Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322001

रवाजणा-कोटा हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार की मौत, चालक फरार

ASArvind Singh
Sept 12, 2025 04:47:58
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-सड़क हादसे में एक कि मौत-अरविंद सिंह-( रवाजना ) सावाई माधोपुर 12 सितंबर 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिले के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर विगत रात एक ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर रवाजना डुंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया । जानकारी के मुताबिक विगत रात करीब आठ बजे मुई निवासी 45 वर्षिय सीताराम पुत्र सूरजमल मीणा अपनी बाइक से जुगाड़ गांव से रवाजंना जा रहा था। इसी दौरान कोटा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई ,घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया । घटना के कुछ देर बाद सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क पर पड़े शव को देखकर रवांजना डूंगर थाना पुलिस को दी। राहगीरों की सूचना पर रवाजना डुंगर थाना पुलिस मौके पर पंहुँची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। वही पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनो को दी । पुलिस के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। पुलिस द्वारा आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा ।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAMARJEET YADAV
Sept 12, 2025 08:04:18
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां पर बडहरी थाना क्षेत्र के लकड़ा गांव में अपने ही घर में एक महिला को ससुराल पक्ष के लोग एक कमरे में नजर बंद करके रखे हुए थे। जिस महिला हेल्प डेस्क की टीम ने तीन थानों की पुलिस के सहयोग से महिला पुष्पा कुमारी को मुक्त कराया है। बता दे की 11 जुलाई को महिला के पति का देहांत हो गया था। उसके पति हैदराबाद में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत है। महिला के दो बच्चे भी हैं। पति के मौत के बाद पुष्पा कुमारी को ससुराल के लोग प्रताड़ित करना शुरू किया तथा उसे उसके ही घर में नजर बंद कर दिया। क्योंकि महिला के ससुर पहले से ही जीवित नहीं है। पति के मरने के बाद मात्र सास बहू और उसके दो बच्चे ही रह गए थे। ऐसे में चाचा, चाचा तथा अन्य रिश्तेदारों ने संपत्ति के लालच में महिला को नजर बंद कर दिया था। महिला हेल्प डेस्क ने जब पुलिस से मदद ली तथा करगहर, बरहरी तथा धर्मपुरा थाना की पुलिस ने एक साथ मिलकर कार्रवाई की। तब जाकर महिला को मुक्त कराया जा सका। फिर भी महिला के पुत्र को उन लोगों ने अपने पास रख लिया है। जबकि उसकी पुत्री को ही सौंपा गया। पीड़ित महिला पुष्पा कुमारी का कहना है कि उसके ससुर का पहले ही देहांत हो चुका था और उसके पति इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। उनके पति के अचानक मौत के बाद उसके पति के चाचा-चाचा सभी एक्टिव हो गए और उन लोगों को प्रताड़ित करना शुरू किया। अंत में महिला के पिता रामदेव पासवान ने कई बार पुलिस से मदद मांगी। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अंततः महिला हेल्प डेस्क के पास यह मामला पहुंचा। महिला हेल्प डेस्क के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित महिला को उसके ही घर से मुक्त कराकर उसके पिता को सौंपा गया। महिला का मायका कैमूर जिला के बेलाव थाना के सोनबरसा गांव है। महिला के ससुराल के पक्ष के लोग अभी भी उसके पुत्र को अपने पास रख लिए हैं। बाइट -- पुष्पा कुमारी (रेस्क्यू की गई महिला) बाइट -- कुमार वैभव (एसडीपीओ-1)
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 12, 2025 08:03:44
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - ठोकर मारकर भाग रहे मवेशी लदे ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले. एंकर - छातापुर प्रखंड क्षेत्र में जीवछपुर के समीप भीमपुर-जदिया मुख्य मार्ग में ठोकर मारकर भाग रहे मवेशी लदे एक ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उस ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रक में अवैध तरीके से मवेशियों की ढुलाई की जा रही है. जिसके बाद भीमपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ़्तार ट्रक भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर में एक बकरी को कुचल दिया. जिससे बकरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को और तेज गति से भगाने लगा। चालक की घबराहट और ट्रक की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर ग्रामीणों को संदेह हुआ और लोगों ने उस ट्रक का पीछा कर उसे जीवछपुर के समीप रोक लिया। ग्रामीणों द्वारा ट्रक पकड़े जाने की सूचना स्थानीय भीमपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची भीमपुर थाना की पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लिया और उस पर लदे मवेशियों को सुरक्षित उतारा। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी है. लोगों का आरोप है कि उक्त ट्रक से अवैध तरीके से पशु की तस्करी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकी मामला क्या है यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा भी स्थल पर पहुंचे, उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से वार्ता कर मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। और जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मौके पर उन्होंने आक्रोषित ग्रामीणों को समझा बुझाकार आक्रोश को शांत किया. और मौके पर लोगों की भारी भीड़ के कारण सड़क पर लगी जाम की स्थिति को हटवाकऱ यातायात को सुचारु करवाया। बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 12, 2025 08:03:18
Sasaram, Bihar: खबर सासाराम से है। जहां बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री तथा भाजपा नेता जनक राम ने कांग्रेस तथा राजद पर जोरदार हमला किया है तथा कहा है कि महागठबंधन के कांग्रेस और राजद के नेता लुटेरी पार्टी के सरगना है। कांग्रेस ने जहां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर देश को लूटा है, तो राजद अपराधियों का गिरोह बनाकर प्रदेश को लूटने का काम किया है। पहले छोटे-छोटे चोर लुटेरे जिस तरह से गिरोह बनाकर लोगों को लूटते थे। ठीक उसी तरह से राजद भी अपराधियों का एक गिरोह की तरह काम करता है। यही कारण है कि जनता सजग हो गई है और पिछले 20 सालों से इन लोगों को सत्ता के आसपास भी भटकने नहीं दे रही है। लालू परिवार एंड कंपनी को जब भी मौका मिला, तब तब बस बिहार को लूटने का काम किया है। लेकिन अब जनता ने जब से बिहार की बागडोर नीतीश कुमार के हाथ में दे दी है, इन लुटेरों का पर्दाफाश हो गया है। ऐसे में बिहार को आगे ले जाने के लिए एकमात्र नेता नीतीश कुमार ही इसे 20 सालों से हैं, आज भी हैं और आने वाले कल में भी नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे। महागठबंधन के लुटेरी गिरोह को जनता बिहार में मौका नहीं देगी। बता दे कि मंत्री जनक राम आज सासाराम के परिसदन में अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बाइट-- जनक राम (अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री) बिहार सरकार।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 12, 2025 08:02:29
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 तांत्रिक प्रक्रिया एव जादू-टोने से दामाद की हत्या का मामला,  27 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव,  मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा शव का पोस्टमार्टम, 50वर्षीय महबूब खान की हुई थी मौत, पोस्टमार्टम करवाए बगैर दफनाया गया था शव, मृतक के पुत्र ने करवाया था कोर्ट के द्वारा मुकदमा दर्ज, ननिहाल पक्ष के 12जनों के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज, पुलिस जुटी है मामले की जांच। चूरू । जिले के रतनगढ़ में जादू टोना कर 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा आज शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुनः दफनाया जाएगा। मामले के अनुसार 27 अगस्त को न्यायालय से प्राप्त इस्तगाशे में रतनगढ़ के वार्ड संख्या 21 निवासी इमरान कायमखानी ने उल्लेख किया था कि 17 अगस्त को उसकी नानी गुलशन बानो, मामा याकुब, मामी नसीम, मनी, खाला शहिदन, बेगमा, मामा का लड़का शमशेर, जंगशेर, केप, जावेद उर्फ बाबू, भाभी बेबी फलक एवं मामा की लड़की शाहिना उसके घर कब्जा करने की नियत से आए तथा घर में बुरी आत्मा का निवास होने की बात कहते हुए इमरान को एक बकरा लाने के लिए भेज दिया। रिश्ते में भाभी बेबी फलक ने तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दी और जैसे ही इमरान घर पर पहुंचा, तो उसे सामने बैठाकर आग जलाकर जादू-टोना करने लगी। इस दौरान इमरान की आंखों में मीर्च भी डाल दी, जब उसने विरोध किया, तो बेबी फलक ने कहा कि इसमें बूरी आत्मा का साया नहीं है, इसके पिता को बुलाओ। जब पिता महबूब घर पहुंचे, तो उसे एक शीशी पिला दी, जिससे वह निढाल हो गया और उसे तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू कर दी। इस दौरान जबरन मीर्च का पानी पांच-सात बार पिलाया और कान में तेल से भरी रूई एवं आंखों में मीर्च डालकर जादू-टोना करने लगी। जब विरोध किया, तो एक पानी के टब में मुंह ढककर डूबा दिया। बार-बार विरोध करने पर जब पानी से बाहर निकाला, तो उसकी हालत गंभीर हो गई। शोर सुनकर पड़ौसी भी मौके पर पहुंच गए तथा महबूब को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। कोर्ट के माध्यम से रतनगढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। प्रकरण ने आज न्यायालय के आदेश से शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुनः शव को दफनाया जाएगा। बाइट _दिलीप सिंह, सीआई रतनगढ़ पुलिस थाना। बाईट - एडवोकेट पंकज मंडार,(दाड़ी एवं चश्मा) बाईट - इमरान, मृतक का पुत्र। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 12, 2025 08:02:15
Bharatpur, Rajasthan:एंकर--भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके के गांव तुहिया के लोग इन दिनों डर के साये में जी रहे हैं। क्योंकि रातभर गांव में ड्रोन उड़ते हैं। जिसकी वजह से ग्रामीण रात में सो नहीं रहे। रातभर गांव के लोग गांव में पहरा देते हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले चोर गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घुसे भी थे लेकिन, चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे सके। गांव के युवक सूरज ने बताया कि रोजाना रात को 9 बजे से ड्रोन का उड़ना शुरू होता है और रात को 12 बजे तक ड्रोन उड़ते रहते हैं। इससे गांव में डर का माहौल बना हुआ है। ड्रोन 100 मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हैं। ड्रोन 1 किलोमीटर के दायरे में उड़कर वापस चले जाते हैं। पिछले 2-3 दिनों से ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं देखा। रातभर गांव के लोग जाग रहे हैं। बाइक से गांव में पहरा दिया जा रहा है। ड्रोन के उड़ते हुए के वीडियो भी बनाये हैं। दिनेश निवासी तुहिया गांव ने बताया कि रात में 4-5 ड्रोन उड़ रहे हैं जिससे गांव के लोग भयभीत हैं। पुलिस इस बात का पता लगाए कि यह ड्रोन को कौन उड़ा रहा है और, रात में ही ड्रोन क्यों उड़ाए जा रहे हैं। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि तुहिया गांव में अनाधिकृत ड्रोन उड़ने की सूचना मिल रही है। हमें कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। अपने सूचना तंत्र को एक्टिवेट किया गया है। अगर ऐसे कोई बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाता है तो, उस पर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो, ड्रोन को भी जब्त किया जाएगा। गांव के लोगों ने बताया कि तुहिया गांव उत्तर प्रदेश के मथुरा बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर हैं। यूपी में चोर चोरी से पहले रेकी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्रामीणों को अंदेशा है कि यूपी के चोरों की गैंग तुहिया गांव में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रही है। इसलिए वह रात में ड्रोन उड़ाकर रेकी कर रहे हैं। करीब 10 दिन पहले गांव में चोर वारदात को अंजाम देने के लिए आये थे लेकिन, समय रहते ग्रामीण जाग गए। इसलिए चोरों को गांव से भागना पड़ा। बाईट--दिगंत आनन्द एसपी भरतपुर। बाईट-सूरज ग्रामीण तुहिया गांव। बाईट-दिनेश ग्रामीण तुहिया गांव।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 12, 2025 08:02:04
