Back
डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बड़ा बयान: 2027 में फिर से बीजेपी की जीत!
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 12, 2025 10:33:01
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आर.पी इंटर कॉलेज के मैदान में बने हेलीपैड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जिले के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के घर पहुँच आनंद सिंह को श्रद्धांजलि।दी है और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय मनकापुर के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के साथ संवाद करके आगामी चुनाव को लेकर के दिशा निर्देश दिए हैं। वही मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 2017 दोहराएगी प्रचंड बहुमत से तीसरी बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। सपा बसपा कांग्रेस यह तीनों एक साथ मिलकर लड़े चाहे अलग-अलग लड़े उनका हश्र वही होगा जो 2017 के विधानसभा चुनाव में हुआ था। अखिलेश यादव का जो फर्जी पीडीए है परिवार डेवलपमेंट एजेंसी उसके वह स्वयं अध्यक्ष है उनके परिवार के लोग उसके अलग-अलग डायरेक्टर हैं। गुंडों, माफियाओं के तो उनका राजनीतिक दृष्टि से कोई भविष्य नहीं है 2022 के विधानसभा चुनाव में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जाने के बाद अपना सर्वोच्च प्राप्त कर चुकी है 100 के आसपास सीट उसे समय आई थी। 2017 में 47 सीट पर सीमट गए थे हमारी कोशिश होगी 2027 में 47 सीट का आंकड़ा भी ना छू पाए यह विजय यात्रा 2027 ही नहीं 2047 तक जारी रहेगी सपा बसपा कांग्रेस के लिए 2047 तक सत्ता के दरवाजे हमेशा के लिए बंद है। जब तक भारत विकसित नहीं हो जाएगा भारत आर्थिक महाशक्ति नहीं बन जाएगा सामरिक महाशक्ति हम बन चुके हैं ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने दिखा दिया है। सभी नेतृत्व में भारत जब तक अपना नेतृत्व स्थापित नहीं कर लेगा जब तक देश को भाजपा के कमल की जरूरत है जब तक जनता कमल का बटन दबा करके लोगों के विकास के लिए भाजपा को अपना समर्थन दे रही है। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को हमसे बहुत डर लगा रहता है ओबीसी के नाते मैं तो 25 करोड़ उत्तर प्रदेश की जनता का सेवक हूं 8 वर्ष से डिप्टी सीएम के पद पर रहकर सेवा कर रहा हूं। अखिलेश यादव फर्जी पीडीए की तो बात करते है लेकिन पिछड़े वर्ग का कोई नेता अखिलेश यादव को बर्दाश्त नहीं होता है मैं एक गरीब के घर में पैदा हुआ हूं किसान के घर में पैदा हुआ हूँ एक समान कार्यकर्ता के रूप में यहां तक की यात्रा किया हूं। अखिलेश यादव अहंकारी स्वभाव के व्यक्ति है जब इतिहास के पन्ने खुलेंगे उनकी भाषा को आप सुनेंगे आपको ध्यान में आएगा उनकी निम्न स्तर की भाषा रहती है। हमारा अधिकार है कोई अगर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल है तो उसके कारनामों को उजागर करना वह हम उजागर करते रहेंगे।
बाइट_1- ऑन अखिलेश यादव,PDA- केशव प्रसाद मौर्य- डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश।
वीओ- वहीं छांगुर बाबा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि देखिए पुलिस ने कहीं लापरवाही की जानकारी करने में देरी लगी लेकिन देर आए दुरुस्त आए अपराधी पकड़ा गया कार्रवाई हो रही है इतनी बड़ी कार्रवाई हो रही है कि पूरा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश जागरुक हो चुका है। यहां पर कोई भी गैर कानूनी कृत करेगा शायद जो कर रहा हो और ऐसे मामले होंगे जिनका पता करना अभी बाकी हो एक-एक चीज का पता लगाएंगे उसमें समाज का भी सहयोग है पुलिस भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है प्रशासन के लोग भी लगे हैं। आप पत्रकार साथियों से भी आवाहन करना चाहता हूं कि देश में प्रदेश में कहीं गलत काम हो रहा हो आप उसको उठाइए सरकार आपके साथ है। लेकिन गलत काम अब उत्तर प्रदेश में नहीं होगा सही रास्ते पर चलने वाले व्यक्ति के रास्ते में कोई बाधा नहीं है गलत करने वाले व्यक्ति के हर रास्ते पर पुलिस प्रशासन सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवाल उड़ीसा की सरकार अडानी चलाते हैं पर पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को सत्ता वियोग इतना है राहुल गांधी को एक रोग लगा हुआ है किसी भी मामले में वह ऐसी बातें बोल देते हैं जिस बात को नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनको बोलना नहीं चाहिए। लेकिन यह सब विरासत की सियासत करते हैं इसीलिए इनकी ऐसी स्थिति है जब लोकतंत्र में संघर्ष के आधार पर सियासत होगी राजनीति होगी और सफलता मिलेगी। झूठ के आधार पर कांग्रेस राहुल गांधी 99 सीट पर पहुंच गए अब मुझे स्पष्ट दिखाई दे रहा है की 2047 तक शतक लगाने के लिए तरसेंगे इतनी सीट राहुल गांधी को अब आगे नहीं मिलने वाली है। वही कावड़ यात्रा को लेकर के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कावड़ यात्रा पर कोई विवाद नहीं है बीते 8 वर्ष से कावड़ यात्रा चल रही है और आगे भी कावड़ यात्रा चलेगी 2047 तक ऐसा माहौल देश और प्रदेश का बन जाएगा जितनी भी धार्मिक यात्रा होगी सकुशल चलेगी। वहीं औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा अफसर के खिलाफ सीएम योगी को लिखे गए पत्र पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो अधिकारी गड़बड़ करेगा मुख्यमंत्री से मंत्री ने शिकायत किया है वह आप सब तक कैसे पहुंचा मुझे मालूम नहीं है लेकिन जो शिकायत होती है उसकी जांच होती है जो दोषी होते हैं कार्रवाई होती है पहले भी कार्यवाही हुई है आगे भी कार्रवाई होगी। जो अधिकारी मंत्रियों की नहीं सुनेगा उसे पर हम कार्रवाई करेंगे हम सरकार में हैं कार्रवाई होनी निश्चित है।
बाइट_2- ऑन छांगुर बाबा,मंत्री नंदी पत्र,राहुल गांधी- केशव प्रसाद मौर्य- डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश।
Visual
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement