Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

बोकारो: नवरात्रि में चंद्रपुरा के चौक-चौराहे पर पुलिस पेट्रोलिंग तेज

MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 22, 2025 05:32:53
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और 10 दिनों तक चलनेवाले दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर कमर कस लिया है और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। पुलिस बीती रात्रि फुट पेट्रोलिंग के जरिए सुरक्षा का जायजा लिया साथ ही बाइक पेट्रोलिंग में हूटर बजाते हुए शहर के चौक चौराहे से लेकर गली गली तक में पेट्रोलिंग किया गया। इस दौरान लाउड स्पीकर से सभी लोगों को आगाह किया गया कि अगर आप घर में ताला बंद करके बाहर घूमने जा रहे है तो या तो घर में एक आदमी को रखे या इसकी सूचना पुलिस को पहले ही दे ताकि बंद घरों को चोर निशाना नहीं बना सके इसके साथ ही बाइक चोरी की घटना को लेकर भी सचेत किया गया और कहा गया कि एक से ज्यादा ताला बाइक में लगाए केवल हैंडल लॉक के सहारे ही न रहे। बताते चले कि बोकारो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र सहित आसपास में ये फूट पेट्रोलिंग किया गया। बाइट -- अजय कुमार, थाना प्रभारी, चंद्रपुरा।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 22, 2025 07:48:57
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मे दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है, आज कलश स्थापना से माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैल पुत्री की पूजा धूमधाम से हो रही है, वंही साकची के मनोकामना मंदिर मे भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, मनोकामना मंदिर मे माँ दुर्गा के प्रांगण मे सैकड़ों कलश की स्थापना की गईं है, यंहा भक्त सुबह से ही भारी संख्या मे जुट कर अपने अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए माँ दुर्गा की कलश की स्थापना कर रहें है, भक्तों का मानना है कि इस मनोकामना मंदिर मे कलश स्थापना कर माँ दुर्गा के पूजा करने से माँ उनके सभी मनोकामनाएं मान लेती है और अपने भक्तों के घरों को खुशियों से भर देती है, आज सुबह से ही मनोकामना मंदिर मे भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और भक्त माँ दुर्गा से अपने परिवार और देश के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना कर रही है। बाईट.... भक्त। बाईट.... भक्त।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Sept 22, 2025 07:48:48
Motihari, Bihar:‍ Anchor -मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए।जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।बताया जाता है कि नगर के स्टेशन रोड में दो युवकों के बीच कहा सुनी हो रही थी।जिसके बाद उसके बीच बकझक होने लगी।दोनों पक्षों के लोग भी आ पहुंचे और जमकर मारपीट होने लगी।इसी बीच मामले को शांत करने पहुंचे दवा व्यवसायी भी जख्मी हो गए।घटना के बाद लोगो ने जख्मी बंगरा के प्रवीण तिवारी सहित अन्य जख्मी को इलाज के सीएचसी लेकर चले गए।जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया।घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और मामले की जानकारी ली।थानाध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 22, 2025 07:48:39
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2209JALG_PACHORA_NADI_PUR_ NUKSAN Assigned by - Date- 22-09-25 File _VDO 5 Photo Byte - जळगाव,पाचोरा जळगावच्या पाचोरा तालुक्यात ढगफुटी सदृश्य पाऊस झाल्यामुळे हिवरा नदीला प्रचंड पूर आला आहे हिवरा नदीच्या पुराचे पाणी पाचोरा शहरातील नागसेन नगर भैरव नगर कृष्णापुरी मच्छी बाजार परिसरातील घरांमध्ये शिरल्याने मोठे नुकसान झाले आहे पाचोरा शहरातील कृष्णापुरी पाचोरा शहराला जोडणाऱ्या पुलावरून पाणी वाहत असल्याने संपर्क तुटला असून वाहतूक विस्कळीत झाली आहे नदी लगतच्या अनेक रहिवासी वस्ती घरांमध्ये तब्बल गुड घाबर पाणी शिजल्यामुळे मोठे नुकसान झाले आहे.. नुकसानग्रस्त भागाची शिवसेनेचे आमदार किशोर पाटील यांनी अधिकाऱ्यांना सोबत घेत पाहणी करू आहे पाचोरा तालुक्यातील नगरदेवळा या ठिकाणच्या अग्नावती नदीला पूर आल्याने नदीकाठच्या अनेक दुकानांमध्ये मोठ्या प्रमाणावर पाणी शिरल्याने नुकसान झाले आहे काल मध्य रात्री पाचोरा तालुक्यात ढगफुटी सदृश्य पाऊस झाल्यामुळे नगरदेवळा भडगाव या सह वेगवेगळ्या गावांमध्ये नद्या नाल्यांना पूर आल्याने पूर परिस्थिती निर्माण झाले आहे..
