Back
BSF की साइकिल रैली से फिट इंडिया मूवमेंट को मिली नई ऊर्जा!
FWFAROOQ WANI
Jul 27, 2025 07:32:10
Srinagar,
BORDER SECURITY FORCE: Championing The Fit India Movement Through The Khelo India Scheme
Visuals/
Srinagar, 27th July 2025: In celebration of the “Khelo India Scheme’s Fit India Initiative” and to commemorate “Vijay Diwas,” a mega cycle rally was jointly organized by the Department of Sports, Ministry of Youth Affairs & Sports, Government of India, in association with the *BSF Kashmir Frontier.* The event witnessed an enthusiastic turnout, including civil dignitaries, local youth, civilians, and BSF personnel.
The proceedings began with the unfurling of the national flag, followed by the singing of the national anthem. A solemn moment of silence was observed to honor the martyrs of the Indian Armed Forces.
Shri Raghubir Singh, DIG BSF Srinagar, graced the occasion as Chief Guest and flagged off the rally from Nishat Garden, Srinagar, at about 0700 hrs on 27th July. Present at the ceremony were officials from the Department of Sports, senior BSF officers, and jawans. Moreover 200 riders took part in the rally, which traversed the Dal Lake and culminated at the Botanical Garden. Cyclists carried the tricolor, receiving a warm and patriotic welcome from local residents at various points along the route. The event fostered a profound sense of enthusiasm, national pride, and unity among all participants.
Speaking to the media, DIG BSF Srinagar highlighted the transformative impact of the Khelo India Scheme and the Fit India Initiative on youth development across the country, particularly emphasizing the positive changes witnessed among the youth in Kashmir Valley. He dedicated the rally to the valiant soldiers who made the supreme sacrifice during the Kargil War of 1999, underlining their extraordinary valor, dedication, and resilience in one of the world’s most challenging terrains. “Kargil Vijay Diwas reminds us of the unflinching courage and ultimate sacrifice of our bravehearts. It is our duty to remember and honor their legacy,” he stated.
The rally concluded with refreshments, interactive sessions between dignitaries and youth. The event was cherished by all, reinforcing the message of a healthy mind and body, and the spirit of national integration.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandausi, Uttar Pradesh:
यूपी के संभल में पौराणिक तीर्थ स्थल और कूपों की खोज के लिए चलाए जा अभियान के दौरान अब विवादित जामा मस्जिद स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर दो प्राचीन कूप और मिले है । विवादित जामा मस्जिद स्थल से कुछ ही दूरी पर मिले इन प्राचीन कूपों के नाम वायु महाकूप और यमदग्नि महाकूप बताए जा रहे है । प्राचीन महा कूपों के मिलने की जानकारी के बाद डीएम राजेंद्र पेंसिया ने तहसील प्रशासन की टीम के साथ कूपों का निरीक्षण कर कूपों के मिलने की पुष्टि की है ।
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowJul 27, 2025 11:47:33Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା ଟାଉନ ଷ୍ଟେସନରେ ଯାତ୍ରୀମାନଙ୍କ ପାଇଁ ଆନୁସଙ୍ଗିକ ସୁବିଧା ନଥିବାରୁ ରେଳ ଯାତ୍ରୀଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ଅସନ୍ତୋଷ ଦେଖାଦେଇଛି, ବିଭାଗୀୟ ଅଧିକାରୀ ତୁରନ୍ତ ଦୃଷ୍ଟି ଦେବାକୁ ଦାବି ।
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 27, 2025 11:47:11Patna, Bihar:
-
लालू यादव के बड़े बेटे प्रताप यादव ने
महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान किया है। वे "टीम तेजप्रताप" के बैनर तले मैदान में उतरेंगे। इस घोषणा के साथ ही बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है
