Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
बीकानेर: व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों का आतंक!
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 05:47:11
Bikaner, Rajasthan
Rounak vyas bikaner बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर, स्वर्ण व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगी, नोखा की रोड़ा रोड़ निवासी व्यापारी शंकर सोनी ने दर्ज करवाया मामला, युवक के घर लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे बदमाश, बदमाशों ने घर में घुसकर युवक की पत्नी को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी, 50 लाख रु की फिरौती मांगने का आरोप, घटना में शामिल सभी आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज, पुलिस ने देर रात कुछ बदमाशों को किया राउंडअप, वारदात में प्रयुक्त वाहन थाने लाए गए, मौके पर मौजूद सीसीटीवी में कैद हुई घटना की कुछ तस्वीर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 28, 2025 11:50:46
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण समिति व जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा की रानी लक्ष्मी बाई योजना में भुगतान अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। 15 अगस्त तक अवशेष भुगतान हेतु सक्षम स्तर पर संस्तुति प्रेषित की जाये। पात्र बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना व बाल सेवा योजना से आच्छादित कराया जाये। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत बालिकाओं के होम के लिए प्रस्ताव निदेशालय प्रेषित किया जाये। मानक के अनुरूप भवन चिन्हित किया जाये।
0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jul 28, 2025 11:49:18
Darbhanga, Bihar:
स्लग_जी बिहार झारखंड की खबर का समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने लिया संज्ञान,मंत्री ने मामले को संज्ञान में लाने के लिये जी बिहार झारखंड को दिया धन्यवाद,फर्जी रैयती खतियान की खबर को प्रमुखता से जी बिहार झारखंड ने चलाया,मंत्री ने जिला अधिकारी को दिया निर्देश अवैध धंधे में सामिल सभी को चिन्हित कर करे गिरफ्तार,SIR को लेकर बनाए जा रहे फर्जी खतियान मामले में डीएम से की बात, कहा जहां चुनाव आयोग फर्जी वोटर को छाटने में लगे हैं, वहीं कई लोग है अवैध धंधे में शामिल, एंकर.... बिहार में चल रहे मतदाता पुनिरीक्षण(SIR )कार्यक्रम को लेकर दरभंगा में बनाए जा रहे हैं फर्जी खतियान मामले को उजागर करने पर सुबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने जी बिहार को साधुवाद दिया है ।उन्होंने कहा कि आपने इस मामले को प्रशासन और हम लोगों के संज्ञान में लाए हैं। साथही उन्होंने जिला प्रशासन से बात कर इसकी गहन जांच कर इसमें शामिल लोगों का कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह से बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेज से समाज पर दुष्परिणाम पड़ेगा. इस बाबत समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा की जी बिहार को हम धन्यवाद देते हैं की आपने इस मामले को उठाया है। जिला प्रशासन एवं हम लोगों के भी संज्ञान में इस मसले को लाए हैं। अधिकारियों को भी हम ने कहा है ,उनके संज्ञान में मामला है, इसकी व्यापक जांच की जरूरत है। जिस तरह से वीडियो में हम लोग देख रहे हैं वह चिंताजनक बात तो है। एक तरफ चुनाव आयोग जो फर्जी वोटर है उसे छाटने में लगी है,जो मृत्यु वोटर है उसे जांच कर रही है। जो लोग इस अवैध धंधे में शामिल है उस पर कार्रवाई होना चाहिए और गहन जांच इसलिए होना चाहिए क्योंकि इसका दुष्परिणाम समाज पर पड़ सकता है। इसलिए जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जो लोग इस अवैध कार्य में शामिल हैं उन पर करवाई हो। क्योंकि बिना लोगो के शामिल हुए इसका लाभ नहीं मिल सकता है। प्रशासन के नाक के नीचे यह खेत चल रहा है उनकी जिम्मेदारी है की वेसे लोगों को पकड़े और जेल भेजे। Byte1 one to one मदन सहनी,समाज कल्याण मंत्री
4
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jul 28, 2025 11:48:43
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -छत्तीसगढ़ के कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले 17 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में किया गया। दरअसल लंबे समय से तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार से समय-समय पर अवगत कराया गया। लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले तहसीलदार और नायब तहसीलदार फिर विरोध पर उतर आए हैं। यही वजह है कि आज जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर 17 सूत्रीय मांग को लेकर अवगत कराया गया है और यह आंदोलन संभाग और राज्य स्तर तक चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारी ने बताया कि लंबे समय से तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को संसाधन नहीं मिलने की वजह से काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए "संसाधन नहीं तो काम नहीं" स्लोगन के साथ इस विरोध को और तेज करने की बात कही गई है। मुख्य रूप से वेतन विसंगति, पदोन्नति, सुरक्षा सहित 17 सूत्रीय मांग पूरा करने की बात सरकार से कहा जा रहा हैं। बाईट_01_उमेश बाँझ_तहसीलदार_अंबिकापुर
3
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 28, 2025 11:47:39
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर रायपुर के सड्डू इलाके में हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा.. 25 जुलाई की रात राजा चंदवानी पर भारी पत्थर से हमला कर की गई थी हत्या.. जुआ खेलने के दौरान हुए पुराने विवाद पर की गई थी हत्या.. हत्या के बाद से आरोपी अर्जुन बैरागी और उसके भाई थे फरार.. पुलिस ने अर्जुन बैरागी और साहिल बैरागी को किया गिरफ्तार.. विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला..
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 11:46:14
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर से खबर - श्रीगंगानगर के सेकर्ट हार्ट स्कूल की वैन पलटी हादसे में वैन चालक सहित 3 बच्चे घायल गांव गणेशगढ के पास हुआ हादसा घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार विक्रम सिंह, सदर थाना और लालगढ़ थाना पुलिस पंहुची मौके पर
0
Report
MMMohd Mubashshir
Jul 28, 2025 11:46:01
Delhi, Delhi:
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर मौलाना साजिद रशीदी के दिए गए बयान पर बवाल मचता नजर आ रहा है मौलाना सदरी रशीद जी ने नेशनल न्यूज़ चैनल पर बैठकर सांसद डिंपल यादव के लिए बर्थडे कमेंट किए थे जिसको लेकर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है जिसको लेकर जमाते इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मुतासिम खान ने कहा। कि इस्लाम में मर्द हो या औरत सबको इजाजत है मस्जिद में आने का मस्जिद में आने के अपने कुछ तरीके होते हैं लिबास होता है लेकिन जिस तरीके की टिप्पणी की गई है वह सरासर गलत है।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 28, 2025 11:38:11
Udaipur, Rajasthan:
झालावाड़ में हुए स्कूली हादसे के बाद अब पूरे प्रदेश भर में जर्जर सरकारी स्कूलों और भवनों की मरम्मत के लिए प्रदर्शन किया जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार से लगातार मांग की जा रही है कि जर्जर स्कूल और भवनों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। इसी कड़ी में आज उदयपुर में भीम कर कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से झालावाड़ के बाद प्रदेश में जहां-जहां हादसे से हो रहे हैं उसमें उसके लिए शिक्षक और शिक्षिका को दोषी बनाया जा रहा है। ऐसे में उनका क्या कसूर यह काम तो सरकार और विभाग का है जो की समय रहते स्कूलों और दोनों की मरम्मत नहीं करते जिसके चलते इस तरह के हादसे से बार-बार सामने आते हैं। बाईट-अनिल बनोर, प्रवक्ता
4
Report
Jul 28, 2025 11:38:08
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा में बीते रोज़ रतौली गांव में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि हमीरपुर जनपद निवासी राजबहादुर सिंह ने महोबा के रतौली गांव में अपने सगे साले हकिम सिंह की फावड़े से नृशंस हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त राजबहादुर सिंह को पसवारा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
3
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 11:38:02
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से बड़ी खबर हिरणों का शिकार ! कानासर की रोही में बरामद हुए दो हिरणों के शव, जीव रक्षा की टीम पहुचीं मौके पर, बीछवाल पुलिस व वन विभाग को दी गई सुचना, शिकारी से मौके से फरार होने की भी सूचना, जीव रक्षा संस्था के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां टीम के साथ मौके पर मौजूद, बीछवाल थाना क्षेत्र के कानासर की है घटना,
2
Report
KHKHALID HUSSAIN
Jul 28, 2025 11:35:48
Chaka, :
( TVU 3 ) IGP Kashmir VK Birdi said three terrorists are killed operations is still on identification is still being done.
1
Report
RSRavi sharma
Jul 28, 2025 11:35:21
Jammu, :
Breaking जम्मू में पुलिस इनकाऊटर में मारे गए परवेज अहमद के घर पहुचें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, परिवार से की मुलाकात, जताया दुख ! उमर अब्दुल्लाह ने परिवार को दिलाया विश्वास सरकार उनके साथ खड़ी, परिवार को इंसाफ दिलाने में की जाएगी हर संभव मदद ! वही इस मौके पर बोलते हुए उमर अब्दुल्लाह के साथ आए नेशनल कांफ्रेंस के नेता व जम्मू सुबाई सेक्रटरी शेख बशीर ने कहा कि परवेज अहमद को बिना वर्दी के पुलिस जवानों ने मारा है ! उन्होने कहा कि उम्र अब्दुल्लाह ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि परिवार को इंसाफ मिलेगा! ट्राइबल कामुनीटि पर अत्याचार के मामले पर कहा कि आज एनसी ट्राइबल कमेटी की मीटिंग है उसमें इसपर चर्चा होगी! उन्होनें कहा कि नेशनल कांफ्रेंस का स्टेंड है कि हर किसी को इंसाफ मिले !!
