Back
पवारा पुलिस की बड़ी सफलता: गो-तस्कर मनोज यादव गिरफ्तार!
Jaunpur, Uttar Pradesh
पवारा पुलिस और गो-तस्कर के बीच मुठभेड़, शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, पिस्टल व बाइक बरामद
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। थाना पवारा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जब अंतरजनपदीय गो-तस्कर व शातिर अपराधी मनोज यादव के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से अवैध असलहा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध बदमाश कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम बरेठी नहर पुलिया के पास पहुंच गई और संदिग्ध का इंतजार करने लगी।
कुछ देर बाद एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में थानाध्यक्ष ने आत्मरक्षार्थ दो राउंड फायरिंग की। फायरिंग बंद होने के बाद जब पुलिस ने आगे बढ़कर देखा, तो पाया कि बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम मनोज यादव निवासी गौरामाफी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ बताया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मनोज यादव पर प्रतापगढ़ और जौनपुर के विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराएं शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एक सक्रिय गो-तस्कर है और पूर्व में कई संगीन आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाईट-आतिश कुमार सिंह एसपी ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement