Back
बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या, पुलिस को घेरकर किया हंगामा!
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
अपडेट खबर सर package story
एंकर बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां घर से बुलाकर एक युवक को अपराधियों ने गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को खेत के बहियार में फेंक दिया। इस युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वही युवक की हत्या से गुस्साए भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और घंटों तक हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में पुलिस की पसीना छूट गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से युवक की हत्या के बाद उग्र भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और जमकर हंगामा कर रहे हैं।वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही फुलबारी टोल की है। मृतक युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रचीयाही फुलबारी टोल के रहने वाले विमल पासवान का पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि रूपेश कुमार को शुक्रवार की रात में किसी ने उसे फोन कर बुला कर ले गया। उन्होंने बताया कि काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा तो फोन पर फिर बात चीत हुआ। बातचीत होने के बाद रूपेश कुमार ने बताया कि थोड़ी देर में घर लौट जाएंगे। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन फिर दोबारा रूपेश कुमार को फोन किया तो मोबाइल बंद बताया। उन्होंने बताया कि जब मोबाइल बंद हो गया तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू किया। लेकिन उसके बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। जब लोग सुबह खेत के बहियार के तरफ गया तो लोगों ने रूपेश को बहियार में मृत अवस्था में देखा। उन्होंने बताया है कि रूपेश कुमार को निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या कर शव को खेत के बहियार में फेंक दिया है।उन्होंने बताया है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। लेकिन इसके बावजूद भी रूपेश कुमार को अपराधियों ने किस वजह से हत्या की है। यह अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है। इस घटना की सूचना मिलते ही सिंघल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा। तभी परिजन उग्र हो गए और पुलिस को घेर कर जमकर हंगामा किया। हंगामा की खबर सुनते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के संबंध में मुख्यालय डीएसपी इस्तेखार अहमद ने बताया है कि सिंगल थाना क्षेत्र के रचियाही फुलवारी टोल में एक युवक को अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया। इसी सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल किया। उन्होंने बताया कि इस हत्या से गुस्सा है लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा किया। हंगामा की घटना सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर और अपराधी की गिरफ्तारी की आश्वासन देकर मामला को शांत कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दी गई है। आवेदन मिलने पर पुलिस अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करेगी और जो भी इसमें दोषी अपराधी होंगे उसको जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लिया जाएगा।फिलहाल पुलिस हर एंगल और हर बिंदु पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आपको बताते चले कि मृतक युवक रूपेश कुमार दिल्ली में रहकर पेंटिंग का काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह दिल्ली से अपने गांव बेगूसराय हुआ था।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
बाइट ग्रामीण
बाइट इस्तेखार अहमद मुख्यालय डीएसपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement