Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821115

बिक्रमगंज SDM चपरासी Vinod Kumar 1.6 लाख रिश्वत गिरफ्तार

AYAMARJEET YADAV
Sept 16, 2025 10:31:45
Sasaram, Bihar
खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज के एसडीएम प्रभात कुमार के चपरासी विनोद कुमार को निगरानी की टीम ने एक लाख 60 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। वह एसडीएम कार्यालय से गिरफ्तार किए गए हैं। बताया जाता है कि बिक्रमगंज के रहने वाले राकेश कुमार से एक भूमि निराकरण कांड का निष्पादन करने के नाम पर यह रिश्वत ली जा रही थी। निगरानी की टीम पिछले कई दिनों से राकेश की शिकायत पर चपरासी विनोद कुमार की रेकी किया तथा मामले को सत्य पाने के बाद आज बिक्रमगंज के एसडीएम कार्यालय में राकेश कुमार से 1 लाख 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी के डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के मामले को निपटने के लिए यह पैसा लिया जा रहा था। पकड़ा गया घूसखोरी विनोद कुमार ने निगरानी को बताया कि रिश्वत के पैसे में वरीय अधिकारियों का भी हिस्सा है। निगरानी इन तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है। बाइट -- नरेंद्र कुमार (डीएसपी) निगरानी अन्वेषण ब्यूरो।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSATISH KUMAR
Sept 16, 2025 12:19:24
Jaspur, Uttarakhand:स्लग - उफनाए गुरुणी नाले में बलेरो बही, युवक की मौत। स्थान - कालाढूंगी। रिपोर्टर - सतीश कुमार एंकर - रामनगर के कोटाबाग के उफनाए गुरुणी नाले के तेज बहाव में सोमवार की रात एक बलेरो कार बह गई। बलेरो में तीन लोग सवार थे। तीनों ही पास के गांव पतलिया में रहते हैं। बलेरो में सवार तीन लोगों में से दीपू कन्याल कुछ दूरी पर कार से छिटककर नाले से किनारे निकल गया। दूसरा व्यक्ति अनिल बिष्ट 6 किलोमीटर दूर नाले के किनारे से निकला। अंधेरा होने की वजह से तीसरे व्यक्ति दीपक रस्तोगी का कहीं कोई पता नहीं चला पता। मंगलवार की सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दीपक रस्तोगी(32 वर्ष) पुत्र गोधन रस्तोगी की तलाश की। 11बजे के करीब दीपक का शव नाले से करीब 12 किमी और दूर कमोला हेड ( श्मशान घाट) से तीन किमी पहले नाले से बरामद हुआ। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपजिलाधिकारी कालाढूंगी परितोष वर्मा ने बताया कि बलेरो कार संख्या यूके04टीबी 2795 में तीन लोग सवार थे। जिसमें दो लोग सकुशल बच गए। एक युवक की मौत हो गई। बाईट - परितोष वर्मा, उपजिलाधिकारी बाईट - दीपक कन्याल, हादसे का चश्मदीद
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 16, 2025 12:19:13
Udaipur, Rajasthan:भारत और चीन के बीच वर्ष 1962 में हुए युद्ध में रेजांगला पोस्ट पर हुए यादव अहीर समाज के 114 जवना शहीद हो गए। शहीदों के शहीद स्थल की पवित्र मिट्टी से निकली कलश यात्रा आज गुजरात से उदयपुर में पहुंची। इस मौके पर यादव महासभा की ओर इस कलश यात्रा का टाऊन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से गुजरी, जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद रहे। यात्रा में राष्ट्रीय संयोजक दिनेश यादव, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र यादव भी मौजूद रहे। उदयपुर से यह कलश यात्रा सांवरिया जी के लिए रवाना हो गई। आए जाकर ने बताया की यात्रा का समापन दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में होगा। इस दौरान समाज की ओर से भारतीय सेवा में अहीर रेजिमेंट का गठन करने की पुरजोर तरीके से मांग की जाएगी। बाइट – महेंद्र यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 16, 2025 12:19:04
