Back
चांपा रेलवे स्टेशन पर बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 10 बाइकें बरामद!
Chhattisgarh
स्लग: चांपा रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 बाइक बरामद
एंकर : रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाते हुए चांपा थाना पुलिस और रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 चोरी की बाइकें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है इस मामले की शुरुआत जैजैपुर निवासी राधेश्याम धीरहे की रिपोर्ट के आधार पर 5 जुलाई को की गई थी, जिसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन से अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बाइक ले जाते हुए नजर आए, जिसके बाद छानबीन तेज कर दी गई पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी रोशन भट्ट (निवासी रायगढ़) और प्रमोद चौहान (निवासी कोरबा) मिलकर रेलवे स्टेशनों से बाइक चोरी करते थे और फिर उन्हें दूसरे स्टेशनों में छोड़ देते थे ताकि संदेह से बचा जा सके। दोनों आरोपी ट्रेन में अवैध सामान बेचने की आड़ में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे संयुक्त कार्रवाई में बरामद की गई सभी 10 बाइकें विभिन्न रेलवे स्टेशनों से जब्त की गई हैं। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने अब तक कई वारदातों को अंजाम दिया है और इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है
बाइट उमेश कश्यप एडिशनल एसपी जांजगीर चांपा
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement