Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

बिहार चुनाव: पीएम मोदी की माँ पर अभद्र टिप्पणी, सीएम ने की भर्त्सना!

BDBabulal Dhayal
Aug 28, 2025 18:16:46
Jaipur, Rajasthan
BabulalDhayal18 जयपुर बिहार चुनाव में पीएम मोदी की माँ पर अभद्र टिपण्णी सीएम भजनलाल शर्मा ने की भर्त्सना सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा अभद्र टिप्पणी कांग्रेस आरजेडी की घोर निंदनीय हरकत राहुल गाँधी- तेजस्वी यादव ने निर्लज्जता की सभी हदे पार की, देश नहीं करेगा माफ *गरीब माँ के बेटे का देश का प्रधानमंत्री बनना इंडी ठगबंधन के नेताओं को हजम नहीं जिन पूज्य माताजी ने संघर्ष कर और परिश्रम की पराकाष्ठा कर गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत किया, उन पुण्यात्मा के शतायु होकर देवलोकगमन के बाद उनका इस तरह से कांग्रेस-आरजेडी द्वारा सार्वजानिक मंच से अपमान किया जाना भारत की महान परंपरा में कहीं से भी स्वीकार्य नहीं हैं।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ARAarti Rai
Aug 29, 2025 02:47:59
Noida, Uttar Pradesh:
सयाली कोठारी राजपूत - हम 10 सालों से जर्मनी के सिंडेलफिंगन में रह रहे हैं।हम हर साल पर्यावरण-अनुकूल गणपति उत्सव मनाते हैं। हर साल हम घर पर एक मूर्ति बनाते हैं। मेरी साढ़े तीन साल की बेटी ने इस मूर्ति को रंगने में मेरी मदद की है। हमारे पास पाँच दिन पुराने गणपति हैं। हम घर पर एक बड़ी बाल्टी में गणपति विसर्जन करते हैं, और उसी शाडू माटी को छानकर उससे फूलदान आदि जैसी अलग-अलग चीज़ें बनाते हैं। गणपति बप्पा मोरया
2
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 29, 2025 02:47:45
Varanasi, Uttar Pradesh:
लोलार्क षष्ठी पर संतान प्राप्ति की कामना से 22 घंटों के इंतजार के बाद लोलार्क कुंड में आधी रात्रि से स्नान आरंभ हो गया। सबसे पहले 51 डमरूओं के वादन में आरती की गई और फिर धीरे-धीरे आस्थावानों के जत्थे को कुंड में छोड़ा गया। इस स्नान के लिए एक दिन पहले से ही देश के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालु लोलार्क कुंड से पांच किलोमीटर के दायरे में लगाई गई बैरिकेडिंग में कतारबद्ध हो गए। गुरुवार की मध्यरात्रि के बाद से ही लोलार्क कुंड में स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। करीब 5 Km के दायरे में 2 लाख से अधिक लोगों की भीड़ पहुंच चुकी है।
3
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 29, 2025 02:47:34
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - कुशीनगर में आया धर्मांतरण,लवजिहाद का मामला - युवती को प्रेमजाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन - तीन माह पूर्व भगाकर ले गया था मुस्लिम युवक - चेन्नई में बंधक बनाकर कर मुस्लिम युवक रहा पिटाई - खून से लथपथ तस्वीर भेज युवती ने मदद की लगाई गुहार - पिता ने पुलिस से शिकायत पत्र देकर लगाई सुरक्षा की गुहार - पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी - हाटा कोतवाली अंतर्गत देवकली का मामला। बाइट:- पीड़िता की माँ
2
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 29, 2025 02:47:23
