Back
बस हादसे में सांड की मौत, यात्रियों को मामूली चोटें आईं!
GSGovind Soni
Jul 25, 2025 05:30:35
Rajgarh, Madhya Pradesh
राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के मंडावर गांव से तीन किलोमीटर दूर नरसिंहगढ मार्ग परदूधी नहर के पास देर रात्री को पचोर से नरसिंहगढ जा रही ट्रेवल्स बस के सामने एक सांड आने से यात्री बस से टकराते हुए सड़क से निचे उतर गई ओर एक पेड़ से टकराने से सामने से डिमेज हो गई, वही बस में बैठे यात्री को नाम मात्र की हलकी चोंटे आई,इधर मौके पर मंडावर ओर काँकरवाल के ग्रामीण सहित बोड़ा पुलिस थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, यात्री बस को बस मालिक ओर अन्य लोगो द्वारा JCB की मदद से बाहर निकाला गया, ऐसे में यह घटना होने का एक ही कारण था की सड़क पर वाहन अधिक ओर सड़क के दोनों ओर साइड में जगह कम होने से ऐसी घटना घटती है, हालंकि इस दौरान साँड की मौत हो गई,
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AWAnkit Waiker
FollowJul 26, 2025 04:21:12Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा के साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में बुधवार देर रात एक शराबी ट्रेनी एडवोकेट ने किराए का कमरा देने से मना करने पर बुजुर्ग मकान मालिक के साथ मारपीट की. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी की धमकियां और गालियां साफ सुनाई दे रही हैं. पुलिस ने गुरुवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी वीर काले साउथ सिविल लाइन क्षेत्र का निवासी है. वह बुधवार को बुजुर्ग अजाब राव धंधोंड़े के घर किराए का कमरा मांगने पहुंचा था.
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 26, 2025 04:19:09Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
लागातार हो रही बारिश से कच्चा मकान गिरा, एक बच्ची की मौत,
मकान में दबे 6 लोगों को निकाला गया सुरक्षित बाहर,
मोहल्ले वासियों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 13 में कच्चा मकान गिरा,
घटना की जांच में जुटी है रामानुजगंज पुलिस
रामानुजगंज थाना क्षेत्र का मामला।
2
Report
Harchandpur, Uttar Pradesh:
हरचंदपुर में हर बारिश के बाद जलभराव की समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है। शाम लगभग 4:30 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने कस्बे की स्थिति बिगाड़ दी। बारिश इतनी तेज थी कि नालियां ओवरफ्लो हो गईं और सड़कों पर पानी तेजी से बहने लगा।
इस जलभराव से आम नागरिकों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोग सड़कों पर जमा पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय व्यापारियों में इस स्थिति को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि हर बारिश के बाद यही स्थिति बनती है। जलभराव से उनके व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ग्राहकों की आवाजाही कम होने से दुकानों पर बिक्री घट जाती है। स्थानीय प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की जा रही है।
4
Report
KCKumar Chandan
FollowJul 26, 2025 04:19:02Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slag
ZBJ_RNC_DSP_IV_R
जेपीएससी ने 11 वी से लेकर 13 वी सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया तो विभिन्न सेवाओं में कुल 342 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस परीक्षा में रांची के आशीष अक्षत ने पहला स्थान प्राप्त किया ... इस नतीजे के बाद सबसे चर्चा ने अगर कोई हैं तो वो डीएसपी विकास श्रीवास्तव , जिनके पढ़ाए 140 बच्चों ने सफलता हासिल किया है। हमने बात किया डीएसपी विकास श्रीवास्तव से
बाइट ...विकास श्रीवास्तव, डीएसपी
2
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 26, 2025 04:18:53Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश से नर्मदा, बंजर सहित अन्य नदी नालों में बाढ़ के हालात तो है पर स्थिति सामान्य है । पड़ोसी जिले डिंडोरी में हुई बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर है । नगर के माहिष्मती घाट में छोटे रपटे के ऊपर से नर्मदा का पानी निकल रहा है । रपटे पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है । जिले में बारिश का दौर जारी है परंतु कंही भी मार्ग अवरुद्ध होने या जल भराव जैसी स्थिति नही है । नदी के तमाम घाटों ओर संवेदनशील जगहों पर पुलिस, होमगार्ड्स ओर एसडीईआरएफ की तैनाती है जबकि जिला प्रशासन भी अलर्ट है ।
