Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

जोधपुर से बड़ी खबर: सांगरिया फाटा में मोबाइल दुकान चोरी, CCTV में कैद

BBBhupendra Bishnoi
Sept 12, 2025 04:47:04
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर से बड़ी खबर मोबाइल दुकानों पर चोरों की नजर, सांगरिया फाटा से मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी । शहर में मोबाइल दुकानों पर लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों की पहली पसंद अब मोबाइल शॉप बन चुकी हैं। ताजा मामला सांगरिया फाटा स्थित एक मोबाइल दुकान का है, जहां अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री चुरा ली। पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में बासनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही इन वारदातों से मोबाइल व्यवसायियों में डर का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Sept 12, 2025 08:07:11
Udaipur, Rajasthan:कोड-411192 इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित मो-8107842391 ट्वीटर-@mpurohit07 उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, एंकर - उदयपुर जिले के गोगुंदा में 6 सितंबर को हुई 24 घंटे में रिकॉर्ड 200 एमएम बरसात से डाउनस्ट्रीम झाडोल से गुजरात सीमा तक तबाही का मंजर मचा दिया। इस अतिवृष्टि के कारण गोगुंदा से निकलने वाली नदियां मानसी और वाकल दोनों में उफान आ गया । मानसी नदी पर बने आकोदड़ा और मानसी वाकल बांध में भारी मात्रा में पानी की आवक होने के कारण मानसी वाकल बांध के तीनों गेट सवा मीटर तक खोलने पड़े । मानसी वाकल बांध के गेट खोलने से पहले से ज्यादा पानी नदी में आने से मानसी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिसके कारण मानसी नदी की चपेट में आने से किनारे लगे लाखों की लागत के विद्युत पोल नदी में बह गए। वहीं नदी पर बने लाखों रुपए की लागत के करीब दो दर्जन पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुए तो कुछ पुलिया उफनती नदी में बह गए। बारिश का दौर फिलहाल झाडोल क्षेत्र में थमा हुआ है । पर एक ही रात में करोड़ों का नुकसान अब आम ग्रामीणों के लिए समस्या बना हुआ है। इन स्थितियों को सामान्य होने में समय लगेगा कई गांव में आज भी चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं ।जिससे सैकड़ो लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो गए है। सबसे ज्यादा परेशानी सड़क से पूरी तरह कटे हुए उन गांवो के मरीजों को हो रही है, जिनके गांव तक 108 एंबुलेंस या निजी वाहन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं ।इतना सब नुकसान वही हुआ है जहां से मानसी और वाकल नदियां गुजर रही है। बाइट - कमल पुरोहित AEN जल संसाधन विभाग झाडोल बाइट - कपिल कोठारी SDM झाडोल
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 12, 2025 08:07:01
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला के मंडी भराड़ी में बनेगा आधुनिक वे-साइड एमेनिटीज टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स और बस स्टैंड, उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ किया मौके का निरीक्षण तो योजनाओं पर जल्द कार्य शुरू होने की कही बात. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- बिलासपुर में पर्यटन को नई दिशा देने और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में प्रशासन ने महत्वपूर्ण पहल शुरू कर दी है। इसी क्रम में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में एडीसी ओमकांत ठाकुर, सहायक आयुक्त नरेंद्र अहलूवालिया सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने मंडी भराड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया और यहाँ प्रस्तावित पर्यटन विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार की। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि मंडी भराड़ी क्षेत्र को एक आधुनिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटकों के ठहराव और सुविधा के लिए आधुनिक वे-साइड एमेनिटीज का निर्माण किया जाएगा, इसके अलावा इस क्षेत्र में नया बस स्टैंड और विशाल टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स भी विकसित किया जाएगा, जिस कॉम्प्लेक्स में आधुनिक रेस्टोरेंट्स और पर्यटकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं गोविंद सागर झील के किनारे आकर्षक घाट, सेल्फी प्वाइंट्स और मनोरंजन से जुड़े स्थल भी विकसित किए जाएंगे. वहीं मंडी भराड़ी जंक्शन में आवाजाही सुगम बनाने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है. इसके साथ ही यहाँ ग्लास ब्रिज और रोपवे प्रोजेक्ट भी स्थापित किए जाएंगे जो बिलासपुर में पर्यटन को विशेष पहचान देगा और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. वहीं उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इस पर्यटन कॉम्प्लेक्स में स्थानीय स्व-सहायता समूहों से जुड़े लोगों के लिए दुकानें विकसित की जाएंगी ताकि उन्हें प्रत्यक्ष रूप से आय और रोजगार के अवसर मिल सके। यह पहल न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगी बल्कि महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी। वहीं राहुल कुमार ने कहा कि इन परियोजनाओं का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा जिससे न केवल मंडी भराड़ी बल्कि पूरे बिलासपुर जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही युवाओं और स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर सुनिश्चित होंगे। वहीं उपायुक्त राहुल कुमार ने ओहर क्षेत्र का दौरा भी किया जहाँ एक बड़ा पर्यटन कॉम्प्लेक्स निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में हेलीपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें एक से अधिक हेलीकॉप्टर उतर सकेंगे। इसी कड़ी में ओहर में हेलीपोर्ट निर्माण का प्रावधान किया गया है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा. बाइट- राहुल कुमार, उपायुक्त बिलासपुर.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 12, 2025 08:06:54
Srinagar, :एक बार फिर, मुझे जामा मस्जिद में मजलिस-ए-रहमत-उल-लिल-आलमीन (अ.स.) के अवसर पर अधिकारियों ने नज़रबंद कर दिया है, जहाँ आज सम्मानित उलेमाओं को भाग लेना था। हमारे मानवीय और राजनीतिक अधिकारों का पहले ही हनन हो चुका है, और फिर हमारे धार्मिक मामलों में भी लगातार हस्तक्षेप हो रहा है, हमें बंद करके, हज़रतबल में अशोक पट्टिका से लेकर मुस्लिम कैलेंडर के त्योहारों में दखलंदाज़ी और मस्जिदों में धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाने जैसे मुद्दों पर हमारी आवाज़ दबाने तक। हालाँकि, जामिया मस्जिद का मिम्बर धार्मिक हस्तक्षेप या लोगों के अधिकारों के खुलेआम उल्लंघन और उनके अधिकारों के हनन के मामलों में अपनी आवाज़ उठाता रहेगा।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 12, 2025 08:06:22
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - करप्शन और किडनैपिंग का जनक है राजद - मंत्री संतोष सिंह #बिहार कांग्रेस के AI पोस्ट पर कहा बिहारी का अपमान करना इन लोगों का है नेचर, बिहार की माताएं 2025 में देगी जवाब । वीओ - कला एवं संस्कृति मंच के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए भभुआ पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा तेजस्वी यादव द्वारा कुछ भी आरोप लगाने से पहले अपने माता-पिता और अपने मामा सुभाष यादव से जानकारी ले लेना चाहिए। उनके मामा ने ही कहा था कि सीएम हाउस में अपहरण के पैसा का डील होता था। कांग्रेस का चरित्र है बिहारी को गाली देने का है। बिहार की माताएं 2025 के चुनाव में इनको सबक सिखाएगी, इनका सुपड़ा होगा। अगर पाकिस्तान बिहार में कोई भी हरकत करेगा तो उसको पता है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसका कचरा कचरा भारत उड़ा देगा। जिसको खाने के लाले पड़े हैं वह दूसरे पर क्या नजर उठाएगा। *बिहार के धार्मिक स्थल को पाकिस्तान द्वारा उड़ाने के मैसेज पर बोले मंत्री संतोष सिंह* पाकिस्तान के पास रोटी के लाले पड़े हैं वह भारत को क्या धमकाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में इतनी हैसियत नहीं है कि वह भारत के ऊपर देख ले। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं उनके नेतृत्व में पाकिस्तान का कचरा कचरा उड़ जाएगा। पूरे विश्व पटल से पाकिस्तान का नक्शा मिट जाएगा। *तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के आवास से अपराधियों को संरक्षण मिलने की बात पर बोले* अपराधियों के संरक्षण मामले पर तेजस्वी यादव अपने माता-पिता और मामा सुभाष यादव से जानकारी ले लेते तो अच्छा रहता। आप ही के मामा सुभाष यादव ने कहा था जब लालू जी की सरकार थी तो उसमें किडनैपिंग होता था और उसके पैसा का डील मुख्यमंत्री के आवास में होता था। कुछ भी बोलने से पहले अपने माता-पिता और मामा से जरूर पूछ ले। बिहार की जनता पागल नहीं है जनता सब जानती है कि करप्शन और किडनैपिंग का जनक आप हैं । *बिहार कांग्रेस का पीएम की मां का AI वीडियो पोस्ट* मामले पर बोले कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री के स्वर्गीय मां को जो गाली देने का इन लोगों द्वारा करतूत कराया गया है की बिहार में बिहार के ही लोगों को गाली देना, यह सब छुपाने के लिए आप वीडियो क्लिप जारी कर रहे हैं। शर्म आनी चाहिए कांग्रेस के लोगों को। यह बिहार ही है जहां चाणक्य थे, जहां महावीर थे, बिहार ने दुनिया को दिशा दिया है, बिहार में आर्यभट्ट है, ज्ञान की भी धरती है, मोछ की भी धरती है, अर्पण की धरती है और तर्पण की धरती है। मैं राहुल और तेजस्वी बाबा को कहना चाह रहा हूं का बिहारी के अपमान करने से बचे, नहीं तो 2025 में मां का जब प्रभाव पड़ेगा तो आपका सुपड़ा साफ हो जाएगा। बिहार छोड़कर दूसरे राज्य में पनाह लेना पड़ेगा। बाइट - संतोष सिंह - श्रम संसाधन मंत्री
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 12, 2025 08:05:55
Delhi, Delhi:TT:- Ravindra Negi MLA BJP *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कहा कि प्रधानमंत्री अपना 75 व जन्मदिन मनाने जा रहे* हैं और इस मौके पर 75 योजनाओं के तहत सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री का कहना है कि उनका जन्मदिन सेवा के रूप में मनाया जाए तो भाजपा पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मनाने के लिए तैयार है प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप स्वच्छता अभियान लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था यह तमाम चीज जो है वह की जाएगी *दुर्गा पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाए जाने के मामले* पर कहा कि आम आदमी पार्टी वह दिन भूल गई जब हर जगह अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी रहती थी और प्रधानमंत्री सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं *आम आदमी पार्टी के दिल्ली को कूड़ा कैपिटल कहे जाने* वाले मामले पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 10 साल दिल्ली में सरकार चलाई है और यह उन्हीं की देन है कि उन्होंने दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया अब बीजेपी दिल्ली को फिर से साफ और स्वच्छ बनाने की हर योजना पर काम कर रही है *DTC के रूट बनाए जाने पर* कहा कि इससे लोगों को आने-जाने में यातायात की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली के लोगों की हर सुविधा का ख्याल रख रही है *नवरात्र में मीट की दुकान बंद रखे जाने* पर उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करेंगे मंदिर के आसपास जो भी मांस और मीट की दुकानें हैं वह बंद रखी जाए क्योंकि हम जब दूसरे लोगों के त्यौहार का सम्मान करते हैं तो ऐसे में उम्मीद करते हैं कि वह लोग भी हमारे त्योहारों का सम्मान करेंगे
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Sept 12, 2025 08:05:47
Mumbai, Maharashtra:अवैध निर्माण पर कार्रवाई को रोकने के लिए मुस्लिम मोहल्ले में भाईजान की भीड़ मुंबई से सटे ठाणे के मुंब्रा में अवैध इमारत पर कार्रवाई करने पहुंची थाने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को अंदर जाने से रोका जा रहा है बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए है महापे रोड पर है ये अवैध निर्माण ५ मंजिला इमारत है कल भी मुंब्रा के दूसरे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने प्रशासन के लोग पहुंचे थे लेकिन भाईजान इतनी संख्या में पहुंचे की वहा की कार्रवाई फ़िलहाल तक गई है जबकि हाई कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई होनी थी आज इमारत पर भी कार्रवाई को रोकने के लिए भाईजान पहुंचे है ईहान नामक इमारत है फिलहाल लोगो के विरोध के बाद सिर्फ़ ऊपरी निर्माणाधीन फ्लोर तोड़ा जा रहा है डेढ़ साल पहले तोड़ने की नोटिस दी गई थी
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 12, 2025 08:04:18