बाईट-- -- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव के इस ऐलान के बाद
महुआ के RJD विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि कोई भी मुश्किल की घड़ी नहीं है हम अपनी नेता पर भरोसा करते हैं मैं एक राष्ट्रीय जनता दल का सिपाही हूं और जनता मालिकों का आशीर्वाद फिर से मिलेगा मुझको भरोसा है आप सब देखते रहें आगे आगे होता है क्या टिकट कटेगा कि नहीं कटेगा या हमारे नेता तय करेंगे हमारे नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव का जो फैसला होगा वह मान्य होगा अभी महुआ से हम ही विधायक हैं लोकतंत्र में जनता मालिक होता है कौन क्या कर रहे हैं यह हम और आप नहीं तय करेंगे यह हमारे नेता तय करेंगे
बाईट-- -- मुकेश रोशन विधायक आरजेडी महुआ विधानसभा
तेज प्रताप यादव के ऐलान पर बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्णा कहा पुरानी कहावत है रोपे पेड़ बबूल के तो आम कहां से होय लालू प्रसाद यादव अपनी पूरी जिंदगी बिहार को तोड़ते रहे बिहार को बाटते रहे कभी धर्म के नाम पर कभी जात के नाम पर कभी क्षेत्र के नाम पर जो वह किये है अब उसका फल उनको मिल रहा है परिवार ही टूट रहा है तेज प्रताप यादव घोषणा कर रहे हैं कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे जबकि महुआ में RJD का खुद विधायक है तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव को कह रहे हैं कि मेरे साथ चले आओ तेजस्वी यादव को सोचना चाहिए बड़े भाई तेज प्रताप है तो अच्छे सलाह दे रहे होंगे RJD डूबता जहाज है
बाईट-- - कुंतल कृष्णा BJP प्रवक्ता
जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की आगे आगे देखिए होता है क्या जिस तरह से मुगलिया सल्तनत में सत्ता पाने के लिए परिवार के अंदर कत्लेआम हो जाता था वैसे ही साजिशन तेज प्रताप यादव जी को राजनीतिक कत्ल किया गया है उनके खिलाफ साजिश की गई है अब उन्होंने एक नए संगठन का ऐलान किया है चुनाव लड़ने की बात नहीं है बल्कि लड़ाने के भी बात है किस तरह से अंतःकलह राष्ट्रीय जनता दल के कुनबे में है परिवारवाद पार्टी में अक्सर ऐसा होता है इसका खामियां जो उनका मुकदमा पड़ेगा और इनकी परिस्थिति और बुरी होने वाली है
बाईट-- - अभिषेक झा प्रवक्ता जेडीयू
कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा ऐसा है कि यह लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है और किसी को भी लाडवा सकते हैं किसी के लड़ने और किसी के नहीं लड़ने से अभी बहुत कुछ फर्क पड़ने वाले या नहीं है गठबंधन इतना मजबूत है कि कोई भी इसको इधर-उधर नहीं कर सकता है तेज प्रताप यादव का चुनाव लड़ने का फैसला उनके परिवार के अंदर का मामला है परिवार के लोग निपटेंगे देखेंगे कैसे क्या करना है
बाईट-- - आनंद माधव प्रवक्ता कांग्रेस
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 27, 2025 11:47:01Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice
भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत में बीती देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि ग्रामीणों के बीच भारी आक्रोश भी पैदा कर दिया है। भिवाड़ी के मिलकपुर गांव में अज्ञात गौतस्करों ने तीन गायों को पिकअप वाहन में जबरन भरकर चोरी कर ली। यह पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग देर रात गांव में घुसते हैं, मौके की निगरानी करते हैं, और फिर एक-एक करके तीन गायों को पिकअप गाड़ी में चढ़ाते हैं। जिस तरह से यह घटना अंजाम दी गई, उससे लगता है कि इन लोगों को न पुलिस का डर है और न ही किसी कानून का खौफ। वही गौतस्करों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हुए है। इस घटना के बाद गांव में भय और रोष का माहौल है। ग्रामीणों को जब सुबह इस घटना की जानकारी मिली, तो सबसे पहले उन्होंने एक-दूसरे को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर लोगो को एकजुट किया और फूलबाग थाना पुलिस को सूचित किया।
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 27, 2025 11:46:01Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़: 10 रुपये के लेनदेन को लेकर भैंस की नांद खरीदने पर हुआ विवाद, दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने संभाला मोर्चा*
थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी चौकी अंतर्गत विरास कॉलोनी में रविवार को मामूली बात ने अचानक तूल पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, भैंस की नांद (चारा डालने का पात्र) खरीदने के दौरान महज 10 रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मारपीट में संलिप्त व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, वहीं घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और सभी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय सर्वम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि,घटना के संबंध में पुलिस ने तत्परता से कार्य किया है। सभी पक्षों को चिह्नित कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। किसी भी प्रकार की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
*बाइट:- सर्वम सिंह (क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय अलीगढ)*
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 27, 2025 11:45:52Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में सरकारी भांग की दुकानों पर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर गांजे की बिक्री की जा रही थी। जिसको लेकर के जी मीडिया ने बीते सप्ताह प्रमुखता से पूरे मामले की खबर चलाई थी। खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पूरे जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। 24 घंटे के अंदर पूरे जिले में सरकारी भांग की दुकानों पर छापेमारी करके 6 किलो 500 ग्राम लगभग 3 लाख रुपए के अवैध गांजे के साथ 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 5160 रुपए अवैध गांजे की बिक्री करके एकत्रित की गई नकदी भी बरामद हुई है। नगर कोतवाली पुलिस ने बड़गांव,महाराजगंज और चुंगी नाका क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दबिशें देकर तीन आरोपियों संदीप कुमार शर्मा,सत्य नारायण और गिरीश शुक्ला को गिरफ्तार किया। इसी कड़ी में थाना धानेपुर पुलिस ने बग्गी रोड बाजार से शुभम सिंह को,थाना मनकापुर पुलिस ने कस्बा मनकापुर और दतौली में कार्रवाई करते हुए इन्दर चौहान, अजय कुमार शुक्ला और रवीन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। थाना छपिया पुलिस ने मसकनवा कस्बे से भागीरथी को खोड़ारे पुलिस ने गौरा बाजार से गौतम नरेश को तरबगंज पुलिस ने कस्बा तरबगंज से अशोक कुमार वर्मा को वही थाना परसपुर पुलिस ने कस्बा परसपुर में दबिश देकर दिनेश तिवारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि इतने बड़े पैमाने पर गांजे की आपूर्ति करने वाले मुख्य सरगना का अभी तक पुलिस के हाथ न आना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि राजपत्रित अधिकारियों द्वारा और थाना अध्यक्षों द्वारा पूरे जिले में छापेमारी करके बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले में कहीं भी अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी जहां कहीं भी अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री करता हुआ कोई पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- मनोज कुमार रावत- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोंडा।
Visual
0
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 27, 2025 11:45:37Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के बुधनी में हनुमान प्रतिमा तोड़ने से भड़के ग्रामीण,पुलिस जाँच में जुटी*
- एमपी के सीहोर जिले बुधनी में बवाल ... बुधनी में शाहगंज के ग्राम सूदोन में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तोड़कर फेंकी ...
- ग्रामीणों में गुस्सा मौके पर पुलिस ...
- शाहगंज के नजदीक ग्राम सूदोन में देर रात्रि कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा ग्राम से बाहर मंदिर में विराजित हनुमान जी की मूर्ती को तोड़ कर फेंकी ...