बाईट - ओम प्रकाश - सैनिक होमगार्ड्स ।
1
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 26, 2025 04:18:45Jamui, Bihar:
जमुई (सोनो)जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत घोटारी गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। चोरों ने गांव के दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए घर की दीवार काटकर करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घोटारी गांव निवासी टीपू यादव के घर की पीछे की दीवार काटकर चोर अंदर दाखिल हुए और बक्से में रखे सोना, चांदी, कपड़े और ₹40,000 नकद सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ले गए। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर सो रहे थे।
वहीं, बगल में स्थित पूजा कुमारी के घर में भी चोरों ने ठीक इसी तरीके से पीछे की दीवार काटकर प्रवेश किया और तीन नन्द के जेवर, सोना-चांदी तथा ₹20,000 नकद समेत लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग रात में भी चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इलाके में शांति और सुरक्षा का माहौल बहाल करने हेतु सख्त और ठोस कार्रवाई की जाए।
बाइट..... पीड़ित
1
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 26, 2025 04:18:34Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला और पथराव दो दरोगा समेत चार घायल एक एसआई बुरी तरह घायल, अपहरण की सूचना पर देर रात सिविल ड्रेस में गांव पहुंची थी पुलिस , पुलिस ने वहाँ कर दी फायरिंग लोगों ने अपराधी समझकर घेरा क़ई पुलिस कर्मी चप्पल छोड़कर भागे एक को घेरकर लोगों ने पीटा सर में गम्भीर चोट, कहलगाँव थाना की पुलिस टीम के साथ पीरपैंती के लकड़ा कोल में घटित हुई घटना, जाँच में जुटी पुलिस
1
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 26, 2025 04:18:26Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में जहरीले कीड़ा काटने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। मृत व्यक्ति की पहचान फतेहपुर के रहने वाले मोहम्मद जलील के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मोहम्मद जलील घर में बैठा हुआ था। इस दौरान जहरीला कीड़ा ने उसे काट लिया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए। परिजनों ने आनन फानन में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी है। मौके पर सिंघौल थाने
की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट परिजन
4
Report
DBDURGESH BISEN
FollowJul 26, 2025 04:17:31Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेण्ड्रा / स्लग flood / 26-7-25
एंकर - पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से बिगड़े हालात, इलाके के नदी नाले उफान पर , कई जगह बह रहा है पुल के ऊपर से पानी, कई तालाब टूटे , सड़कों पर सैलाब जैसी स्थिति, लगातार हुई बारिश से डरे सहमे में लोग, लोगों के घरों में घुसा पानी... हजारों एकड़ में लगी धान और सब्जी की फसले हो रही है बर्बाद, किसानों ने की सरकार से सर्वे और मुआवजे की मांग...
गोरिल्ला पिंड मरवाही इलाके में पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम और मूसलाधार बारिश से अब लोग डरने लग गए हैं लगातार हुई बारिश का जन जीवन पर व्यापक असर देखने को मिला है जहां इलाके से निकलने वाले सभी नदी नाले तूफान पर हैं तो लगातार हुई बारिश से निर्माण अधीन नेशनल हाईवे 45 के कई डायवर्सन पुल बह गए हैं जिसकी मरम्मत का कार्य जारी है, वही पहाड़ी इलाकों के अलावा मैदानी इलाकों में भी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है, लगातार हुई मूसलाधार बारिश से मरवाही को मध्य प्रदेश के कोतमा से जोड़ने वाला भेड़वा नाला पुल पूरी तरह जलमग्न है पल के लगभग 5 फीट ऊपर से पानी बह रहा है, जिसका दृश्य काफी भयावह नजर आ रहा है लोग इसे देखने जा रहे हैं.. वही लगातार हुई बारिश से तालाबों में इतना पानी आया कि तालाब की मेड टूट गई है जिस तालाब का पानी सड़कों पर बह रहा है, लगातार हुई बारिश की वजह से इलाके में लगी हजारों एकड़ धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है जहां तक नजर जा रही है किसानों के खेत पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं, लगातार हुई बारिश की वजह से खेतों के मेढ़ टूट गए हैं खेतों में लगाई गई धान की फसल बह गई है, यह अत्यधिक पानी की वजह से लगातार डूबने के कारण धान की फसल गल रही है या सड़ गई है इसके साथ-साथ मारवाही एवं उसके आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती की जाती है लगातार हुई बारिश ने सब्जी उत्पादक किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है खेतों में पानी भर जाने से सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, किस सरकार से खेतों का सर्वे करके मुआवजे की मांग कर रहे हैं... हालांकि शनिवार छुट्टी होने की वजह से किसी भी अधिकारी से सीधे संपर्क नहीं हो पाया है,
गौरेला विकासखंड के धनौली एवं मरवाही के परासी, मनोरा एवं आसपास के कई गांव में लगातार हुई बारिश से घरों में पानी घुस गया है ग्रामीण रात भर पानी निकालने को परेशान होते रहे... पेंड्रा से निकलने वाली अरपा, सोन, बम्हनी, तिपान जैसी नदियां अपने रौद्र रूप में है.. वहीं कई लोग नदियों के बड़े हुए जलस्तर को देखने जा रहे हैं एवं इस नजारे का भी लुप्त उठा रहे हैं... इसके बावजूद आने वाले दिनों में बारिश के काम होने के कोई असर नजर नहीं आ रहे हैं मतलब लोगों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं....
बाइट शिव कुमार किसान
बाइट दाताराम केवट किसान
बाइट रामदास किसान
बाइट कु पूजा छात्रा
बाइट जानकी छात्रा
वाक थ्रू दुर्गेश सिह बिसेन
2
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 26, 2025 04:16:59Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर –डिंडोरी में आज सुबह से हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। नर्मदा का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है... नर्मदा नदी के घाट किनारे बने मंदिर व घाट डूबे हुए हैं हालाकि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है तो वहीं जनजीवन प्रभावित हुआ है।शुक्रवार को कई इलाको में आवागमन बाधित हुआ था लेकिन आज आवागमन बहाल हो गया है।
0
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 26, 2025 04:16:39Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे के नागदा जैन मंदिर में दिनदहाड़े दो अष्टधातु की प्रतिमा बदमाश चुरा ले गए। शाम को श्रद्धालु दर्शन करने आए तब वारदात का पता चला। घटना की सूचना मिलते मंदिर के बाहर समाजजनों की भीड़ लग गई। गढ़ी उप निरीक्षक लक्ष्मण लाल मय जाब्ता मंदिर पहुंचे। बदमाश सीसीटीवी केमरे में वारदात करते हुए कैद हो गया। सीसीटीवी के अनुसार घटना सुबह सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
समाज के हितेश कोठिया ने बताया कि पुजारी विनोद भाई ने पूजा अर्चना की, तब प्रतिमाएं थीं। शाम को जब श्रद्धालु दर्शन करने आए, तब पता चला की अष्टधातु करीब 12 किलो वजनी भगवान आदिनाथ और पदम प्रभु की करीब 800 ग्राम की प्रतिमा चोरी हो गई हैं। जबकि पास ही रखी चांदी की प्रतिमाएं और चांदी का छत्र को चोर ने छुआ तक नहीं। ऐसे में कयास यह लगाया जा रहा है कि चोर अष्टधातु की प्रतिमाओं को सोने की समझकर चोरी कर ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
वीओ - समाज की भीड़
बाइट - समाज जन
वीओ - सीसीटीवी
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 26, 2025 04:16:30Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर:
शहर की चुरामन की बगिया कायस्थपाड़ा क्षेत्र में लंबे समय से घरों में आरहे दूषित पानी और अनियमित जल आपूर्ति की समस्या को लेकर,
लीना शर्मा प्रदेशउपाध्यक्ष महिला कांग्रेस राजस्थान के नेतृत्व में