4
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Jul 28, 2025 11:34:58
New Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज उमस भरी गर्मी से मिली दिल्ली वालों को राहत वेस्ट दिल्ली के तिलकनगर रामनगर चौखंडी जनकपुरी हरीनगर राजौरी गार्डन विकास पूरी इलाके में झमाझम बरसात में उमस भरी गर्मी से राहत जरूर देखने को मिल रही है।वही इलाके में जलभराव भी देखने को मिल रहा है।बरसात में मौसम हुआ सुहावना। पार्क में शहर करने आए लोगों ने भी बरसात का उठाया लुफ्त।जहां बरसात से लोगों को राहत मिली वही कुछ जगह बरसात लोगो के लिए आफत भी बनी।
1
Report
SKSandeep Kumar
Jul 28, 2025 11:34:49
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर- सीएचओ की बिदाई पार्टी में जमकर लगे ठुमके, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना पार्टी स्थल, तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे गाने में लगाए गए ठुमके, सीएचओ का तबादला होने पर किया गया पार्टी का आयोजन, पार्टी में डीजे की धुन में सीएचओ सहित स्टाफ ने लगाए ठुमके, फेयरवेल पार्टी में ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बीती 23 जुलाई का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, जिला मुख्यालय के मेरापुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मामला।
4
Report
DKDAVESH KUMAR
Jul 28, 2025 11:34:40
Delhi, Delhi:
*देवेंद्र यादव, दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष* झुग्गी वाले को जहां पर झुग्गी वहां पर मकान देने का काम किया तो वो कांग्रेस थी, शीला जी सरकार में निर्णय लिया गया था, जो डीडीए की जमीन थी जहां झुग्गी थी वहां पर मकान बनाने का काम किया। 52 हजार गरीब परिवार को मकान देने की हमने ही शुरुआत कि थी। झुग्गी वालों को राशन, पानी, बिजली कनेक्शन देने का काम किया था। अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को बड़े सपने दिखने का काम किया था, लेकिन धरातल पर वो गायब थे, जब अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, कांग्रेस द्वारा 48 हजार फ्लैट बनकर तैयार थे, 2014 में लेकिन नहीं दिए गए। गरीब परिवार को गंदा पानी सप्लाई किया गया, 2018 के बाद राशन कार्ड बंद कर दिए गए। गरीब लोगों की सुध लेना वाला कोई नहीं था। बीजेपी द्वारा तोड़फोड़ की मार झेल रहे है झुग्गी वाले, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने आजतक कही झुग्गी में कही गए नहीं, राहुल गांधी झुग्गी वाले से मिले। बीजेपी ने वादा किया था जहां झुग्गी वहां मकान, लेकिन जैसे ही सरकार आई तो बुलडोजर करवाई की है, इन्होंने चुनाव के दौरान झुग्गियों में जाकर रेकी करने का काम किया। बीजेपी गरीबी नहीं मिटाना चाहती गरीब को मिटाना चाहती है। 3 हजार झुग्गी में रहने वाले 15 हजार लोगों को बेघर बीजेपी ने किया है। कोर्ट में बीजेपी सरकार मजबूती के साथ झुग्गी वालों की बात रख सकती थी। 40 से 50 साल यह लोग झुग्गियों में रह रहे थे, उनको उजाड़ दिया गया, लोगो का सर्वे में नाम नहीं यह कहकर इनको उजाड़ दिया गया। बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ेगी, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने वादा किया कि हम झुग्गी वालों की लड़ाई लड़ेगे। झुग्गी वाले को हर संभव मदद की जाएगी। राहुल गांधी ने भी हाल में झुग्गी वालों से भी मुलाकात की थी। संसद में भी बुलडोजर कारवाई को लेकर नोटिस दिया। बीजेपी की सरकार 700 करोड़ का झुग्गी वासियों के लिए जुमला है। झुग्गी वालों को उजड़ा जा रहा है। कांग्रेस झुग्गी वालों की लड़ाई लड़ेगी। झुग्गी वाले बुलडोजर की मार से डरे हुए है, कांग्रेस को कोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे, संसद में भी इनकी लड़ाई लड़ेगे।
3
Report
AKAlok Kumar
Jul 28, 2025 11:34:06
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - कानपुर देहात में युवक की हत्या... परिजनों में मचा कोहराम, तीन लोगों पर FIR रिपोर्ट - आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात एंकर - जनपद कानपुर देहात मे उस समय सनसनी फैल गई। जब एक 35 वर्षीय युवक की ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई सूचना पर पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल और फ़ारेन्सिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और तफ़्तीश तेज़ की दरअसल घटना है जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सरगाँव बुजुर्ग गाँव की। जहाँ गाँव के 35 वर्षीय युवक छोटे लाल की गांव के बाहर बने शराब ठेके के पास कुछ लोगों से विवाद हुआ और उन लोगों ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी उसके ही हत्या की घटना के वक्त आरोपी और मृतक अब शराब के नशे में थे फ़िलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है घटना से गाँव मे सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस गांव के ही तीन लोगों पर FIR दर्ज़ की हैं पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों को गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही शराब ठेके के सेल्समैन को हत्या का गवाह बनाया गया बाईट - राजेश पांडेय (अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात)
3
Report
Advertisement
Back to top