Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
BJP का दावा: आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की नीति बनाए रखी जाएगी
SBShowket Beigh
Sept 21, 2025 06:46:00
Srinagar,
The Bharatiya Janata Party (BJP), Jammu and Kashmir unit, held a press conference addressed by party spokesperson Altaf Thakur. Speaking on the matter of jailed separatist leader Yasin Malik, Thakur reiterated the BJP’s firm stand on issues linked with terrorism and national security. He said that those responsible for disturbing peace and indulging in anti-national activities cannot be projected as victims or political icons. Thakur stressed that the BJP remains committed to ensuring justice for victims of militancy in J&K and maintaining law and order. He added that the party stands with the government’s approach to dealing with separatist leaders under due process of law. The remarks come at a time when Malik’s case has again drawn attention at political and public levels, sparking debates in the Valley.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDEVENDRA BISHT
Sept 21, 2025 09:16:43
Almora, Uttarakhand:Devendra Singh Almora Anchor - अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों ने पद स्वीकृति और लंबित मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो वे 22 सितंबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि कोविड काल से वे आउटसोर्सिंग, उपनल और पीआरडी के माध्यम से लगातार कार्यरत हैं। वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया, सुरक्षा गार्ड और पर्यावरण मित्रों के पद अब तक स्वीकृत नहीं हुए। पदों की अनिर्णीत स्थिति के कारण उनके मानदेय पर रोक लग गई है। कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व में कैबिनेट मंत्री ने पद स्वीकृत करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारियों के पद स्वीकृत कर दिए गए हैं। कर्मचारी संघ ने अपील की है कि उनके पद जल्द स्वीकृत किए जाएँ और लंबित मानदेय का भुगतान तुरंत किया जाए।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 21, 2025 09:16:29
Moradabad, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग.... मुरादाबाद मे शादी हॉल बना जंग का अखाडा, शादी हॉल मे भिड़े दो पक्षो मे जमकर चले लाते घुसे एवं बेलटे, बचाव करने आये लोगो कों भी हमलावरो ने किया घायल, शादी के दौरान 2 पक्षों मे हुई हिंसक झड़प मे कई लोग हुए घायल, मैरिज हॉल मे हुए बबाल की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, वायरल वीडियो मे साफ दिखाई दे रहा है कैसे कुछ लोगो मे लड़ाई शुरू हुई जिसके बाद बात बढ़ती गई और हॉल मे अफरातफरी मच गई...... इस दौरान बीच बवाव करने की कोशिश कर रहे महिला एवं पुरुष भी घायल हो गए, झगडे की वीडियो वायरल हुई तो दोनों पक्ष आपस मे समझौता करने मे लग गए, पुलिस मामले की वीडियो का संज्ञान लेकर जाँच मे जुटी, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मियां कॉलोनी का मामला।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 21, 2025 09:15:58
Balrampur, Uttar Pradesh: बलरामपुर जनपद के तहसील तुलसीपुर स्थित मां देवीपाटन शक्तिपीठ में कल से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन व मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। धार्मिक महत्व के कारण देवीपाटन मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहां साल में दो बार—चैत्र और शारदीय नवरात्रि—में विशाल मेला आयोजित होता है, जिसमें देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं। इस बार भी शारदीय नवरात्रि महोत्सव में 15 दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मेले की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए महंत मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि पूरे मेला परिसर और मंदिर क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1200 से 1300 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा मेले में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य शिविर और पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। महंत ने बताया कि नवरात्रि में दूर-दराज से आने वाले भक्तों को रात्रि विश्राम की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए इस बार मंदिर प्रशासन की ओर से विश्राम स्थलों की भी व्यवस्था की गई है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा और सुविधाओं के दृष्टिकोण से इस बार का आयोजन और भी बेहतर होगा। भक्तों में भी नवरात्रि को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और उम्मीद है कि इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचेंगे।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 21, 2025 09:15:48
Chhatarpur, Madhya Pradesh: एकंर -छतरपुर मे खाद की कालाबाजारी के खिलाफ कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा गठित टीमे लगातार कारवाई कर रही है एसी क्रम मे बाजना में नायब तहसीलदार और कृषि विभाग की टीम ने निजी वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया दरअसल, किसानों की शिकायत थी कि बाजना स्थित मधुवन खाद एजेंसी और जनता कृषि केंद्र पर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेची जा रही है। शिकायत में यह भी बताया गया कि वितरक किसानों से 1800 रुपये तक वसूलते हैं और उचित मूल्य मांगने पर बोरी देने से इंकार कर देते हैं। हाल ही में इन दुकानों से खाद ट्रक में लोड होते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद किसानों ने कार्रवाई की मांग की थी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई गड़बड़ियां मिलीं। रिकॉर्ड और वास्तविक स्टॉक में भारी अंतर पाया गया, साथ ही दोनों दुकानों पर पी.ओ.एस. मशीन भी नहीं मिली। गड़बड़ियां सामने आने पर नायाब तहसीलदार ने मौके पर ही दोनों दुकानों को सील कर दिया और जांच प्रतिवेदन तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा। नायब तहसीलदार ने बताया कि जांच में अनियमितताएं स्पष्ट रूप से मिली हैं, किसानों की शिकायतें सही पाई गईं, जिसके चलते दुकानें सील कर दी गई हैं। बाईट-सुनील कुमार केवट -नायाब तहसीलदार
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 21, 2025 09:15:28
Nagaur, Rajasthan:विधानसभा का नाम - लाडनूं जिला - डीडवाना कुचामन रिपोर्ट - दीपक बोहरा मो. 9414827074 बाकलिया गांव में किसानों का धरना पावरग्रिड के काम को लेकर नाराजगी उचित मुआवजे व साथी किसानों की रिहाई की म़ांग करीब आधा दर्जन किसानों को लिया था हिरासत में किसानों ने रुकवाया काम लाडनूं, डीडवाना एंकर - लाडनूं तहसील के बाकलिया गांव में शनिवार शाम किसानों और प्रशासन के बीच हुई झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है। पावर ग्रिड द्वारा लगाए जा रहे बिजली टावरों का विरोध कर रहे किसानों ने रविवार को बाकलिया बस स्टैंड पर धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा नहीं किया जाता और उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे काम शुरू नहीं होने देंगे। जानकारी के लिए बता दे कि शनिवार शाम को पावर ग्रिड द्वारा बिजली टावर लगाने का काम जबरन शुरू करवाया जा रहा था, जिसका किसानों ने भारी विरोध किया। विरोध के दौरान किसान और प्रशासन आमने-सामने आ गए, जिससे झड़प हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन किसानों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया। किसानों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन जबरन उनकी जमीन पर काम करवा रहे हैं, जबकि उन्हें अभी तक टावरों के लिए उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद किसानों का गुस्सा और भड़क गया। घटना के बाद, पावर ग्रिड का काम रोक दिया गया है। रविवार को बड़ी संख्या में किसान बाकलिया बस स्टैंड पर जमा हुए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों की मुख्य मांग है कि उनके साथियों को तुरंत रिहा किया जाए और उनकी फसलों व जमीन के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बाईट 01 भागीरथ नेतड़ किसान नेता रिपोर्ट - दीपक बोहरा मो. 9414827074
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 21, 2025 09:05:18
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story:- श्राद अमावस्या पर गुरु तीर्थ नगरी श्री कोलायत मे उमड़ा श्रदालुओं का सैलाब, श्री कपिलमुनि सरोवर मे श्रदालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, महर्षि भगवान कपिलमुनि-गंगा माता-पंच मंदिर-बारह महादेव सहित मंदिरों मे लगाई धोक, भक्तों ने गायों को गुड़ -चारा एंव जरूरतमंदों को दान दक्षिणा से कमाया पुण्य, श्री कपिलमुनि घाट पर चल रही श्री मद भागवत कथा के समापन पर पंडित रामदेव पुरोहित के सानिध्य मे यजमानों ने दी यज्ञ मे आहुति, श्रद्धां अमावस्या को सुबह से बाजार मे श्रदालुओं की भीड़ से रौनक, सुरक्षित स्नान एंव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलायत पुलिस के जवान जाब्ता मुस्तैद! Intro :- श्राद्ध अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को गुरु तीर्थ नगरी श्री कोलायत में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने इस महत्वपूर्ण दिन पर अपनी आस्था का प्रदर्शन किया। श्री कपिल सरोवर में भक्तों ने पवित्र डुबकी लगाई, जिससे उनके मन में आध्यात्मिक शांति और पवित्रता का अनुभव हुआ। यह डुबकी केवल शारीरिक शुद्धता का प्रतीक नहीं थी, बल्कि आत्मिक शुद्धि और मोक्ष की कामना का भी प्रतीक थी। इस दौरान, महर्षि भगवान श्री कपिलमुनि, गंगा माता, पंच मंदिर और बारह महादेव सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रत्येक मंदिर में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक धोक लगाई, अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की और देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस विशेष अवसर पर, भक्तों ने दान-पुण्य के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।