर्मचारी जैसा भेष बनाकर ट्रैफिक डायवर्ट कर वारदात को अंजाम देते थे। कंटेनर से केबल के टुकड़े, काटने की आरी और उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन व्यक्ति शामिल हैं। वारदात का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी महबूब खान है, जो अब तक छह से ज्यादा केबल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। मामले में विस्तृत जांच जारी है।
बाईट - रामसुमेर मीणा ............ थानाधिकारी निम्बाहेड़ा
सीकर
जर्जर बरामदा गिराया
एंकर
सीकर में आज नगर परिषद के द्वारा कलेक्ट्रेट के पास एलआईसी ऑफिस की गली में भवन का जर्जर बरामदा गिराया गया। आज दोपहर में जेसीबी की मदद से बरामदे को गिराया गया। नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बारिश के सीजन में जर्जर इमारतों के गिरने का खतरा बना रहता है। ऐसे में जर्जर भवनों को चिन्हित करके तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में आज एलआईसी ऑफिस की गली में भवन के जर्जर बरामदे को गिराया गया है। कमिश्नर ने बताया कि बरामदा काफी जर्जर हालत में था। जिसकी पट्टियां भी काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त थी। भवन बंद रहता था ऐसे में लोग इस बरामदे के नीचे बैठते थे। ऐसे में बारिश के सीजन में इसके गिरने का खतरा था। आज जेसीबी की मदद से इसे तोड़ा गया है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मीनापुर गांव में निकाले गए महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हिंसक घटना सामने आई है. समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा मस्जिद और आसपास के छतों से जुलूस पर पथराव किया गया, जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. इस घटना में राजेपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम समेत कई पुलिसकर्मी और जुलूस में शामिल अन्य लोग घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार , महावीरी झंडा जुलूस मीनापुर गांव के बांसघाट से शुरू होकर लखनसेन अखाड़ा की ओर बढ़ रहा था. जुलूस में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस बल शामिल थे. शाम करीब 6:30 बजे, जब जुलूस मीनापुर मस्जिद के नजदीक पहुंचा, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने मस्जिद की छत और आसपास के घरों से पत्थरबाजी शुरू कर दी. यह हमला इतना संगठित था कि कुछ ही मिनटों में हवा में पत्थरों की बौछार शुरू हो गई, जिससे जुलूस में भगदड़ मच गई.पथराव में राजेपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम के सिर और कंधे पर गहरी चोटें आई हैं, जबकि अन्य घायलों में तीन अन्य पुलिसकर्मी और करीब आधा दर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालु शामिल हैं….
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह रहे नीमकाथाना दौरे पर।नीम का थाना में भाजपा कार्यालय में की जनसुनवाई। आमजन की समस्या सुनकर अधिकारियों को समस्या के समाधान को लेकर दिए निर्देश। कई समस्याओं का मौके पर भी किया निस्तारण। आमजन को मिली राहत।
एंकर
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर आज नीमकाथाना दौरे पर रहे उन्होंने भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की जन सुनवाई में आमजन की समस्या सुनकर अधिकारियों को
समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि जन सुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनकर लोगों को राहत प्रदान करने का काम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कार्यालय में सभी अधिकारी को एक साथ बुलाकर आमजन की समस्या सुनी जाती है और मौके पर ही निस्तारण किया जाता है उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या पानी और पुलिस से संबंधित आई जिसमें अधिकारियों को समाधान को लेकर निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब वे विधायक थे उस समय भी अधिकारियों को एक साथ बैठकर लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान करते थे वही परंपरा अब फिर से शुरू की गई है। इसके बहुत ही अच्छे परिणाम आ रहे हैं।
बाइट
प्रेम सिंह बाजोर सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष