Back
बीजेपी नेता रोबिन चौधरी का बड़ा बयान: 'दबंग खालिद ने किया हमला'
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 16, 2025 05:35:40
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग --मारपीट के बाद बीजेपी नेता का पहला बयान
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर--बीजेपी युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष रोबिन चौधरी और उसके साथी के साथ हुई मारपीट का मामला। युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष ने सबसे पहले ZEE मीडिया को सुनाई आप बीती। बीजेपी नेता रोबिन चौधरी का बड़ा बयान दबंग खालिद ने मेरे ऊपर नहीं बीजेपी के ऊपर किया था हमला। खालिद ने सीएम योगी को भी कहे थे अपशब्द कि बाबा ने मुसलमानो का जीना हराम कर रखा। जिला अध्यक्ष आज तेरी बोटी बोटी जाएगी यहां से। खालिद और उसके कई साथियों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। उसके बाद तहरीर के आधार पर खालिद और उसके बेटे सहित कई लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं मे केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने खालिद और उसके बेटे अब्दुला को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर दिया था लेकिन कोर्ट ने धाराएं कम करके आरोपी बाप बेटे को जमानत दें दीं थी। उसके बाद जिले भर के बीजेपी नेताओं मे आक्रोश पैदा हो गया था।
वीओ --बीजेपी नेता रोबिन चौधरी घटना के कई दिन बाद ZEE मीडिया के कैमरे पर आकर सुनाई अपनी आप बीती छह तारीख की रात्रि समय लगभग 10:15 बजे के नगर मे जानी का चौराहा पड़ता वहाँ से अपने दोस्त तुषार मलिक मेरा दोस्त है। उसे छोड़ने के लिए आवाज विकास जा रहा था। तभी पीछे से गाड़ी आई स्कार्पियो ब्लैक कलर की। उसने क्रॉस करके मेरे आगे लगा दी। मैंने उससे बहुत आग्रह किया, गाड़ी हटाओ, गाड़ी हटाओ, उसने गाड़ी नहीं हटाई। फिर मैं गाड़ी से उतर के गया। मैंने उससे कहा भाई गाड़ी हटा तो उसने उतरते हुए बिलकुल सीधे एकदम से पहले तो महाराज जी को अपशब्द कहे। तुमने इन मुसलमानों का जीने हराम कर दिया। बहुत उलटी सीधी बात की गयी गई। उसके बाद मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को और उसके बाद फिर उसने मुझे कहा जिलाध्यक्ष तेरी बोटी बोटी जाएंगे आज यहाँ से और तुझे देखते हैं तुमने हमारा जीना हराम कर रखा है। उसके बाद उन्होंने हमारे साथ मार पिटाई की। मैंने तो गाड़ी में जान बचाई। वहा बहुत लोग इकट्ठा हो गए थे। वहाँ बहुत 100, 200 की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जो मेरे साथ तुषार था उसको उस टाइम उन्होंने पीटा। उसके बाद वहा एसपी सिटी आए और सी ओ सिटी और इंस्पेक्टर साहब मैं मुझे थाने ले जाया गया, वहाँ मुकदमा मैंने पंजीकृत करवाया और 307 में उसकी क्या कारण रहा पता नहीं जमानत हो गई कोर्ट से सात तारीख की शाम को। अब इस मामले में कोई आपने मीटिंग की भी घोषणा की? मीटिंग करें, आंदोलन करेंगे किसी बैनर के।मेरी तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है।हम सत्ता में हैं और आप देख रहे हैं महाराज जी का जीरो टॉलरेंस की जो कोई करेगा उसे भुगतना पड़ेगा, चाहे आज नहीं। 10 दिन बाद 15 दिन बाद 20 दिन बाद पर उसका अंजाम बहुत बुरा होगा।अगर आपके साथ आप बी जे पी के जिला अध्यक्ष के साथ इतनी बड़ी घटना हुई।और आपकी पार्टी में भी आपके खिलाफ़ सुना है?नहीं, ऐसा कुछ नहीं है, चर्चाएं चलती रहती है। मेरे साथ मेरा पूरा संगठन लगा हुआ जिलाध्यक्ष और सब लोग सब लोग मेरे साथ लगे हुए है। सब ने जानकारी लिए। सबको इस विषय का पता है। चर्चाएं है। चर्चाओं का क्या कहना चर्चाएं चलती रहती है। अच्छा अब चल रही है कि आपने के ऊपर कुछ पैसों का भी आरोप लग रहा है कि आपने पैसे ले। लिए हैं। हाँ, मेरे पास भी लोग आ रहे हैं। मेरे पास भी कह रहे कि आप आंदोलन कीजिए कि हमने सुनी है कि आपका फैसला हो गया पैसे ले लिए पर मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि मेरे 3 साल के कार्यकाल में अगर कोई मेरा बिजनौर जिले में आके कह दे कि रोबिन ने पैसे लिए।राजनीति कर रहा हूँ, आरोप लगेंगे इसमें अगर किसी के पास कोई सबूत है, कोई वीडियो, ऑडियो, कोई किसी के साथ बैठना की, उस मेरा खालिद नाम के, मैं तो उसे आतंकवादी कहूंगा। पूर्व में भी कई उस पर बलात्कार जैसे ही मुकदमा रहा उसके ऊपर मेरा उससे ना कोई लेना देना और मैं जहाँ तक है मैं मैं, मेरा पूरा संगठन उसके खिलाफ़ कानून के दायरे में रहकर पूरी मैं उससे लड़ाई लड़ूंगा। जो आप जो अभी कार्रवाई हुई है उनके खिलाफ़ अभी तक की जो कार्रवाई के खिलाफ़ होती है, तो क्या आप संतुष्ट है? पुलिस प्रशासन से या नहीं? हाँ पुलिस का ठीक है। पुलिस ने भी अपना 307 हमने चाही थी 307 की क्योंकि कोर्ट ने जो 307 की हटाते हुए क्या मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा ? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा की 307 क्यों हटाई? इसकी कोर्ट में जाकर और उसे जमानत दे दी गई। अच्छा?और उसके जी बहुत धंधे हैं। आप पता कर लीजिए, शहर के बीच में उसकी लकड़ी की टाल है और फैक्टरी है बहुत सारी उसकी।दुनिया भर के उलटे सीधे काम कर रहा है वो अब जिसके ऊपर बलात्कार तक का आरोप है।
बाइट --रोबिन चौधरी बीजेपी जिला अध्य्क्ष युवा मोर्चा
9
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement