Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aurangabad431001
औरंगाबाद में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार!
MKMANISH KUMAR
Aug 28, 2025 00:01:03
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra
औरंगाबाद में नगर थाना के गेट पर निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है । दरोगा उमेश राम को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है । दरअसल औरंगाबाद नगर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था जिसमें एक महिला से मदद के नाम पर 20 हजार रुपयों की मांग की गयी थी जिसकी शिकायत राजेश कुमार नाम के एक शख्स ने पटना निगरानी विभाग को दी थी । इसी सूचना के बाद डीएसपी पवन कुमार द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया और इस रिश्वतखोर दारोगा को घुस लेते रंगे हाथों धर दबोचा गया । बाईट-पवन कुमार, डीएसपी, निगरानी, पटना
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Aug 28, 2025 07:51:30
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर के बयाना में गम्भीर नदी की महरावर गांव रपट पर पानी के बहाव में एक ट्रैक्टर बहने लगा तो ट्रेक्टर चालक ने कुदकर अपनी जान बचाई। JCB की सहायता से ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। गम्भीर नदी के बहाव क्षेत्र में बसे लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है। प्रशासन लगातार लोगों से जल बहाव वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील कर रहा है।
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 28, 2025 07:51:21
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर के ऐतिहासिक तेजा मेला.2025 के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से संयुक्त रूप से प्रथम पूज्य गणपति को निमंत्रण दिया। सूरजपोल गेट बाहर स्थित प्रसन्न गणपति मंदिर पहुंच कर जिला कलक्टर कमलराम मीना, एसडीएम एवं आयुक्त दिव्यांश सिंह, नगर परिषद के राजस्व अधिकारी विकास कुमावत, मेला संयोजक मनोज शर्मा सहित अनेक अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारी गणपति मंदिर पहुंचे तथा कलक्टर मीना की अगुवाई में गणपति को भोग प्रसाद चढ़ा कर मेले का कार्ड अर्पण किया। इसके बाद तेजा चौक पहुंच कर तेजाजी महाराज को भी प्रसाद चढ़ा कर कार्ड अर्पण किया। मामले की खास बात यह है कि इस बार तेजा मेला प्रशासकीय आधार पर आयोजित किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों का इस बार कोई हस्तक्षेप नही है। नगर परिषद में निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद प्रशासक नियुक्त कर दिए जाने से मेले इस बार प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। मेले के कार्ड में भी इस बार अनावश्यक रूप से कोई औपचारिकता नहीं की गई है। मेले के निमंत्रण पत्र में केवल कार्यक्रमों का तिथिवार एवं समय वार कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया। किसी भी अतिथि के आमंत्रण आदि को लेकर नाम नहीं है। न ही कोई आयोजक, प्रायोजक रखे गए है। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी मेला 1 सितंबर से शुरू होकर 3 सितंबर तक चलेगा। जबकि इससे पूर्व सेदरिया में तेजाजी का मेला 1 सितंबर को भरेगा तथा पूर्व संध्या पर 31 अगस्त को भजन संध्या का आयोजन होगा। BITE_कमलराम मीना जिला कलक्टर
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Aug 28, 2025 07:51:06
Delhi, Delhi:
पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के बाद एक बार फिर दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है यमुना नदी के आसपास निचले इलाके में रहने वाले लोगों को ऊपर की ओर भेजा जा रहा है लोग यमुना नदी से ऊपर आकर फुटपाथ पर लगे टैट में रहने को मजबूर है पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार nh 24 के नजदीक यमुना नदी से सैकड़ों परिवार टेंट में रह रहे है हालाकि यहां पर सरकार द्वारा टैंट पीने का पानी ओर शौचालय की सुविधा की गई है लोगों के अनुसार दिन में दो बार खाना भी सरकार की ओर से वितरित किया जा रहा है लेकिन लोग परेशान है कि वह कब तक टैंट में रहेंगे खास तौर से महिलाएं काफी परेशान है जिन्हें सड़क किनारे ही अपने दिन के काम निपटाने पड़ते है
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Aug 28, 2025 07:50:56
DMC, Chandigarh:
फिरोजपुर से विधायक रजनीश दहीया ने ममदोट के बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा किया। पीड़ितों को भोजन, दवाइयाँ और ज़रूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। पंजाब सरकार बाढ़ से हुए नुकसान का बनता मुआवज़ा देगी - दहीया
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 28, 2025 07:47:15
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_RNC_Hafijul_R मंत्री हफ़ीजुल हसन की अचानक तबियत खराब होने के बाद कई मंत्री और विधायक उनका हाल चाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे। बाइट ...शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री बाइट ...दीपिका पाण्डेय, मंत्री
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Aug 28, 2025 07:46:39
Patna, Bihar:
नेपाल के रास्ते जैश ए मुहम्मद के तीन आतंकी के नेपाल के रास्ते बिहार घुसने की सूचना के बाद सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। wt प्रशांत झा byte पुलिस कर्मी
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Aug 28, 2025 07:46:35
Patna, Bihar:
बिहार से बही खबर है। तीन पाकिस्तानी आतंकी हसनैन, आदिल और और उस्मान जो जैश ए मोहम्मद का है नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुस गया है जिसका मकसद बिहार में बड़ी घटना को अंजाम देना है। आपको बता दें कि राहुल गांधी बोटर अधिकार यात्रा पर नेपाल बिहार से सटे इलाकों में हैं। ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक तीनो आतंकी के अररिया के बॉर्डर से घुसने की खुफिया इनपुट है। WT प्रशांत झा
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 28, 2025 07:46:29
Awantipora, :
Suspected Hybrid terrorists Involved in terror activities in Awantipora, arrested. Arms Recovered Security forces late night arrested a suspected hybrid terrorist during a cordon and search operation in Hari Parigam village of Awantipora and recovered arms and ammunition from his possession. Officials said that joint teams of 180 Bn CRPF, 130 Bn CRPF, 3 RR and SOG Awantipora conducted a sweep search in the village during which one person was apprehended. During his search, a pistol, one magazine and seven live rounds of 9 mm were recovered. The arrested person has been identified as Sakib Reyaz Ganie, a resident of Chaki-Cholan, Shopian. Police sources said that Sakib had been missing since May 11 and was active as a terrorist from June 11.
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 28, 2025 07:46:24
Chaka, :
( OB 14 ) कश्मीर में आतंक्यों के ख़िलाफ़ अभियान तेज़, पिछले १४ घंटों में दो घुसपैठी ढेर , एक संग्दीद गिरफ़्तार और जंगलों में दबे एक हाइडआउट का भांडाफोड़। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घुसपैठ की एक कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले के गुरेज सेक्टर के नौशहरा नारद इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सतर्क जवानों ने रात के समय घुसपैठ रोधी अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया। रिपोर्टों के अनुसार, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सतर्क जवानों ने तड़के संदिग्ध गतिविधियाँ देखीं और तुरंत घुसपैठियों से मुठभेड़ शुरू कर दी, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई और दोनों आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ के बाद, सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और घुसपैठिया या ख़तरा न बचा हो। यह अभियान अभी भी जारी है और अधिकारी क्षेत्र में कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं। सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि संभावित घुसपैठ के प्रयास के संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीयसेना और @JmuKmrPolice ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों की पहचान या उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। यह अभियान जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद की मौजूदा चुनौती को रेखांकित करता है। नियंत्रण रेखा के पास स्थित गुरेज सेक्टर, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यह पीओके के बहुत निकट और किशन गंगा नदी से सटा होने के कारण घुसपैठ के प्रयासों का एक प्रमुख मार्ग है। गुरेज़ सेक्टर का ऊबड़-खाबड़ इलाका, ऊँचाई और चुनौतीपूर्ण मौसम, जो अक्सर भारी बर्फबारी या भूस्खलन के कारण और भी जटिल हो जाता है, ऐसे अभियानों को और जटिल बना देता है। लेकिन भारतीय सेना प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, घुसपैठ की किसी भी और कोशिश को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रख रही है। नियंत्रण रेखा ही नहीं बल्कि पूरी घाटी में आतंक विरोधी अभियान तेज़ी से चलाए जा रहे है। बीती रात सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के हरि परिगाम गाँव में एक संदिग्ध को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया। शोपियाँ के चाकी-ए-चोलन निवासी साकिब रियाज़ गनी के पास से एक पिस्तौल, मैगज़ीन और 9 मिमी गोला-बारूद के 9 राउंड बरामद किए गए।माना जा रहा है कि यह एक हाइब्रिड आतंकी था। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष कार्यदल (एसओजी) ने सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के राजवार इलाके के भुवन जंगल में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। 22 अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) ग्रेनेड और एक यूबीजीएल, 15 एके-47 राउंड बरामद किए गए हैं। लगभग आधा किलो काला पाउडर, जिसे विस्फोटक माना जा रहा है। ठिकाने से एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा और एक तवा, तीन तिरपाल, चीनी, तेल, नमक और सूखा दूध सहित विभिन्न किराने का सामान, एक जोड़ी जूते, बर्तन, हथियार साफ करने का तेल और पेंसिल सेल बरामद किए गए हैं। WT खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Aug 28, 2025 07:46:17
Mumbai, Maharashtra:
बाइट: कृष्णा हेगड़े (प्रवक्ता,शिवसेना) बिहार के दरभंगा में कोंग्रेस के चुनाव रैली में PM Modi के माता जी को फिर से अपशब्द कहा गया..हमारी पार्टी शिवसेना इसकी कड़ी निंदा करती है.. जो नेता खुद ज़मानत पर बाहर है..उन्हें याद रखना चाहिए कि जब भी मोदी या उनके परिवार पर अपशब्द कहा गया है..देश की जनता ने उन्हें भर-भरकर वोट दिया है..और तीसरी बार केंद्र में उनकी सरकार बनाई है
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Aug 28, 2025 07:46:13
Mumbai, Maharashtra:
2808ZN_MUMMARATHAARAKSHAN TVU 47 SERVER 12 WKT/VISUALS/VOXPOP मुंबई के आजाद मैदान से वॉकथ्रू करते हुए और मराठा समाज के लोगों से बात करते हुए आरक्षण के ऊपर उनकी क्या मांग है वह तमाम जानकारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था और कल की तैयारी को दिखाते हुए वॉकथ्रू. मराठा आरक्षण को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में मराठा समुदाय के लोगों की भीड़ आज इकट्ठा होना शुरू हो गई है आपको बता दे कल यानी 29 अगस्त को मराठा समुदाय के नेता मनोज आरंग की पाटिल मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन करने वाले हैं. मराठा आरक्षण के नेता, जरांगे पाटिल मुंबई के आज़ाद मैदान में धरना देंगे। इस घटनाक्रम के बीच, मुंबई पुलिस ने कल होने वाले विरोध प्रदर्शन के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। प्रदर्शन पर नज़र रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर 1500 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज़ से पाँच आईपीएस अधिकारी इस विरोध प्रदर्शन पर कड़ी नज़र रखेंगे। मुंबई पुलिस ने मराठा आरक्षण के लिए कल सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक की अनुमति दी है। इसके साथ ही, मुंबई पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की संख्या (5000) भी तय की है। मुंबई पुलिस के साथ, एसआरपीएफ, क्यूआरटी और विशेष अधिकारियों का अतिरिक्त बल तैनात रहेगा।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 28, 2025 07:46:08
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY असम कैबिनेट ने विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच भूमि हस्तांतरण के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को मंजूरी दे दी है, जिसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करने और दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़ी जाँच-पड़ताल की गई है। इस मामले में बरेली में हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्षों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी,मुस्लिम धर्मगुरु बाइट पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष, हिन्दू महासभा बाइट हर्षित उपाध्याय, हिन्दू धर्मगुरु
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 28, 2025 07:45:48
Patna, Bihar:
