Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001

रायपुर आबकारी घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद अधिकारी कोर्ट पहुंचे

RNRajesh Nilshad
Sept 23, 2025 09:15:52
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर आबकारी घोटाला मामले में सस्पेंडेड अधिकारी पहुंचे ईओडब्ल्यू की कोर्ट.. सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद पहुंचे कोर्ट.. ईओडब्ल्यू ने 28 आबकारी अफसरों को बनाया है आरोपी.. सरकार ने 28 में से 27 अफसरों को किया था सस्पेंड.. एक अफसर की हो चुकी है मौत.. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद फर्निश कराने पहुंचें है कोर्ट..
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDilip Chouhan
Sept 23, 2025 11:19:35
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। सदर थाना क्षेत्र के लूलवा गांव में खेत पर चारा काट रही एक महिला को सांप ने काट लिया। सांप द्वारा काट लेने पर महिला की तबीयत बिगडऩे लगी। जानकारी पर परिजनों ने उसे उपचार हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर एकेएच के चिकित्सकों ने उसे सीसीयू वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया। जानकारी के अनुसार लूलवा निवासी 45 वर्षीय प्रेमदेवी पत्नी पन्नासिंह रावत मंगलवार को अपने खेत पर चारा काट रही थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक कोबरा सांप ने महिला के हाथ पर काट लिया। जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। जानकारी पर परिजनों ने उसे एकेएच लाकर भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार जारी है। इसी फ्रकार बदनोर थाना क्षेत्र के कोटडा गांव में भी खेत पर चारा काटने के दौरान सर्पदंश की शिकार हुई 45 वर्षीय भाग्गू देवी पत्नी नंदासिंह रावत को भी उपचार हेतु एकेएच में भर्ती करवाया गया है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 23, 2025 11:19:05
Tonk, Rajasthan:लोकेशन :-टोडारायसिंह टोंक जिला संवाददाता:- भूपेंद्र सिंह मोबाइल :-9414632252 इनफॉर्मर :- सुरेश दाधीच मोबाइल:- 9414348787 टोडारायसिंह के बनेडिया चाररणान् निवासी युवक के बनास नदी में बह जाने के करीब 48 घंटे बाद भी कोई पता नहीं लगाया जा सका। यद्यपि एसडीआरएफ की दो टीमें लगातार तलाशी अभियान में जुटी है। एसडीआरएफ ने पहले रोज घटना स्थल के आसपास 3 किलोमीटर दायरे में तलाशी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर अब लगातार दूसरे दिन तलाशी का दायरा 20 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में बढ़ाया गया है । एसडीआरएफ की दोनों टीमों द्वारा 10-10 किलोमीटर लंबे एरिया में तलाशी की जा रही है। बीसलपुर डैम से छोड़े जा रहे पानी का बहाव तेज होने के कारण अंदेशा है कि युवक वहां से बहकर आगे तक पहुंच सकता है। ऐसे में छाणबास सूर्या बनास पुलिया तक के 20 किलोमीटर इलाके में तलाशी की जा रही है। युवक सांवरा भील गत रविवार की शाम बनास नदी में नहाने गया था इसके बहने की सूचना स्थानीय बच्चों ने परिजनों को दी थी। बाइट 01 राजेश गुर्जर , कांस्टेबल , SDRF
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 23, 2025 11:18:54
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 23, 2025 11:18:47
