Back
डोटासरा-देवनानी के रिश्ते तल्ख, सदन से सड़क तक उथल-पुथल
BDBabulal Dhayal
Sept 16, 2025 12:16:22
Jaipur, Rajasthan
विजुअल और आज की बाइट से लीजिये
ANCHOR गोविंद डोटासरा और वासुदेव देवनानी के बीच रिश्ते सामान्य होते दिखाई नहीं दे रहे,,,,डोटासरा की देवनानी पर की गई टिप्पणियों के बाद रिश्तों में खटास और ज्यादा बढ गई है,,,,आखिर एक दौर में एक दूसरे का सम्मान करने वाले डोटासरा और देवनानी के बीच रिश्तों में तल्खी मर्यादा की हदों को कैसे पार कर गई देखिये ये रिपोर्ट
VO इसी साल फरवरी महीने में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था,,,,अचानक सत्तापक्ष एवं विपक्ष के बीच उस वक्त तकरार हो गई,,,जब मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी,,,विधानसभा में पक्ष विपक्ष आमने सामने हो गये,,,,और नौबत हंगामें और शोर शराबे से आगे टकराव तक पहुंच गई,,,स्पीकर ने डोटासरा समेत छह कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया,,,,निलंबित विधायकों ने विधानसभा में जबरन घुसने की भी कई बार कोशिश की,,,पर आखिरकार डोटासरा के खेद जताने के बाद मामले के सुलझने के आसार बने,,,पर इसी दौरान गोविंद डोटासरा की ऑफ द रिकॉर्ड की गई टिप्पणी से स्पीकर वासुदेव देवनानी आहत हो गये,,देवनानी के आसन से आंसू छलक आये,,,और इस दौरान डोटासरा को लेकर उन्होंने ऐसी बात कह दी जो अब भी पीसीसी चीफ को सदन से दूर रहने पर मजबूर कर रही है,,,देवनानी बोले,,,,गोविंद डोटासरा विधायक बनने के लायक नहीं है,,,,,इस टिप्प्णी को कार्यवाही से हटाने की कांग्रेस के विधायकों से लेकर खुद गोविंद डोटासरा ने भी कोशिश की,,,पर देवनानी अपनी जिद पर कायम रहे,,,,और अभी तक दोनों के बीच हालात जस के तस हैं,,,मंत्री मदन दिलावर का मानना है कि डोटासरा उस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकलवाने के लिए स्पीकर पर दबाव बनाने के लिए इस तरह आक्रामक हो रहे हैँ,,,
BYTE' मदन दिलावर कैबिनेट मंत्री
VO जैसे तैसे बजट सत्र गुजर गया,,,और इस बार जब मॉनसून सत्र की बारी आई,,,तो भी डोटासरा के फटकारे ने सदन से दूरी बनाये रखी,पिछले सात महीने से डोटासरा की आवाज सुनने को विधानसभा तरस रही है ,,हालांकि डोटासरा ने सदन से बाहर रहकर भी सरकार पर पूरा दबाव बनाने की कोशिश की,,,,हर दिन नेता प्रतिपक्ष्ज्ञ टीकाराम जूली नये मुददे के साथ सदन में सत्तापक्ष्ज्ञ को घेरने की कोशिश करते दिखाई दिये,,,,पर सरकार न तो विपक्ष के दबाव में आई,,,और न ही उसने विपक्ष की ज्यादा परवाह की,,सत्र के आखरी दौर में विपक्ष ने निजता के हनन के आरोपों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई,,,,जासूरी कैमरों के बहाने विपक्षी सदस्यों की जासूसी करने के आरोप लगाये गये,,,इस पर सदन में दो दिन तक खासा हंगामा भी बरपा,गतिरोध कायम रहा,,यहां तक कि विपक्ष ने सीएम के संबोधन का भी बहिष्कार कर दिया,,, जब विधानसभा का सत्र खत्म हो गया,,,तो पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा स्पीकर पर गुस्सा हो गये,,,तैश में डोटासरा ने मर्यादा की सारें हदें पार कर दी,,,आसन पर निशाना साधते हुए डोटासरा इतना कुछ बोल गये,,,जितना आज तक आसन के खिलाफ बोलने की कोई हिम्मत नहीं कर पाया,,
BYTE गोविंद डोटासरा पीसीसी चीफ तीन दिन पहले पीसीसी 1309ZRJ_JPR_DOTASRA_R इस स्लग से आई खबर की बाइट से लें,,,,,
BYTE जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री आज रिकॉर्ड हुई बाइट से लें
वीओ स्पीकर देवनानी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी,,,डोटासरा का नाम लिये बगैर देवनानी ने सोशल मीडिया पर लिखा,,,जांकि रही भावना जैसी,,,प्रभु मूरत देखि तिन तैसी देवनानी का एक्स से लेकर स्क्रीन शॉट चलायें,,,,,
बहरहाल,,,पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता डोटासरा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैँ,,,उनके खिलाफ जमकर नारेबाजियां हो रही हैँ,,और पुतले तक फूंके जा रहे हैँ,,,पर इन सबसे बेफिक्र डोटासरा अगले सत्र में स्पीकर देवनानी के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटे हैँ,,,तो स्पीकर देवनानी अपने फैसले पर कायम हैं,,,और उस टिप्पणी को कार्यवाही से नहीं हटाने पर अडिग,,,जाहिर है एक दूसरे का सम्मान करने वाले देानों नेताओं की वक्त ने ऐसी दूरियां बना दी है,,,,जिसके बारे में कोई कल्पना तक नहीं कर सकता था,,,आखिर अब उम्मीदें अगले सत्र से है,,,तब तक सदन की लड़ाई सड़कों पर इसी तरह से लड़ी जाती रहेगी,,,वक्त् ही इसका हल ढूंढ पायेगा
पीटीसी बाबूलाल धायल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
RSRahul shukla
FollowSept 16, 2025 13:53:120
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 16, 2025 13:52:260
Report
VKVishal Kumar
FollowSept 16, 2025 13:52:180
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 16, 2025 13:52:070
Report
KCKumar Chandan
FollowSept 16, 2025 13:51:570
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 16, 2025 13:51:490
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowSept 16, 2025 13:51:350
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 16, 2025 13:51:200
Report
JPJai Pal
FollowSept 16, 2025 13:50:53Varanasi, Uttar Pradesh:आईडी में अस्पताल का विजुअल है।
वकील ने दरोगा को बुरी तरह मारा
दरोगा की हालत नाजुक
वाराणसी पुलिस कमिश्नर पहुंचे BHU इमर्जेंसी अस्पताल
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowSept 16, 2025 13:50:170
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 16, 2025 13:50:030
Report
RSRavi sharma
FollowSept 16, 2025 13:49:481
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 16, 2025 13:49:120
Report