स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी का बड़ा बयान: लिव-इन-रिलेशनशिप भारत की संस्कृति नहीं!
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 26, 2025 03:00:57
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग --स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी का बड़ा बयान
रिपोर्ट--राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --अनंत श्री विभूषित जीवनदीप पीठाधीश्वर, जूना अखांडा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज बिजनौर पहुंच कर कहा कि युवा पीढ़ी को बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया से दूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लिव- इन-रिलेशनशिप भारत की संस्कृति नहीं है। सुप्रीम कोर्ट को भी लिव-इन-रिलेशनशिप को मान्यता नहीं देनी चाहिए थी। उन्होंने स्वामी राम भद्राचार्य को लेकर कहा कि संत की वाणी और भाषा में अहंकार नहीं होना चाहिए।
वीओ --स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज सोमवार की देर शाम को एक निजी कार्यक्रम में बिजनौर पहुंचे। इस दौरान वह पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर आए। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि लिव-इन-रिलेशनशिप भारत की संस्कृति नहीं है, ये पाश्चत्य की ये देन है। उन्होंने कहा कि मनुष्यता की भी ये संस्कृति नहीं है, ये तो वाहयत पना है। अगर साथ रहना है तो विवाह कीजिए, समाज ने विवाह की परंपरा दी है। विवाह कर साथ रहने पर कोई मना नहीं करता है।
भारत में सुप्रीम कोर्ट ने जो मान्यता दी है, ये भी गलत है। क्योकि ये किसी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती है। लिव-इन-रिलेशनशिप को वैध नहीं ठहरा सकते है। लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले लड़का और लड़की दोनों दोषी है। जो लिव-इन-रिलेशनशिप को लेकर संतो के विरोध में उतरे है वह मूर्ख है। कहीं न कहीं वह नैतिकता का पालन करने वाले, संस्कारों का पालन करने वाले, सदाचार के रास्ते पर चलने वाले लोग नहीं है। जो मानवीय सदगुणों की रक्षा करने वाला होगा, वो इसका समर्थन नही करता।
रामभद्राचार्य महाराज और प्रेमानंद महाराज के विवाद को लेकर कहा कि रामभद्राचार्य जी कुछ ज्यादा ही विद्वान हो गए है। संत की वाणी और भाषा में अहंकार नहीं होना चाहिए। रामभद्राचार्य जी ने जो टिप्पणी की है वह वास्तव में एक संत के व्यवहार के अनुकुल नहीं है।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया से दूर होना चाहिए। क्रिकेट आज पूरी तरह से सट्टा हो गया है और बॉलीवुड करैक्टर लैस हो गया है, वहां कोई करैक्टर नहीं है। वहां सब पैसे के लिए काम करते है, पैसे के लिए कपड़े तक उतार देते है। ये युवाओं के आदर्श नहीं हो सकते है। युवाओं के आदर्श देश और विश्व के महान वैज्ञानिक होने चाहिए या जिन्होने समाज के लिए बड़े कार्य किए हो। युवाओं को धर्म और आध्यात्म से जुड़ना चाहिए। युवाओं को श्रीमद भगवत गीता को पढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करना चाहिए। भारत के तमाम विश्वविद्यालयों में भगवत गीता और उपनिषद् का कोर्स होना चाहिए। वर्तमान में विदेशों में भी भगवत गीता और संस्कृत की मान्यता बढ़ रहीं है। भारत को भी संस्कृत, संस्कृति, आध्यात्म और धर्म इस पर अग्रसर होना चाहिए।
बाइट --स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा
12
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Rounak vyas
bikaner
महाजन/बीकानेर
दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत,
खड़े ट्रक के पीछे से टकराया ट्रेलर,
हादसे में ट्रेलर चालक फसा रहा केबिन में,
केबिन में फंसे ट्रेलर चालक को चार घंटे के बाद निकाला गया बाहर,
टोल प्लाजा पास होने के बाद भी नहीं पहुंची हाइड्रा मशीन,
गाड़ियों की भीड़ बढ़ने के बाद आक्रोशित दिखे ट्रक चालक,
महाजन पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस दिखी बेबस,
भारतमाला सड़क पर जैतपुर टोल के पास हुआ हादसा,
लाखों खर्च होने के बाद भी सुविधा के नाम पर महज खानापूर्ति।
सतना। जिले के उंचेहरा थाना अंतर्गत रामपथगमन मार्ग पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। घटना सुबह करीब 7 बजे नवगवा के पास कि है जहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और पलट गया। इस दुर्घटना में ऑटो सवार पप्पू कुशवाहा निवासी मैहर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही उंचेहरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल सतना इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना पर मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है, वही स्कार्पियो चालक की तलाश भी कर रही है।
*मुंबई : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ऑन एकनाथ शिंदे।*
*सवाल : ऐसा कहा जा रहा है कि आप एकनाथ शिंदे को कम नहीं करने दे रहे।*
*जवाब हिंदी अनुवाद :*
आपसे ऐसा शिंदे साहब ने कहा नहीं ना ? तो बात खत्म हो गई मेरे और शिंदे साहब के बीच में सब कुछ सही है... कोई कितना भी बीच में विवाद पैदा करने का लकडी डालने का, आरी डालने का, बंबू डालने का प्रयत्न किया तब भी कुछ नहीं होगा हम साथ हैं।
स्लग – मुठभेड़
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर में पुलिस का अपराधियों को लंगड़ा बनाने का अभियान जारी है । रविवार को पुलिस ने किच्छा में दो और काशीपुर में एक अपराधी की पैर में गोली मारी थी और सोमवार की रात को नानकमत्ता पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक नशा तस्कर को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।
वि ओ 1– नानकमत्ता पुलिस सोमवार की रात को गस्त कर रही थी,इस दौरान पुलिस ने नगला रोड पर मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो वो जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर पांच राउंड फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की ।जिसमें जसवंत सिंह घायल हो गया। पुलिस ने जसवंत सिंह को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस को जसवंत के पास से 100 ग्राम स्मैक और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ। एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी बहेड़ी के सलीम से स्मैक खरीदकर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचता था।आरोपी के खिलाफ नौ मुकदमे भी दर्ज है।
(Byte – मणिकांत मिश्रा, एस एस पी,उधम सिंह नगर)
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
::::::::
Anchor:::शहर में गणेश चतुर्थी महोत्सव की धूम के बीच सूरजपोल बाजार स्थित श्री श्वेत सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। पंचदिवसीय महोत्सव के तहत लड्डुओं की भव्य झांकी सजाई गई। इस विशेष आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। मंदिर के महंत नलिन शर्मा ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भगवान गणपति का विशेष श्रृंगार और आकर्षक झांकियां सजाई जा रही हैं। शाम को महिलाओं द्वारा सिंजारा श्रृंगार महोत्सव और मेहंदी वितरण का आयोजन होगा। वहीं कल गणेश चतुर्थी को दुग्धाभिषेक, पावन यज्ञ में लड्डुओं का भोग और आलोकिक श्रृंगार झांकी के दर्शन होंगे। गणेशोत्सव की इस श्रृंखला में भक्तों की बढ़ती आस्था और मंदिर परिसर में गूंजते “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
Bite-महंत
*भोपाल शहर मुसलमानो का नही सांसद आलोक शर्मा कर बयान पर भड़के भाईजान बोले भोपाल शहर हमारा है और रहेगा, सांसद बताये उनका शहर कोनसा है*
- भोपाल सांसद आलोक शर्मा के बयान पर बवाल मच गया है...
- जिसमें उन्होंने कहा था कि भोपाल शहर मुसलमान का नहीं है इस पर भोपाल के भाईजान भड़क गए हैं और कहां है राजनीतिक रोटियां चमकाने के लिए अपने हर बयान में मुसलमान को ले आते हैं...
- इतिहास बताता है कि भोपाल शहर मुसलमान का था है और रहेगा...
- भोपाल सांसद बताएं कि उनका शहर कौन सा है बाहर के बाहर से आकर भोपाल में बस गए हैं भोपाल को हमसे ना कोई छीन सकता है ना छीन पाएगा...