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 22, 2025 07:48:31
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना जीएसटी की नई दरे आज से लागू हो गई है ,इससे आम जरूरत की चीजें सस्ती हो गई है….साबुन-शैंपू जैसे डेली इस्तेमाल होने वाले सामान, खाने-पीने की चीजें अब सस्ती हो गई है ….लोग ख़रीदारी करने आ रहे है तो ख़ुश नजर आ रहे है , लोगो का कहना है की दाम घटा है सामानो का अब पैसा बचेगा , नरेन्द्र मोदी हमारे लिए काम कर रहे है , महंगाई कम कर रहे है …. बता दे की पैकेट बंद खाद पदार्थ जैसे आटा,चावल , दाल ,बिस्कुट , नमकीन पर पहले 12 या 18 परसेंट जीएसटी लगता था लेकिन अब इसे घटकर 5 पर्सेंट वाले स्लैब में डाल दिया गया है ।वही साबुन , तेल ,शैम्पू,टूथपेस्ट के दाम भी घट गया है ।लोगो ने कहा कई जगहों पर अभी भी पहले वाले दाम पर ही समान दुकानदार दे रहे है ,जिससे परेशानी भी हो रही है । बता दे की अगर दुकानदार प्राइस कट का फायदा ग्राहकों को नहीं देता है तो इसकी शिकायत कर सकते हैं, दोषी दुकानदारों पर जुर्माना या जेल की सजा भी हो सकती है। नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन 1800-11-4000 पर शिकायत कर सकते हैं। CBIC की GST हेल्पलाइन 1800-1200-232 पर भी कॉल कर सकते हैं। wt बाइट : आम लोग बाइट : आम लोग बाइट : दुकानदार
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 22, 2025 07:48:01
Hisar, Haryana:एंकर - इंडियन नेशनल लोकदल पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती इस बार रोहतक में 25 सितंबर को मनाने जा रही है। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान ने ज़ी मीडिया को आज विशेष मुलाकात में बताया कि रैली की तैयारी जोरशोर से जारी है। अकेले हिसार जिले से 15000 से ज्यादा वर्कर्स रैली में पहुंचेंगे। 25 सितंबर की रैली में क्या राष्ट्रीय स्तर के नेता भी भाग लेंगे? संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान ने कहा कि जिन भी नेताओं से पारिवारिक संबंध रहे हैं, उनके रैली में आने की संभावना है। रैली को लेकर कांग्रेस के बयान पर भी इंडियन नेशनल लोकदल ने पलटवार किया। उमेद सिंह लोहान ने कहा कि रोहतक को चुनने का एक बड़ा कारण है कि चौधरी देवीलाल का हमेशा से रोहतक से संबंध रहा है और वह महम से दो बार विधायक रह चुके हैं। लोहान ने बताया कि कैथल में इनेलो की कार्यकारणी बैठक में रोहतक के लोगों की मांग पर रैली का स्थल रोहतक रखा गया। 121- उमेद सिंह लोहान राष्ट्रीय संगठन सचिव इनेलो
0
comment0
Report
Sept 22, 2025 07:47:44
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Sept 22, 2025 07:47:32
Noida, Uttar Pradesh:आज नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में GST (Goods and Services Tax) की नई दरें लागू हो रही हैं। अब जी॰एस॰टी॰ के दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। जी॰एस॰टी॰ की दरों में सुधार के लिए मैं बिहार की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा। आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी तथा जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा। इन नई जी॰एस॰टी॰ दरों के लागू होने से देश का जी॰डी॰पी॰ (Gross Domestic Product) बढ़ेगा और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिलेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में जी॰एस॰टी॰ सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद एवं आभार।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Sept 22, 2025 07:47:25