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह मोबाइल नंबर:- 9982211773 जिला संवाददाता - दिलशाद खान मोबाइल नंबर- 9784859773 Twitter:- @ मांडल उपखंड क्षेत्र की लेसवा ग्राम पंचायत स्कूल का मामला, धर्म विरोधी पाठ पढ़ने वाले शिक्षक रणवीर के विरोध में उतरे हिंदूवादी नेता, भगवान का चित्र नहीं बने और सर में चोटी नहीं रखने जैसी बातों पर बिगड़े ग्रामीण शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कर रही कार्रवाई बागोर थाना पुलिस शिक्षक से कर रही पूछताछ घटना के बाद क्षेत्र भर के लोगों में आक्रोश है व्याप्त आक्रोशित भीड़ ने शिक्षक की धुनाई कर दी, घायल शिक्षक को थाने लाई पुलिस
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 12, 2025 08:00:37
Keonjhar, Odisha: ହାତୀ ଆକ୍ରମଣ ରେ 3 ଗୁରୁତର କେନ୍ଦୁଝର ସଦର ରେଞ୍ଜରେ ୨୯ ଟିକିଆ ହାତୀପଲଙ୍କ ଉପଦ୍ରବ ଆଙ୍କର: କେନ୍ଦୁଝର ସଦର ରେଞ୍ଜରେ ୨୯ ଟିକିଆ ହାତୀପଲଙ୍କ ଉପଦ୍ରବ ।ଘର ଭାଙ୍ଗିଲା ହାତୀ, କାନ୍ଥ ପଡ଼ି ୩ ଜଣ ଗୁରୁତର । ସଦର ବ୍ଲକ ମହାଦେଇଯୋଡ଼ା ପଞ୍ଚାୟତ ଡାଳିମାପୁର ଗାଁରେ ଘରେ ଶୋଇଥିବା ବେଳେ, ରାତି ଅଧରେ ଗାଁରେ ପଶିଲା ହାତୀ । ଭାଙ୍ଗିଲା ଘର । ଘର ର କାନ୍ଥ ପଡ଼ି ମା, ଝିଅ ଏଵଂ ନାତି ଗୁରୁତର । ଗୁରୁତରମାନଙ୍କୁ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ଚିକିତ୍ସାଳୟରେ ଭର୍ତ୍ତି କରାଯାଇଛି । ଏଥିସହ , ହାତୀପଲ ଗାଁର ମମତା ଗୃହ ପାଚେରୀ ଭାଙ୍ଗିବା ସହ କବାଟ ତାଡି ଚାଉଳ ବସ୍ତା ନେଇ ଯାଇଛନ୍ତି । ହାତୀପଲ ଙ୍କୁ ଘଉଡାଇବାକୁ ଲୋକେ ରାତି ଉଜାଗର ରହୁଛନ୍ତି । ହାତୀପଲ ବ୍ୟାପକ ଧାନ ଫସଲ ନଷ୍ଟ କରୁଛନ୍ତି । ବାଇଟ ୧-ଆହତଙ୍କ ସମ୍ପର୍କୀୟ । ବାଇଟ ୨-ଆହତଙ୍କ ସମ୍ପର୍କୀୟ ।
0
comment0
Report
Sept 12, 2025 07:52:10
3
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 12, 2025 07:49:58
Jaipur, Rajasthan:शाहपुरा जयपुर @प्रदीप सोनी त्रिवेणी धाम में दो दिवसीय संत अमृत समागम महोत्सव देश प्रदेश साधु संत पहुंच रहे त्रिवेणी धाम ब्रह्मलीन संत नारायणदास महाराज के जमोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया आयोजन श्रीमद भागवत भागवत कथा का आज होगा समापन डिप्टी CM दिया कुमारी पहुंची कार्यक्रम में साधु संतों का दिया कुमारी ने लिया आशीर्वाद एंकर-जयपुर के त्रिवेणी धाम में दो दिवसीय संत अमृत समागम महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचे। यह आयोजन ब्रह्मलीन संत नारायणदास महाराज के जमोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया। महोत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान और प्रवचन हुए, वहीं श्रीमद भागवत कथा का आज समापन होगा। कार्यक्रम में प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी शामिल हुईं। उन्होंने साधु-संतों से आशीर्वाद लिया और त्रिवेणी धाम की महत्ता पर प्रकाश डाला। डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में अध्यात्म और संस्कारों की जड़ें मजबूत करते हैं। साधु-संतों ने भी धर्म, सद्भावना और मानव कल्याण के संदेश दिए। श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ संत अमृत समागम महोत्सव में भाग लिया। मंच से नारायणदास महाराज का जीवन चित्रण पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने की मांग की ....जिस पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा राजपरिवार का त्रिवेणी धाम से गहरा रिश्ता रहा है...मैं इसके लिए प्रयास करूंगी। बाइट दिया कुमारी डिप्टी सीएम
8
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 12, 2025 07:49:19
Tonk, Rajasthan:निवाई के झिलाई रोड मॉडर्न स्कूल के सामने श्री देवनारायण बालक छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एंकर...