Bhagalpur, Bihar:एंकर - बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हम हर विधानसभा में फिगर एंड फैक्ट देख रहे हैं। जनता के बीच पहुँचकर उनके मन को टटोल रहे है हम भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा पहुंचे जहां चार बार से जदयू के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल हैं। इस विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का दबदबा है लेकिन इस बार लोगों का कहना है कि हम जदयू को तो पसंद करते ही हैं लेकिन हमारे विधायक ठीक नहीं है नीतीश कुमार को किसी दूसरे को टिकट देना चाहिए ज्यादातर लोग जदयू को समर्थन करते हैं लेकिन राजद का भी यहां कम दबदबा नहीं है। लोगों ने तेजस्वी यादव के कार्यों की भी जमकर सराहना की। बुजुर्गों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि नवगछिया को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत बदला है नवगछिया में पहले बहुत ज्यादा अपराध होता था अपराध कम हुआ है। हालांकि जो विकास कार्य होने थे वह नहीं हो सका है फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही पसंद है, तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जिस तरह से 17 महीने के अंदर जितना काम किया है ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए और भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा में उनका बेहतर उम्मीदवार हो यह भी बात करते हुए लोग नजर आ रहे हैं। आइये जानते हैं कि गोपालपुर विधानसभा के लोग क्या कह रहे हैं गोपालपुर विधानसभा एक नजर 1.... इलाके का मुद्दा नवगछिया को जिला बनाने का मुद्दा गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत नवगछिया में बढ़ते क्राइम के बाद इसे पुलिस जिला घोषित किया गया था लेकिन लोग इसे जिला घोषित किये जाने की मांग करते हैं। हर चुनाव में जिला घोषित कराए जाने का मुद्दा होता है। नवगछिया वर्तमान में अनुमंडल है कोसी और गंगा के बीच नवगछिया शहर बसा है। ढोलबज्जा पंचायत को ब्लॉक घोषित ढोलबज्जा को ब्लॉक घोषित किये जाने का मुद्दा अहम होता है। ढोलबज्जा पंचायत भागलपुर मधेपुरा बॉर्डर पर है जो कोसी नदी के किनारे स्थित है। यह नवगछिया ब्लॉक के अंतर्गत आता है तीन पंचायत होने के कारण यह मुद्दा अहम हो जाता है। केला और लीची उधोग लगाने का मुद्दा नवगछिया में केला और लीची की पैदावार अधिक होती है इसको लेकर यहां इससे सम्बंधित उद्योग लगाए जाने और ज्यादा से ज्यादा निर्यात कराए जाने का मुद्दा अहम होता है। हर साल चुनाव में यह मुद्दा रहता है लेकिन अब तक उधोग नहीं लग सका। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक केला और लीची का उत्पादन होता है। यहां से केला सिलीगुड़ी , मालदा, कोलकाता समेत अन्य जिलों व झारखंड के कई जिलों उड़ीसा के कई जिलों व बिहार के 15 जिलों में भेजा जाता है। कोसी व गंगा किनारे तटबंध गोपालपुर विधानसभा का कई क्षेत्र हर साल गंगा के बढ़ते जलस्तर का दंश झेलता है विशेषकर गोपालपुर के तिनटंगा से कुर्सेला तक मजबूत तटबंध निर्माण इधर कोसी किनारे नवगछिया के साधोपुर से मदरौनी सधुवा होते कुर्सेला तक रिंग बांध का मुद्दा इस वर्ष भी गर्म रहने वाला है। नवगछिया में अस्पताल और ट्रामा सेंटर का मुद्दा नवगछिया में एक बेहतर और तकरीबन 100 बेड के एक बेहतर सरकारी अस्पताल का मुद्दा इस चुनाव में भी गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाला है। इलाके में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद तुरंत बेहतर उपचार नहीं मिल पाता है जिससे यहाँ एक सरकारी अस्पताल का मुद्दा गर्म है। 2.... इलाके की समस्याएं गोपालपुर विधानसभा में ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदतर है सड़कों को वर्षों से नहीं बनाया गया है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियां झेलनी पड़ती है। नवगछिया मुख्य बाजार में जाम की समस्या से हर दिन बाजार के लोगों व खरीददारी करने आने वाले लोगों को गुजरना पड़ता है।विधानसभा क्षेत्र के तिनटंगा दक्षिण में गंगा किनारे भीषण कटाव की समस्या है , कोसी किनारे जहांगीरपुर बैसी , में भीषण कटाव की समस्या, लोग यहां से पलायन कर गए जो पलायन किये है उनके पुनर्वास के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि गयी है। नवगछिया के पीजी छात्रों को पीजी की पढ़ाई यहां के कॉलेजों में नहीं हो पाती है इसके लिये छात्र छात्राओं को भागलपुर आना पड़ता है। 3... 