Fatehpur, Uttar Pradesh:स्लग – पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में खुला राज एंकर- फतेहपुर पुलिस ने 15 सितंबर को थाना औंग क्षेत्र के ग्राम रानीपुर स्थित बंद पड़ी चमड़ा फैक्ट्री में मिली जली हुई महिला लाश की गुत्थी सुलझा ली है। जांच में सामने आया कि मृतका की हत्या उसके पति ने ही की थी। घटना का खुलासा पुलिस की संयुक्त टीम (एसओजी, इंटेलिजेंस विंग व थाना औंग पुलिस) ने 21/22 सितंबर की रात रानीपुर पुल के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक से भाग रहे अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी दीपू पासी गोली लगने से घायल हुआ, जबकि उसका साथी सनी यादव दबोच लिया गया। मृतका की पहचान रेशमा (पत्नी दीपू पासी, निवासी गंगागंज, थाना महराजपुर, कानपुर नगर) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दीपू को शक था कि उसकी पत्नी के एक से अधिक प्रेम संबंध हैं। इसी से आहट होकर उसने अपने साथी मित्र सनी यादव के साथ मिलकर रेशमा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव पर पेट्रोल डालकर फैक्ट्री में जला दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से,1 तमंचा,2 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस (315 बोर),1 मोटरसाइकिल,2 मोबाइल फोन,₹550 नगद बरामद किया है, पुलिस को गुमराह करने के लिए दीपू ने हत्या के दिन ही थाना महराजपुर में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। मृतका की पहचान मायके पक्ष द्वारा लगाए गए पम्पलेट व घटनास्थल से मिले सामान से हुई। फतेहपुर के थाना औंग में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बाइट- प्रगति यादव, सीओ
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 22, 2025 07:47:16
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 22, 2025 07:47:03
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र के घोरावाल थाना क्षेत्र के मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर आज दुखद घटना सामने आई। पानी के तेज बहाव में दो युवक और एक व्यक्ति बह गए। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत राहत और खोज कार्य में जुट गए हैं। मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर भी पहुंचकर लापता व्यक्तियों की तलाश कर रहे हैं। बरहाल अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। VO : घटना सुबह के समय हुई, जब कई लोग मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर समय बिता रहे थे। उस दौरान पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। पहला मामला श्रीराम नामक 45 वर्षीय व्यक्ति का है। घर लौटते समय वह पानी के तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। दूसरा मामला उसी पिकनिक स्थल पर आए चार युवकों का है। इनमें से दो युवकों ने किसी तरह खुद को बचा लिया, लेकिन दो युवक — राहुल पटेल और इंद्रजीत पटेल, निवासी नई बाजार, रावर्ट्सगंज — पानी में बह गए। परिजन और पिकनिक स्थल पर मौजूद लोग घबरा गए और पुलिस को तुरंत सूचित किया। पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया। एसडीआरएफ को भी घटना की सूचना दी गई है, जो इस क्षेत्र में बचाव और खोज कार्य में मदद कर रहे हैं। स्थानीय लोग और पुलिस लापता व्यक्तियों की खोज में लगातार जुटे हुए हैं। मौके पर मौजूद लोग कहते हैं कि यह जगह पहले भी पिकनिक और मनोरंजन के लिए जानी जाती थी, लेकिन आज की घटना ने सबको चिंता में डाल दिया।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 22, 2025 07:46:52
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Sept 22, 2025 07:46:21
Sonipat, Haryana:सोनीपत न्यूज हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने zee media से की खास बातचीत जीएसटी ने हुए बदलाव के प्रति जागरूकता को लेकर रेस्टोरेंट का किया दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में बदलाव कर दीपावली पर देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है - बडोली बीजेपी पूरे देश में एक सप्ताह का जीएसटी उत्सव पूरे देश में मनाएगी दवाई, खाने का सामान, दाल, दूध बहुत चीजें सस्ती हुई है कांग्रेस सिर्फ राजनीति बयानबाजी करते है, लेकिन जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने देश की जनता के लिए क्या किया था सबको पता है 2014 में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने थे तब देश आर्थिक दृष्टि से 10वे नंबर पर था जो अब चौथे नंबर पर आया है वन नेशन वन टैक्स प्रणाली से पूरे देश के व्यापारियों को लाभ होगा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सोनीपत आयेंगे, कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे - मोहनलाल बडौली
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top