- खबर आसपास के गांवो में आग की तरह फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित ... ग्रामीणों में गुस्से का माहौल ... शाहगंज पुलिस पूरे मामले में जांच जुटी ... मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज
(विसुअल)
(FIR कॉपी)
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 27, 2025 11:34:39Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर : यमुनानगर में आज दूसरे दिन भी CET एग्जाम को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव नजर आया। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई विशेष व्यवस्थाओं को लेकर ख़ुशी का इज़हार किया। खासकर दिव्यांगजनों के लिए प्रशासन ने जो विशेष कदम उठाए, उससे उन परीक्षार्थियों में उम्मीद और आत्मविश्वास की लहर देखी गई। जिला प्रशासन ने दिव्यांगजनों के लिए विशेष गाड़ी व्यवस्था की, ताकि वे आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। साथ ही, घर से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए विशेष बस सेवा भी चलाई गई, जिससे परीक्षार्थी घर से परीक्षा स्थल तक बिना किसी परेशानी के पहुंचे।
CET परीक्षा को लेकर यमुनानगर प्रशासन द्वारा दिव्यांग जनों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए मानवीय कार्य किया गया। जिला प्रशासन में दिव्यांग जनों की लिस्ट बनाकर उनको सरकार द्वारा दी जा रही है व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। दिव्यांग जनों के लिए स्पेशल आने-जाने के लिए व्यवस्था व परीक्षा केंद्र पर व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिसको लेकर परीक्षा देने पहुंचे दिव्यांग जनों ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जितनी बार भी परीक्षा दी है ऐसी व्यवस्था आज से पहले कभी नहीं देखी गई। घर से लेकर परीक्षा केंद्र तक उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। परीक्षा संपन्न होने के बाद उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाया गया।
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि इतनी अच्छी पहल दिव्यांग जनों के लिए की गई है। गृह क्षेत्र में ही उनको सेंटर उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले दूर दराज परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता था जिससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। लेकिन अब गृह जिले में परीक्षा होने से किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई है।
बाइट : संतोष, परीक्षार्थी ( दिव्यांग )
बाइट : मनदीप,परीक्षार्थी ( दिव्यांग )
बाइट : रवि कुमार,परीक्षार्थी ( दिव्यांग )
बाइट : पंकज व रणविजय ( दिव्यांग )
3
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 27, 2025 11:34:23Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोकुलनगर में महिला पंचायत सचिव कि अधजली लाश मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया हैं। पुलिस ने इस मामले में मृतिका के पति को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया हैं जिसने पत्नी के चुनरी से ही उसका गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया फिर घर में रखे अख़बार, कागज और कपड़ों को जलाकर मृतिका के चेहरे को जला दिया और हत्या के सबूतों को मिटाकर हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया। पकड़े जाने के बाद पति ने हत्या की जो वजह बताई है वह चौंकाने वाली है। हत्या कि वजह महिला का गर्भपात करवाने की इच्छा को बताया गया की वह अभी बच्चा नहीं चाहती थी लेकिन पति बच्चा चाहता था जिसकी वजह से विवाद हुआ और पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
दरअसल सुषमा खुसरो और अभिनेक लदेर दोनों अनुकंपा नियुक्ति पर पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और 2 साल पहले दोनों ने घर वालों की मर्जी के बिना आर्य समाज बिलासपुर में शादी कर ली। शादी के बाद से दोनों रामपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोकुल नगर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये के क्वार्टर में रहने लगे। बताया जा रहा हैं इस दौरान सुषमा प्रेग्नेंट हुई जिनका एबॉर्शन उसने करवा दिया क्योंकि वह बच्चा नहीं चाहती थी, इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था। स्थिति सामान्य हुई दोनों का पारिवारिक रिश्ता चलता रहा इस बीच सुषमा फिर से एक महीने की गर्भवती हो गई। घटना वाले दिन कि पहली रात 21 जुलाई को प्रेग्नेंसी को लेकर दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। चुंकि पति अभिनेक बच्चा चाहता था लेकिन सुषमा फिर से गर्भपात करवाना चाहती थी इसलिए 22 जुलाई को अभिनेक ने सुषमा का उसी की चुनरी से गला घोंट दिया। जब उसे सुषमा के मौत कि तसल्ली नहीं हुई तो तकिए से मुंह भी दबा दिया। जब उसे यकीन हो गया की पत्नी मर चुकी है तो उसने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी पति ने लाश को जमीन पर लिटाया। रसोई के गैस चूल्हे को चालू कर आसपास के कागज और कपड़ों में आग लगा दी और मृतिका सुषमा के चेहरे को उस आग से झुलसा दिया। फिर गैस चूल्हे को बंद कर अंदर से दरवाजा बंद कर घर के पीछे बरामदे से कुदकर भाग गया।
कुछ समय बाद अभिनेक वापस घर आया और पड़ोसियों को दिखाने के लिए बाहर से घर का दरवाजा खटखटाने लगा लेकिन दरवाजा तो अंदर से बंद था। जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसियों ने किसी अनहोनी कि आशंका से 112 को सूचना दी। इस बीच अभिनेक पड़ोसियों को दिखाने के लिए जिस रास्ते से कूद कर भागा था उसी रास्ते से अंदर दाखिल हुआ और घर में बीवी की अधजलि लाश को देखकर रोते हुए दरवाजा खोला और पड़ोसियों के सामने इस कदर नाटक कर रोने लगा कि जैसे उसको कुछ पता ही नहीं।
महिला की अधजली लाश मिलने कि सूचना पर सिविल लाइन पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पूछताछ में हत्यारे पति ने पहले दिन पुलिस को गुमराह करते बताया कि सुबह 09 से 10 बजे के करीब पिक्चर देखने की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। जिसके बाद वह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित केनरा बैंक चला गया और लगभग 3 बजे घर लौटा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था, दरवाजा खटखटाना के बाद भी जब किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तब बालकनी से अंदर झांका तो धुंआ निकलता दिखा। अंदर जाकर देखा तो सुषमा की जली हुई लाश मिली।
सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव को सुषमा के परिजनों को सौंपा गया तो उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया था। उन्हें शक था कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। किसी ने उसकी हत्या की है। परिजनों के शव लेने से इनकार करने पर आरोपी पति ने गांववालों और दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया।
युवती के परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा, स्थल निरीक्षण, वैज्ञानिक साक्ष्य इकठ्ठा कर विस्तृत जांच की गई। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत गला घोंटकर हत्या के बाद जलाने से होना पाया गया साथ ही घटना के दिन पति द्वारा अपने घर आने-जाने और बैंक जाने का जो समय बताया गया था उसके हिसाब से 70 सीसीटीवी फुटेज की जांच और लगातार पूछताछ के बाद यह पता चला कि पति झूठ बोल रहा है। जिसके बाद आरोपी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। शुरू में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती बरतने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते बताया कि बच्चे लेने को लेकर आये दिन विवाद होता रहता था जिसकी वजह से वह लंबे समय से पत्नी से नाराज था और तीन माह से हत्या की योजना बना रहा था। पत्नी सुषमा फिर से एक महीने की गर्भवती हो गयी जिसने गर्भपात करने की इच्छा जाहिर की जिसको लेकर विवाद हुआ और विवाद के बाद गुस्से में आकर उसकी चुनरी से मुंह बांध दिया और तकिये से मुंह-नाक, गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को कागज अखबार व कपड़ा को इकठ्ठा कर फैला कर जलाने की कोशिश कर आत्महत्या का रूप दिखाने का प्रयास किया।
कबूलनामे के बाद पुलिस ने आरोपी अभिनेक लदेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
walkthrough
बाइट -भूषण इक्का, सीएसपी कोरबा
2
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 27, 2025 11:33:00Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर नगर निगम में आज स्मार्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ जिला प्रभारी मंत्री सुरेश रावत और कलक्टर कमर चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई ने प्रभारी मंत्री रावत को बताया कि
निगम ने आम नागरिकों के लिए यह स्मार्ट सेवा केंद्र शुरू किया है जिसके तहत 5 तरह की सेवाएं आम नागरिकों को यहां पर मिलेंगी और महज 8 घण्टे में उनका डिस्पोजल होकर उपभोक्ता को उसका लाभ मिलेगा। निगम कमिश्नर विश्नोई ने मंत्री को बताया कि इस स्मार्ट केंद्र पर अब एक ही स्थान पर जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र ,विवाह प्रमाण पत्र,आधार संसोधन व नाम परिवर्तन/संसोधन का लाभ मिल सकेगा,इसके लिए उपभोक्ता को अब लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए काउंटर डिस्प्ले भी लगाए गए है। मंत्री रावत ने नगर निगम के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि आम लोगों के लिए इस तरह का स्मार्ट केंद्र बनाकर उनको इस तरह की सुविधाओ का लाभ देने से लोगो को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर मंत्री सुरेश रावत से ZEE MEDIA ने एक्सक्लुसिव बातचीत की।आइये आपको सुनवाते है क्या कहा मंत्री सुरेश रावत ने...
फीड टीवीयू 80 सर्वर 142 नोयडा।
3
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 27, 2025 11:32:55Tonk, Rajasthan:
दूनी टोंक
एंकर-टोंक जिले में दूनी के पोल्याड़ा में पंजाब पुलिस और राजस्थान SOG की दबिश के दौरान भारी बवाल हो गया…लोगों में पुलिस पर पथराव कर दिया….जवाब में पंजाब पुलिस ने भी फायरिंग कर दी…हालाँकि इस फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई है…
सीओ देवली रामसिंह ने बताया कि पोल्याडा में कंजर बस्ती में पंजाब एसओजी टीम ने छापेमार कार्रवाई के दौरान मौके पर हुआ भारी हंगामा…. पंजाब पुलिस के साथ हुई हाथापाई चार जवानों के आई मामूली चोटे सूचना पर देवली उपाध्यक्ष राम सिंह दूनी थाना प्रभारी हेमंत जनागल घाड थाना प्रभारी हरिराम वर्मा देवली थाने का जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे
एएसपी मोटाराम बेनीवाल मौके के लिए हुए रवाना और देवली सीओ पहुंचे दूनी थाने पर लगभग एक दर्जन महिला पुरुषों को किया डिटेन
सभी पुलिस अधिकारी दूनी थाने में मौजूद,।
बाइट रामसिंह सीओ देवली
1
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 27, 2025 11:32:50Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में जी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला जहां एक बंदर को बेरहमी से पिटाई करने के मामले में बोकारो फॉरेस्ट विभाग ने संज्ञान लिया है और इस मामले में बोकारो के फॉरेस्ट के एक अधिकारी संदीप शिंदे का कहना है कि इस मामले में बंदर को जिन्होंने भी पिटाई किया है उसपर मामला दर्ज किया जाएगा। बताते चले कि जी मीडिया ने इसे प्रमुखता से दिखाया था कि किस तरह से लाठी डंडे से एक बंदर की पिटाई की जा रही है। खबर चलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इसपर अब संज्ञान लिया है।
फॉरेस्ट अधिकारी ने कहा कि ये वन्य जीव अधिनियम कानून के खिलाफ है और पिटाई नहीं की जानी चाहिए थी लेकिन उन सभी को चिन्हित कर थाने में मामला दर्ज कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में बंदर के द्वारा कई लोगो को जख्मी किया गया था। उन्होंने कहा कि बंदर को रेस्क्यू कर उनका इलाज कराया जा रहा है।
बाइट -- संदीप शिंदे, प्रोबेशनरी फॉरेस्ट अधिकारी बोकारो।
4
Report
STSharad Tak
FollowJul 27, 2025 11:32:05Sirohi, Rajasthan:
एंकर : राजस्थान के सबसे ऊंचे पर्यटन स्थल माउंट आबू में हरियाली तीज के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान हरियालो राजस्थान के तहत व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन माउंट आबू के प्रसिद्ध कैन गार्डन सनसेट पॉइंट पर हुआ, जहां उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया ने स्वयं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अधिकारी राजकिशोर शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान, समाजसेवी गीता अग्रवाल, प्रज्ञा चौरसिया, सलिल कालमा, छोटेलाल चौरसिया सहित भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। SDM डॉ अंशु प्रिया ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा भी माउंट आबू के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। अभियान के तहत कुल 3,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिन्हें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रोपा जा रहा है। वृक्षारोपण के इस आयोजन ने न सिर्फ पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा दिया, बल्कि माउंट आबू की हरियाली बढ़ाने की दिशा में भी एक सार्थक कदम माना जा रहा है।
बाइट - डॉ अंशु प्रिया, SDM माउंट आबू
1
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowJul 27, 2025 11:31:52Delhi, Delhi:
दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपसभापति को दिल्ली विधान सभा में चल रहे विभिन्न परिवर्तनकारी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने विधान सभा को एक आदर्श लोकतांत्रिक संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए अपनाई जा रही कार्ययोजनाओं के बारे में बताया।
श्री गुप्ता ने बताया कि दिल्ली विधान सभा में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) के क्रियान्वयन की प्रक्रिया तेजी से प्रगति कर रही है और आगामी मानसून सत्र से पहले इसके पूर्ण होने की संभावना है। यह परियोजना सदन की कार्यवाही और विधायी दस्तावेजों तक सरल डिजिटल पहुंच सुनिश्चित करेगी, जिससे विधान सभा का सम्पूर्ण कार्य डिजिटल स्वरूप में संचालित हो सकेगा।
उन्होंने आगे बताया कि पर्यावरणीय सततता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत विधान सभा परिसर में 500 किलोवाट क्षमता वाला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है, जिसका संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके माध्यम से दिल्ली विधान सभा पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित बन जाएगी, और यह देश की पहली हरित विधान सभा के रूप में एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करेगी। यह पहल न केवल ऊर्जा लागत को कम करेगी, बल्कि भारत सरकार के 2030 तक 500 GW पर्यावरण अनुकूल ईंधन आधारित उत्पादन क्षमता और 50% ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति अक्षय स्रोतों से करने के लक्ष्य के अनुरूप भी है।
इसके अतिरिक्त, अध्यक्ष ने बताया कि विधान सभा पुस्तकालय का डिजिटलीकरण कार्य भी प्रगति पर है, जिसका उद्देश्य विधायकों एवं कर्मचारियों को अनुसंधान और ऐतिहासिक अभिलेखों तक सुलभ और आधुनिक पहुंच प्रदान करना है। दिल्ली विधान सभा परिसर को राष्ट्रीय महत्व की विरासत स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में भी ठोस योजनाएँ बनाई जा रही हैं, जिससे इस ऐतिहासिक भवन की वास्तुकला और लोकतांत्रिक विरासत को संरक्षित किया जा सके।
श्री गुप्ता ने कहा कि ये सभी पहलें दिल्ली विधान सभा को एक डिजिटल रूप से सशक्त, पर्यावरण अनुकूल और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध संस्थान के रूप में स्थापित करने की व्यापक दृष्टि का हिस्सा हैं। इन प्रयासों के माध्यम से देश की अन्य विधान सभाओं के साथ सहयोग और लोकतांत्रिक प्रगति को भी बढ़ावा मिलेगा।
राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह ने विधान सभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता की इन दूरदर्शी पहलों की सराहना की और विश्वास जताया कि ये प्रयास न केवल राज्य स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सशक्त करेंगे, बल्कि देश की अन्य विधान सभाओं के लिए भी प्रेरणादायक सिद्ध होंगे।
2
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 27, 2025 11:31:48Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - 75 लाख की ब्राउन शुगर तस्करी करते कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार, लग्जरी कार से कर रहे थे तस्करी
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की दोवड़ा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोवड़ा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 75 लाख की 354.20 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था। तस्कर ने अपने कपड़ों के बीच ब्राउन शुगर छुपाकर रखी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दोवड़ा में नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान एक लग्जरी कार को आते देख पुलिस ने रूकवाया। कार ड्राइवर ने अपना नाम शाकिर पुत्र इश्तियाक खान निवासी फ़रासवाडा कोतवाली कर साथ में बैठी युवती जयश्री पुत्री मोहनलाल यादव निवासी राजपुर बताया। तलाशी के दौरान शाकिर के कपड़ों में छुपाकर रखी ब्राउन शुगर मिली। जिसका तौल करने पर 354.20 ग्राम ब्राउन शुगर पाई गई। उसकी बाजार कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में पहले से 5 की दर्ज है। वही 1 केस आर्म्स एक्ट ओर दूसरा मारपीट की धाराओं में दर्ज है। पुलिस मामले ने मामले में ब्राउन शुगर तस्करी का केस दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से ब्राउन शुगर किस जागर से लेकर आ रहे थे और तस्करी कर कहा ले जा रहे थे। इस बारे में पूछताछ कर रही है।
बाइट - मनीष कुमार एसपी डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report