2020 चुनाव का नतीजा जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल की जीत हुई थी जबकि राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार की हार हुई थी। गोपाल मंडल को 75 हजार 533 ( 46.39 % ) वोट मिले थे। शैलेश कुमार को 51 हजार 72 (31.37%) वोट मिले थे। लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत को 23 हजार 406 ( 14.38 % ) मिले थे। 4... पिछले कुछ चुनावो के परिणाम गोपालपुर विधानसभा पिछले चुनावो के परिणाम 2010 विधानसभा चुनाव जदयू प्रत्याशी गोपाल मंडल को 53,876 वोट प्राप्त हुए थे वहीं राजद से अमित राणा को 28,816 वोट प्राप्त हुए थे। गोपाल मंडल 25 हजार 60 वोट से विजयी हुए थे। 2015 विधानसभा चुनाव जदयू प्रत्याशी गोपाल मंडल को 57,403 वोट मिले थे। भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार यादव को 52,234 वोट प्राप्त हुए थे। गोपाल मंडल 5,169 वोट से विजयी हुए थे। 2020 विधानसभा चुनाव जदयू प्रत्याशी गोपाल मंडल को 75,533 वोट मिले थे जबकि राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को 51,072 वोट मिले थे। गोपाल मंडल 24,461 वोट से विजयी हुए थे 5... प्रमुख दावेदार और पार्टियां जदयू से वर्तमान विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल राजद से शैलेश कुमार व संजीव कुमार उर्फ मोती यादव टिकट के दावेदार हो सकते हैं। जनसुराज से प्रदीप यादव व अशोक सिंह दावेदारी कर सकते हैं। 6 ... जाति समीकरण गोपालपुर विधानसभा गंगोता बाहुल्य क्षेत्र है गंगोता के बलबूते यहां सियासत होती है। गंगोता कि संख्या 55 हजार यादव की संख्या 32 हजार है अगड़ी जातीयो की संख्या 60 -65 हजार से अधिक है। 7.... वोटर्स का आंकड़ा गोपालपुर विधानसभा गोपालपुर विधानसभा में कुल वोटर्स की संख्या 2 लाख 70 हजार है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.41 लाख 52.2 % है। महिलाओ की संख्या 1.29 लाख ( 47.3 % ) है। ट्रांसजेंडर - 10 8 ... इलाके की पहचान तेतरी दुर्गा मंदिर गोपालपुर विधानसभा के तेतरी स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर अपने आप मे अलौकिक है इस मंदिर की सुंदरता श्रद्धालुओं को आकर्षक करती है। इस मंदिर का इतिहास 427 साल पुराना है। मंदिर में देवी दुर्गा की एक भव्य प्रतिमा विराजमान है, जिनकी पूजा-अर्चना के लिए सालों भर लोगों की भीड़ जुटी रहती है। दुर्गा पूजा के समय उस प्रतिमा के आगे मां दुर्गा की अलग से भी एक प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। दशमी को काफी भव्य तरीके से उस प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख से उपर पहुंच जाती है। वेंकटेश्वर मन्दिर बिहार का इकलौता वेंकटेश्वर मंदिर गोपालपुर विधानसभा के नगरह में स्थित है। 1903 ईस्वी में मन्दिर की स्थापना हुई थी इलाके में इसकी पहचान है लेकिन वर्षों से यह मंदिर तारणहार की बाट जोह रहा है। मन्दिर में भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है। देश में पहला मंदिर आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी वेकटेश्वर मंदिर, दुसरा उत्तर प्रदेश के वृंदावन में रंग मंदिर है। तीसरा भागलपुर जिले के नगरह गांव में स्थापित श्रीपति वेंकटेश्वर देवस्थान एवं चौथा अयोध्या के उत्तरतोतादि्रमठ फैजाबाद में है। नगरह गांव को छोड़कर तीनों काफी विख्यात हैं। नगरह मंदिर का अस्तित्व खोने के कगार पर है। केला की खेती गोपालपुर विधानसभा का नवगछिया केलांचल के नाम से मशहूर है कारण की इस इलाके में केले का फलन बम्पर होता है। रोबेस्ट्रा, सिंगापुरी, एलपेंली केले का ज्यादा फलन होता है। यहां से केले को बिहार के एक दर्जन से अधिक जिलों व झारखंड, बंगाल, यूपी ,उड़ीसा के कई जिलों में भेजा जाता है। केले की खेती से नवगछिया की विशिष्ट पहचान है। 9... जनता की मांग गोपालपुर क्षेत्र को कोसी और गंगा के बाढ़ कटाव से निजात दिलाने की मांग, नवगछिया में पीजी की पढ़ाई कॉलेजों में कराए जाने की मांग, ख़िरनय नदी जो नवगछिया शहर के बीचों बीच है इसे अतिक्रमणमुक्त करने और इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग, नवगछिया महिला कॉलेज में महिला छात्रावास की मांग छात्राओं की अहम मांगो में से है वर्षों से यहां छात्रावास बना है लेकिन छात्राओं के लिए अब तक खुल नही सका है। भागलपुर से इस्माइलपुर प्रखंड और गोपालपुर जाने वाले तिनतंगा जहाज घाट जाने के लिए लोगों को 30 से 35 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है ऐसे में यहां जाह्नवी चौक से तिनटंगा तक बने बांध को पक्कीकरण किये जाने की मांग, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थितियों को सुधारने की मांग अहम मांगों में है। 10.... सिटवार स्थिति में गोपालपुर विधानसभा की स्थिति गोपालपुर विधानसभा में एनडीए की ओर से जदयू का दबदबा रहा है राजद की स्थिति काफी अच्छी नहीं रही। जदयू से विधायक गोपाल मंडल 4 बार से विधायक हैं यहाँ राजद का खेल बिगाड़ने जनुसराज भी मैदान में है।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Sept 23, 2025 11:18:27
Jamtara, Jharkhand:प्रथम वाहिनी इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) पुलिस कैंप झिलुवा जामताड़ा में मंगलवार को सीपीसी कैंटीन, परेड मैदान शेड और मंदिर शेड का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, विशिष्ट अतिथि उदय शंकर सिंह, उपायुक्त रवि आनंद और एसपी राजकुमार मेहता सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि पुलिस बल राज्य की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य करता है, इसलिए उनके लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। एसपी ने बताया कि ऐसी योजनाओं से जवानों का मनोबल और कार्यकुशलता बढ़ेगी। कार्यक्रम में आईआरबी की महिला आरक्षियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 23, 2025 11:18:15
Patna, Bihar:बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को  लेकर महागठबंधन ने चुनावी रणनीति तेज कर दी है। इसी कड़ी में महागठबंधन चुनाव समन्वय समिति की उप समिति की एक अहम बैठक हुई यह बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास एक पोलो रोड पर हुई है, जिसमें सभी घटक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं कॉंग्रेस के पटना में CWC की बैठक से पहले तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बड़ी बैठक को लेकर आरा के सांसद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सुदामा प्रसाद ने कहा महागठबंधन अतिपिछड़ा समाज के लिए जारी करेगा मेनिफेस्टो जिसको लेकर बैठक में चर्चा की गई 24 सितंबर को 4:00 बजे पटना के होटल चाणक्य में राहुल गाँधी करेंगें जारी  बाइट---- सुदामा प्रसाद सांसद आरा अतिपिछड़ा समाज के बेहतरी सामाजिक आर्थिक सुरक्षा के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया है उसे कल जारी किया जायेगा. राहुल गाँधी तेजस्वी यादव जारी करेंगें. आज सीट शेयरिंग पर बात नहीं हुई है. आज मेनिफेस्टो ड्राफ्ट कमिटी की बैठक थी. माले ने गठबंधन मे 40 सीटों की डिमांड रखी है बाइट---- सुदामा प्रसाद सांसद आरा कांग्रेस के बिहार प्रभारी  कृष्णा अल्लावरु  ने  कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं हमें अलग-अलग फ्रंट पर काम करने की आवश्यकता है कल सीडब्ल्यूसी की मीटिंग है जिसमें देश भर के कांग्रेस के बड़े नेता बिहार आ रहे हैं बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी और साथ ही साथ गठबंधन का जो काम है उस पर भी चर्चा होगी आज की बैठक में किस तरह से आगे बढ़ाना है रणनीति क्या हो उसे पर चर्चा हुई शकील बाइट----कृष्णा अल्लावरु बिहार कॉंग्रेस  बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है बहुत जमाने के बाद हो रहे हैं  जो बैठक अभी हुई है वह हमेशा होती रहती है कभी आप लोग को खबर पता चल जाता है कभी नहीं चलता है हर बिंदुओं पर चर्चा हुई 26 तारीख को प्रियंका गांधी आ रही है मोतिहारी के गांधी मैदान में सभा करेंगे और तमाम गठबंधन के शिष्य नेतृत्व वहां मौजूद रहे बाईट--- शकील अहमद विधायक दल नेता कांग्रेस