- भोपाल सांसद को मुसलमानों ने अंग्रेजो की पैदाइश बताया कहा कि अंग्रेजों की औलाद हमें ना बताएं की भोपाल शहर हमारा नहीं है...
- मुस्लिमो को भोपाल से कोई जुदा नही कर सकता है और रहेगा भोपाल हमारा...
(चौपाल - मुसलमानो के साथ)
अनिल राजभर श्रम एवं सेवारोज़गार मंत्री कैबिनेट मंत्री टिकटैक
आज से रोजगार का महाकुंभ शुरू हो रहा है।सरकार का लक्ष्य है कि सभी को रोजगार मिले।
अखिलेश के पीडीए यानी पीड़ित दुखी और अत्याचार के नारे पर बोले राजभर इनलोगो ने पीडीए के लोगो पर इतना अत्याचार किया है कि ये अब उसी बात को कह रहे है
चुनाव आयोग के अखिलेश के ट्वीट पर बोले --ये लोग क्यो विरोध कर रहे है इससे पता चलता है कि अवैध वोटर नही रहेंगे।
वाक थ्रू गया है
2608ZUP_LKO_SAPA_STR_R1---इससे बाईट गयी है
एंकर---समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है। नवरात्रि तक नए जिलाध्यक्षों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए जिलों के नेताओं का फीडबैक लिया जा रहा है। नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में जातीय समीकरण और दावेदार की सक्रियता को ध्यान में रखा जाएगा
।हटाये गए कई पुराने जिलाध्यक्ष के चेहरों में से भी कई जिलाध्यक्षों को दुबारा मौका मिल सकता है
वीओ--2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा संगठन को मजबूत करने के लिए फेरबदल करेगी। माना जा रहा है कि नवरात्रि के बाद हटाये गए जिलाध्यक्षों में से 30 से 35 जिलाध्यक्षों के बदला जा सकता है और बाकियों को रिपीट किया जा सकता है।वर्तमान में सपा अपने पीडीए फॉर्मूले पर जोर दे रही है। ऐसे में अगर पीडीए फॉर्मूले पर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होती है, तो यादव जाति की भागीदारी को कम किया जाएगा। उनके स्थान पर कुर्मी, राजभर, निषाद और दलित समाज के साथ अन्य जाति के लोगों की हिस्सेदारी बढ़ सकती है। वहीं, कांग्रेस ने जिस तरह से मुस्लिम नेताओं को अपनी सूची में जगह दी है, उससे सपा पर भी जिलों में मुस्लिम समाज के लोगों की सम्मानजनक प्रतिनिधित्व का दबाव भी रहेगा।
बाईट आज़म खान सपा प्रवक्ता
ग्राफ़िक्स इन---
सपा में दलित चेहरों को कम ही मौका मिलता रहा है। लेकिन, इस बार कई जिलों में दलित नेताओं को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है जिससे बसपा के कमजोर होने का फायदा उठाया जा सके। नए चेहरों का सिलेक्शन उनके जमीनी स्तर पर काम और संगठन को मजबूत करने की क्षमता के आधार पर होगा।
कुर्मी समाज को पार्टी में अच्छी भागीदारी मिलने की उम्मीद है। अभी तक पार्टी में यादव समाज के लोगों का वर्चस्व रहा है। लेकिन, लोकसभा चुनाव में कुर्मी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर सपा के पक्ष में मतदान किया था। इससे सपा की सीटों में इजाफा हुआ था। मायावती की कमजोरी का फायदा उठाने के लिए दलित समाज को अपनी ओर करने के लिए भी सपा दलित चेहरों पर दांव खेलेगी।ऐसे जिले, जहां दलित समाज का प्रभाव अधिक है या उनके मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां सपा दलित चेहरे को आगे बढ़ाएगी।
सपा में जिलाध्यक्षों की आखिरी बड़ी नियुक्ति 27 मार्च, 2023 को हुई थी तब लोकसभा चुनाव- 2024 की तैयारी के लिए 25 जिलों में अध्यक्ष बदले गए थे। इसके अलावा कुछ जिलों में सितंबर, 2023 में संबद्ध संगठनों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई थी
अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भी कुछ जिलों में आजमाया जा सकता है
स्वर्ण समाज को 5 से 10 फीसदी हिस्सेदारी मिलने की उम्मीद है
ग्राफ़िक्स आउट---
वीओ---समाजवादी पार्टी सितंबर अंत तक संगठन में जो फेरबदल करना है, कर देगी। इसके बाद पार्टी पंचायत चुनावों की तैयारी में जुट जाएगी। पहले से जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से उन्हें 2027 के चुनाव की तैयारी में काम करने का पूरा मौका मिल सकेगा।
वाक थ्रू
*एमपी की महिलाएं शराबी है-पीसीसी चीफ जीतू पटवारी*
- मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को शराबी बताया...
- जीतू पटवारी ने मीडिया के सामने कहा कि मध्य प्रदेश को तंगा हांसिल है कि यहां की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब का सेवन करती हैं ... जीतू पटवारी के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश में वेंटिलेटर पर कांग्रेस पार्टी का साथ महिलाएं नाराज होकर और छोड़ सकती है...
- जीतू पटवारी का यह बयान सियासी परेशानी और बढ़ा सकता है साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं का कांग्रेस पार्टी के लिए वोटिंग परसेंटेज घटा था...
(बाइट - जीतू पटवारी पीसीसी चीफ)
गंगधार (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले की गंगधार चौमहला के मध्य स्थित छोटी कालीसिंध नदी की पुलिया से आज सुबह एक महिला ने छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने दूर से चिल्ला कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह नदी में कूद गई। मौजूद लोगों की सूचना पर गंगधार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश में सर्च अभियान चलाया। फिलहाल महिला का पता नहीं लग पाया है और स्थानीय गोताखोर नदी के गहरे पानी में महिला की तलाश कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह महिला बरडिया बीरजी गांव की निवासी है। फिलहाल किस कारण उसने नदी में छलांग लगाई, यह पता नहीं चल पाया है। महिला के मिलने के बाद ही कारण और उसकी पहचान स्पष्ट हो पाएगी।
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
आसींद क्षेत्र के शंभूगढ़ थाने के अंतर्गत खेजड़ी चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल; हाईवे जाम
शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के खेजड़ी चौराहे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा एक तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर से हुआ। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने खेजड़ी चौराहे पर एनएच 148डी को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
दुर्घटना का विवरण
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों का आक्रोश और हाईवे जाम
इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं मौके पर जमा हो गए। उन्होंने हाईवे पर बढ़ते हादसों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और हाईवे 148डी को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि खेजड़ी चौराहे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और पिछले तीन महीनों में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि इस चौराहे पर वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने और हादसों को रोकने के लिए एक पुल (फ्लाईओवर) बनाया जाए। उनका कहना है कि सड़क पर सफेद पट्टियां नहीं होने के बावजूद, यहां के खतरनाक मोड़ और चौराहे पर तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।
सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद ही जाम खुलने की उम्मीद है।
बाइट - ग्रामीण
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@manoj98346
सरदारशहर।
राजकीय उपजिला अस्पताल में 45 वर्षीय महिला के गले की गांठ का किया सफल ऑपरेशन
सरदारशहर के राजकीय उपजिला अस्पताल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से एक से बड़े एक सफल ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क हो रहे हैं। जिन ऑपरेशन को करवाने के लिए 1 साल पहले तक सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के लोगों को जयपुर जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था और उन ऑपरेशन के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब वही ऑपरेशन राजकीय उपजिला अस्पताल में पूरी तरह से निशुल्क हो रहे हैं। इसी कड़ी में राजकीय उपजिला अस्पताल के ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेंद्रसिंह राठौड़ ने मालसर गांव की 45 वर्षीय महिला राजूदेवी सारण के गले की गांठ का सफल ऑपरेशन किया है। ENT रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 45 वर्षीय महिला राजूदेवी सारण के गले में गांठ थी। महिला को खाने-पीने, स्वांश लेने और बोलने में दिक्कत हो रही थी। महिला के परिजन जब महिला को लेकर राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचे तो हमने महिला के गले की जरूरी जांचें करवाई। उसके बाद