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2908ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--29/08/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले में एक एक बोरी को परेशान किसान, 127 ने खरीदी एक - एक टन खाद। फिरोजाबाद -- जिले के पार्षद मुंडन कराने लखनऊ निकले, पुलिस लखनऊ से पकड़कर लाई। फिरोजाबाद -- जिले में औद्योगिक इकाइयों की एक बंदर ने गुल की बिजली, पेड़ पर झूलते समय टहनी गिरने से टूटी बुसिंग रोड। फिरोजाबाद -- जिले में हर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बनेगा पंचायत उत्सव भवन। फिरोजाबाद -- जिले के रजावली क्षेत्र में बच्ची की मौत के मामले में पुलिस को नहीं मिला सुराग, सपा नेता रामजीलाल सुमन और कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा गांव। फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला क्षेत्र के गांव सिकरारी में शिकायत की जांच करने पहुंचे उद्यान अधिकारी। फिरोजाबाद-- जिले में जसराना के बाद अब फरिहा में बैंक उपभोक्ताओं की खाते से लाखों की धनराशि गायब, आगरा से जांच को पहुंचे अधिकारी। फिरोजाबाद- जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरिहा में तालाब की जमीन पर हुए अतिक्रमण की जांच को पहुंचे एडीजे, जमीन का कराया सीमांकन। फिरोजाबाद - जिले की यातयात व्यवस्था चौपट, जैन मंदिर पर डग्गामार वाहनों का कब्जा। Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
4
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 29, 2025 02:46:35
Noida, Uttar Pradesh:
बसपा कार्यालय से वाक थ्रू बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद का प्रमोशन करते हुए राष्ट्रीय संयोजक बना दिया यह पद संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है आकाश आनंद दूसरे नंबर के पॉवर फुल नेता बसपा में हो गए हैं अभी तक आकाश आनंद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे आकाश आनंद की जिम्मेदारी सभी सेक्टर, केंद्रीय और स्टेट कोऑर्डिनेटरों और प्रदेश अध्यक्षों की काम की समीक्षा करना होगा मायावती को वह सीधे रिपोर्ट करेंगे इसके अलावा चार के स्थान पर छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए ये सभी आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे राजाराम के साथ मोहित आनंद, अतर सिंह राव के साथ सुरेश आर्या और धर्मवीर अशोक के साथ दयाचंद को लगाया गया रामजी गौतम को दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार का प्रभारी बनाया गया मायावती ने विश्वनाथ पाल को फिर यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया राजेश तंवर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, रमाकांत पिप्पल मध्य प्रदेश अध्यक्ष, श्याम टंडन छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है बिहार का प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो और महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील डोंगरे को बनाया गया है बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष कर्नाटक -एम. कृष्णा मूर्ति तमिलनाडु -पी. आनंद केरल -ज्वाय आर. थामस हरियाणा -कृष्ण जमारपुर पंजाब- अवतार सिंह करीपुरी राजस्थान -प्रेम बारुपाल झारखंड -शिव पूजन मेहता पश्चिम बंगाल- मनोज हवलदार ओडिशा -सरोज कुमार नायक आंध्र प्रदेश -बंदेला गौतम तेलंगाना -इब्राम शेखर गुजरात -भगूभाई परमार हिमाचल प्रदेश -विक्रम सिंह नायर जम्मू कश्मीर -दर्शन राणा चंडीगढ़ -बृजपाल उत्तराखंड -अमरजीत सिंह
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 29, 2025 02:46:30
Damoh, Madhya Pradesh:
स्मार्ट गावँ की स्वक्षता सुजलता और सुशिक्षता ने जीता ट्रेनी अफसरों का दिल.. अफसरों ने कहा देश के गाँव से लेनी चाहिए सीख.. एंकर/ भारत की आत्मा गाँव मे बसती है और जब गांव समृद्ध होंगे तो देश प्रगति करेगा और इस दिशा में सरकारे लगातार काम भी कर रही हैं , सरकारों के साथ यदि इसमे जन भागीदारी भी मिल जाये तो फिर गावँ को समृद्ध बनाने से कोई रोक नही सकता, एमपी के दमोह जिले के जबेरा ब्लाक का पडरिया थोबन गावँ इस बात की जीती जागती नजीर है जिसने इस गांव को देश के समृद्ध गावँ में शमिल किया और अब जो भी यहाँ आता है वो गावँ को देखकर भौचक्का रह जाता है और उसे न सिर्फ ये गावँ भाता है बल्कि लोग कहते हैं कि और ग्रामीणों को भी इस गावँ से प्रेरणा लेना चाहिए। मध्यप्रदेश सिविल सेवा के ट्रेनी अधिकारियों को भी पडरिया थोबन गावँ ने अपनी तरफ आकर्षित किया और कल सूबे के भविष्य गढ़ने वाले अधिकारियों ने गावँ की सरंचना व्यवस्था और हालात देखकर कहा कि ऐसे गावँ बनने से ही देश तरक्की करेगा और विकसित होगा। दरअसल एमपी सिविल सेवा के ट्रेनी अधिकारियों का 17 सदस्यों का एक दल दमोह जिले में है और इस टीम के लोगो को जमीनी ट्रेनिंग दी जा रही है, इसी बीच ये अधिकारी पडरिया थोबन गावँ पहुंचे , इस गावँ को स्मार्ट गावँ का खिताब मिला है। कुछ सालों पहले इस गावँ के एक शिक्षित युवक अनुज बाजपेयी ने गावँ को देश के बेहतर गावँ की शक्ल देने का बीड़ा उठाया और फिर कदम आगे बढ़ाए। अनुज ने ग्रामीणों से अलग बच्चो की टीम तैयार की और इन बच्चों ने साफ सफाई के साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए स्वक्षता सुजलता और सुशिक्षता का नारा देकर काम शुरू किया। कुछ सालों में ही गाँव की शक्ल बदल गई। ग्रामीणो ने ही अच्छी सड़क साफ स्वक्ष स्कूल और स्वक्ष जल की व्यवस्था की है। इतना ही नही इस गावँ के हर घर मे एक तिरंगा झंडा है जिसे लेकर हर सुबह बच्चे गावँ की गलियों में निकलते है राष्ट्र भक्ति का संदेश देते है और फिर राष्ट्र ध्वज को संभाल कर अपने घर मे रखते है। पडरिया थोबन पहुंचे अफसरों के दल ने जब ये सब देखा तो हैरान रह गए और अब वो कहते है कि अपनी प्रशानिक सेवा में वो इसे रोल मॉडल के रूप में लेंगे और कोशिश करेंगे कि वो जहां भी पदस्थ हों उस इलाके के गावो को कुछ ऐसा ही बनाने का प्रयास करेंगे। बाईट- प्रियांशी जैन ( प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर) बाईट- कुणाल मण्डलोई ( सहायक पेंशन अधिकारी) बाईट- आर के सिंह ( प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर)
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 29, 2025 02:32:18
Noida, Uttar Pradesh:
बसपा कार्यालय से वाक थ्रू बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद का प्रमोशन करते हुए राष्ट्रीय संयोजक बना दिया यह पद संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है आकाश आनंद दूसरे नंबर के पॉवर फुल नेता बसपा में हो गए हैं अभी तक आकाश आनंद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे आकाश आनंद की जिम्मेदारी सभी सेक्टर, केंद्रीय और स्टेट कोऑर्डिनेटरों और प्रदेश अध्यक्षों की काम की समीक्षा करना होगा मायावती को वह सीधे रिपोर्ट करेंगे इसके अलावा चार के स्थान पर छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए ये सभी आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे राजाराम के साथ मोहित आनंद, अतर सिंह राव के साथ सुरेश आर्या और धर्मवीर अशोक के साथ दयाचंद को लगाया गया रामजी गौतम को दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार का प्रभारी बनाया गया मायावती ने विश्वनाथ पाल को फिर यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया राजेश तंवर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, रमाकांत पिप्पल मध्य प्रदेश अध्यक्ष, श्याम टंडन छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है बिहार का प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो और महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील डोंगरे को बनाया गया है बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष कर्नाटक -एम. कृष्णा मूर्ति तमिलनाडु -पी. आनंद केरल -ज्वाय आर. थामस हरियाणा -कृष्ण जमारपुर पंजाब- अवतार सिंह करीपुरी राजस्थान -प्रेम बारुपाल झारखंड -शिव पूजन मेहता पश्चिम बंगाल- मनोज हवलदार ओडिशा -सरोज कुमार नायक आंध्र प्रदेश -बंदेला गौतम तेलंगाना -इब्राम शेखर गुजरात -भगूभाई परमार हिमाचल प्रदेश -विक्रम सिंह नायर जम्मू कश्मीर -दर्शन राणा चंडीगढ़ -बृजपाल उत्तराखंड -अमरजीत सिंह
1
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 29, 2025 02:32:14
Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।। जनपद में रात्रि को हुई भारी बारिश से भटवाड़ी पापड़ गाड़ का बढ़ा जलस्तर।। पापड़ गाड़ का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद।। पापड़ गाड़ पर बने पुल को बना हुआ लगातार खतरा पानी से पुल के एवटमेंट का हो रहा कटाव।। बारिश से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नलूणा और पापड़ गाड़ के पास बंद।। भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त।।
2
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 29, 2025 02:32:05
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह जैसे-जैसे पानी उतर रहा सपनों के आशियाने बह गए जब गंगा ने निगल लिए सपनों के आशियाने सरकारी फाइलों में 26 पक्के मकान और 11 झोपड़ियां का इक लेकिन हजारों लोगों की अरमान का कोई जिक्र सरकारी फाइलों में नहीं मां गंगा की तबाही में सैकड़ो घर अपने अंदर समा लिए लेकिन सरकारी फाइल है सिर्फ मकान की गिनती कर रही फर्रुखाबाद की सुबह जैसे ही गांव वालों की नजर गंगा किनारे की ओर पड़ी, हवा में अजीब सी खामोशी घुल गई। कल तक जहाँ बच्चों की किलकारियाँ गूंजती थीं, माँ की पुकार सुनाई देती थी, देहरी पर तुलसी का दिया जलता था—आज वहाँ सिर्फ मटमैला पानी और टूटते मकानों के अवशेष बचे थे। माँ गंगा की तेज धार ने धीरे-धीरे पूरा मोहल्ला अपने कब्जे में ले लिया। वो मकान, जिनकी दीवारों पर पीढ़ियों की मेहनत जड़ी थी, जिनके आँगन में यादों की छाया थी—आज नदी के गर्भ में समा गए। घरवाले बेबस होकर किनारे खड़े अपने ही आशियाने को डूबते देख रहे थे। कुछ लोग अपने मोबाइल से आख़िरी तस्वीरें और वीडियो बना रहे थे, मानो आसरा हो कि शायद कभी ये पल दुबारा देखने को मिल सके—या कम से कम बच्चों को बता सकें कि "यहीं हमारा घर हुआ करता था।" घरवालों की आँखों में आँसू थे—“यहीं हमारे पिता की पहली किलकारी गूंजी थी, यहीं पहली बार तुलसी के पास दीया जलाया था”—पर आज उस जगह का नामोनिशान तक मिट गया। बच्चों ने मासूमियत से सवाल किया—“बच्चो की आँखों मे सवाल अब हम कहाँ खेलेंगे?” लेकिन इस सवाल का कोई जवाब किसी के पास नहीं था। गाँव की स्त्रियाँ चुपचाप नदी की ओर खड़ी थीं—गंगा माँ का आशीर्वाद मांग रही थीं, पर दिल में एक टीस साफ थी—क्या ईश्वर भी कभी अपने ही बच्चों की छत छीन लेता है? यह सिर्फ मकानों का डूबना नहीं है, यह पूरी सभ्यता, पूरी संस्कृति और पूर्वजों की स्मृतियों का डूबना है। इंसान शायद एक नया घर बना लेगा, ईंट और पत्थर फिर खड़े कर लेगा, मगर जो गली के मोड़ पर हँसी ठिठोली, त्योहारों की रौनक, और पड़ोसियों के साथ का अपनापन खो गया—वो दोबारा कहाँ मिलेगा? यह त्रासदी हमें याद दिलाती है कि प्रकृति सबसे बड़ी शक्ति है, और इंसान कितना ही विकसित क्यों न हो जाए, माँ गंगा के सामने आज भी उतना ही असहाय है। यह समय सिर्फ दुख जताने का नहीं, बल्कि समाज और शासन, दोनों की ज़िम्मेदारी तय करने का है—ताकि विस्थापित परिवारों को सिर्फ नया आश्रय ही नहीं, बल्कि खोई हुई उम्मीद और इज्ज़त भी वापस मिल सके। बाइट-केशव बाइट--अलाउदीन परथीपुर ग्राम प्रधान अरुण सिंह
3
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Aug 29, 2025 02:31:56
Rudraprayag, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है दे रात से हो रही बारिश के कारण जहां राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीकुंड रुद्रप्रयाग ऋषिकेश बद्रीनाथ कई स्थानों पर बंद हो गया वही तो वही नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रहा है जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के कारण सड़क पर मालवा आ गया है गाड़ियां फंसी हुई है मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर लोगों ने अपने घर छोड़े हैं सूचना मिल रही है की काली मत घाटी में बेसन केदार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है।
1
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 29, 2025 02:30:58
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-2908ZTJALG_AMALNER POLICE MOCK DRILL Assigned by - Date-29 -08-25 File _VDO3 Photo Byte - जळगाव,अमळनेर जळगावच्या अमळनेर शहरात गणेश उत्सव व ईद या सणाच्या पार्श्वभूमीवर पोलीस दलातर्फे मॉक ड्रील चे आयोजन.. अमळनेर शहरातील संवेदनशील भागांमध्ये पोलीस दलातर्फे करण्यात आले रूट मार्च... कायदा व सुव्यवस्था बिघडण्यास कारणीभूत घटना घडल्यास परिस्थिती हाताळण्यासंदर्भात पोलीस कर्मचाऱ्यांना देण्यात आलं प्रात्यक्षिक... मॉक ड्रील तसेच रूट मार्च मध्ये मोठ्या संख्येने अधिकारी तसेच कर्मचारी सहभागी झाले होते...
2
comment0
Report
HBHemang Barua
Aug 29, 2025 02:30:40
Noida, Uttar Pradesh:
आज आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) के शिष्टमंडल ने Commission for Air Quality Management (CAQM) के अधिकारियों से विस्तृत बैठक की। यह बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने गंभीरता से मुद्दों पर चर्चा की। सीएक्यूएम की ओर से बैठक में श्री वीरेन्द्र शर्मा (मेंबर तकनीकी), श्री गुप्ता जी, श्री संजीव पालीवाल जी तथा एक महिला अधिकारी उपस्थित रहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दस साल से अधिक पुराने डीज़ल और पंद्रह साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक संबंधी निर्णय अब सुप्रीम कोर्ट के आगामी आदेश पर निर्भर करेगा, जिसे माननीय न्यायाधीशों द्वारा निर्देशित किया जायेगा। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी साफ़ शब्दों में कहा कि 01 नवम्बर 2025 से लागू होने वाले प्रतिबंध पर इस निर्णय का कोई असर नहीं पड़ेगा। वर्तमान स्थिति के अनुसार— • बीएस-6 (BS-VI) से नीचे के सभी बाहरी राज्यों के डीज़ल वाणिज्यिक वाहनों पर दिल्ली में प्रवेश का प्रतिबंध तय है। • यह प्रतिबंध केवल बाहरी राज्यों के वाणिज्यिक वाहनों पर लागू होगा। • दिल्ली में पंजीकृत वाहनों पर यह रोक लागू नहीं होगी। इस अवसर पर हम लगातार यह प्रयास करते रहे कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े लाखों परिवारों की आजीविका भी सुरक्षित रहे। इसके लिए शीघ्र ही व्यवहारिक समाधान, जैसे retrofit pollution-control kits का विकल्प भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर अधिकारियों ने कहाँ की गई हम इस तकनीक के सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं तथा कितनी कारगर साबित होगी और क़ीमत कितनी होगी इन सभी पहलुओं को भी ज़रूरत पड़ने पर न्यायालय के समक्ष पेश चकिया जायेंगा। बैठक में संस्था की ओर से निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे: • श्री राजेन्द्र कपूर, अध्यक्ष • श्री देवेंद्र सिंह • श्री अरबिंदर सिंह • श्री पुनीत मेहता • श्री अरुण बंसल • श्री सुरेश आहूजा • श्री अनिल गुरेजा
1
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 29, 2025 02:30:18
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे चोरों के सक्रिय गिरोह के सदस्य शेर मोहम्मद को महारानीगंज घोसियाना में स्थित अली मस्जिद के बाहर से गिरफ्तार किया है। जिसकी गिरफ्तारी का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वांछित आरोपी शेर मोहम्मद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए मस्जिद के अंदर भगाने का प्रयास कर रहा था। जिसे नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मस्जिद के गेट से ही पकड़कर ले जाया गया है। लाइव वीडियो में लोग आरोप लगा रहे हैं कि युवक को मस्जिद के अंदर से पकड़ कर लेकर जाया जा रहा है। पुलिस मस्जिद के अंदर जूता चप्पल पहन करके गई हुई है शेर मोहम्मद नमाज पढ़ने गया था उसे नमाज बिना पढ़े पुलिस लेकर गई है। लेकिन सच्चाइयां यह है कि फरार आरोपी पुलिस टीम को देखकर के जूता चप्पल निकाल कर मस्जिद के अंदर छिपाने जा रहा था जिसे तत्काल नगर कोतवाली पुलिस ने गेट पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
2
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 29, 2025 02:30:08
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो के चंद्रपुरा स्थित दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के वरिष्ठ महाप्रबंधक पर पिछले दिनों हुए हमले के विरोध में डीवीसी के अभियंताओं और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और इस हमले को डीवीसी पर हमला बताया। डीवीसी के अधिकारियों कर्मचारियों ने इस घटना की तीव्र निंदा की और कहा कि यह हमला डीवीसी पर हमला है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । डी वी सी कर्मियों ने गुंडागर्दी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, का नारा लगाया और इसे विधि व्यवस्था की विफलता भी बताया। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि डीवीसी के काम में बाधा डालने वाले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । यह राष्ट्र की संपत्ति है। डीवीसी राष्ट्र और समाज के निर्माण में लगा हुआ है । इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर गुंडा तत्वों से कड़ा मुकाबला करना ही होगा। कर्मियों ने सरकार और जिला प्रशासन से अपील किया कि वे इस राष्ट्रीय संपत्ति को बचाएं और राष्ट्र के निर्माण और समाज के निर्माण में अपना योगदान सकारात्मक रूप से दें। विरोध प्रदर्शन के बाद कर्मियों ने एक जुलूस निकाला और यहां के डीवीसी कॉलोनी, निमिया मोड बाजार आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर विरोध जताया।
1
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 29, 2025 02:16:47
Noida, Uttar Pradesh:
Yogi Adityanath @myogiadityanath हॉकी के जादूगर, 'पद्म भूषण' मेजर ध्यानचंद की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी युवा साथियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की अनंत शुभकामनाएं! उनका जीवन अनुशासन, समर्पण और खेल कौशल की प्रेरणा है। आइए, खेल संस्कृति को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण हेतु संकल्पित हों।
8
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top