Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamoli246435
चमोली में बीजेपी की बड़ी जीत! दौलत बिष्ट बने जिला पंचायत अध्यक्ष
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 14, 2025 13:18:37
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand
फ़ीड - 2 i सी से दिनांक - 14/8/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली / उत्तराखंड एंकर - चमोली में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपीके प्रत्याशी दौलत बिष्ट ने 14 मतों से जीत दर्ज की है। बीजेपी के प्रत्याशी दौलत बिष्ट को 26 में से 19 वोट पड़ी है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रमा राणा को 5 वोट पर ही संतोष करना पड़ा और दो वोट रद्द हुई हैं । वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा ने ही जीत दर्ज की है बीजेपी के लक्ष्मण खत्री को 26 में से 15 वोट मिली जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी जय प्रकाश को 11 वोट मिला बीओ - वही इस जीत को ले कर भाजपा में काफी खुशी है क्योंकि पिछले दस सालों से चमोली के ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस काबिज थी । साथ जी इस जीत को लेकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कहना है कि ये जीत सबकी है और माँ नंदा का आशीर्वाद है । बाइट - दौलत बिष्ट - नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली बाइट - संदीप रावत - प्रभारी बीजेपी चमोली
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSandeep Mishra
Aug 14, 2025 16:02:41
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी के पुलिस परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्यातिथि राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी लेंगी। प्रभारी मंत्री दोपहर 12:00 बजे सांदीपनि सी.एम.राईज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनुआसागर में वृक्षारोपण करेंगी और बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगी।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 14, 2025 16:02:35
Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग -- कुरसेला के समीप एनएच 31 पर ट्रक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल, पैर कटने से मची अफरा-तफरी एन.एच. 31 कुरसेला पर ढावा सुतारा देवीपुर के समीप गुरुवार की शाम 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरव कुमार मूर्ति विसर्जन में शामिल होकर लौट रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका एक पैर कटकर अलग हो गया तथा जमीन पर गिर पड़ा कटिहार जिला के एन.एच. 31 कुरसेला पर ढावा सुतारा देवीपुर के समीप गुरुवार की शाम 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । ट्रक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक का एक पैर कट गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।    घायल की पहचान समेली निवासी गौरव कुमार, पिता अंजय यादव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरव कुमार मूर्ति विसर्जन में शामिल होकर लौट रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका एक पैर कटकर अलग हो गया तथा जमीन पर गिर पड़ा।     घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी रंजन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल गौरव को तुरंत समेली सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके से चालक समेत ट्रक को जप्त कर थाना लाने का कारवाई कर रही थी । बाइट -- रुपेश कुमार यादव, प्रत्यक्षदर्शी  -- विजुअल ---
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Aug 14, 2025 16:02:26
Madhubani, Bihar:
1408 ZBJ MDB INSPECTION R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का लिया जायजा। बॉर्डर पर बेहतर सुरक्षा बढ़ाने के लिए इसका जायजा लिया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए सीमा पर स्थित सभी चेकपोस्ट का मुआयना किया जा रहा है। डीएम आनंद शर्मा ने जटही-पिपरौन कमला सहित कई बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम जयनगर से भ्रमण कर हरलाखी आने के क्रम में सबसे पहले कल्याणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। फिर डीएम पदाधिकारियों के साथ जटही-पिपरौन बॉर्डर पर जाकर चेकपोस्ट का मुआयना किया। मुआयना करने के दौरान चेकपोस्ट पर डीएम के आगमन की सूचना को लेकर पहले से मौजूद एसएसबी जयनगर के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा सहित अन्य अधिकारी व नेपाल के एपीएफ के अधिकारी मौजूद थे। डीएम चेकपोस्ट पर पहुंचते ही वहां मौजूद अधूरे पुल के संबंध में भी जानकारी ली। बॉर्डर पिलरों की स्थिति और नदी का भी अवलोकन किया।डीएम ने मौके पर मौजूद बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जटही-पिपरौन बॉर्डर पर पुल मार्ग और नो मेंस लेंड एरिया का वीडियोग्राफी कर भेजें।आरईओ कार्यपालक अभियंता को निर्देश देकर जर्जर सड़क को तत्काल मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सीमा से संबंधित गंभीर मामले की रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी ताकि सीमा पर बेहतर सुरक्षा के साथ दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समन्वय भी बना रहे। इसके अलावा सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने में एसएसबी को जो भी समस्याएं आ रही है उसे भी दूर किया जाएगा। बाइट आनन्द शर्मा डीएम मधुबनी
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 14, 2025 16:02:08
Hajipur, Bihar:
वैशाली जिले में बाढ़ से लोग कराह रहे है ऐसे में जिला प्रशासन मदद करने की जगह उनके जख्मो को कुरेदने में लगा हुआ है।ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि वैशाली से आई तस्वीर इस बात की गवाही दे रहा है कि कैसे प्रशासन ने मदद के नाम पर बाढ़ पीड़ितों के साथ भद्दा मजाक किया है।दरअसल बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन द्वारा सामुदायिक किचन खोला गया था जहाँ दो टाइम बाढ़ पीड़ितों को खाना मिलता था लेकिन राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सैफपुर और तेरसिया गांव के बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए किचन को प्रशासन ने अचानक बंद कर दिया गया और तो और बाढ़ पीड़ितों के हाई मास्क लाइट भी लगाया गया था जिसे भी खोल लिया गया है मजबूरन बाढ़ पीड़ित अंधेरे मे रहने को मजबूर है।सामुदायिक किचन बंद करने को लेकर प्रशासन का कहना है कि पानी कम हो गया है इसलिए बाढ़ पीड़ित घर लौट गए है लेकिन तस्वीर देख कर समझा जा सकता है कि अभी बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित गंगाब्रिज थाना और महात्मा गांधी सेतु के पास तंबू लगा कर रह रहे है।हालांकि कुछ लोग अपने घर लौटे है लेकिन अधिकांश बाढ़ पीड़ितों के घर मे अभी भी पानी भरा हुआ है और अधिकतर लोग अभी भी सड़क किनारे रहने को मजबूर है लेकिन प्रशासन ने इनको मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद कर दी है जिससे बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश व्याप्त है।ऐसे में बड़ा सवाल है कि प्रशासन को किस बात की जल्दबाजी थी कि आनन फानन में बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली सुविधाओं को बंद करना पड़ा जबकि अभी भी इस इलाके में पानी भरा हुआ है और लोगो की जिंदगी अभी ठीक से पटरी पर भी नहीं आई है। बाईट---सिंधु कुमारी बाढ़ पीड़ित बाईट---बिंदा राय बाढ़ पीड़ित
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 14, 2025 16:01:50
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - दिनदहाड़े चाकूबाजी का वीडियो वायरल, दोनों पक्षों पर पहले से मामला दर्ज। एंकर - कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलक राष्ट्रीय स्कूल के सामने दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पक्ष आपसी विवाद के दौरान एक-दूसरे पर चाकू तानते और वार करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। Vo 01- कटनी के एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि यह वीडियो करीब तीन दिन पुराना है और इस मामले में पहले ही दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। राहत की बात यह रही कि चाकूबाजी के इस टकराव में कोई भी घायल नहीं हुआ।...वायरल वीडियो के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों की निगरानी जारी है। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Aug 14, 2025 16:01:38
Hathras, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ हाथरस में फिर गोलीकांड पुरानी रंजिश में मारी गोली गम्भीर हालत में घायल शख्स जिला अस्पताल में कराया भर्ती बाग में गोलीकांड से हड़कंप हाथरस में पुरानी रंजिश में एक शख्स को अमरूद के बाग में गोली मार दी ... गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे...गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए ....हमलवारों ने पहले पूछा बेटे की वकालत पूरी हो गई और फिर पीछे से फायरिंग कर दी... कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कुरार की घटना है ....
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 14, 2025 16:01:29
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में आज शाम को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। जिसमें एक साथ हज़ारो लोगों ने राष्ट्रगान में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। कार्यक्रम का आयोजन खिरनी प्रयाग रामलीला मैदान में हुआ। शहर की एक संस्था द्वारा हर साल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर के हजारों लोग एक साथ मिलकर सामूहिक राष्ट्रगान मैं शामिल होते हैं। संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि सामूहिक की राष्ट्रगान के जरिए देशभक्ति की भावना दिखाई तो देती है साथ ही इसमें राष्ट्रीय एकता की झलक दिखाई देती है। कार्यक्रम से पहले आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को भी नमन किया जाता है। बाईट- राजकमल बाजपेई संस्था के अध्यक्ष
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 14, 2025 16:01:08
Purnia, Bihar:
पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू किए जाने को लेकर बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत गुरुवार को पूर्णिया पहुंचे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट से जुड़े निर्माणकार्यों का जायजा लिया और हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में हवाई सेवा की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए 30 अगस्त तक एयरपोर्ट का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सितंबर के पहले सप्ताह में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो सकती है, हालांकि इस पर मुख्य सचिव कुछ भी कहने से बचते नजर आए। मीटिंग में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अलावा AAI के चेयरमैन विपिन कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर सिंहा, पूर्णिया के कमिश्नर राजेश कुमार, डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग और जिला प्रशासन के कई बड़े आलाधिकारी शामिल हुए। मुख्य सचिव की एएआई चेयरमैन समेत अधिकारियों के साथ हुई इए समीक्षा बैठक के बाद भी ये साफ नहीं हो सका है। उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि 30 अगस्त को वे पूर्णिया आ रहे हैं। एयरपोर्ट की रिव्यू मीटिंग के बाद ही इसके उद्घाटन की तारीखों का ऐलान हो सकेगा। बैठक में पीएम पैकेज बिहार 15 का हिस्सा रहे पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की उच्च स्तरीय समीक्षा की गई है। इसमें इंट्रीम टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रोन, रनवे,एप्रोच पथ, एयरपोर्ट की तकनीकी स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, नागरिक और सैन्य उपयोग के बीच तालमेल, आवश्यक संरचना विकास और अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई। एयरफोर्स के चूनापुर एयरबेस को नागरिक उड्डयन के लिए आंशिक रूप से खोलने की योजना पर भी विचार किया गया। संबंधित इंजीनियर और संवेदक को एयरपोर्ट निर्माण की गति की रफ्तार बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर काम को पूरा करने के निर्देश मुख्य सचिव ने दिए हैं। साथ ही एयरपोर्ट को जाने वाली सभी सड़कों के निर्माण और मरम्मती का काम तेजी से निबटाने के निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिए गए हैं। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि सरकार की कोशिश है कि पूर्णिया सिविल एयरपोर्ट से जल्द से जल्द में हवाई सेवा शुरू कर दी जाए। इसे लेकर सभी अधिकारियों को निर्माण की गति को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। एयरपोर्ट से जुड़ी सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई है और समय पर काम पूरा करने को कहा गया है। एयरपोर्ट से हवाई सेवा बहाल होने के बाद पूर्णिया समेत सीमांचल और कोसी के 7 जिलों के लोगों को दरभंगा या फिर बागडोगरा नहीं जाना होगा। इससे पहले सभी अधिकारियों ने पोर्टा केबिन बिल्डिंग और रोड निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मुख्य सचिव को एयरपोर्ट निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी दी। गौरतलब है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के 100 KM त्रिज्या के अंदर आने वाली बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 14, 2025 16:00:45
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 19 मजदूर। बोकारो और हजारीबाग के है 19 मजदूर। वतन वापसी की लगा रहे है गुहार। बताते चले कि झारखंड के बोकारो और हजारीबाग जिलों के 19 प्रवासी मजदूर अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे हुए हैं।मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है।11 मजदूरों का चार महीने और 8 मजदूरों का दो महीने से कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनके सामने खाने-पीने और अन्य जरूरतों का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।ऐसी स्थिति में मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपनी दुर्दशा बताई है। इसके साथ ही सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई हैं।इसके साथ ही लोगों ने बकाया वेतन के भुगतान की मांग भी की है। *सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली ने रखी सरकार के सामने मांग* इस सिलसिले में प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर काम करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली ने केंद्र और राज्य सरकार से मजदूरों के सकुशल वतन वापसी के लिए ठोस कूटनीतिक पहल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विदेशों में फंसने वाले मजदूरों का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार प्रवासी मजदूर ज्यादा पैसे कमाने की लालच में विदेश जाकर फंस चुके हैं।काफी मशक्कत के बाद उनकी वतन वापसी कराई गई।इसके बावजूद प्रवासी मजदूर पुरानी घटनाओं से सबक नहीं ले रहे हैं।सरकार को मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है। *बोकारो (गोमिया)* प्रेम टुडू ( चिलगो) सिबोन टुडू (चिलगो) सोमर बेसरा( करी खुर्द) पुराण टुडू( करी खुर्द) रामजी हांसदा (बडकी सिधाबारा) विरवा हांसदा ( बडकी सिधाबारा) महेन्द्र हांसदा(बडकी सिधाबारा) *बोकारो(नावाडीह)* बब्लू सोरेन (पोखरिया) शामिल हैं। *फंसे मजदूरों में ये हैं शामिल* *हजारीबाग (विष्णुगढ़)* आघनू सोरेन( भेलवारा) अशोक सोरेन( खरकी) चेतलाल सोरेन ( खरकी) महेश मरांडी ( खरकी) रामजी मरांडी ( खरकी) लालचंद मुर्मू ( खरकी) फूलचंद मुर्मू (नरकी) बुधन मुर्मू (नरकी) जिबलाल मांझी (चानो) *हजारीबाग (टाटीझरिया)* छोटन बासके( टाटीझरिया) राजेंद्र किस्कू( टाटीझरिया) बाइट -- सिकंदर अली, सामाजिक कार्यकर्ता।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 14, 2025 15:49:25
Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPENING PTC जौनपुर के बरसठी में क्रिकेट के विवाद ने भयंकर रूप ले लिया। भरे बाजार में दबंग युवकों ने पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया CLOSENG PTC जौनपुर के बरसठी इलाके में हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
8
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 14, 2025 15:48:42
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में पुलिस अभिरक्षा से बुधवार को फरार हुए आरिफ का पुलिस टीम से हुआ एनकाउंटर,गोली लगने से घायल हरदोई जिले में पुलिस ने बुधवार शाम अदालत से पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी आरिफ को सिर्फ 24 घंटे में ढूंढ निकाला और फिर मुठभेड़ में बाएं पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। ये वही आरिफ है जो कल कोर्ट से पुलिस की आँखों में धूल झोंककर भाग निकला था। आरोपी के फरार होने पर पुलिस की कई टीम बनाई गई थी इसी मामले में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया था। Vo--ये तस्वीरें हरदोई के अतरौली इलाके की, जहां 24 घंटे के भीतर पुलिस ने फरार अपराधी आरिफ की पुलिस टीम से मुठभेड़ हुई है।दरअसल ढिकुन्नी गांव का रहने वाला आरिफ 13 अगस्त को न्यायालय परिसर से फरार हुआ था।अतरौली पुलिस ने 12 अगस्त को उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया था जहां से वो उसे अदालत में पेश कराने लाये एक दरोगा और दो पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था । उस पर पहले से आर्म्स एक्ट, मारपीट और धमकी देने जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने उसके अदालत से फरार होने के तुरंत बाद एसपी हरदोई के आदेश पर ऑपरेशन चलाया उसकी तलाश में पुलिस की कई टीम लगाई गई थी।इसी क्रम में अतरौली और संडीला थाने की संयुक्त टीम को उसके अतरौली इलाके में मौजद होने की जानकारी मिली जिसके बाद दोनो थानों की फोर्स ने इलाके की नाकाबंदी की और अतरौली बाईपास के पास आशू तिराहे के आगे आरिफ को घेर लिया। आरिफ ने पुलिस को देखकर सिपाही को धक्का देकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसको भागता देखकर फायरिंग की जिसके बाद उसके बाएं पैर में गोली लगने के बाद वो जमीन पर गिर पड़ा। इस मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल अनूप कुमार भी घायल हो गए। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरिफ को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के रिकॉर्ड में आरिफ के ऊपर पूर्व में 354, 323, 504, 506, और कई बार आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज है। बाइट -- नृपेंद्र कुमार एएसपी पूर्वी हरदोई
4
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 14, 2025 15:48:29
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के अमरिया तहसील के क्षेत्र भरापचपेडा के पास मझोला सितारगंज रोड को सैलाब ने काट दिया है जिससे आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई है, उत्तराखंड में लगातार बारिश होने के चलते माइनर कटने से पानी खेतो में भी आ गया और रोड को पूरी तरीके से काट दिया है जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है रोड कटने से ग्रामीणों को मझोला और सितारगंज जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वी ओ 1-उत्तराखंड में लगातार बारिश होने के चलते लगातर नानक सागर का पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है वहां के कैलाश नदी के बढ़ते जल स्तर के चलते पानी सैलाब बनकर पीलीभीत में घुस रहा है,और इस सैलाब ने रोड को पूरी तरीके से काट दिया है जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है रोड कटने से ग्रामीणों को मझोला और सितारगंज जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,पहाड़ो से आ रहे पानी ने पीलीभीत के डुनिडाम का विकराल रूप कर दिया वही इससे छोड़े गए पानी ने पीलीभीत की देवहा नदी का जल स्तर बड़ा दिया है जिससे उत्तराखंड से सटे पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र में बाढ़ के खतरे की आशंका बन गयी है। बाइट-विनोद कुमार ग्रामीण बाइट-मयंक गोस्वामी sdm अमरिया
4
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 14, 2025 15:48:16
Lalitpur, Bagmati Province:
OPENING PTC पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायतें आम हैं, लेकिन ललितपुर की इस पंचायत में जो हुआ वो शर्मनाक है। CLOSENG PTC जनता जिन हाथों में अपने गांव की जिम्मेदारी सौंपती है, जब वही हाथ एक-दूसरे की गर्दन पकड़ लें, तो सोचिए विकास की दिशा क्या होगी।
2
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 14, 2025 15:48:08
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1408ZTJALG_CROP_NUKSAN Assigned by - Date- 14-08-25 File _VDO 41Photo Byte -1 पीक पाणी बातमी. Anchor - जळगाव तालुक्यातील बोरनार शिवारात वन्य प्राण्यांनी मोठ्या प्रमाणात धुडगूस घातला आहे. नीलगायी आणि रानडुकरांनी मक्याचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान केले आहे. पूर्णपणे वाढ झालेला आणि कणीस लागलेल्या मक्याचे नुकसान या वन्य प्राण्यांनी केले आहे. त्यामुळे शेतकरी संकटात सापडला आहे. कापसाला दर मिळत नसल्याने जळगाव जिल्ह्यातील शेतकऱ्यांनी यावर्षी मक्याची विक्रमी लागवड केली आहे. बाईट _शेतकरी. पण या मक्याकडे वन्य प्राण्यांनी आपला मोर्चा वळवल्याने शेतकरी त्रस्त झाला आहे. शासनाने व वन विभागाने वन्य प्राण्यांचा बंदोबस्त करावा अशी मागणी शेतकऱ्यांकडून होत आहे.
4
comment0
Report
RKRaj Kishore
Aug 14, 2025 15:48:03
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DY CM _VISIT DATE:-14.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे जहां उन्होंने बाढ पीड़ितों से मुलाकात किया। डिप्टी सीएम ने बड़हिया प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से मुलाकात कर हालचाल पूछा। साथ ही वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में पीड़ितों से जानकारी ली। इस दौरान डीएम मिथलेश मिश्र सहित बड़हिया बीडीओ एवं सीओ भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है। इन लोगों को मानक के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से लगातार बात कर बाढ के हालात एवं राहत व बचाव को लेकर जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही पशुओं के चारा की भी व्यवस्था की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग से भी राहत एवं बचाव को लेकर बात की गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद की जा रही है। बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top