महिलाओं ने एकजुट होकर अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग धौलपुर को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से नलों में गंदा बदबूदार और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पानी आ रहा है
महिलाओं ने मांग की कि जलदाय विभाग शीघ्रता से इस समस्या का स्थायी समाधान करे
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowJul 26, 2025 04:16:20Dantewada, Chhattisgarh:
NOTE-मृतक महिला को ब्लर करवा लें
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग -
पालनार बाजार परिसर में नग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से सनसनी।
ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को दी सूचना मौके के लिये कुआकोंडा पुलिस रवाना।
बलात्कार फिर हत्या की आशंका ग्रामीण जता रहे।
कुआकोंडा थानाक्षेत्र के पालनार की घटना
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 26, 2025 04:16:13Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
बच्चों की ‘ज्ञान की पाठशाला’ पड़ रही छोटी
जिले के सबसे ज्यादा नामांकन वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूल को हैं अच्छे भवन की दरकार,
विद्यायल भवन छोटा होने से दो पारियों में चलाना पड़ रहा विद्यालय
सरदारशहर के नवीन झालरिया महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के पास नहीं हैं अच्छा भवन,
जिले में हर साल बोर्ड परीक्षा परिणामों में टॉप पर रहने वाले विद्यार्थियों को चाहिए अच्छा भवन
अंग्रजी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अशोक गहलोत राज में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल खोले गए थे। लेकिन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। विशेष रूप से महात्मा गांधी स्कूल अस्तित्व में आने के बाद से ही कई सारी समस्याओं का सामना इन स्कूलों को करना पड रहा हैं। सरदारशहर की बात करे तो चूरू के सबसे ज्यादा नामांकन वाले और सबसे अच्छे परीक्षा परिणाम देने वाले नवीन झालरिया महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सरदारशहर को एक अच्छे भवन की दरकार हैं। विद्यालय परिसर छोटा होने के चलते यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। 2020 में यह विद्यालय महात्मा गांधी स्कूल के रूप में शुरू हुआ था । अपनी शुरुआत से ही यह विद्यायल जिले में बोर्ड परीक्षा परिणामों में अवल रहा, जिले में सबसे ज्यादा नामांकन ओर सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम होने के बावजूद इस विद्यालय के पास अच्छा भवन नहीं हैं। विद्यालय का भवन काफी पुराना और छोटा हैं साथ ही भवन में बने कक्षा कक्ष भी छोटे है साथ ही कक्षा कक्ष कम होने के चलते भी यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी होती हैं।
भवन छोटा दो पारियों में चलती हैं स्कूल
सरदारशहर का नवीन झालरिया महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल अपनी भवन संबंधी समस्याओं से जूझ रहा हैं। 2020 में यह विद्यायल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से महात्मा गांधी स्कूल में कन्वर्ट किया गया था। वर्तमान में इस विद्यालय में नर्सरी से 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। ऐसे में इस विद्यालय का भवन काफी छोटा पड़ गया हैं। जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी हो रही हैं। 10 वी कक्षा में पढ़ने वाली वंशिका पारीक ने बताया कि विद्यायल में काफी अच्छी पढ़ाई होती हैं। लेकिन स्कूल की बिल्डिंग को लेकर परेशानी हैं। कक्षा कक्ष काफी छोटे हैं । बिल्डिंग में मरम्मत की भी आवश्यकता हैं। वहीं 12 की खुशी सोनी ने बताया कि क्लास काफी छोटी होने के कारण छात्रों को काफी एडजेस्ट करना पड़ता हैं।
दो पारियों में चलता है विद्यालय
कक्षा कक्ष कम होने के कारण दो शिफ्ट में विद्यालय चलता है ऐसे में विद्यार्थियों को काफी दिक्कत होती हैं। पहली शिफ्ट 7 से 12 जिसमे 6 से 12 वी तक के विद्यार्थी आते हैं वहीं दूसरी शिफ्ट 12.30 से 5.30 तक विद्यालय चलता हैं। जिसमें नर्सरी से 5 तक के छोटे बच्चे आते हैं। विशेष रूप से सर्दियों के समय में बच्चों को भारी दिक्कत होती हैं। गत वर्ष 10 बोर्ड परीक्षा में 95 अंकों से पास होने वाली दीपिका जांगिड़ का कहना है कि यहां शिक्षक काफी मेहनत करते है, जिसकी झलक यहां के परीक्षा परिणामों में देखने को मिलती हैं। लेकिन विद्यायल की व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता हैं। हम विद्यार्थियों की मांग हैं कि यदि विद्यालय भवन दूसरा या इसी का पुनः निर्माण कराया जाए तो बच्चों को काफी सुविधाएं होगी। भवन छोटा होने के चलते नामांकन पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा हैं।
विद्यालय के पास नहीं हैं अपना खेल मैदान
इस महात्मा गांधी स्कूल में शूरू से ही 400 से ज्यादा का नामांकन रहा हैं। लेकिन इसके बावजूद इस विद्यायल के पास स्वयं का खले मैदान नहीं हैं। कक्षा 6 में पढ़ने वाली दिव्या प्रजापत ने बताया कि खेल मैदान नहीं होने से हम ज्यादा खेल गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैं। ऐसे में कई विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप उन्हें अच्छे अवसर नहीं मिल पाते हैं। हमारा विद्यायल छोटी सी जगह में संचालित होता हैं ऐसे में हमें खेलने किए जगह भी नहीं मिल पाती है। यहां बने बाथरूम भी जर्जर हो गए हैं, ऐसे में विद्यायल में काफी सुधार की आवश्यकता हैं।
विद्यालय के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 2020 में यह विद्यायल महात्मा गांधी स्कूल के रूप में स्थापित हुआ था। स्थापना के वर्ष से अब तक नामांकन की दृष्टि से पूरे चूरू जिले में सबसे आगे हैं। विद्यालय का हर वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहने के साथ ही हर वर्ष कई छात्र 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित करते हैं। इस वर्ष भी हमारे विद्यालय की प्रगति देरासरी ने 98.87 अंकों के साथ जिला स्तर पर टॉप किया था। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से हमारे सामने कक्षा कक्ष का अभाव है क्योंकि यह विद्यालय उच्च प्राथमिक स्तर का विद्यायल था जिसे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में कन्वर्ट किया गया था । विद्यालय में 15 कक्षा कक्ष, एक ICT लेब, 3 साइंस की लेब और अन्य सुविधाओं के अनुपात में कक्षों की बहुत कमी हैं। कुछ कक्ष तो ऐसे है जो उपयोग में लेने लायक नहीं हैं। इस समस्या के चलते ही हमें यह विद्यालय दो पारियों में संचालित करना पड़ रहा हैं।
विद्यालय का बेहतर परीक्षा परिणाम होने के चलते यहां नामांकन के लिए अभिभावकों की लाइन लगी रहती हैं लेकिन भवन छोटा होने के चलते यहां नामांकन पर भी असर पड़ रहा हैं। क्योंकि बच्चों को बिठाने के लिए विद्यालय के पास जगह नहीं हैं।
प्रदेश सरकार की मंशा है कि सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। ज्यादा से ज्यादा नामांकन सरकारी स्कूलों में बढ़ाने के लिए लगातार सरकार प्रयास भी कर रही हैं। वहीं अगर सरदारशहर का नवीन झालरिया महात्मा गांधी स्कूल के पास अच्छी इमारत हो तो निश्चित रूप से यह विद्यालय प्रदेश के महात्मा गांधी स्कूलों के लिए एक आदर्श उदाहरण बन सकता हैं। जी मीडिया के लिए चूरू के सरदारशहर से मनोज कुमार प्रजापत की रिपोर्ट
बाइट- 1 नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य
चौकड़ी का शर्ट पहन रखा है और बाल सफेद है,
बाईट- 2 देवकरण प्रजापत, शिक्षक
सफेद शर्ट पहन रखा है,
बाईट- 3 राकेश इंदौरिया, शिक्षक
सफेद शर्ट पहन रखा है और चश्मा लगा रखा है।
बाईट- 4 से 7 विद्यालय की छात्राएं
छात्राओं की बाइट के अंत में सभी के नाम बोले गए हैं।
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 26, 2025 04:15:57Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर:पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी को पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन किए अर्पित
वीर एकलव्य निषाद कश्यप सेवा संगठन धौलपुर के तत्वाधान में जिले में निवास करने वाले निषाद, कश्यप, केवट, बाथम, मल्लाह, भोई, रायकवार, साहनी, मेहरा, मांझी, कहार, धीवर इत्यादि अनेकों नामों से पहचान रखने वाले समाज बंधुओं के द्वारा वीरांगना,दलित-शोषित समाज की आवाज़,संघर्ष और साहस की अमिट पहचान पूर्व सांसद फूलन देवी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया
0
Report