Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बैग में फिट होने वाली बाइक ने लोगों को हैरान कर दिया

DKDeepesh Kumar
Sept 25, 2025 10:52:17
Noida, Uttar Pradesh
बैग में पैक होने वाली बाइक देखिए
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Sept 25, 2025 12:33:16
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में एक बार फिर भेड़िए के हमले की वारदात घर के दरवाजे पर खेत रहे 8 साल के मासूम पर भेड़िए ने किया हमला भेड़िए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ 8 साल का मासूम अंकेश, मासूम को इलाज के लिए कराया गया भर्ती, परिजनों ने लाठी से भेड़िए को मार कर बच्चे की बचाई जान भेड़िए के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुआ 8 साल का मासूम कैसरगंज के देवनाथपुरवा निवासी है 8 वर्षीय मासूम अंकेश बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा मासूम का इलाज बहराइच में लगातार आदमखोर भेड़िए के ताबड़तोड़ हमले जारी बहराइच कैसरगंज इलाके के देवनाथपुरवा गांव का मामला *बाइट: सोनू, बच्चे को बचाने वाला भाई* *बाइट: ज्ञानमती, बच्चे की मौसी* बाईट...CMS मेडिकल कालेज,डॉ. MMM त्रिपाठी,
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 25, 2025 12:33:04
Azamgarh, Uttar Pradesh:Update Script रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh एक दिन पूर्व घर से लापता 7 वर्षीय बालक का शव मिलने से सनसनी, घटना को लेकर जुटी भीड़, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल में जुटी। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र के सिधारी हाईडिल चौराहा से थोड़ी दूर पर 7 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आज एक पेड़ में लगे तार के सहारे बोरे में भरे बच्चे की डेड बॉडी मिलने से परिजन तथा आसपास के लोग आक्रोशित हो गये। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा, जहां भीड़ को पुलिस लगातार कंट्रोल करने में लगी रही। हत्या का आरोप पास के रहने वाले एक हिंदू परिवार पर लगा है। V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास आज 7 वर्षीय बच्चे की बोरे में फेंके गये डेड बॉडी पेड़ के तार से लटकी हुई पाई गई, जिसे लेकर क्षेत्र में सनसनी मच गई। बताया जा रहा कि सिधारी के पठान टोली निवासी मुकर्रम अली का पुत्र साहेबे आलम एक दिन पूर्व घर से लापता था। उसके लापता होने का पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। बताया गया कि पुलिस को भी सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस की ओर से कोई सक्रियता नहीं दिखाई देने का आरोप भी लगाया गया। पूरी रात खोजबीन में परेशान परिवार को सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान आज साहेबे की लाश मिलने से सनसनी मच गई। इस घटना को लेकर जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भीड़ वाले इलाके के समीप लाश मिलने से लोगों का हुजूम जुट गया, दुकान खुलने के समय जानकारी होने पर और भी ज्यादा भीड़ हो गई। सूचना के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स पहुंची जहां लोगों की भीड़ को किनारे हटाया गया। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के मंटू नाम के युवक द्वारा गला काटकर हत्या की गई है, इस सरकार से हत्यारे का घर गिराने की मांग किया है। Bite :- 1. यासमीन खातून, मृतक बच्चे की मां 2. परिजन V.O. 2. बता दें की इस घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल को लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ जहां 6 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को कंट्रोल किया। वहीं एहतिहात के तौर पर पीएसी की भी तैनाती की गई। इस मामले में एसएसपी ने बताया कि परिजनों द्वारा एक दिन पूर्व बच्चे का घर से गायब होने की सूचना शाम को सिधारी थाने पर दी गई थी। जिस पर पुलिस कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया और छानबीन कर ही रही थी की परिजनों द्वारा जानकारी मिली की अज्ञात नंबर से फिरौती मांगी गई है। जिस पर संबंधित नंबर को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा था। वहीं आज सूचना मिली कि बच्चे का बोरे में भरकर लटकता शव मिला। हालांकि आरोपी घर छोड़कर फरार है, हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जायेगी। बताया कि वहां कानून व्यवस्था अब सामान्य है। Bite :- 3. डॉ.अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 25, 2025 12:32:58
Raebareli, Uttar Pradesh:reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. मिशन शक्ति अभियान फाइव को धार देने के लिए आईजी जोन तरुण गाबा ने आज रायबरेली में पुलिस अधिकारियों संग बैठक की। पुलिस आफिस के किरण हाल में आयोजित बैठक के दौरान आईजी तरुण गाबा ने महिला सम्बन्धी अपराधो में विशेष सतर्कता बरतने और महिला पुलिस बल को अधिक सशक्त कैसे बनाया जाये इस पर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान उनसे यह पूछे जाने पर कि गाज़ियाबाद में महिला पुलिस आफिसरों की बदमाशों से हुई मुठभेड़ की. मिसाल उनके भी जोन में दिखेगी। इसका सीधा जवाब न देते हुए कहा कि महिला पुलिस बल को सशक्त करना भी इस अभियान का हिस्सा है। पूर्व में शोहदों पर नकेल के लिए स्कूलों के बाहर लगाए गए पिंक बॉक्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे भी ऐकटिवेट किया जायेगा। बाइट.. तरुण गाबा... आईजी जोन
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 25, 2025 12:32:28
Rudraprayag, Uttarakhand:बडी खबर रूद्रप्रयाग के अंतिम गॉव रॉउलेक से महिला मारी नदी में छंलॉग शब हुआ बरामद । हरेन्द्र नेगी स्लग- नदी में मारी छलांग एकर- कल देर सायं 6 बजे एक महिला ने जुगास पुल से नदी में छलागं लगायी थी और पुलिस एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ द्धारा देर रात से सर्च अभियान चलाया जा रहा था लेकिन महिला सब नदी में ऐसी जगह पर फसां हुआ था जहां एसडीआरएफ एवं जिला पुलिस एवं डीडीआरएफ को रेसक्यू करने में कडी मशकत करनी पडी बडी मुश्किल से शब को निकाला गया। उसके बाद सब को पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं अब महिला का पोस्टमार्ड होगा महिला का नाम विनीता देवी पत्नी देवेन्द्र सिहं रॉउलेक बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
Sept 25, 2025 12:32:18
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Sept 25, 2025 12:31:53
Patran, Punjab:पातड़ां से सतपाल गर्ग स्टोरी नगर पंचायत घंग्गा में लोक कल्याण मेला आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी-फड़ी वालों को ऋण वितरित किया गया। एसडीएम पातडां ने लोक कल्याण मेले का लिया जायजा, एंकर नगर पंचायत घंग्गा की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोक कल्याण मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिस में जरूरत मंदों और छोटे व्यापारी वर्ग, जैसे फल-सब्ज़ी, चाय, जूस, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, प्लास्टिक सामान व रेहड़ी-फड़ी लगाने वालो को योजना के तहत पहले चरण में 15 हज़ार रुपये, दूसरे चरण में 21 हज़ार रुपये और तीसरे चरण में 50 हज़ार रुपये तक का 70 के क़रीब लोगों को ऋण सब्सिडी सहित उपलब्ध करवाया गया। इसमें दस्तावेज़ पूरे करने वाले लाभार्थियों को तुरंत योजना में शामिल कर सुविधा दी जाएगी । अधिकारियों ने बताया कि किस्तें समय पर जमा करने वाले लाभार्थियों को 30 हज़ार रुपये तक की अतिरिक्त क्रेडिट लिमिट भी दी जाएगी। साथ ही, परिवारों को ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जननी सुरक्षा योजना, पेंशन और डिजिटल सेवाओं का भी लाभ मिलेगा। ईओ बलजिंदर सिंह ने बताया कि कि प्रथम ऋण ₹15,000, समय पर चुकाने पर दूसरा ऋण ₹25,000, तीसरा ऋण ₹50,000 तक प्रदान किया गया। मेले में आए लोगों को योजना के लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विजे कोहली सिटी मिशन मैनेजर एडीसीयूडी पटियाला ने बताया कि यह योजना शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी-फड़ी वाले) के लिए है।इसमें बिना गारंटी छोटा कारोबारी ऋण उपलब्ध कराया जाता है। समय पर किस्त चुकाने वालों को अगला बड़ा ऋण और क्रेडिट स्कोर में लाभ मिलता है।लाभार्थियों को सब्सिडी और कारोबार बढ़ाने का अवसर मिलता है।आज के मेले में लगभग 100 लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ उठाया और अन्य लोगों को भी निकटतम नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क कर योजना से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। बाईट एस.डी.एम. पातड़ां अशोक कुमार, बाईट ईओ बलजिंदर सिंह, बाईट विजे कोहली सिटी मिशन मैनेजर एडीसीयूडी पटियाला
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Sept 25, 2025 12:30:22
Dantewada, Chhattisgarh: एंकर- बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के चौथे दिन गुरुवार को मां दंतेश्वरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में नजर आईं. हर कोई मां की एक झलक पाने के लिए आतुर था. भक्तों ने माता के दर्शन कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान भक्त अपनी आस्था को अनोखे तरीके से प्रकट करते हैं. कई मीलों दूर पैदल चलकर मंदिर पहुंचता है तो कोई घुटनों के बल या लेटकर माता के दरबार तक आता है. अधिक श्रद्धालु जगदलपुर बस्तर जीले से पहुच रहे हैं। पद यात्रा करते लोगों ने बताया हर साल नवरात्र में माता के दर्शन के लिए आते हैं. उनका विश्वास है कि मां दंतेश्वरी से जो भी भक्त सच्चे मन से मनोकामना करता है, वो पूरी होती है.इसी तरह गीदम व कारली से भी कई लोग गुठने के बल माता रानी के दरबार पहुच रहे हैं उन्होंने बताया कि माता से नौकरी और अपनी मां के स्वस्थ्य होने की मनोकामना मांगी थी वो पुरी हो गई अब पद यात्रा कर रहे हैं। लोग केशकाल ,कोंडागाँव , बीजापुर ,सुकमा जिले से भी अधिक संख्या में पद यात्री पहुच रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा पद यात्रियों के लिए जगह जगह पंडाल लगाकर डॉक्टरो की टिम को तैनात किया गया है जगह जगह पुलिस बल की टिम पेट्रोलिंग कर रही है ताकी श्रद्धालुओ को कोई समस्या ना हो । 121 पैदल चलते श्रद्धालुओं से बात चीत। बाइट -( 3 )- गुठने के बल आते श्रद्धालु।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 25, 2025 12:22:16
Jaipur, Rajasthan:ANCHOR प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान की झोली खुशियों से भर दी,,,बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री में पीएम मोदी ने राजस्थान को एक लाख आठ हजार करोड़ रूपयों के विकास कार्यों की सौगात दी,,वंदे भारत ट्रेनों को भी पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,,,,पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमले बोले,,,वहीं जीएसटी बचत उत्सव से देश की जनता को होने वाले लाभ को भी गिनाया,,,, VO पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में दूसरे परमाणु उर्जा प्रोजेक्ट की नींव रखी,,,बांसवाड़ा में बनने वाले इस प्रोजेक्ट पर बयालीस हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे,,,पीएम मोदी ने इक्कीस जिलों को उर्जा, सिंचाई चिकित्सा और सड़क परियोजनाओं की भी सौगात दी,,, राजस्थान को कुल मिलाकर एक लाख आठ हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली तो,,दूसरे पडौसी राज्यों को भी चौदह हजार करोड़ की परियोजनायें मिलीं,,,,पीएम मोदी इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूके,,,,मोदी बोले,,,,कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी,,,,पर भाजपा सरकार में बचत ही बचत है,,, BYTE नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री VO पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भी इस दौरान जमकर हमले बोले,,,,मोदी ने कहा,,,कांग्रेस राज में राजस्थान पेपर लीक का गढ बन गया था,,,,जल जीवन मिशन से लेकर बड़ी परियेाजनायें भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई थी,,,महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था,,बलात्कारियों को संरक्षण दिया जाता था,,,,बांसवाड़ा में भी शराब का अवैध कारोबार खूब पनपा,,,,कांग्रेस राज में जनता को जो जख्म दिये गये,,,,उन्हें भरने का काम हमारी सरकार कर रही है,,,,प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज में टैक्स और मंहगाई चरम पर थी,,,,पर आपने मोदी को आशीर्वाद दिया,,,तो कांग्रेस की लूट बंद हो गई कांग्रेस की हमने लूट बंद की तो इनको अब मुझ पर गुस्सा आता है,,,,उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म्स पर भी जनता का खूब ध्यान खींचा,,,,मोदी बोले,,,पूरा देश जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है,,,,उन्होंने एक एक कर जनता को जीएसटी बचत उत्सव के जरिये मिल रही बचत को गिनाया,,, जूतों से लेकर सीमेंट तक की कीमतों के पीएम मोदी ने उदाहरण दिये,, BYTE नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री वीओ प्रधानमंत्री ने देश की जनता से आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वेदशी को अपनाने पर जोर दिया,,,मोदी बोले,,,,हम जो खरीदेंगे,,वो स्वदेशी ही खरीदेंगे,,,हमें स्वदेशी के मंत्र को भूलना नहीं है,,,,इसलिए दुकानदार भी ये तय करें कि वो स्वदेशी ही बेचेंगे,,,,,स्वदेशी वस्तुओं पर पीएम बोले,,,ब्रांड चाहे दुनियां के किसी भी देश का क्यों न हो,,,अगर वो भारत में बनता है,,और जिसमें यहां के लोगों के पसीने और मिटटी की महक है,,,,वो सब चीजें स्वदेशी है,,,,इसलिए दुकानदार इन्हें गर्व से बेचें,,,और ग्राहक स्वाभिमान से खरीदें,,, बाइट नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बाइट भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री वीओ बहरहाल,,,आज पीएम का दौरा विकसित राजस्थान की राह में मील का पत्थर माना जा रहा है,,,,पीएम मोदी की लोकार्पण और शिलान्यासों की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दी है,,,,आदिवासी जनता को विकास की मुख्यधारा में लाने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों में इससे और तेजी आयेगी,,,और पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में भजनलाल सरकार भी अपना अहम योगदान अदा करती नजर आयेगी,, BABULAL DHAYAL ZEE MEDIA JAIPUR
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 25, 2025 12:22:09
Barh, Bihar:मोकामा थाना के मेकरा गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक उमेश राय के परिजन मेकरा पंचायत के मुखिया के रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस भी दबंग लोगों के होने के कारण इस मामले में कार्रवाई करने से बच रही है। कुछ अपराधी अभी भी गांव में हथियार लेकर सरेआम घूम रहे हैं और लोगों को धमका रहे हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिनों पहले आपसी विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने उनके भाई के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी। जब इस मामले की सूचना मोकामा थाने में दी गई, तब पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझौता करा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए। लेकिन कल शाम दर्जन भर बदमाशों ने गांव में ही एक पक्ष के कुछ लोगों पर हत्या के इरादे से हमला कर दिया। हमले में उमेश राय के बुरी तरह से जख्मी होने के बाद उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन गांव के ही ललन, नवीन, बिट्टू और ललन कुमार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि ये सभी मेकरा पंचायत के मुखिया के रिश्तेदार हैं, इसलिए पुलिस भी उन पर कार्रवाई करने से बच रही है। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-31पर डेडबॉडी रखकर जाम लगा दिया। पुलिस लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने के प्रयास में जुटी है। बाइट मृतक के परिजन
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top