Back
आवंटिपोरा में संदिग्ध हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद!
KHKHALID HUSSAIN
Aug 28, 2025 07:46:29
Awantipora,
Suspected Hybrid terrorists Involved in terror activities in Awantipora, arrested. Arms Recovered
Security forces late night arrested a suspected hybrid terrorist during a cordon and search operation in Hari Parigam village of Awantipora and recovered arms and ammunition from his possession.
Officials said that joint teams of 180 Bn CRPF, 130 Bn CRPF, 3 RR and SOG Awantipora conducted a sweep search in the village during which one person was apprehended. During his search, a pistol, one magazine and seven live rounds of 9 mm were recovered.
The arrested person has been identified as Sakib Reyaz Ganie, a resident of Chaki-Cholan, Shopian.
Police sources said that Sakib had been missing since May 11 and was active as a terrorist from June 11.
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HGHarish Gupta
FollowAug 28, 2025 10:20:59Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
राजनगर थाना क्षेत्र के नदया गांव में पाल समाज और ठाकुर परिवार बीच हुई मारपीट के बाद विवाद को लेकर ज्ञापन , ठाकुर परिवार ने एसपी ऑफिस में सीएसपी को दिया ज्ञापन,
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट हुई और उन्हीं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया ,जबकि उनके परिवार के लोग गम्भीर घायल है ,ज्ञापन मे निष्पक्ष जांच कराने की मांग की,ज्ञापन मे भारी तादात मे पीडित पक्ष की महिलाएं भी हुई शामिल ।
बाईट-गजेन्द्र सिंह -पीडित पक्ष
बाईट-अरूण सोनी -सीएसपी
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowAug 28, 2025 10:20:48Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर...देश की सबसे चर्चित बहादुर सेना saf की 15 वीं बटालियन इंदौर में अपनी सेवाए दे रहा राहुल यादव ने एक नहीं चार चार युवतियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर लड़कियों की जिन्दगी खराब करदी हैं राहुल यादव उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं और अभी वर्तमान में सस्पेंड हैं... ताजा मामला झाबुआ जिले की एक आदिवासी समाज की युवती का हैं पीड़ित युवती SP कार्यालय झाबुआ न्याय की गुहार लगाने पहुंची युवती पड़ी लिखी है परंतु प्रेम जाल में फंस गई और राहुल यादव नाम के व्यक्ति की प्रेम करने लगी और चार साल तक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा जब कि राहुल यादव शादी शुदा हैं जिसका पहली पत्नी ने भरण पोषण का केश चल रहा है उस के बाउजूद भी लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनकी जिन्दी से खिलवाड़ करता रहा
वीओ...01 पीड़िता युवती ने बताया की एक नहीं चार चार युवतियों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया है और चौथी प्रेमिका से धमकियां दिलाता हैं राहुल यादव जो की saf की बटालियन में इंदौर पदस्थ था जो की शादी शुदा हैं और पहली पत्नी ने भरण पोषण का केश चल रहा हैं और दूसरी लड़की मनीषा नामक युवती से इंस्टाग्राम पर संपर्क बनाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए उससे यह कह कर शादी नहीं की तुम sc जाती की हो और में उच्च जाति से हु जिसकी रिपोर्ट 2022 में भोपाल के थाना जहानाबाद में दर्ज कराई गई हैं जिसका केस वर्तमान में अदालत में विचाराधीन था परंतु दबाव बना कर समझौता करा लिया गया इस व्यक्ति ने 4 वर्ष पूर्व मुझे भी प्रेम जाल में फंसाया मेरा भी शारीरिक शोषण किया और अभी चौथी युवती को भी प्रेम जाल में फंसाया जिससे मुझे जान से मारने की धमकीया व मेरे परिवार वालों को इस चौथी युवती इसकी प्रेमिका से मेरे परिवार वालो को अन्य केश में फसाने की धमकियां दिलवा रहा है
(बाईट...0 1पीड़िता युवती नंदनी)
वीओ...02 जून माह में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी राहुल यादव जो कि इंदौर बटालियन में पदस्थ हैं बटालियन इन चार्ज को अवगत कराया गया है सेलरी भी सरकार के द्वारा बंद कर दी गई है अभी फरार चल रहा है शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा
बाईट...02 प्रतिपाल सिंह महोबिया asp झाबुआ
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 28, 2025 10:20:33Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
हाथों में कटोरा लेकर खाद और बीमा राशि की भीख मांगी
फसल बीमा ,
खाद और 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर जिला कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
किसानों की फसल बीमा राशि और खाद की समस्या को लेकर आज जिला कांग्रेस द्वारा जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से जुलूस के रूप में हाथों में कटोरा लेकर कलेक्टर कार्यालय गए जहां किसानो की समस्या को लेकर अपनी मांगों के समर्थन में डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को ज्ञापन सोपा,,
बाइट -राजीव गुजराती, अध्यक्ष जिला कांग्रेस, सीहोर
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 28, 2025 10:20:24Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
खबर खैरागढ़ से
एंकर -खैरागढ़ जिले में प्रेम विवाह से उपजी रंजिश ने गांव का माहौल बिगाड़ा, पुलिस की तत्परता से हालात काबू में आए। लेकिन घटना के बाद आधी रात को एसपी लक्ष्य शर्मा द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नए सवाल खड़े कर दिए।
बुधवार की रात खैरागढ़ जिले के ग्राम कोड़ेनवागांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश हिंसक टकराव में बदल गई। जानकारी के मुताबिक जितेंद्र साहू और नरेंद्र साहू ने प्रेम विवाह को लेकर मनमुटाव के चलते दुलरू साहू और उसकी बेटी अंजलि साहू पर हमला किया। अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रात करीब 9 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि तनाव यहीं शांत नहीं हुआ—गांव के कुछ युवक शराब के नशे में गिरफ्तार आरोपियों पर हमला करने उतारू हो गए। पुलिस ने सख्ती दिखाकर स्थिति संभाल ली, लेकिन इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हालात काबू से बाहर जाते देख बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। पुलिस ने राकेश नेताम सहित 9 लोगों को मौके से हिरासत में लिया और दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। कुल मिलाकर अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि तनाव और न बढ़े।
इस पूरी घटना के बाद पुलिस कप्तान लक्ष्य शर्मा ने रात करीब 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मीडिया को जानकारी दी। दूसरे दिन भी प्रेस और मीडिया को जानकारी दी जा सकती थी अब सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस की तत्परता की तरह क्या प्रेस ब्रीफिंग भी अब ‘नाइट शिफ्ट’ में ही होगी? घटना पर आधी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने को लेकर चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या एसपी का ध्यान घटनाओं की रोकथाम और शांति बहाली पर था, या मीडिया मैनेजमेंट पर। गांव में तनाव कम करने और ग्रामीणों का भरोसा जीतने की बजाय पुलिस कप्तान का आधी रात को प्रेस के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करना, उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
बाइट- लक्ष्य विनोद शर्मा, एसपी खैरागढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowAug 28, 2025 10:19:51Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी जिले की बंडोल पुलिस ने एक चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस थाना बंडोल को ग्राम बजरवाड़ा में रहने वाले रमन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी प्लैटिना मोटरसाइकिल उसने बजरवाडा टोला हरिप्रसाद नामक व्यक्ति के घर के सामने खड़ी थी जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी पुलिस विवेचना के दौरान एक संदेही संदीप साहू जो की थाना कलमना नागपुर महाराष्ट्र का निवासी है पुलिस ने जब उससे शख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की बाइक चुराना स्वीकार किया है पुलिस ने आरोपी से बाइक जप्त कर आरोपी संदीप गिरफ्तार कर लिया है
4
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 28, 2025 10:19:44Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। पवित्र संवत्सरी पर्व के अवसर पर गुरुवार को ब्यावर शहर जैन धर्म की आस्था और अध्यात्म से सराबोर हो गया। सकल श्वेताम्बर जैन समाज के बैनर के तले प्रातः भव्य क्षमायाचना जुलूस निकाला गया, जिसमें समाज के हजारों श्रावक. श्राविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जुलूस की शुरुआत पंचायती नोहरा से हुई। श्रद्धालु जन भगवान महावीर स्वामी के जयकारों, भजनों और मिच्छामि दुक्कडम के उद्घोष के साथ आगे बढ़े। पूरा शहर क्षमा और शांति के संदेश से गूंज उठा। इस दौरान जुलूस ओसवाल पंचायती नोहरा, शांतिनाथ जैन मंदिर, बिरद भवन, समता भवन, तेरापंथ सभा भवन, कांकरिया ढेलान बांठिया भवन सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंचा। इन सभी स्थानों पर विराजित साधु.साध्वियों के समक्ष समाजजनों ने सामूहिक रूप से क्षमा याचना की और आशीर्वचन प्राप्त किए। क्षमा याचना जुलूस में श्रावक. श्राविकाओं ने एक.दूसरे के गले मिलकर और चरण स्पर्श कर वर्षभर में हुई भूल.चूक के लिए क्षमा मांगी। मिच्छामि दुक्कडम उच्चारण करते हुए सभी ने आपसी सौहार्द और धार्मिक एकता का संदेश दिया। जुलूस के दौरान समाज के पुरुष, महिलाएं, युवा, वृद्ध और बालक.बालिकाएं सभी सफेद वेशभूषा में शांति, प्रेम और सौहार्द के सन्देश के साथ शामिल हुए। पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक भावना से ओतप्रोत रहा। संवत्सरी पर्व जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस दिन आत्मशुद्धि और क्षमा याचना कर आत्मा को पवित्र बनाने का संकल्प लिया जाता है। मिच्छामि दुक्कडम कहकर परस्पर क्षमा मांगने की परंपरा ने समाज को नई चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की। सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन समाज की एकता और धार्मिक परंपरा का अद्भुत प्रतीक है। साधु.साध्वियों ने अपने संदेश में कहा कि क्षमा ही सच्चा धर्म है, और इसी से जीवन में शांति व सद्भाव संभव है।
4
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 28, 2025 10:19:37Sheopur, Madhya Pradesh:
विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कलेक्ट्रेट परिसर मे धरना, रामपुरा डांग के ग्रामीण बैठे धरने पर, पिछले 10 दिनों से गांव में ठप्प विद्युत सप्लाई, गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमाया डेरा, पिछले कई दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर खराब, बिजली पानी के लिए परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 28, 2025 10:19:28Karauli, Rajasthan:
हिण्डौन में सुलभ शौचालय के गटर टैंक में मिली लाश, इलाके में सनसनी
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - हिण्डौन के बयाना मार्ग पर जाट की सराय के पास महाराजा सूरजमल स्टेडियम के निकट एक सुलभ शौचालय के खुले गटर टैंक में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जाट की सराय निवासी सलीम खान के रूप में हुई है, जो पिछले सात दिनों से लापता था।पुलिस को मिली सूचना के बाद कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को गटर टैंक से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सलीम खान 22 अगस्त को बाजार जाने की कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 23 अगस्त को हिण्डौन कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।परिजनों द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि सलीम स्टेडियम के पास स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में गया था। इसके बाद पुलिस ने सुलभ कॉम्प्लेक्स के समीप खुले गटर टैंक की जांच की, जहां सलीम का शव मिला। टैंक के बाहर मृतक की चप्पल भी बरामद हुई।पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
बाइट- मृतक का पुत्र
आशीष चतुर्वेदी
08769912378
0
Report
APAVINASH PATEL
FollowAug 28, 2025 10:19:16Sakti, Chhattisgarh:
सक्ती
जैजैपुर में खाद की किल्लत से किसान परेशान ,
खाद से परेशान किसानों ने जैजैपुर मुख्यमार्ग में किया चक्काजाम ,
चक्काजाम के साथ ही जैजैपुर नगर पंचायत भी बंद ,
नगर के सभी दुकानों को बंद कर जता रहे हैं विरोध ,
चक्काजाम से बाराद्वार , हसौद व मालखरौदा मुख्य मार्ग में आवागमन बाधित ,
मौके पर पुलिस की टीम मौजूद ,
दो दिन पहले कचंदा जा रही खाद को किसानों ने रोककर जैजैपुर में कराया था खाली ,
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 28, 2025 10:19:09Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मंदिरों में चोरी से जहां आम लोगों में गुस्सा भरा हुआ था वही पुलिस महकमा भी चोरी की वारदातों से परेशान था। पुलिस लगातार चोरों को पकड़ने जगह जगह दबिश दे रही थी । आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और उसने मंदिरों को निशाना बनाने वाले दो चोरों में से एक को धर दबोचा । दूसरे फरार चोर की सरगर्मी से खोज की जा रही है । पुलिस ने जिस चोर को गिरफ्तार किया है उसका नाम रामकृपाल लोधी है जो पुलिस चौकी छिंदा, थाना केवलारी जिला सिवनी का रहने वाला है । पुलिस ने चोर से मंदिरों से चोरी किये गए सोने चांदी के गहने ओर चोरी में प्रयोग की गई अन्य सामग्री बरामद की है जिनकी कीमत करीब 2 लाख 40 रुपये बताई जा रही है जबकि दूसरा चोर सत्यम पटेल फरार है । एसडीओपी नैनपुर का कहना है कि चोर मण्डला के नैनपुर क्षेत्र सहित सिवनी जिले में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है ।
बाईट - मनीष राज - एसडीओपी - नैनपुर ।
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 28, 2025 10:19:04Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह के फतेहपुर में करोड़ो का घोटाला, लोगो ने प्रशासन से लगाई जांच की गुहार.
एंकर/ एमपी के ग्रामीण इलाकों में पंचायती राज व्यवस्था में किस तरह का गड़बड़झाला चल रहा है उसकी बानगी दमोह जिले में देखने को मिल जाएगी। सूबे के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के विधानसभा क्षेत्र पथरिया के फतेहपुर पंचायत में पंचायत के पंचों ने बड़ा खुलासा किया है। फतेहपुर में दलित वर्ग के सरपंच है लेकिन पंचों का आरोप है कि दलित सरपंच सिर्फ नाम के हैं जबकि पँचायत का संचालन कोई और कर रहा है। कुल 20 पंचों में से 17 पंचों ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से मिलकर यहां चल रहे भ्र्ष्टाचार की शिकायत की है। पिछले दिनों इस गाँव मे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यो की सौगात दी थी, सरकार ने जारी की राशि मे से करीब आठ करोड़ के निर्माण कार्यों को किया जाना बताया जा रहा है लेकिन लोगो का आरोप है की सारे काम कागजो में हुए हैं औऱ ये पैसा रसूखदारों की जेब मे चला गया है। शिकायत करने आये लोगो ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से जमीनी स्तर पर मुआयना करने और जांच करने की मांग की है। इस मामले में सीईओ प्रवीण फुलबागरे का कहना है कि शिकायत को गम्भीरता से लिया गया है जांच कराई जायेगी औऱ कड़ी कार्यवाही भी होगी।
बाईट- दशरथ ( पंच फतेहपुर दमोह)
बाईट- दिनेश पटेल ( पंच फतेहपुर दमोह)
बाईट- प्रवीण फुलबागरे ( सीईओ जिला पंचायत दमोह)