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे वही बयानबाजिया भी खूब होने लगी हैं विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज  सिंह ने हिंदू कार्ड खेल दिया है उन्होंने कहा की अपने धर्म का पालन करना चाहिए मुसलमान लोग हलाल किया हुआ मीट खाते हैं उनका पूजा पद्धति अपने ढंग का है हिंदू का पूजा पद्धति हिंदू धर्म में बलि प्रथा है बलि प्रथा में झटका कहते हैं हम लोग हिंदू लोग झटका मीट खाते हैं सबको अपने अपने धर्म के अनुसार मीट खाना चाहिए अपने अनुसार बाइट---- गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री युवराज सिंह ने कहा कि एक नेता जी ने मेरे लिए मीट बनाकर खाने के लिए लेकर आए मैंने पूछा कि या झटका है कि हलाल तो उन्होंने कहा किया हलाल है तो मैने खाने से मना कर दिया मैं हलाल मीट नहीं खाता हूं गिरिराज सिंह ने कहा हिंदू धर्म के लोगों को सामान जो है हिंदू के दुकान से खरीदना चाहिए इसलिए दूसरे धर्म से छुआछूत का रहता है बाइट---- गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुस्लिम लोग हिंदू नाम पर होटल खोल देते हैं और जब ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कर कोड पर देखते हैं तो किसी मुस्लिम का नाम रहता है यह उचित नहीं है हम मानते हैं कि मुस्लिम धर्म के दुकान में नहीं खाएंगे तो फिर धोखा क्या अगर हम हिंदू हैं तो हम गिरिराज लिखे जिस मुसलमान को मेरे दुकान में आना होगा वह आएगा नहीं आना होगा नहीं आएगा मुस्लिम दुकानदार को अपना नाम नहीं छुपाना चाहिए नाम भी रखे और कर QR कोड लिख दे कि यह मुस्लिम का दुकान है बाइट---- गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कहने को वह केंद्र के मंत्री हैं बिहार के लोग इस आस में बैठे रहते हैं कि अपने विभाग के कुछ काम बिहार के लिए भी कर दें इनका कोई काम धंधा नहीं करना है गिरिराज सिंह को इतनी आपत्ति है पहले वह शपथ पत्र दें कि आज तक उन्होंने हिंदू के ही दुकान से और उनके नेता नरेंद्र मोदी कहां से खरीदते हैं कौन सा मीट खाना चाहिए नहीं खाना चाहिए तो गिरिराज सिंह को कठिनाई है तो भारत में नहीं रहे वह नेपाल चले जाएं क्योंकि हिंदू राष्ट्र नेपाल है और वही राजनीति करें वहीं खाते रहे इस तरह की बयान बाजी से गिरिराज सिंह को या उनके पार्टी को कोई भला होने वाला नहीं है बाइट--- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस RJD के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा ये लोग देश में हिंदू और मुसलमान के नाम लेकर लोगों में नफरत फैलाना चाहते हैं यह देशभक्त नहीं है गिरिराज सिंह हो या उनकी पार्टी हो यह लोग अंग्रेजों के दलाल रहे हैं उनकी पार्टी और इनका जो पूर्वज जनसंघ रहा है नाथूराम गोडसे रहा है आरएसएस है वह लोग अंग्रेजों के दलाली करते थे देश में हिंदू मुसलमान करने की नीति नहीं चलेगी बाइट--- भाई वीरेंद्र RJD विधायक जेडीयू के MLC गुलाम गौस ने कहा भारत में अनेक धर्म अनेक भाषा है और बोला जाता है सदियों से एक दूसरे के साथ में रहते हैं किसी का खाने से कुछ नहीं होता है कोई क्या खाएगा जो उसकी इच्छा होगी खाएगा किरण रिजिजू रेड मीट खाते हैं करीम होटल दिल्ली में है जहां हिंदू कहते हैं हम लोग भी बाहर जाते हैं तो हिंदू होटल में खाते हैं ऐसा कुछ है नहीं गिरिराज सिंह ऐसे ही बोलते हैं मीडिया में बने रहने के लिए बाइट--- गुलाम गौस एमएलसी जेडीयू
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Aug 28, 2025 07:45:29
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के नारायणपुर रोड पर सड़क हादसे में बीएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क मार्ग पर अचानक आये घुमाव पर बाईक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे बीएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान तीन दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। सेना का जवान अपनी मां से मिलने के लिए गांव जा रहा था। इसी दौरान आड़ी गली के पास मोड़ पर बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बाईक की टक्कराने की आवाज से आसपास के लोग पहुचे और एम्बुलेंस की सहायता से घायल जवान को बानसूर राजकीय अस्पताल मे भिजवाया जहाँ इलाज जारी है।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Aug 28, 2025 07:45:22
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर के नदबई क्षेत्र के गांव बैलारा में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्थान, भारत केसरी तक के पहलवानों ने दांव लगाए। दंगल की सबसे चर्चित कुश्ती सहित अन्य दो बड़ी कुश्ती बराबरी पर छूटीं। 1.51 लाख रुपए की आखिरी कुश्ती में विदेशी पहलवान मिर्जा ईरानी और भारत केसरी शेरा खेरागढ़ के बीच 20 मिनट तक दांव पेच चले, लेकिन कोई भी पहलवान एक-दूसरे को चित नहीं कर पाया। वहीं 51 हजार की दूसरी बड़ी कुश्ती भारत केसरी हरिकेश हाथरस और भोला हरियाणा के बीच 10 मिनट तक हुई, वह भी बिना नतीजे के छूटी। इसी के साथ 51 हजार की एक अन्य कुश्ती कुशलपाल फुलवारा और शिवा के बीच हुई, जो कि बराबरी पर रही। वहीं बड़ी कुश्तियां बराबरी पर छूटने से दर्शक निराश नजर आए।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top