Back

नालियां ओवरफ्लो सड़कों पर बहा पानी व्यापारियों और आम लोगों को परेशानी
Harchandpur, Uttar Pradesh:
हरचंदपुर में हर बारिश के बाद जलभराव की समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है। शाम लगभग 4:30 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने कस्बे की स्थिति बिगाड़ दी। बारिश इतनी तेज थी कि नालियां ओवरफ्लो हो गईं और सड़कों पर पानी तेजी से बहने लगा।
इस जलभराव से आम नागरिकों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोग सड़कों पर जमा पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय व्यापारियों में इस स्थिति को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि हर बारिश के बाद यही स्थिति बनती है। जलभराव से उनके व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ग्राहकों की आवाजाही कम होने से दुकानों पर बिक्री घट जाती है। स्थानीय प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की जा रही है।
14
Report