Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बीजेपी ने पंचायत चुनावों में परिवारवाद को खत्म करने का लिया बड़ा फैसला!

VSVISHAL SINGH
Sept 03, 2025 11:35:20
Noida, Uttar Pradesh
बाइट अवनीश त्यागी भाजपा प्रवक्ता सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनावों में बीजेपी के बड़े नेताओं और मंत्री, सांसद, विधायक के अरमानों पर पानी फिरने वाला है। दरअसल बीजेपी ने तय किया है कि पंचायत चुनावों में मंत्री सांसद विधायक और बड़े नेताओं के परिवार और खास को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएगी। बीजेपी की विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनावों में कार्यकर्ताओं का समायोजन करने की बड़ी रणनीति है । इसके लिए बीजेपी ने तय किया है कि पंचायत चुनावों में जिला पंचायत सदस्य के दो हजार से ज्यादा पद, 75 जिला पंचायत अध्यक्ष और 700 के लगभग ब्लॉक प्रमुख के पदों पर पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं को ही प्रत्याशी बनाने की तैयारी है। दरअसल इस समय कई मंत्रियों, बीजेपी नेताओं के करीबी और परिवार के लोगों का ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों की कुर्सी पर काबिज हैं। इस बार बीजेपी ने तय किया है कि पार्टी में सिफारिश और पैरवी की बजाए सभी मंत्री विधायक, सांसद और पार्टी के बड़े नेता अपने क्षेत्रों में पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे। बीजेपी पंचायत चुनावों में जिताऊ और टिकाऊ कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारेगी। मंत्रियों-सांसदों और विधायकों के परिवार के लोग टिकट की मांग नहीं करेंगे. दरअसल, सपा-बसपा पर हमेशा यह आरोप लगता रहा है कि वह परिवारवाद की राजनीति करते हैं. जिसे बीजेपी समाप्त करने जा रही है और इसीलिए पार्टी ने अपने सभी नेताओं को साफ संदेश देते हुए कहा कि परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. इसीलिए किसी भी विधायक-सांसद व मंत्री के घर के व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा.
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 06, 2025 02:58:26
Muskara, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी नीम जैसे पवित्र पूर्णता प्रतिबंधित हरे पेड़ो की अवैध कटान का सिलसिला जारी। मंडी सचिव और कर्मचारियों की मिली भगत से काटे गए आधा दर्जन से अधिक नीम के पेड़, गल्ला मंडी सचिव की दबंगई के चलते गल्ला मंडी परिसर से नीम के आधा दर्जन पेड़ काटे गए, हरित क्षेत्र की अनदेखी और पर्यावरण की हानि। जान कर भी वन विभाग के जिम्मेदार बने अंजान, नहीं की जा रही कार्यवाही मामला जिला हमीरपुर के थाना मुस्करा कस्बे की नवीन गल्ला मंडी
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 06, 2025 02:47:20
Noida, Uttar Pradesh:
0609_ANI NGT R16 DELHI: YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ VISUALS FROM OLD IRON BRIDGE DELHI: YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ VISUALS FROM OLD IRON BRIDGE
1
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 06, 2025 02:47:16
Noida, Uttar Pradesh:
0609ZN_Flipping car Flipping your car and the first thing you do is grab your phone is diabolical Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
3
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 06, 2025 02:47:09
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: DELHI FLOOD ALERT/ YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ DRONE VISUALS FROM MAYUR VIHAR DELHI: DELHI FLOOD ALERT/ YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ DRONE VISUALS FROM MAYUR VIHAR
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 06, 2025 02:47:06
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़  बुराड़ी के अजीत बिहार स्थित शक्ति सरोवर में मरी सेकड़ो मछलियां। पानी के ऊपर तैरती मरी हुई मछलियों से आ रही दुर्गंध लोग परेशान। मछलियों का करने का कारण मौसम बदलाव व लगातार बरसात के चलते वॉटर ऑक्सीजन लेवल कम होने का अनुमान। सरोवर के अंदर पहुँचा नाले नालियों का गंदा पानी मछलियों का करने का सिलसिला हुआ शुरू।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 06, 2025 02:46:59
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित की गई है। जहां पर परीक्षा देने के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों के अंदर भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है। तीन स्तरीय सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए परीक्षा केंद्र के अंदर अनुमति दी जा रही है। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक,फेस स्कैनिंग के साथ आई स्कैनिंग की व्यवस्था भी इस बार की गई है। गोंडा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर आज दो पालियों में 14592 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा देंगे परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक है। 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ परीक्षा कराने के लिए 700 अध्यापकों और हजारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गोंडा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर अंबेडकर नगर के 17514, बहराइच के 5982, बलरामपुर के 3423, गोंडा के 597 और श्रावस्ती की 1668 परीक्षार्थी आज और कल 2 दिन में परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न करने के भी निर्देश दिए गए है खुफिया विभाग की भी इस पूरी परीक्षा को संपन्न करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। गोंडा जिले को इस बार भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है जहां जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर सीधे यूपी एसटीएफ की नजर रहेगी। गोंडा कलेक्ट्रेट में बने कोषागार से डबल लॉक में रखें प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाल करके परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा को लेकर सुबह 8:30 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा को लेकर के 1.30 बजे तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद कॉपी और बचे हुए प्रश्न पत्र को डबल लॉक में ही लाकर के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमा किया जाएगा। भारी संख्या में परीक्षार्थियों के आने को लेकर के गोंडा पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर के भी व्यापक तरीके से इंतजाम किए गए हैं परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। WKT_परीक्षा केंद्र- अतुल कुमार यादव- संवाददाता गोंडा। Visual
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 06, 2025 02:46:40
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह ज़ी मीडिया के खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग में जांच शुरू की अर्पित सिंह के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र सिंह ने एक टीम अर्पित सिंह के पते पर भेजी अर्पित सिंह और उसके पिता के नाम का वहां कोई नहीं मिला बल्कि वह ग्रामीण क्षेत्र है अर्पित सिंह फरार है पूरे परिवार के साथ ज़ी मीडिया पर खबर चलने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और जांच के सख्त निर्देश दिए इसके बाद से पूरे प्रदेश में अर्पित सिंह नाम की जांच शुरू हो गई फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अर्पित सिंह के दिए हुए पते पर जांच शुरू की तो पता चला हाथरस में अर्पित सिंह के घर पर टीम पहुंची तो वहीं रामपुर के अर्पित सिंह की भी तस्वीर सामने आई फर्रुखाबाद का अर्पित सिंह फरार है अर्पित सिंह के दिए गए पते पर ग्रामीणों ने बताया कि यहां इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता फर्रुखाबाद का अर्पित सिंह अपने परिवार सहित रातों रात गायब हो गया महानिदेशालय से आयोग की ओर से नियुक्ति के संबंध में भेजिए गई सूचना निकल गई है ताकि सीएमओ कार्यालय में आई पत्रावलियों से मिलान किया जा सके नियुक्ति के बाद आयोग की ओर से नियुक्ति संबंधी सूची भेजी जाती है फिर महानिदेशालय से जिलेवार खाली पदों के सापेक्ष एक्स-रे टेक्नीशियन के नाम भेज दिए जाते हैं फिर सीएमओ कार्यालय से नियुक्ति पत्र भेजा जाता है उदाहरण के लिए फर्रुखाबाद में अलग-अलग नाम के 6 एक्स-राय टेक्निशियन भेजे गए थे जिस अर्पित का पता आगरा का दिया गया है वह एटा का निवासी बताया जा रहा है एटा में जब जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो वहां आरपी सिंह नाम का कोई भी आदमी और उसके पिता अनिल के नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं रहता इससे यह साफ हो गया कि मामला कहीं ना कहीं गलत है लेकिन मजे की बात यह है कि यदि महानिदेशालय से अर्पित सिंह का नाम भेजा गया तो जाहिर है कि खेल यहीं पर हुआ है इस बीच यह बात भी सामने आई कि आयोग की सूची में हाथरस में तैनात अर्पित सिंह का नाम का दावा किया गया है लेकिन सवाल अर्पित सिंह की जांच पर भी हैं क्योंकि हाथरस में अर्पित सिंह की पहले से ही एक जांच नियुक्ति के संबंध में चल रही है ऐसे में कौन सही है कौन गलत इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता फिलहाल सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस समय इस फर्जी वाले का रैकेट पकड़ने में लगे हैं लेकिन फर्रुखाबाद की मीडिया ने तीन अर्पित सिंह की तस्वीर सामने की हैं और आगरा का दिया गया पता भी फर्जी एटा का दिया गया पता भी फर्जी और सभी अर्पित सिंह फरार चल रहे हैं केवल हाथरस के अर्पित सिंह कैमरे के सामने आए लेकिन 2017 से लगातार अर्पित सिंह हाथरस की जांच चल रही है देखा जाए तो इनकी भी जन्मतिथि में कहीं ना कहीं झोल है क्योंकि जून 1989 यानी की 90 की जन्म तिथि के हिसाब से हाथरस के आरपी सिंह की उम्र ज्यादा प्रतीत होती है लेकिन अभी भी जांच चल रही है जी मीडिया के पास तीन अर्पित सिंह की तस्वीरें हैं हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी लगातार अपनी टीम में क्षेत्र में दौड़ा रहे हैं अर्पित सिंह के कुलसी को लेकर बृजेश पाठक के आदेश के बाद महानिदेशालय स्वास्थ्य पूरी तरह हरकत में है बाइट-- डॉ अमरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्रुखाबाद
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 06, 2025 02:46:30
Noida, Uttar Pradesh:
0609ZN_Cybertruck Monster Cybertruck Monster Acrobatics Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Sept 06, 2025 02:46:23
Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर मीरजापुर में गङ्गा से पानी खिंचने व बादल बनने के नजारे को जिले के छानबे क्षेत्र से गंगा नदी में दिखा गंगा नदी से आसमान में बन रहा था बादल आसमान में छाए बादलों ने गंगा नदी से पानी खींचने का दिखा दृश्य स्थानीय लोगो मे बना कौतूहल का विषय ऐसा पहली बार इस क्षेत्र में देखा गया बनाया वीडियो, जिगना क्षेत्र के गौरा परमानपुर गांव के गंगा नदी में दिखा अद्भुत नजारा।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 06, 2025 02:46:09
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर लुत्ती डेम टूटने से घायल मरीजो से मंत्री रामविचार नेताम ने की मुलाकात जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात के बाद मंत्री ने बढ़ाया ढाढस डॉक्टरों को बेहतर इलाज और देखभाल के दिये निर्देश लुत्ती डेम टूटने से अब तक पांच ग्रामीणो की हो चुकी है मौत, दो अभी भी है लापता,, जिसकी तलाश कर रही है NDRF की टीम
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 06, 2025 02:46:02
Noida, Uttar Pradesh:
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।। अनंत चतुर्दशी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीहरि विष्णु जी और श्री गणेश जी के आशीर्वाद से चहुंओर खुशहाली, आरोग्यता और सौभाग्य का वास हो, यही प्रार्थना है।
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 06, 2025 02:45:52
Noida, Uttar Pradesh:
0609ZN_mujra courtroom Visual of mujra in courtroom. Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 06, 2025 02:31:42
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: DELHI FLOOD ALERT/ YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ DRONE VISUALS FROM MAYUR VIHAR
2
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 06, 2025 02:31:38
Delhi, Delhi:
स्लग :- दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के कई इलाके जल जमाव से प्रभावित... एंकर दिल्ली में यमुना नदी का पानी ओवर फॉलो होने के चलते बड़े नालों की , की गई निकासी बन्द के बाद अब रिहायसी इलाको में भरा पानी तिमारपुर विधानसभा के संगम विहार , वज़ीराबाद ,नेहरू विहार समेत कई इलाके हुए जलमगन स्थानीय जनता को करना पड़ रहा खासा परेशानियों का सामना। वही आसमान से गिरती लगातार बारिश ने भी रिहायसी इलाको में रहने वाले लोगो की बड़ाई चिंताएं। स्थानीय लोग पानी निकासी न होने के कारण अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं। वीओ 1 वजीराबाद की गलियों में कमर तक पानी भर गया है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जबकि जिनके घरों के निचले हिस्सों में पानी घुस चुका है, वे छतों या ऊपरी मंज़िलों पर शरण लेने को मजबूर हैं। स्थिति यह है कि बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तक सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने समय रहते काम नहीं किया, जिसके कारण आज उन्हें इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। जनता का कहना है कि यदि पहले से नालों की सफाई और जल निकासी की ठोस व्यवस्था की गई होती, तो हालात इतने बिगड़ते नहीं। हालांकि इस बीच दिल्ली वासियो के लिए रहत की खबर ये है कि अब यमुना का जलस्तर कम होने लगा है और रिहायसी इलाको में हुए जल जमाव से राहत भी लोगो को जल्द मिलने वाली है। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 2 जानकारी के मुताबिक, यमुना के उफान पर होने के चलते यमुना से जुड़े नालों को बंद कर दिया गया। प्रशासन का यह कदम यमुना में बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए था, लेकिन इसका उल्टा असर रिहायशी इलाकों पर पड़ा। नालों का पानी अब वापस लौटकर गलियों और मोहल्लों में भर रहा है।हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि इलाके जलमग्न होने के चलते लोगों को असल में बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी राहत और बचाव टीमें मौके पर तैनात तो हैं, लेकिन लोगों का आरोप है कि अभी तक कोई ठोस मदद नहीं पहुंचाई गई। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 3 वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। यदि स्थिति यही रही, तो यमुना का जलस्तर और बढ़ सकता है। ऐसे में प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती रिहायशी इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना और जल निकासी की व्यवस्था करना होगा।फिलहाल वजीराबाद और आसपास के इलाकों में लोग बाढ़ जैसे हालात में जीवन यापन कर रहे हैं और राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया वज़ीराबाद
2
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 06, 2025 02:31:32
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह फर्रुखाबाद में 38368 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे - ARM फर्रुखाबाद डिपो की 120 बच्चे सड़कों पर दौड़ रही है - ARM छिबरामऊ डिपो सहित बाहर के डिपो से बसें मंगवाई है - ARM फर्रुखाबाद जनपद के 12000 से अधिक अभ्यर्थी बुलंदशहर में परीक्षा देने जाएंगे - ARM एंकर :-- फर्रुखाबाद : पीईडी परीक्षा की तैयारी को लेकर ARM राजेश कुमार ने बताया कि 38368 अभ्यर्थी फर्रुखाबाद जनपद में परीक्षा देने आएंगे। जिनमें से 18057 अभ्यर्थी अकेले लखनऊ जनपद से फर्रुखाबाद में परीक्षा देने आएंगे। इसके अलावा जनपद औरैया से 7192 महिलाएं परीक्षा देने आएंगी। 373 दिव्यांग अभ्यर्थी भी परीक्षा देने आएंगे। कानपुर देहात से 8445 महिला अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगी। अभ्यर्थियों के आने को लेकर रोडवेज प्रशासन की तरफ तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। एआरएम ने बताया कि पूरे दिन वर्क सॉप में रहकर बसों की व्यवस्था कराई है। और सभी चालक और परिचालकों को ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों के आने और जाने की सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयीं है। सरकार की मंसा के अनुरूप रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। रोडवेज बसों के रूट को लेकर बताया कि फर्रुखाबाद जनपद के अभ्यर्थियों का सेंटर बुलंदशहर में पड़ा है, करीब 12000 से अधिक अभ्यर्थी यहां से बुलंदशहर के लिए जाएंगे इसके लिए बसों को लगया गया हैं। बाहर की डिपो की बसें भी बड़ी संख्या में फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टेशन पर आती है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए छिबरामऊ आदि डिपो से भी बसें मंगवाई है। और फर्रुखाबाद डिपो की 120 बसें सड़कों पर चल रही हैं। वाइट :-- राजेश कुमार, एआरएम फर्रुखाबाद
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top