Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

चूरू के रतनगढ़ में तांत्रिक हत्या, शव कब्र से बाहर निकाला गया

NPNavratan Prajapat
Sept 12, 2025 08:02:29
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 तांत्रिक प्रक्रिया एव जादू-टोने से दामाद की हत्या का मामला,  27 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव,  मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा शव का पोस्टमार्टम, 50वर्षीय महबूब खान की हुई थी मौत, पोस्टमार्टम करवाए बगैर दफनाया गया था शव, मृतक के पुत्र ने करवाया था कोर्ट के द्वारा मुकदमा दर्ज, ननिहाल पक्ष के 12जनों के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज, पुलिस जुटी है मामले की जांच। चूरू । जिले के रतनगढ़ में जादू टोना कर 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा आज शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुनः दफनाया जाएगा। मामले के अनुसार 27 अगस्त को न्यायालय से प्राप्त इस्तगाशे में रतनगढ़ के वार्ड संख्या 21 निवासी इमरान कायमखानी ने उल्लेख किया था कि 17 अगस्त को उसकी नानी गुलशन बानो, मामा याकुब, मामी नसीम, मनी, खाला शहिदन, बेगमा, मामा का लड़का शमशेर, जंगशेर, केप, जावेद उर्फ बाबू, भाभी बेबी फलक एवं मामा की लड़की शाहिना उसके घर कब्जा करने की नियत से आए तथा घर में बुरी आत्मा का निवास होने की बात कहते हुए इमरान को एक बकरा लाने के लिए भेज दिया। रिश्ते में भाभी बेबी फलक ने तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दी और जैसे ही इमरान घर पर पहुंचा, तो उसे सामने बैठाकर आग जलाकर जादू-टोना करने लगी। इस दौरान इमरान की आंखों में मीर्च भी डाल दी, जब उसने विरोध किया, तो बेबी फलक ने कहा कि इसमें बूरी आत्मा का साया नहीं है, इसके पिता को बुलाओ। जब पिता महबूब घर पहुंचे, तो उसे एक शीशी पिला दी, जिससे वह निढाल हो गया और उसे तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू कर दी। इस दौरान जबरन मीर्च का पानी पांच-सात बार पिलाया और कान में तेल से भरी रूई एवं आंखों में मीर्च डालकर जादू-टोना करने लगी। जब विरोध किया, तो एक पानी के टब में मुंह ढककर डूबा दिया। बार-बार विरोध करने पर जब पानी से बाहर निकाला, तो उसकी हालत गंभीर हो गई। शोर सुनकर पड़ौसी भी मौके पर पहुंच गए तथा महबूब को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। कोर्ट के माध्यम से रतनगढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। प्रकरण ने आज न्यायालय के आदेश से शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुनः शव को दफनाया जाएगा। बाइट _दिलीप सिंह, सीआई रतनगढ़ पुलिस थाना। बाईट - एडवोकेट पंकज मंडार,(दाड़ी एवं चश्मा) बाईट - इमरान, मृतक का पुत्र। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 12, 2025 11:10:05
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 12, 2025 11:05:49
Patna, Bihar:एआईएमआईएम के नेता ढोल-नगाड़ों के साथ लालू यादव से मिलने पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंच गए. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक लिया. ये तमाम लोग लालू से मिलकर गठबंधन पर बात करना चाहते थे लेकिन हुआ नहीं उसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान बयान दिया फिर क्या राजनीति शुरू हो गई राजद ने ओवैसी के पार्टी AIMIM के इस तरीके का जवाब दिया है और कहां है कि किसी को भी अगर गठबंधन की इच्छा होती है तो इस तरह नहीं आता है देश के इतिहास में यह पहली घटना है इस तरह के माहौल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वयं गये यह स्पष्ट करता है कि उनको अपनी चिंता है उनको लग रहा है कि इस बार उनकी विधायक की चल जाएगी अपनी विधायक की बचाने के लिए इस तरह का खेल खेल रहे हैं तीन आदमी के अलावा चौथा आदमी उनके संगठन में नहीं है या मुसलमान का हमदर्द होने का दावा करते हैं और मुसलमान को अपने संगठन और पार्टी में रख नहीं पाते हैं किस तरह से यह पार्टी चल रहे हैं पूरी तरह से यह माहौल बनाना चाहते हैं हैदराबाद में यह 8 सीट के अलावा नवी सीट नहीं लड़ते हैं उसके बाहर निकलते ही जहां-जहां इल इशारा मिलता है उसी के अनुसार काम करते है ऑर्थोक भाव में चुनाव लड़ते हैं आखिर कारण क्या है आरजेडी से सम्राट चौधरी और अख्तरुल इमान एक साथ निकले हुए थे एक बीजेपी में है और दूसरे एआइएमआइएम में है बाइट---- एजाज अहमद प्रवक्ता राजद जेडयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा लाल यादव अपने 15 वर्षों के राज पाट में में अल्पसंख्यकों को डराकर और सब्जबाग दिखा कर वोट लेते हैं लेकिन एआइएमआइएम पार्टी और लालू यादव का आंतरिक फैसला है कि किन के साथ जाना है और किन को साथ रखना है दिखाकर वोट लेते रहें है एमआईएम और लालू यादव का  आंतरिक फैसला है लेकिन जब भी एम का कोई भी मैटर आता है प्रतिनिधित्व देने का मसाला आता है वहां पर लालू यादव इनको ठगने का काम करते हैं अल्पसंख्यक बिरादरी जो बड़ी संख्या में बिहार में है उसको कभी भी सम्मानजनक प्रतिनिधित्व RJD की तरफ से नहीं मिलता है  बाइट---- अरविंद निषाद जेडयू प्रवक्ता बीजेपी के विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि चोर चोर मौसेरे भाई हैं मुस्लिम वोट को प्राप्त करने के लिए दोनों नाटक कर रहे हैं एक तरफ RJD मुसलमानों का तुष्टिकरण करती है AIMIM मुसलमान की रहनुमा बनना चाहती है बिहार की जनता देख रही है इनमेसे कोई    नहीं आएगा  बाइट--- हरीभूषण ठाकुर उर्फ बचोल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कांग्रेस कोई से कोई मतलब नहीं जान ओवैसी जी की पार्टी और राजद जहां वह गए हुए थे यह उनका विषय है कांग्रेस का मानना है कि हमारा राजद और वामपंथी दलों के साथ गठबंधन पूरी मजबूती के साथ काम करता है कौन आना चाहता है जुड़ना चाहता है इसकी सूचना कांग्रेस पार्टी को नहीं है बाइट---- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस
4
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 12, 2025 11:05:41
Delhi, Delhi:सौरभ भारद्वाज, आप प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को लेकर लोगों में नाराजगी है कि भीड़ भी इक्कठा नहीं कर पा रही है। पीएम की रैली के लिए भी mcd कर्मी भरे गए अब जो उदाहरण आपको दे रहा हूं वो मंगोलपुरी ट्रॉमा सेंटर का है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करने वाली है और कहा जा रहा है प्रधानमंत्री उसे जनता को समर्पित करने वाले है जबकि वो बनाया अरविंद केजरीवाल ने है और LG ने इसमें भारतीय नहीं की ओर अभी तक इन्होंने इसके लिए डॉक्टर्स ,पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती तक नहीं की है और भीड़ नहीं पहुंची तो अब भाजपा के विधायक मार्केटों में जा कर लोगों को धमका रहे है कि भीड़ नहीं आई तो मार्किट को उजाड़ देंगे । अब क्या भाजपा इन पर कार्रवाई करेगी??