महिला के परिजनों को ऑपरेशन का कहा गया और उनकी सहमति से महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद महिला के गले की गांठ का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से पूरी तरह से निशुल्क हुआ है। लाभार्थी महिला के पति भवरलाल सारण ने बताया कि मेरी पत्नी के गले में में गांठ थी। जिसकी वजह से जीभ का खिंचाव नहीं हो रहा था और मेरी पत्नी बोल नहीं पा रही थी और काफी दर्द हो रहा था। हमने डॉक्टर लोकेंद्रसिंह राठौड़ से संपर्क किया और हमारे द्वारा पहले करवाई गई जांच डॉक्टर को दिखाई तो उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन यहां पर पूरी तरह से निशुल्क हो जाएगा और बाद में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। भंवरलाल सारण ने कहा कि मेरी पत्नी का अच्छे से ऑपरेशन हो चुका है और अब वह अच्छे से बोल रही है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से हमारा अस्पताल में 1 रुपया भी नहीं लगा है। दवाई और जांच भी पूरी तरह से निशुल्क है। उन्होंने डॉक्टर लोकेंद्रसिंह राठौड़ और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद दीपक बेद ने बताया कि राजकीय उपजिला अस्पताल में डॉक्टर लोकेंद्रसिंह राठौड़ द्वारा कैंसर जैसे मरीजों के बड़े-बड़े ऑपरेशन किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन ऑपरेशन के लिए लोगों को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे वही ऑपरेशन हमारे शहर के अस्पताल में मुख्यमंत्री की योजना के चलते पूरी तरह से निशुल्क हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना गरीब लोगों के लिए जीवनदान साबित हो रही है। वही इस ऑपरेशन में राजकीय उपजिला अस्पताल के प्रभारी डॉ चंद्रभान जांगिड़, निश्चेतक डॉक्टर कमलेश, ऑपरेशन थिएटर के ओमप्रकाश, दौलतराम, रेणु आदि ने सहयोग किया।
बाइट- डॉक्टर लोकेंद्र सिंह राठौड़, ENT रोग विशेषज्ञ
शर्ट पर फूल पत्ती बनी हुई है
बाईट- भवरलाल सारण, लाभार्थी महिला का पति
गले मे सफेद तौलिया है
बाईट- दीपक बेद, स्थानीय वार्ड पार्षद,
ब्लेक टीशर्ट पहन रखी है
बाइट- डॉक्टर कमलेश, निश्चेतक
लाल कलर का शर्ट है
जौनपुर: अराजक तत्वों ने बुद्ध व अंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़ीं, क्षेत्र में आक्रोश
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बनीडीह में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा बौद्ध प्रतिमा और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से क्षेत्र में तनाव और आक्रोश फैल गया। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है।
सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त देखा तो गुस्से से आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा बुद्ध की प्रतिमाओं को तोड़ना समाज का अपमान है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि प्रतिमाओं की तत्काल मरम्मत कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में जान गंवाने वाले राज्य के 121 परिवारों के वर्तमान सदस्यों को सरकार नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को उनकी सहमति और योग्यता के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी ताकि उन्हें सम्मानजनक रोजगार मिल सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दंगों में 121 लोग मारे गए थे, जबकि 20 गुरुद्वारे, 221 मकान, 154 दुकानें, 57 फैक्ट्रियां, 3 रेल डिब्बे और 85 वाहन जलाए गए थे। उन्होंने सरकार की पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता और सहायता की प्रतिबद्धता दोहराई।
रांची
Slug
ZBJ_RNC_VS_1000_R
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही से पहले सदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने प्रदर्शन किया। सत्ताधारी दल के विधायकों ने 130 वा संविधान संशोधन का विरोध किया ,SIR वापस लेने की मांग को लेकर हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया वही एनडीए के विधायकों ने भी राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया और विरोध प्रदर्शन किया
बाइट ... मंगल कालिंदी, विधायक जे एम एम
बाइट ...सुरेश पासवान, विधायक, राजद
बाइट ...सुदिवय सोनू, मंत्री
बाइट ... नीरा यादव , विधायक, बीजेपी
बाइट ....राज सिंहा, विधायक, बीजेपी
बाइट ... बाबूलाल मारंडी, नेता प्रतिपक्ष