साथ पितरों का तर्पण कर पिण्डादान किया और गायों को गुड़ और चारा खिलाकर उन्होंने गो-सेवा का महत्व दर्शाया, जिसे भारतीय संस्कृति में अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। इसके अतिरिक्त, जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा देकर उन्होंने समाज सेवा और परोपकार की भावना का परिचय दिया। इन सभी कार्यों से उन्होंने आत्मिक संतुष्टि प्राप्त की और अपने जीवन में पुण्य अर्जित किया। श्री कपिलमुनि घाट पर चल रही श्री भागवत कथा का भी इसी दिन समापन हुआ। पंडित रामदेव पुरोहित के सान्निध्य में आयोजित इस कथा के समापन पर भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में यजमानों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ आहुतियां दीं, जिससे वातावरण पूरी तरह से धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। यज्ञ की पवित्र अग्नि और मंत्रोच्चारण ने सभी उपस्थित लोगों के मन में शांति और सकारात्मकता का संचार किया,श्राद्ध अमावस्या के कारण भक्तों की भारी भीड़ से कोलायत मे रौनक रही ! Logsheet Shorts बाईट :-पंडित विनोद शर्मा - पुजारी
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 09:04:54
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 21, 2025 09:03:01
Jhajjar, Haryana:इनेलो ने छोड़ी,जेजेपी ने अपनाई चौ.देवीलाल की नीतियां : दलाल :देवीलाल की नीतियां छोड़ने की वजह से ही इनेलो हुई सत्ता से बाहर :झज्जर में इनेलो की जिला कार्यकारिणी के घोषित होने के दौरान बोले जिलाध्यक्ष संजय दलाल :देवीलाल की जयन्ती पर हवन यज्ञ के साथ-साथ मूूर्तियों पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे जेजेपी कार्यकर्ता :देवीलाल के संधर्ष के साथियों को भी इसी दिन किया जाएगा सम्मान :अभय चौटाला के जेजेपी को जयचंदों का जमावड़ा बताने पर बोले संजय दलाल कहा: कोई एक वर्ग बताएं जिसे अभय चौटाला न कहा हो भला-बुरा एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा --------------- जेजेपी के जिलाध्यक्ष संजय दलाल ने कहा है कि इनेलो इसीलिए सत्ता से बाहर हुई या फिर वंचित रही क्योंकि उसने स्वर्गीय चौ.देवीलाल की नीतियां छोड़ दी थी। लेकिन जेजेपी चौ.देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और उन्हीं नीतियों के सहारे गरीब,कमेरा वर्ग और किसान के साथ-साथ आमजन की सेवा करना चाहती है। संजय दलाल रविवार को पार्टी कार्यालय में जेजेपी की जिला कार्यकारिणी के गठन के मौके पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की नई कार्यकारिणी में जिलाभर के 53 उन कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है जोकि देवीलाल की नीतियों में आस्था रखते है और संगठन की मजबूती के लिए जी-जान से जुटे हुए है। संजय दलाल ने इस दौरान यह भी बताया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चौ.देवीलाल के जन्मदिन पर हरियाणाभर में जहां भी चौ.देवीलाल की मूर्तियां लगी हुई है वहां पर जाकर न सिर्फ पुष्प अर्पित कर उन्हेँ याद करेंगे बल्कि चौ.देवीलाल के संघर्ष के साथी रहे लोगों को भी मान-सम्मान करेंगे। चौ.देवीलाल के संघर्ष के साथियों को उनकी पार्टी द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। अभय चौटाला द्वारा जेजेपी को जयचंदों का जमावड़ा बताए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए संजय दलाल ने कहा कि सभी को पता है कि अभय चौटाला अपनी ब्यानबाजी केवल सुर्खियां बटोरने के लिए करते है। कोई एक वर्ग यह बताएं कि अभय चौटाला ने जिसका अपमान न किया हो और भला-बुरा न कहा हो। संजय दलाल ने यह भी बताया कि आने वाली 29 तारीख को झज्जर के पार्टी कार्यालय में जेजेपी द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अजय सिंह चौटाला,पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा मुख्य तौर पर सम्मलित होंगे और कार्यकर्ताओं का संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्दश देंगे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जाखड़,जिलाध्यक्ष संजय दलाल,महिला विंग की जिलाध्यक्ष शीला गोदारा, जिला प्रैस प्रवक्ता विकास पाराशर,उपेन्द्र कादयान,धर्मेन्द्र गुलिया,मिंटू ठेकेदार,नसीब भारतीय भी उपस्थित थे। बाइट: संजय दलाल,जिलाध्यक्ष जेजेपी। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top