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 12, 2025 11:05:32
Jodhpur, Rajasthan:FEED by tu 79 जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट की सर्किट या वर्चुअल बैंच बीकानेर में स्थापित होने की आंशका के साथ ही जोधपुर जयपुर सहित कई जिलो के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय न्यायिक कार्य बहिष्कार करते हुए उपस्थिति नही दी है। जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन एवं राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के अधिवक्ताओं की बीकानेर में बैंच स्थापना की आंशका के साथ ही एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष रतना राम सहित अधिवक्ताओं ने बताया कि राजस्थान के एकीकरण के समय तय हुआ था कि अलग अलग संभाग मुख्यालय को कुछ ना कुछ दिया था।ऐसे में जोधपुर को न्यायिक राजधानी दी गई थी ऐसे में आपातकाल में जयपुर बैंच की स्थापना हो गई लेकिन अब बीकानेर में बैंच जाती है तो निश्चित रूप से उसका विरोध करते है। विरोध स्वरूप जोधपुर के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय स्वैच्छिक रूप से न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करते हुए अदालतों में उपस्थिति दर्ज नही कराई। अधिवक्ता सुबह नियमित समय पर कोर्ट पहुंचे लेकिन उन्होने अदालत में हाजिर होने की बजाय एकत्र होकर हैरिटेज हाईकोर्ट भवन एवं झालामंड स्थित हाईकोर्ट भवन में नारेबाजी करते हुए बीकानेर में बैंच की आंशका पर अपना विरोध दर्ज कराया है। एक दिवसीय बहिष्कार के साथ अब आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। वॉक थ्रू कैमरा सहयोगी शिवसिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 12, 2025 11:04:22
Nuh, Haryana:Story :- नूंह में महिला के अवैध धर्मांतरण मामला में हरियाणा के नए कानून के तहत पहली गिरफ्तारी । नूंह जिले में जबरन धर्मांतरण और शोषण का मामला सामने आने पर महिला थाना नूंह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी आज़म पुत्र कमरुद्दीन निवासी मालब थाना आकेडा, जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया है । नूंह पुलिस द्वारा यह हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत पहली गिरफ्तारी है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह पृथ्वी सिंह ने प्रैसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता शीला उर्फ कंचन जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के धनपुरा गांव की निवासी हैं, अपने दो बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से शहर नूंह में रह रही थीं । वर्ष 2008 में उनकी शादी छुट्टन नामक व्यक्ति से हुई थी, जो नूंह में मजदूरी करता था । लेकिन नशे की लत और आपराधिक गतिविधियों के कारण छुट्टन से शीला का पारिवारिक जीवन बिखर गया । हत्या के एक मामलें में जेल जाने के बाद छुट्टन ने पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया। इसके बाद शीला अकेले अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहने लगी और मजदूरी करके उनका पालन-पोषण करती रही । इसी दौरान वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात नूंह के रहने वाले आज़म से हुई । शीला के अनुसार आज़म ने शुरुआत में मदद का भरोसा दिलाया और बच्चों की देखभाल करने की बात कही । धीरे-धीरे वह उसके घर आने-जाने लगा और प्यार का इज़हार कर अपने जाल में फसा लिया । शीला का आरोप है कि आज़म उसे और बच्चों को नोएडा, फिर पानीपत और उसके बाद भिवाड़ी लेकर गया । भिवाड़ी में किराए के मकान पर रहने के दौरान जून 2020 में वह एक मौलाना को साथ लाया और धमकाकर धर्मांतरण कराया । मौलाना ने कलमा पढ़वाकर उसका नाम शीला से बदलकर साईबा रखा और जबरन आज़म के साथ निकाह भी कराया । शिकायत में कहा गया है कि धर्मांतरण के बाद आज़म का रवैया पूरी तरह बदल गया । पीड़िता महिला का दावा है कि आजम ने घर में बने मंदिर को तोड़ दिया और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का अपमान किया । महिला पर बुर्का पहनने, नमाज़ पढ़ने और तबलीगी जमात में जाने का दबाव बनाया गया । कई बार महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौच भी की गई । इतना ही नहीं, एक दिन महिला को जबरन प्रतिबंधित मांस खिलाया । इसके अलावा आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में नाम बदलवाने के लिए भी दबाव बनाया गया । बाद में शीला को पता चला कि आज़म पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं । जब वह आज़म के गांव मालब पहुंची तो उसकी पहली पत्नी और परिजनों ने उस पर हमला कर दिया । किसी तरह जान बचाकर वह नूंह लौटी, लेकिन आज़म वहीं आकर उसके और बच्चों के साथ रहने लगा । आरोप है कि वह उसकी मजदूरी की कमाई छीन लेता और लगातार शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा । पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आज़म के साले कल्लू और हक्कू उसे फोन पर अश्लील बातें करते और शादी का दबाव डालते हैं । महिला थाना नूंह में दर्ज मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 