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 23, 2025 11:18:03
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDRASHEKHAR SOLANI/ratlam रतलाम मे सड़को पर NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) ने भाजपा के नाम से नारे लगाये, सडक पर नारे लगाते हुए रास्ता ज़ाम कर दिया, दरसल एनसयूआयी ने भाजपा मुर्दाबाद के साथ भाजपा का नाश हो के नारे लगाए, इतना ही नहीं एनएसयूआयी ने उज्जैन भाजपा नगर अध्यक्ष का पुतला भी जलाया, और भाजपा से उज्जैन नगर अध्यक्ष को निष्काषित करने की मांग भी रखी है वही चेतावनी दी है की यदि निष्काषित नहीं किया तो सीएम का पुतला भी जलाएंगे दरसल हाल ही मे उज्जैन भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे उज्जैन भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल नारे लगाताई हुए नजर आये की धर्म का नाश हो, कांग्रेस का नाश हो, उनके इस बयान पर रतलाम मे एनसयूआयी ने मंगलवार को विरोध दर्ज करवाते हुए उज्जैन भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल का पुतला जलाया और कहा की भाजपा ने नगर अध्यक्ष को नहीं हटाया तो सीएम का पुतला भी जलाएंगे, भाजपा सद्बुद्धि यज्ञ भी करेंगे बाइट - नीलेश शर्मा ( नगर अध्यक्ष एनएसयुआयी रतलाम Chandrashekhar सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Sept 23, 2025 11:17:41
Dhar, Madhya Pradesh:स्लग: नकली आईडी लोकेशन: धार, मध्यप्रदेश ZEE NATIONAL के लिए इनपुट एंकर:धार जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है… जहां एक मुस्लिम व्यक्ति ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर खुद को हिंदू बताकर सालों से हलवाई का काम किया। आरोपी की असलियत का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को शिकायत मिली। अब आरोपी और फर्जी आधार बनाने वाले शख्स—दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। VO 1: तस्वीरें धार जिले की कुक्षी तहसील की हैं। यहां हजूर खां नामक व्यक्ति पिछले 12 सालों से श्यामलाल प्रजापत बनकर रह रहा था। उसने न केवल अपनी पहचान बदली बल्कि ‘श्यामभाई हलवाई’ के नाम से व्यवसाय भी शुरू कर दिया.... पुलिस जांच में आरोपी के पास से दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद हुए—एक उसके असली नाम हजूर खां के और दूसरा नकली नाम श्यामलाल प्रजापत के। यही नहीं, श्यामभाई हलवाई के विजिटिंग कार्ड और पंपलेट भी पुलिस ने जब्त किए हैं। बाइट – मयंक अवस्थी एसपी धार “आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पहचान बदल ली थी… लंबे समय से गुमराह कर रहा था… जांच जारी है… VO 3: दरअसल, फरियादी संदीप जादम ने पुलिस को आवेदन देकर इस पूरे मामले का खुलासा किया था। पुलिस ने 14 सितंबर को आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की, जहां उसने अपना असली नाम हजूर खां पिता ईलमदीन, निवासी चाडी, जिला फलौदी, राजस्थान बताया। VO 4 पुलिस की जांच में सामने आया कि हजूर खां को फर्जी आधार कार्ड राजस्थान से ही बनवाया गया था। पुलिस टीम ने दबिश देकर आधार कार्ड बनाने वाले डुंगरराम प्रजापत को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। VO 5: हजूर खां बीते 12 वर्षों से कुक्षी, सिंघाना, मनावर, गंधवानी और अलीराजपुर इलाके में श्यामभाई हलवाई बनकर कार्य कर रहा था और लोगों को अपनी झूठी पहचान से गुमराह कर रहा था। क्लोजर: इस पूरे मामले ने न केवल प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि फर्जी पहचान बनाकर लंबे समय तक रहना और व्यवसाय करना कितना आसान हो गया है। अब पुलिस आरोपी के नेटवर्क और संभावित अन्य फर्जी दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है। धार जिले का यह मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Sept 23, 2025 11:17:19