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 28, 2025 10:18:44Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन में जैन साध्वियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे जैन समाज में भारी रोष है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उज्जैन के नमक मंडी इलाके में सोमवार रात दो जैन साध्वियां अपने उपाश्रय लौट रही थीं, तभी एक अधेड़ व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता की। घटना के बाद साध्वियों ने शोर मचाया, जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए। लोगों की भीड़ को देख आरोपी मौके से भाग निकला, लेकिन घटना के वीडियो और फोटो तुरंत पुलिस को सौंप दिए गए।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम मोहम्मद ताज है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना के विरोध में जैन समाज के लोगों में भारी गुस्सा है। आज शाम 4 बजे समाज के लोग कलेक्टोरेट पर इकट्ठा होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे और साधु-संतों के साथ आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं पर अपनी नाराजगी जताएंगे।
बाइट - एडिशनल एसपी नितेश भार्गव
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowAug 28, 2025 10:18:35Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी जिले के आदिवासी विभाग अंतर्गत संचालित कुरई के अर्जुनी प्राथमिक शाला में शिक्षक का अमानवीय चेहरा आया सामने
दूसरी कक्षा के विकलांग छात्र से चेहरा मरोड़कर छड़ी से पिटाई करते आया नजर
वीडियो वायरल के बाद ट्राइबल विभाग सकते में,जांच के लिए भिजवाया टीम,कार्रवाई की दिया आश्वासन
बाइट...अमर सिंह उईके,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिवनी
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 28, 2025 10:18:18Chhatarpur, Madhya Pradesh:
*
एकंर -छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या से पहले युवक ने अपने मित्र को व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजा, जिसमें आत्महत्या के कारणों का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।
मृतक युवक ने अपने मित्र को भेजे मैसेज मे बताया वह कार बुकिंग का काम करता है जिसमें एक प्रेमी जोड़ा उनकी कार में बैठाकर यूपी के ललितपुर तक गया था लेकिन उसे मालूम नहीं था कि यह प्रेमी जोड़ा है, बुंकिग छोड़ने के बाद लड़की के परिवार और पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा था जिससे प्रताड़ित होकर युवक ने लगाई फ़ासी
वहीं युवक के परिजनों ने पन्ना-छतरपुर नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा कर न्याय की मांग की। पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोला गया और परिजनों को आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बाइट_ परिजन
बाइट_ परिजन
बाइट_ आशुतोष श्रोत्रीय -थाना प्रभारी बमीठा
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 28, 2025 10:18:12Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ नगरपरिषद द्वारा 28 अगस्त तथा 6 सितंबर को पर्युषण पर्व तथा गणेश उत्सव होने के कारण शहर की सभी मांस दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। हिंदू व जैन समुदाय द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई थी कि प्रदूषण पर्व तथा गणेश उत्सव के चलते 28 अगस्त तथा 6 सितंबर को मांस दुकानों व बूच़डखानों को बंद रखा जाए। ऐसे में जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगरपरिषद द्वारा उक्त 2 दिन मांस विक्रेता दुकानदारों को अपनी दुकान बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन बावजूद इसके शहर में आज भी मांस की दुकान खुली नजर आई। जिस पर नगरपरिषद के निरीक्षक चंद्रशेखर ने पुलिस की मदद से शहर की आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर कार्रवाई की और वहां मिला कच्चा मांस और बॉयलर चिकन जप्त कर नष्ट करवाया। नगरपरिषद निरीक्षक द्वारा आदेश की अवहेलना करने वाले मीट शॉप्स संचालकों के चालान भी काटे गए।
इसके साथ ही नगरपरिषद टीम द्वारा मांस विक्रेताओं को आगामी 6 सितंबर को अपनी दुकानों को बंद रखने के सख्ती के साथ निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही ने नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने शहर की सड़कों पर कब्जा किए बैठे दुकानदारों से सड़कों पर रखे सामान हटवाने और शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के भी आदेश दिए हैं।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report