354, 295, 418, 120बी, 506, 342, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 तथा हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 12(4) शामिल की गई है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आज़म को गिरफ्तार कर लिया गया है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह ने बताया कि मामलें की गहन जांच जारी है । उन्होंने बताया कि नूंह में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत यह पहली गिरफ्तारी है । मुकदमा में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री सतीश ने बताया कि मेवात जिले में धर्म परिवर्तन के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं इससे लगता है कि आने वाले समय में मेवाड़ हिंदू बहिन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आपसे कुछ दिनों पहले ही एक मामला मरोड़ा गांव में भी सामने आया जिसमें यह देखा गया कि एक परिवार के पांच सदस्यों को धर्म परिवर्तन कराया गया। अभी ताजा मामला मालव गांव में भी सामने आया है। जिसमें एक महिला को जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था और उसके साथ-साथ उसके बच्चों को भी दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करने की तैयारी की जा रही थी। यदि ऐसा होता रहा तो विश्व हिंदू परिषद इस मामले को लेकर गंभीर कदम उठाने के लिए तैयार है। आर्य र्वेद के प्रचारक व मेवात के प्रधान ज्ञानचंद आर्य ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों में बाहर से फंडिंग की जाती है और मोती फंडिंग की जाती है खास करके हिंदू महिलाओं को टारगेट किया जाता है और उसके अलग-अलग हिन्दू धर्म की महिलाओं धर्मांतरण किया जाता है उन्होंने कहा कि इसके लिए एक sit का गठन किया जाना चाहिए। ज्ञानचंद आर्य ने कहा कि आर्य समाज इन मामलों को देखते हुए एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा की तैयारी कर रहा है। बाइट :- शीला पीड़ित महिला। बाइट :- सतीश विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री। बाइट :- ज्ञानचंद आर्य आर्य र्वेद प्रचार मंडल मेवात के प्रधान।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 12, 2025 11:03:05
Jamui, Bihar:जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के फूलवरिया गांव से गुरुवार की देर रात एक अनोखा मामला सामने आया। ग्रामीणों ने चोरी के शक में 6 लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी के बाद पता चला कि ये सभी शराब तस्कर हैं। इनके पास से 6 बोरों में भरे करीब 137 लीटर देसी शराब बरामद हुई। ग्रामीणों ने सभी आरोपियों को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पकड़े गए तस्करों की पहचान गोपाल कुमार, चंदन कुमार रावत, गोपी कुमार चौधरी, दिलीप कुमार और सौरभ कुमार के रूप में हुई है, जो सभी टाउन थाना क्षेत्र के भिवंडीह मोहल्ले के रहने वाले बताए जाते हैं। गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीण पिछले कई दिनों से रात में पहरा दे रहे थे। गुरुवार की रात उन्होंने इन लोगों को संदिग्ध हालात में देखा और पहले चोर समझकर पकड़ लिया। जब पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि ये सभी बरहट थाना क्षेत्र से शराब खरीदकर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर मलयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शराब सहित सभी तस्करों को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को जेल भेज दिया। गौरतलब है कि फूलवरिया गांव में हाल ही में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। कुछ दिन पहले चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की ग्रामीणों की पिटाई से मौत भी हो गई थी, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। वायरल वीडियो
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 12, 2025 11:01:54
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर- गौ माता को राज्य माता पिता घोषित करने और उनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कंप्यूटर बाबा अपनी यात्रा लेकर नरसिंहपुर पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश के मुखिया मोहन यादव पर तंज कसते हुए कहा कि भले ही मोहन को यदुवंशी होते हुए भी गौ माता की चिंता नहीं है लेकिन गौ माता को मोहन की फिक्र है और 7 अक्टूबर से एक अभियान की शुरुआत होगी और 14 अक्टूबर को प्रदेश की हजारों गौ माताएं सीएम आवास में कुच करेंगे हर जिले से हजारों गाय भोपाल पहुंचेंगे और खुद की सुरक्षा की मांग अब वह खुद करेंगे और यदि 14 अक्टूबर को गौ माता को राज्य माता का दर्जा नहीं मिला तो सभी गायों को सीए हाउस में ही रहने के लिए छोड़ दिया जाएगा पूरे प्रदेश में गौ माता की स्थिति भी है दयनीय है जिसके चलते साधु संतों को उन्हें बचाने के लिए एकजुट होकर प्रयास किया जा रहे हैं और प्रारंभिक चरण में गौ माता को सीएम हाउस में पहुंच कर प्रदेश सरकार तक अपनी मांग पहुंचाई जाएगी बाइट-कंप्यूटर बाबा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top