Pakhanjur, Chhattisgarh:Place-- पखांजूर एंकर, विकासखंड कोयलीबेड़ा के सत्यनगर गांव में आंगनबाड़ी व्यवस्था की पोल खुल गई है।यहां पिछले 13 सालों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त ही नहीं है।कार्यकर्ता के अभाव में आंगनबाड़ी केवल सहायिका के भरोसे चल रही है,जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से कार्यकर्ता नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग हर बार उनकी मांग को अनसुना कर देता है। 13 साल बीत जाने के बाद भी विभाग इस समस्या को सुलझाने में पूरी तरह असफल साबित हुआ है। गौरतलब है की सरकार जहां गांव-गांव में नन्हे बच्चों की शिक्षा और पोषण योजनाओं का ढोल पीट रही है,वहीं सत्यनगर जैसे गांव में बच्चों को पढ़ाने वाली कार्यकर्ता ही नहीं है।ऐसे में बच्चों की शिक्षा और पौष्टिक आहार जैसी योजनाओं का लाभ केवल कागजों में ही सीमित रह गया है।ग्रामीणों का कहना ग्रामीणों ने बताया कि वे कभी ज्ञापन देकर, तो कभी मौखिक रूप से अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है।आखिरकार वे एक बार फिर पखांजूर परियोजना अधिकारी के दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्यकर्ता नियुक्ति की मांग की। अब देखना होगा....क्या विभाग अब इस 13 साल पुरानी समस्या पर गंभीरता से कदम उठाएगा या फिर सत्यनगर के नन्हे बच्चे इसी तरह कुप्रबंधन और लापरवाही के शिकार होते रहेंगे? 01.बाइट-विनय सरकार-ग्रामीण 02.बाइट-विजय राय-ग्रामीण 03.बाइट-प्रफुल्ल राय-ग्रामीण
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Sept 23, 2025 11:17:06
Bageshwar, Uttarakhand: Anchor:नवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का गरुड़ क्षेत्र स्थित कोट भ्रामरी माता मंदिर श्रद्धालुओं से गुलजार है। यहां मां की विशेष पूजा-अर्चना होती है। मान्यता है कि भ्रामरी माता के दरबार में सिर झुकाने से समस्त व्याधियों और दुखों से मुक्ति मिलती है। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ यहां उमड़ रही है। VO:आज भी कहा जाता है कि माता कोट भ्रामरी के दरबार में श्रद्धा से अर्पित की गई आराधना कभी निष्फल नहीं जाती। भक्तों का विश्वास है कि मां के चरणों में शीश नवाने से रोग, शोक और संताप दूर हो जाते हैं। यही कारण है कि यहां हर साल नवरात्रि के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और लोग अपनी मनौतियां लेकर बार-बार मां के दरबार पहुंचते हैं। Byte 1 – मनोज, श्रद्धालु Vo:शक्ति रूप में विराजमान इस देवी दरबार का महात्म्य अद्वितीय है। पहले यहां केवल मां भ्रामरी की पूजा होती थी, लेकिन अब भगवती नन्दा की भी पूजा-अर्चना का विधान है। मंदिर प्रांगण में अनेकों देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं, लेकिन प्रमुख रूप से मां भ्रामरी और मां नन्दा के दर्शन के लिए ही श्रद्धालु पहुंचते हैं। नवरात्रि के मौके पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। Byte 2 – पूरन तिवारी, पुजारी Final VO:तो नवरात्रि के अवसर पर मां भ्रामरी के दरबार में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जहां भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सिर नवाकर मां से आशीर्वाद ले रहे हैं।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 23, 2025 11:16:51
Jalaun, Uttar Pradesh:स्लग- जालौन में रोडवेज बस स्टैंड पर ARM और प्राइवेट वाहन संचालकों में हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-23-09-2025 एंकर उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में स्थित उरई कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पर ARM और प्राइवेट वाहन संचालकों के बीच हाथापाई और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ARM रोडवेज बस स्टैंड के बाहर अवैध रूप से खड़े डग्गामार वाहनों को हटाने पहुंचे थे, इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ARM और प्राइवेट वाहन संचालक एक-दूसरे के साथ हाथापाई और गाली-गलौज कर रहे हैं। इस घटना में ईको वैन चालक के ड्राइवर को चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल ड्राइवर की डॉक्टरी कराकर कोतवाली में बैठाया है। इसके अलावा, दोबारा बस स्टैंड पर पहुंचे ARM ने एक अन्य व्यक्ति से भी धक्का-मुक्की की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। रोडवेज विभाग ने अवैध डग्गामारी के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की है। मंगलवार को कोंच बस स्टेशन परिसर में विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें टीम ने डंडा फटकारकर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया था। बाइट:- प्रदीप कुमार गुप्ता--रोडवेज बस स्टैंड इंचार्ज, उरई
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Sept 23, 2025 11:16:39
Shravasti, Uttar Pradesh:स्लग - युवक ने खुद को सिपाही बताकर की ठगी, गिलौला में व्यापारी से 40 हजार रुपये हड़पे। एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में ठगी की वारदातों का सिलसिला जारी है। गिलौला इलाके में एक युवक ने खुद को सिपाही बताकर व्यापारी से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ दिन पूर्व इकौना में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर गिलौला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। बाइट - राहुल भाटी, एसपी श्रावस्ती बाइट - ध्रुव गुप्ता, पीड़ित
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 23, 2025 11:16:04
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा की कॉलोनी में 20 लाख की बड़ी चोरी, पुलिस अलर्ट। सूना घर बना चोरों का निशाना, 15 तोला सोना और नगद गायब। मकान मालिक के बाहर जाते ही चोरों ने दी बड़ी वारदात को अंजाम। विदिशा पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द आरोपियों की होगी गिरफ्तारी। एसपी रोहित काशवानी बोले – गंभीरता से जांच जारी। एंकर – विदिशा की एक निजी कॉलोनी में सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक घर से बाहर गया हुआ था और इसी दौरान चोरों ने करीब 20 लाख रुपए की चोरी कर ली। चोरी गए सामान में लगभग 15 तोला सोना और 5 लाख नगद शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बारीकी से पड़ताल शुरू की है। बाइट – रोहित काशवानी, पुलिस अधीक्षक विदिशा। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम मौके पर भेज दी गई है और बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट - प्रमोद खटीक, मकान मालिक।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Sept 23, 2025 11:15:47
Danti, Uttar Pradesh:Slug: 2309ZUP_MZP_GALI_FIR_R Place : मीरजापुर Date : 23.9.2025 Report : राजेश मिश्र Anchor : मीरजापुर में बिरहा गायिका सरोज सरगम के देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर साधु संत समाज ने के साथ हिन्दू समाज के लोगों आपत्ति जताई है।कराया एफ आई आर। अपने बिगड़े सुर के चलते सरोज सरगम विवादों में आ गई हैं। उनका वीडियो वायरल होने के बाद साधु-संत समाज और आमजन में तीखा आक्रोश है। एक रिपोर्ट Vo 1 : सनातन धर्म पर प्रहार किए जाने से बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत डॉ. योगानंद गिरी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह महिला समाज में जहर घोल रही है, यह सनातन धर्म पर कुठाराघात है। ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। मोदी-योगी सरकार सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना से काम कर रही है, वहीं यह महिला खुद को कलाकार बताकर धार्मिक आस्थाओं पर प्रहार कर रही है।” उन्होंने जिला प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की और कहा कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक भी भेजी जाएगी ताकि भविष्य में कोई सनातन धर्म का अपमान करने का दुस्साहस न कर सके। वायरल वीडियो में देवी-देवताओं के प्रति अभद्र भाषा के प्रयोग से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके विरोध में कई स्थानों पर आक्रोश देखा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंत्री मनोज दमकल ने कठोर कार्रवाई की मांग की। साधक मृत्युंजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि समाज में जहर घोलने वाली यह लोक गायिका नहीं मानव पिशाचिनी है । Bite : डॉ योगानंद गिरी महाराज, महंत, जूना अखाड़ा, मीरजापुर। 1 to 1 सोमेन वर्मा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Sept 23, 2025 11:15:37
Jaspur, Uttarakhand:स्लग : काशीपुर हिंसा पर मुस्लिम नेताओं का बयान, इधर चला अली खा में प्रशासन का बुलडोजर रिपोर्टर : सतीश कुमार लोकेशन : काशीपुर / उधम सिंह नगर एंकर : काशीपुर की फिजाओं में नफरत का ज़हर घोलने की कोशिश हुई… और अब उसी ज़हर की सफाई का बीड़ा पुलिस ने उठा लिया है। लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है कि पुलिस के इस अभियान को अब मुस्लिम नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। काशीपुर बवाल के बाद शहर के जिम्मेदार चेहरों ने साफ कहा है— नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मगर सवाल ये… क्या सच में मास्टरमाइंड बेनकाब हो चुका है? और क्या निर्दोष सुरक्षित रहेंगे? पूरी कहानी आपको दिखाते हैं हमारी इस खास रिपोर्ट में…” Vo : : काशीपुर बवाल पर अब मुस्लिम नेताओं की भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। नेताओं ने हिंसा को शहर की गंगा-जमुनी तहज़ीब पर हमला बताते हुए पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने साफ कहा है कि नफरत फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन किसी बेगुनाह को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। 21 सितंबर की रात काशीपुर में हुआ बवाल अभी तक चर्चा में है। बिना अनुमति निकला जुलूस, फिर पुलिस पर हमला और उसके बाद पूरे शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश… इसी बीच अब मुस्लिम नेताओं ने भी बड़ा बयान दिया है। हसीन खान और मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि नदीम अख्तर जैसे लोग पिछले दो सालों से काशीपुर की फिजाओं में नफरत का जहरीला परफ्यूम घोलने की कोशिश कर रहे थे। युवाओं को भड़काया गया, शहर को जलाने की कोशिश हुई, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तत्परता ने हालात को संभाल लिया। नेताओं ने जिले के पुलिस मुखिया से मुलाकात कर साफ कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन किसी निर्दोष को सज़ा नहीं मिलनी चाहिए। बाइट : हसीन खान...मुस्लिम नेता बाइट : मुशर्रफ हुसैन..... महानगर अध्यक्ष कांग्रेस ( सफेद शर्ट) वही - उधम सिंह नगर के काशीपुर में प्रशासन सख्ती में आ गया है आज फिर काशीपुर के अली खा मोहल्ले में प्रशासन ने बुलडोजर गरज गया जहाँ अली खा में बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किया, फ़ाइनल vo : तो साफ है कि काशीपुर बवाल पर अब मुस्लिम नेताओं का भी स्टैंड सामने आ चुका है। एक तरफ उन्होंने पुलिस की सराहना की, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन से यह भरोसा भी मांगा कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो। अब देखना होगा कि पुलिस की आगे की कार्रवाई से शहर का माहौल किस दिशा में जाता है।”
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top