निवाई के झिलाई रोड मॉडर्न स्कूल के सामने श्री देवनारायण बालक छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष नितिन जैन छाबड़ा ने जानकारी देते बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, विशिष्ट अतिथि प्रधान राम अवतार लांगडी रहे। इस दौरान अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने विधिवत्त पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास कार्यक्रम किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा की ओर नए नवाचार किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रावास बनने से शिक्षक के क्षेत्र में बढ़ावा मिल सकेगा। छात्रावास का निर्माण 2 करोड़ 80 लाख की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को भी आगे बढ़कर छात्रावास निर्माण में सहयोग करना चाहिए। जल्द ही पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी जिसका शिलान्यास करती है इसका उद्घाटन भी करती है। नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा कि विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र को निरंतर गति मिल रही है। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो की संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने विधायक राम सहाय वर्मा का माल साफा पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने विधायक राम सहाय वर्मा जिंदाबाद के जमकर नारे लगाएं। कार्यक्रम में अरनिया मंडल शिवराज गुर्जर, नटवाड़ा मंडल अध्यक्ष बद्री विजय, महामंत्री जय नारायण कुमावत, शंकर पडियार, लक्ष्मण खटाना, सुरेश डोई, मांगीलाल गुर्जर, रामकेश मीणा, शिवदयाल हरभावंता ,जगदीश लांगडी, देवनारायण गुर्जर, जितेंद्र विजय, रामचरण पारीक, छोटू लाल शर्मा, तहसीलदार नरेश गुर्जर, राजाराम कसाना, ओमप्रकाश वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और समाज के लोग मौजूद थे। बाइट 01विधायक रामसहाय वर्मा
4
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 12, 2025 07:49:05
Jaipur, Rajasthan:जयपुर प्रदेश सरकार राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती दने के लिए एक बेहतरीन प्लान तैयार किया है, सरकार के इस प्लान से बच्चों की नीव मजबूत तो होगी ही उनका आत्मविशवास भी बढ़ेगा साथी ही उनका भविष्य भी उज्जवल होगा,,, इसके लिए मुख्यमंत्री शिक्षित अभियान के प्रखर राजस्थान 2.0 की शुरुआत की गई है। vo... 1 आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ने और समझने की क्षमता को विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की शुरुआत 5 सितंबर से हुई है। इस अभियान के लिए शिक्षा विभाग ने 90 दिन की कार्य योजना तैयार की है,,, जिसके आधार पर कमजोर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। यह अभियान 5 दिसंबर चलेगा। इस बीच लगातार 12 सप्ताह तक क्रमवार शिक्षण कार्य कराया जाएगा,,, अभियान में बच्चों की पढ़ाई की कमजोरी को दूर किया जाएगा, जो विभाग के शाला संबलन व एआई आधारित में अपनी कक्षा के अनुसार पढ़ने में समर्थ नहीं है उन बच्चो को पढ़ाई के क्षेत्र में मजबूती प्रधान करने के लिए ये कार्य योजना बनाई गई है। इसके लिए विद्यार्थियों को तीन समूहों में बांटा गया है। बाइट---- मदन दिलावर - शिक्षा मंत्री ग्राफिक्स स्कूलों में बनेंगे तीन समूह पहला समूह-- इसमें ऐसे विद्यार्थी होंगे जिनको मात्राओं और अक्षरों को पहचानने में कठिनाई होती है। दूसरा समूह -- इसमें ऐसे विद्यार्थी होंगे जिनको शब्द पढ़ने में कठिनाई आती है। तीसरा समूह--इसमें ऐसे विद्यार्थी होंगे जो वाक्योंए सरल पाठों को धाराप्रवाह नहीं पढ़ पाते और अटक-अटक कर पढ़ते हैं। इन विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने के प्रयास होंगे। 5 सितम्बर से 5 दिसंबर तक 90 दिन तक चलेगा विशेष अभियान। 3 चरणों में व तीन समूह के साथ बच्चों को कराया जाएगा पठन धाराप्रवाह vo... इसके लिए शिक्षा विभाग ने विद्यालय स्तर पर प्रति कार्य दिवस दो कालांश भाषा व पठन की प्रवाहशीलता की समझ के लिए अलग से स्कूलों में निर्धारित किए गए है । अन्य 6 कालांश में पढ़ाई होगी,,, इन कालांश में बच्चों को यह समझाया जाएगा की पढ़ना क्यों जरुरी है,,मुख्य्तः विद्यार्थियों को स्वतंत्र रूप से पुस्तक पढ़ना सिखाया जाएगा। इसके लिए बाल साहित्य कार्य बुक भाषा की पुस्तके स्थानीय परिवेश में उपलब्ध पठन सामग्री का किया जाएगा उपयोग,,,, मुख्यमंत्री शिक्षित अभियान के तहत चलाए जा रहे प्रखर राजस्थान 2.0 को अगर शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया तो सरकारी स्कूलों के शिक्षा के स्तर को सुधारने में में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। PTC
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top