Back
नापला में पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा: 1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत
AOAjay Ojha
Sept 21, 2025 12:32:56
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ,बाइट, पीटीसी और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - राजस्थान के जनजाति बहुल दक्षिणांचल बांसवाड़ा जिले में 25 सितंबर का दिन इतिहास रचने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के नापला गांव पहुंचेंगे और यहां से 1 लाख 22 हजार 441 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हो रहा है, जिससे एकात्म मानववाद और अंत्योदय की विचारधारा को नई ऊर्जा मिलेगी। प्रधानमंत्री की यह यात्रा न केवल दक्षिण राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए विकास की नई दिशा तय करेगी। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर प्रदेश की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना (MBRAPP) का शिलान्यास करेंगे। लगभग 42,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना की कुल क्षमता 2800 मेगावाट होगी, जिसमें 700-700 मेगावाट की चार इकाइयां शामिल होंगी। इसे बांसवाड़ा जिले की छोटी सरवन तहसील के आड़ीभीत, बारी, कटुम्बी, सजवानिया और रेल गांवों में स्थापित किया जाएगा। परियोजना के लिए 602.72 हेक्टेयर भूमि पर संयंत्र और 57.43 हेक्टेयर भूमि पर कॉलोनी बनाई जाएगी। यहां प्रेशराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टर तकनीक का उपयोग होगा, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के बिना बिजली उत्पादन करने में सक्षम है। यह परियोजना राजस्थान की ऊर्जा जरूरतों को लंबे समय तक पूरा करने के साथ जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
परियोजना के शुरू होने से बांसवाड़ा को दुनिया के परमाणु ऊर्जा मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। इसके निर्माण, संचालन और रखरखाव से हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। साथ ही आस-पास के छोटे व्यवसायों, सेवाओं और बुनियादी ढांचे को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और दक्षिण राजस्थान के जनजातीय इलाकों में विकास की नई धारा बहेगी।
प्रधानमंत्री की इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए राज्य और जिला प्रशासन ने वृहद पैमाने पर तैयारियां की हैं। नापला गांव के माहीबांध बैकवॉटर किनारे बने आयोजन स्थल पर एक विशाल डोम स्थापित कर जनसभा स्थल के रूप में विकसित किया गया है। यहां प्रधानमंत्री के मंच, वीवीआईपी गैलरी के लिए विशेष पंडाल बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की जा रही हैं। आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत और चौड़ीकरण किया गया है, जबकि पार्किंग और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं आला अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। उन्होंने स्थल पर मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, पेयजल, चिकित्सा सहायता और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश बीजेपी और जिला बीजेपी के नेता भी इस दौरे क़ो लेकर खासा उत्साह में है और सभी तैयारीयों में जुट चुके है।जिला प्रशासन ने आमजन के लिए शटल बस सेवा, पेयजल स्टॉल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र जैसी सुविधाएं भी सुनिश्चित की हैं। डीएम डॉ इंद्रजीत यादव, एसपी सुधीर जोशी,एडीएम अभिषेक गोयल लगातार कई दिनों से युद्ध स्तर पर इस दौरे की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए है।
नापला गांव में हो रहे इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है। माहीबांध बैकवॉटर की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम बांसवाड़ा को वैश्विक ऊर्जा मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। यह यात्रा न केवल स्वच्छ ऊर्जा और हरित विकास का संदेश देगी, बल्कि जनजातीय अंचल को नए रोजगार, आर्थिक सशक्तिकरण और दीर्घकालीन विकास की दिशा में भी मजबूत आधार प्रदान करेगी।
पीएम से बांसवाड़ा की जनता क़ो यह उम्मीद...
पीएम के बांसवाड़ा दौरे पर जिले की जनता क़ो पीएम से कई उम्मीद है, बताया जा रहा है की रतलाम डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा रेल परियोजना की पीएम घोषणा कर सकते है, क्योंकि जिले क़ो आजादी के बाद से अबतक रेल का सपना पुरा नहीं हुआ है, साथ ही जिले में एक भी फॉर लेन रोड नहीं है, जिले में दो एनएच है पर वो टू लेन बने है, जनता क़ो उम्मीद है की पीएम जिले की प्रमुख सडको क़ो फॉर लेन बनाने की घोषणा करें।
1 - वीओ - पीएम के दौरे की तैयारिया
2 - बाइट - बांसवाड़ा कलेक्टर - डॉ इंद्रजीत यादव
3 - पीटीसी - अजय ओझा बांसवाड़ा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAVINASH PATEL
FollowSept 21, 2025 15:48:001
Report
MVManish Vani
FollowSept 21, 2025 15:47:49Jobat, Madhya Pradesh:पुलिस विभाग को ज्ञापन देते हुए विजुअल भेजा है
3
Report
RMRoshan Mishra
FollowSept 21, 2025 15:47:40Noida, Uttar Pradesh:शारदीय नवरात्रि से लागू होने जा रहे NextGenGST Reforms से युवा, महिला और किसान सहित सभी वर्गों के जीवन में बेहतरी आएगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 21, 2025 15:47:280
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowSept 21, 2025 15:46:51Barabanki, Uttar Pradesh:2C के लिए बाराबंकी हैदरगढ़ आसनेश्वर मंदिर स्टोरी।
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 21, 2025 15:46:320
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 21, 2025 15:45:520
Report
ASAMIT SONI
FollowSept 21, 2025 15:45:450
Report

0
Report
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 21, 2025 15:32:580
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 21, 2025 15:32:460
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 21, 2025 15:32:330
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 21, 2025 15:31:520
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 21, 2025 15:31:420
Report