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- प्रशासन की टीम ने सेंट पोल स्कूल हॉस्टल में मारा छापा, निरीक्षण में मिली भारी कमिया, 2 छात्राएं समेत 8 बच्चे मिले बीमार एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में हिन्दू संगठनो की मिली शिकायत पर डूंगरपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य ओर शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के पातेला में सेंट पोल स्कूल के हॉस्टल में छापा मारा | निरीक्षण के दौरान होस्टल में कई कमिया पाई गई | वही जांच में हॉस्टल में 2 छात्राएं समेत 6 बच्चे गंभीर बीमार मिले।  बीमार बच्चों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही दूसरे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए कैंप लगाया है । बॉडी- शहर के पातेला बस्ती में स्थित सेंट पोल स्कूल के हॉस्टल में बच्चो से मारपीट व बच्चो के बीमार होने की शिकायत पर प्रशासन की टीम जांच के लिए पहुंची। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़लाल डामोर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल यादव, स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक सीएमएचओ डॉ राहुल जैन, डीपीएम डॉ मनीष शर्मा की टीम ने हॉस्टल की जांच की। हॉस्टल में कई जगह गंदगी के ढेर मिले। हॉस्टल के बिस्तर से लेकर कमरों में फंगस मिला। जिससे बच्चे बीमार हो रहे थे। हॉस्टल में लाइट की सुविधा भी नहीं थी और नहीं पंखे लगे हुए थे। हॉस्टल के अंदर एक कमरे में कई बच्चों को डबल डेकर बेड पर रहने का इंतजाम था। 30-30 बच्चों को जालों से अटे हुए छोटे छोटे कमरे में रखा जा रहा था | जांच के दौरान 2 छात्राएं ओर 6 छात्र गंभीर हालत में बीमार मिले। बच्चे बिस्तर में रजाई ओढ़कर सोए हुए थे और बुखार से तप रहे थे। जिस पर ब्लॉक सीएमएचओ ने उनकी जांच कर तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही दूसरे बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए कैंप लगाया। इस दौरान सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां भी दी गई। टीम ने हॉस्टल के किचन का निरीक्षण किया। किचन में भी गंदगी के हाल मिले। भोजन सामग्री में मरा हुआ चूहा पाया गया। वही बच्चों ने कीड़े वाला खाना देने की शिकायत की। वही प्लेटे ओर अन्य बर्तन गंदे थे। प्लेटो में फंगस लगा मिला। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाने की सैंपलिंग करवाई जा रही है। वही संक्रमण ओर बीमारियां फैलने का खतरा था। वही टंकी में पानी गंदा और सड़ा गला होने से बदबू मार रहा था।  काई की वजह से पूरा पानी हरा हो गया था। हॉस्टल परिसर में कूड़ा करकट बना हुआ था। किसी भी जगह सफाई के कोई इंतजाम नहीं मिले। जिस पर टीम ने स्कूल प्रिंसिपल ओर हॉस्टल वार्डन को बुलाकर सभी व्यस्थाएं सही करने के लिए पाबंद किया। बच्चो से मारपीट की शिकायत हॉस्टल के छात्रों ने उसके साथ मारपीट की भी शिकायत की। छात्रों ने अपने पैर और हाथों पर घांव बताते हुए कहा कि उन्हें डंडों से मारा जाता है। जिस पर कोतवाली सीआई शैलेंद्र सिंह ओर सीडब्लूसी की टीम को भी बुलाया गया। वही जानकारी पर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और बच्चों से बातचीत कर अवस्थाओं पर नाराजगी जताई। फिलहाल टीम की ओर से जांच की जा रही है जांच के बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौपी जायेगी | बाईट-1 डॉ राहुल जैन  ब्लाक सीएमएचओ डूंगरपुर बाईट-2 रणछोड़लाल डामोर  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 16, 2025 12:18:40
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर— राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक जलेगी बेटे ने अपनी मां की पीट–पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना करधनी थाना इलाके के अरुण विहार की है। जहां सोमवार सुबह घर में हुए मामूली कहासुनी के बाद आक्रोशित बेटे ने मां की डंडे और मुक्कों से पिटाई शुरू कर दी। घटना के समय घर में मौजूद लोगों ने युवक से समझाइश कर उसकी मां को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन युवक अपनी मां को बेरहमी से पीटता रहा। अचेत होने पर महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वीओ 1– डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि अरुण विहार निवासी मृतका संतोष अपने पति लक्ष्मण सिंह, बेटे नवीन और दो बेटियों के साथ रहती थी। सोमवार सुबह गैस सिलेंडर खत्म होने पर संतोष ने अपने बेटे नवीन से गैस सिलेंडर लाने को कहा। जिस पर घर में मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। आक्रोशित बेटे नवीन ने अपनी मां से मारपीट शुरू कर दी । घर में मौजूद लोगों ने दोनों से बीच बचाव कर छुड़ाने का प्रयास किया । पिटाई के बाद तबीयत बिगड़ने पर संतोष को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बाइट– हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर वीओ 2– वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे नवीन को हिरासत में ले लिया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मृतका के जेठ ओमपाल सिंह ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नवीन नशे का आदी है। आरोपी के नशे की लत और मारपीट से परेशान होकर उसकी पत्नी भी मायके चली गई थी। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द किया है और पोस्टमार्टम में भी सिर में लगी गहरी चोट के चलते मौत होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बाइट — हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर फाइनल वीओ– गृह कलेश के चलते कलयुगी बेटे द्वारा मां की इस तरह से निर्मम हत्या करने की वारदात काफी सनसनीखेज है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिससे पूछताछ की जा रही है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 16, 2025 12:18:16
Lucknow, Uttar Pradesh: बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी मतदाता सूची का SIR करने की तैयारी है जिसको लेकर लखनऊ में अधिकारियों प्रशिक्षण दिया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से हम लोगों को निर्देशित किया गया है इस तैयारी में प्रशिक्षण चल रहा है 2003 की मतदाता सूची को हम देखेंगे जिसको अपलोड किया जाएगा जिन लोगों के नाम इस सूची में होंगे उन्हें अपने ज्यादा दस्तावेज नहीं देने होंगे। अलग-अलग चुनावों की अलग-अलग मतदाता सूची होती है SIR में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की सूची पर काम किया जाएगा। टीटी - नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 16, 2025 12:18:10
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर— मानसून की मूसलाधार बारिश में आमेर फोर्ट के रामबाग की दीवार धराशाही होने से महल की हाथी सफारी बंद कर दी गई थी,,,,,, 23 अगस्त को महल मार्ग की करीब 200 फीट दिवार भरभराकर गिरने से पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाथी सफारी बंद कर दी गई थी,,,,,लेकिन 23 दिन बीत जाने के बाद भी हाथी सफारी नहीं होने से पर्यटक मायुस लौट रहे है तो वहीं हाथियों के पालन पोषण का आर्थिक संकट गहराने लगा,,,,,,,वही वैकल्पिक व्यवस्था के लिए हाथी गांव में पर्यटकों के लिए हाथी सवारी का संचालन किया जा रहा है,,,,लेकिन हाथी गांव में पर्याप्त पर्यटक नहीं पहुंचने से हाथी मालिकों के सामने आर्थिक संकट गहराने लगा है,,,,, आमेर महल में विदेशी पर्यटकों की कमी आई— आमेर महल गाइडों का कहना है कि 23 दिन बीत जाने के बाद भी दिवार का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से हाथी सफारी शुरू होने की कहीं से भी संभावना नहीं दिख रही,,,,,,ऐसे में आमेर महल में विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है,,,,एक ओर पर्यटन विभाग प्रदेश में देशी—विदेशी पर्यटक बढाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं आमेर विकास प्राधिकरण की ओर से दिवार का कार्य धीमी गति से होने से हाथी सफारी शुरू होने की संभावना दूर तक नजर नहीं आ रही है,,,,,दिवार टूटने पर उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी भी दिवार का जायजा ले चुकी है,,,,,,अब जरूरत है तो आमेर विकास प्राधिकरण को तेज गति से दिवार का निर्माण कार्य शुरू करे ताकि पर्यटक फिर से हाथी सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे,,,,,,, हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान का कहना है कि हाथी कल्याण कोष में धनराशि जमा कराई जाती है,उन्होंने मांग की है कि जब तक हाथी सफारी शुरू नहीं हो तब तक कोष से आर्थिक सहायता दी जाए,,,,,,,उनका कहना है कि हाथी मालिकों की आय का जरिया हाथी सवारी ही साधन है,,,,,, प्रतिदिन एक हाथी का खर्चा करीब 4000 रुपए— आमेर महल में हाथी सवारी बंद होने और हाथीगांव में पर्यटकों की कमी के चलते हाथी मालिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं,,,,,, इस समस्या को लेकर हाथी गांव विकास समिति की ओर से हाथी कल्याण कोष के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत कराया है,,,,, हाथियों के खान-पान, दवाइयां और उनके रख-रखाव सहित अन्य चीजों पर प्रतिदिन करीब 4000 रुपए से बताया जा रहा है,,,,,एक हाथी की रोजाना की डाइट को देखे तो लगभग 260 किलो की होती है,इसमें 200 किलो गन्ना,20 किलो ज्वार,15 किलो हरा रजका,10 किलो केले और रात को 5 किलो गेहूं की रोटी शामिल है,,,,,,, बाइट— महेश शर्मा, वरिष्ठ गाईड आमेर महल
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 16, 2025 12:17:48
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन.....देवरिया एंकर.... देवरिया जनपद में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पत्रकारों से बात चित में कहा कि और 27 के खेवन हार हम हैं । 27 में वह मोदी योगी के साथ हैं । वहीं पत्रकारों ने जब घुसपैठ पर सवाल किया उनका कहना था कि घुसपैठ बंद होनी चाहिए । समाप्त होनी चाहिए । आंख का एक आयरिश होता है जो सिर्फ एक ही इंसान में होता है। एआई में आयरिश डाला जाए जिससे घुसपैठ की पहचान होगी। और बी एल ओ की जिम्मेदारी तय की जाए। पिछली सरकार के बी एल ओ तैनात हैं जो देश को बर्बाद कर रहे हैं। वहीं भारत-पाकिस्तान के मैच के सवाल पर कहा कि बिना खेले हराएंगे नहीं । विपक्ष की बिरादरी का कैप्टन जीता है । पिछड़ों का बेटा है। पाकिस्तान हमारा दुश्मन है दुश्मन को हमने हराया है। रामभद्राचार्य के सवाल पर कहा कि रामभद्राचार्य ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिनी पाकिस्तान बन चुका है । संजय निषाद ने कहा कि पुराने परिसीमन के तहत इस तरह काम हुए हैं। आप खुद लेख देख लीजिए जो गरीब हैं भूमिहीन है उनका धर्मांतरण हो रहा है देवरिया में धर्मांतरण का मामला चल रहा है। संजय निषाद ने कहा कि देश में कानून बनना चाहिए कि धर्मांतरण के मामले में फांसी की सजा हो। बाइट .1से....संजय निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेशसरकार
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 16, 2025 12:17:41
Tonk, Rajasthan:टोंक मालपुरा को मिली करोड़ों की सौगात: व्यास सर्किल से गांधी पार्क तक सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू एंकर... कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी की अनुशंसा पर मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़कों से जूझ रहे क्षेत्रवासियों के लिए यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं है। नगर के व्यस्ततम मार्ग — व्यास सर्किल से सुभाष सर्किल और सुभाष सर्किल से गांधी पार्क तक — लंबे समय से खराब सड़कों के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय नागरिकों की लगातार शिकायतों के बाद, पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री से वार्ता की, जिसके फलस्वरूप लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गई। काम युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है और दशहरे तक शहरवासियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण के दौरान जगह-जगह पुरानी पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने की समस्या सामने आई, जिस पर मंत्री श्री चौधरी ने नई पाइपलाइन डालने की घोषणा भी की है। पाइपलाइन कार्य पूरा होते ही रोड का निर्माण कार्य और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने विकास कार्यों के लिए मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मालपुरा के नागरिकों को दशहरे से पहले एक साफ-सुथरी और मजबूत सड़क की सौगात मिलने जा रही है। बाइट 01: सोनिया सोनी, अध्यक्ष नगर पालिका, मालपुरा
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 16, 2025 12:17:11
Kota, Rajasthan:एंकर - जनजाति समुदायों को आत्म निर्भर बनाने ओर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़कर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चालू किया गया आदि कर्मयोगी उतरदायी शासन अभियान की शुरुआत की गई। इसी के तहत आज दो दिन से सुल्तानपुर में आयोजित की जा रही ब्लॉक प्रोसेस लेब के तहत प्रशिक्षण दिया गया। जन जाती समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने ओर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़कर समाज की मुख्य धारा में लाने एवं उन गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना के उद्देश्य से केंद्र सरकार के जनजातिए कार्य मंत्रालय की ओर से आदि कर्मयोगी उतरदायी शासन की शुरुआत की गई। सुल्तानपुर ब्लॉक में 18 गांव इस में चयनित हुए है ।अभियान की क्रियान्वयन एवं सामुदायिक भागीदारी के लिए चिन्हित गांवों में आदि कर्मयोगी आदि सहयोगी आदि साथी तैयार मिलकर इन गांवों का विजन निमार्ण करेंगे। ये सभी चिन्हित गांवों में अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में मदद करेंगे। इस अभियान के तहत 18 मंत्रालयों के द्वारा संचालित 25 योजनाओं को शामिल किया गया है
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 16, 2025 12:16:56
Jalore, Rajasthan:जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर. एंकर__राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरसीम में चल रही 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग 19 वर्ष के सेमीफाइल मुकाबले में मैच रेफरी भूराराम व शंकरलाल द्वारा गलत अम्पायरिंग कर सेमीफाइनल मुकाबले में गलत निर्णय देने के विरोध में छात्राएं धरने पर बैठ गयी है जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवड़ा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडवाड़ा की छात्राओं के बीच सेमीफइनल मुकाबला चल रहा था।मैच के अंतिम क्षणों में अम्पायर द्वारा सुपर टेकल के दो पॉइंट की जगह एक पॉइंट दिया गया।मैच की अंतिम रेड हिंडवाड़ा की तरफ से दी जा रही थी उस रेड में रेडर ने बोनस पॉइंट ले लिया तथा 15 सैकेंड तक रेड दी।फिर अंपायर भूराराम ने उस रेडर को हाथ पकड़‌कर बाहर निकाल दिया और उस रेड को न मानते हुए मैच खत्म कर दिया तथा दो पॉइंट से हिंडवाड़ा की हार घोषित कर दी। जबकि नियमानुसार मैच टाई होना चाहिए तथा दोनों टीमों को 5-5 रेड का अवसर देना चाहिए। गलत निर्णय से गुस्साई छात्राएं धरने पर बैठ गयी है वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को भी इस मामले से अवगत करवाया गया है फिलहाल छात्राएं अभी तक धरने पर ही है लेकिन विभाग की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-हिंडवाड़ा की छात्राओं के पक्ष में ग्रामीण (2)-धरने पर छात्राएं
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 16, 2025 12:16:45
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - प्रदेश मे धर्मांतरण को लेकर हाल ही मे विधानसभा मे पारित विधेयक के बाद अजमेर मे धर्म परिवर्तन कराने का सनसनी खेज मामला सामने आया है.. जहाँ शहर के दो अलग अलग थानो मे एक ही शख्श के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.. मामले मे पीड़ितों ने धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन और दबाव बनाने के आरोप लगाए है.. vo- अजमेर के अलवर गेट और आदर्श नगर थाने मे दो अलग अलग दर्ज मुकदमो मे शहर मे आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को इलाज और दूसरे प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है.. आरोप है की कुंदन नगर इलाके मे रहने वाला सुनील पादरी जरुरत मंदो को इलाज और नशा मुक्ति के नाम पर झाँसे मे फंसाकार उनसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता.... इतना ही नहीं धर्म परिवर्तन के लिए लोगो को तलाशने से पहले पहले से धर्म परिवर्तित कर चुके लोगो के परिवार के अन्य सदस्यो को झाँसे मे लेता था... इतना ही नहीं, हिन्दू देवी देवताओ को लेकर भी अनर्गल बातें कर उनके भरोसे और आस्था को कमजोर करने की भी कोशिश की जाती रही है... पीड़ित रामभरत ने बताया की उनके भतीजे को भी इसी तरह धर्म परिवर्तित करा अन्य राज्य मे भेज दिया गया और जब उनके भाई की मृत्यु हुई तो भतीजे ने दाग़ संस्कार की जगह दफ़नाने पर जोर दिया लेकिन उसके लिए ज़मीन की रकम का बंदोबस्त नहीं होने पर आख़िरकार परिवार के सदस्यो ने अंतिम संस्कार किया जिसमे मृतक का बेटा शामिल नहीं हुआ... बाइट -रामभरत, पीड़ित बाइट - चिरंजिलाल, पीड़ित vo- पुलिस ने शिकायत मिलते ही ही विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है... बाइट - हिमांशु जांगिड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक vo- ऐसा नहीं है की पीड़ित पक्ष के सामने आने से पहले यह मुद्दा प्रशासन की जानकारी मे नहीं था... मई के महीने मे भी हिंदूवादी संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन और ज्ञापन दिए थे... लेकिन तब किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई... लेकिन अब पीड़ित का खुलकर सामने आने और मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रभावी कार्यवाही का इंतजार है.. क्यूंकि अब प्रदेश मे धर्मांतरण को लेकर नया क़ानून भी बन चुका है... अभिजीत दवे zee मीडिया अजमेर
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 16, 2025 12:16:22
Jaipur, Rajasthan:विजुअल और आज की बाइट से लीजिये ANCHOR गोविंद डोटासरा और वासुदेव देवनानी के बीच रिश्ते सामान्य होते दिखाई नहीं दे रहे,,,,डोटासरा की देवनानी पर की गई टिप्पणियों के बाद रिश्तों में खटास और ज्यादा बढ गई है,,,,आखिर एक दौर में एक दूसरे का सम्मान करने वाले डोटासरा और देवनानी के बीच रिश्तों में तल्खी मर्यादा की हदों को कैसे पार कर गई देखिये ये रिपोर्ट VO इसी साल फरवरी महीने में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था,,,,अचानक सत्तापक्ष एवं विपक्ष के बीच उस वक्त तकरार हो गई,,,जब मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी,,,विधानसभा में पक्ष विपक्ष आमने सामने हो गये,,,,और नौबत हंगामें और शोर शराबे से आगे टकराव तक पहुंच गई,,,स्पीकर ने डोटासरा समेत छह कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया,,,,निलंबित विधायकों ने विधानसभा में जबरन घुसने की भी कई बार कोशिश की,,,पर आखिरकार डोटासरा के खेद जताने के बाद मामले के सुलझने के आसार बने,,,पर इसी दौरान गोविंद डोटासरा की ऑफ द रिकॉर्ड की गई टिप्पणी से स्पीकर वासुदेव देवनानी आहत हो गये,,देवनानी के आसन से आंसू छलक आये,,,और इस दौरान डोटासरा को लेकर उन्होंने ऐसी बात कह दी जो अब भी पीसीसी चीफ को सदन से दूर रहने पर मजबूर कर रही है,,,देवनानी बोले,,,,गोविंद डोटासरा विधायक बनने के लायक नहीं है,,,,,इस टिप्प्णी को कार्यवाही से हटाने की कांग्रेस के विधायकों से लेकर खुद गोविंद डोटासरा ने भी कोशिश की,,,पर देवनानी अपनी जिद पर कायम रहे,,,,और अभी तक दोनों के बीच हालात जस के तस हैं,,,मंत्री मदन दिलावर का मानना है कि डोटासरा उस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकलवाने के लिए स्पीकर पर दबाव बनाने के लिए इस तरह आक्रामक हो रहे हैँ,,, BYTE' मदन दिलावर कैबिनेट मंत्री VO जैसे तैसे बजट सत्र गुजर गया,,,और इस बार जब मॉनसून सत्र की बारी आई,,,तो भी डोटासरा के फटकारे ने सदन से दूरी बनाये रखी,पिछले सात महीने से डोटासरा की आवाज सुनने को विधानसभा तरस रही है ,,हालांकि डोटासरा ने सदन से बाहर रहकर भी सरकार पर पूरा दबाव बनाने की कोशिश की,,,,हर दिन नेता प्रतिपक्ष्ज्ञ टीकाराम जूली नये मुददे के साथ सदन में सत्तापक्ष्ज्ञ को घेरने की कोशिश करते दिखाई दिये,,,,पर सरकार न तो विपक्ष के दबाव में आई,,,और न ही उसने विपक्ष की ज्यादा परवाह की,,सत्र के आखरी दौर में विपक्ष ने निजता के हनन के आरोपों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई,,,,जासूरी कैमरों के बहाने विपक्षी सदस्यों की जासूसी करने के आरोप लगाये गये,,,इस पर सदन में दो दिन तक खासा हंगामा भी बरपा,गतिरोध कायम रहा,,यहां तक कि विपक्ष ने सीएम के संबोधन का भी बहिष्कार कर दिया,,, जब विधानसभा का सत्र खत्म हो गया,,,तो पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा स्पीकर पर गुस्सा हो गये,,,तैश में डोटासरा ने मर्यादा की सारें हदें पार कर दी,,,आसन पर निशाना साधते हुए डोटासरा इतना कुछ बोल गये,,,जितना आज तक आसन के खिलाफ बोलने की कोई हिम्मत नहीं कर पाया,, BYTE गोविंद डोटासरा पीसीसी चीफ तीन दिन पहले पीसीसी 1309ZRJ_JPR_DOTASRA_R इस स्लग से आई खबर की बाइट से लें,,,,, BYTE जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री आज रिकॉर्ड हुई बाइट से लें वीओ स्पीकर देवनानी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी,,,डोटासरा का नाम लिये बगैर देवनानी ने सोशल मीडिया पर लिखा,,,जांकि रही भावना जैसी,,,प्रभु मूरत देखि तिन तैसी देवनानी का एक्स से लेकर स्क्रीन शॉट चलायें,,,,, बहरहाल,,,पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता डोटासरा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैँ,,,उनके खिलाफ जमकर नारेबाजियां हो रही हैँ,,और पुतले तक फूंके जा रहे हैँ,,,पर इन सबसे बेफिक्र डोटासरा अगले सत्र में स्पीकर देवनानी के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटे हैँ,,,तो स्पीकर देवनानी अपने फैसले पर कायम हैं,,,और उस टिप्पणी को कार्यवाही से नहीं हटाने पर अडिग,,,जाहिर है एक दूसरे का सम्मान करने वाले देानों नेताओं की वक्त ने ऐसी दूरियां बना दी है,,,,जिसके बारे में कोई कल्पना तक नहीं कर सकता था,,,आखिर अब उम्मीदें अगले सत्र से है,,,तब तक सदन की लड़ाई सड़कों पर इसी तरह से लड़ी जाती रहेगी,,,वक्त् ही इसका हल ढूंढ पायेगा पीटीसी बाबूलाल धायल
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top