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां पर बडहरी थाना क्षेत्र के लकड़ा गांव में अपने ही घर में एक महिला को ससुराल पक्ष के लोग एक कमरे में नजर बंद करके रखे हुए थे। जिस महिला हेल्प डेस्क की टीम ने तीन थानों की पुलिस के सहयोग से महिला पुष्पा कुमारी को मुक्त कराया है। बता दे की 11 जुलाई को महिला के पति का देहांत हो गया था। उसके पति हैदराबाद में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत है। महिला के दो बच्चे भी हैं। पति के मौत के बाद पुष्पा कुमारी को ससुराल के लोग प्रताड़ित करना शुरू किया तथा उसे उसके ही घर में नजर बंद कर दिया। क्योंकि महिला के ससुर पहले से ही जीवित नहीं है। पति के मरने के बाद मात्र सास बहू और उसके दो बच्चे ही रह गए थे। ऐसे में चाचा, चाचा तथा अन्य रिश्तेदारों ने संपत्ति के लालच में महिला को नजर बंद कर दिया था। महिला हेल्प डेस्क ने जब पुलिस से मदद ली तथा करगहर, बरहरी तथा धर्मपुरा थाना की पुलिस ने एक साथ मिलकर कार्रवाई की। तब जाकर महिला को मुक्त कराया जा सका। फिर भी महिला के पुत्र को उन लोगों ने अपने पास रख लिया है। जबकि उसकी पुत्री को ही सौंपा गया। पीड़ित महिला पुष्पा कुमारी का कहना है कि उसके ससुर का पहले ही देहांत हो चुका था और उसके पति इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। उनके पति के अचानक मौत के बाद उसके पति के चाचा-चाचा सभी एक्टिव हो गए और उन लोगों को प्रताड़ित करना शुरू किया। अंत में महिला के पिता रामदेव पासवान ने कई बार पुलिस से मदद मांगी। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अंततः महिला हेल्प डेस्क के पास यह मामला पहुंचा। महिला हेल्प डेस्क के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित महिला को उसके ही घर से मुक्त कराकर उसके पिता को सौंपा गया। महिला का मायका कैमूर जिला के बेलाव थाना के सोनबरसा गांव है। महिला के ससुराल के पक्ष के लोग अभी भी उसके पुत्र को अपने पास रख लिए हैं। बाइट -- पुष्पा कुमारी (रेस्क्यू की गई महिला) बाइट -- कुमार वैभव (एसडीपीओ-1)
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 12, 2025 08:03:44
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - ठोकर मारकर भाग रहे मवेशी लदे ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले. एंकर - छातापुर प्रखंड क्षेत्र में जीवछपुर के समीप भीमपुर-जदिया मुख्य मार्ग में ठोकर मारकर भाग रहे मवेशी लदे एक ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उस ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रक में अवैध तरीके से मवेशियों की ढुलाई की जा रही है. जिसके बाद भीमपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ़्तार ट्रक भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर में एक बकरी को कुचल दिया. जिससे बकरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को और तेज गति से भगाने लगा। चालक की घबराहट और ट्रक की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर ग्रामीणों को संदेह हुआ और लोगों ने उस ट्रक का पीछा कर उसे जीवछपुर के समीप रोक लिया। ग्रामीणों द्वारा ट्रक पकड़े जाने की सूचना स्थानीय भीमपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची भीमपुर थाना की पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लिया और उस पर लदे मवेशियों को सुरक्षित उतारा। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी है. लोगों का आरोप है कि उक्त ट्रक से अवैध तरीके से पशु की तस्करी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकी मामला क्या है यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा भी स्थल पर पहुंचे, उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से वार्ता कर मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। और जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मौके पर उन्होंने आक्रोषित ग्रामीणों को समझा बुझाकार आक्रोश को शांत किया. और मौके पर लोगों की भारी भीड़ के कारण सड़क पर लगी जाम की स्थिति को हटवाकऱ यातायात को सुचारु करवाया। बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 12, 2025 08:03:18
Sasaram, Bihar: खबर सासाराम से है। जहां बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री तथा भाजपा नेता जनक राम ने कांग्रेस तथा राजद पर जोरदार हमला किया है तथा कहा है कि महागठबंधन के कांग्रेस और राजद के नेता लुटेरी पार्टी के सरगना है। कांग्रेस ने जहां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर देश को लूटा है, तो राजद अपराधियों का गिरोह बनाकर प्रदेश को लूटने का काम किया है। पहले छोटे-छोटे चोर लुटेरे जिस तरह से गिरोह बनाकर लोगों को लूटते थे। ठीक उसी तरह से राजद भी अपराधियों का एक गिरोह की तरह काम करता है। यही कारण है कि जनता सजग हो गई है और पिछले 20 सालों से इन लोगों को सत्ता के आसपास भी भटकने नहीं दे रही है। लालू परिवार एंड कंपनी को जब भी मौका मिला, तब तब बस बिहार को लूटने का काम किया है। लेकिन अब जनता ने जब से बिहार की बागडोर नीतीश कुमार के हाथ में दे दी है, इन लुटेरों का पर्दाफाश हो गया है। ऐसे में बिहार को आगे ले जाने के लिए एकमात्र नेता नीतीश कुमार ही इसे 20 सालों से हैं, आज भी हैं और आने वाले कल में भी नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे। महागठबंधन के लुटेरी गिरोह को जनता बिहार में मौका नहीं देगी। बता दे कि मंत्री जनक राम आज सासाराम के परिसदन में अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बाइट-- जनक राम (अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री) बिहार सरकार।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 12, 2025 08:02:29
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 तांत्रिक प्रक्रिया एव जादू-टोने से दामाद की हत्या का मामला,  27 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव,  मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा शव का पोस्टमार्टम, 50वर्षीय महबूब खान की हुई थी मौत, पोस्टमार्टम करवाए बगैर दफनाया गया था शव, मृतक के पुत्र ने करवाया था कोर्ट के द्वारा मुकदमा दर्ज, ननिहाल पक्ष के 12जनों के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज, पुलिस जुटी है मामले की जांच। चूरू । जिले के रतनगढ़ में जादू टोना कर 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा आज शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुनः दफनाया जाएगा। मामले के अनुसार 27 अगस्त को न्यायालय से प्राप्त इस्तगाशे में रतनगढ़ के वार्ड संख्या 21 निवासी इमरान कायमखानी ने उल्लेख किया था कि 17 अगस्त को उसकी नानी गुलशन बानो, मामा याकुब, मामी नसीम, मनी, खाला शहिदन, बेगमा, मामा का लड़का शमशेर, जंगशेर, केप, जावेद उर्फ बाबू, भाभी बेबी फलक एवं मामा की लड़की शाहिना उसके घर कब्जा करने की नियत से आए तथा घर में बुरी आत्मा का निवास होने की बात कहते हुए इमरान को एक बकरा लाने के लिए भेज दिया। रिश्ते में भाभी बेबी फलक ने तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दी और जैसे ही इमरान घर पर पहुंचा, तो उसे सामने बैठाकर आग जलाकर जादू-टोना करने लगी। इस दौरान इमरान की आंखों में मीर्च भी डाल दी, जब उसने विरोध किया, तो बेबी फलक ने कहा कि इसमें बूरी आत्मा का साया नहीं है, इसके पिता को बुलाओ। जब पिता महबूब घर पहुंचे, तो उसे एक शीशी पिला दी, जिससे वह निढाल हो गया और उसे तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू कर दी। इस दौरान जबरन मीर्च का पानी पांच-सात बार पिलाया और कान में तेल से भरी रूई एवं आंखों में मीर्च डालकर जादू-टोना करने लगी। जब विरोध किया, तो एक पानी के टब में मुंह ढककर डूबा दिया। बार-बार विरोध करने पर जब पानी से बाहर निकाला, तो उसकी हालत गंभीर हो गई। शोर सुनकर पड़ौसी भी मौके पर पहुंच गए तथा महबूब को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। कोर्ट के माध्यम से रतनगढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। प्रकरण ने आज न्यायालय के आदेश से शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुनः शव को दफनाया जाएगा। बाइट _दिलीप सिंह, सीआई रतनगढ़ पुलिस थाना। बाईट - एडवोकेट पंकज मंडार,(दाड़ी एवं चश्मा) बाईट - इमरान, मृतक का पुत्र। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 12, 2025 08:02:15
Bharatpur, Rajasthan:एंकर--भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके के गांव तुहिया के लोग इन दिनों डर के साये में जी रहे हैं। क्योंकि रातभर गांव में ड्रोन उड़ते हैं। जिसकी वजह से ग्रामीण रात में सो नहीं रहे। रातभर गांव के लोग गांव में पहरा देते हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले चोर गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घुसे भी थे लेकिन, चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे सके। गांव के युवक सूरज ने बताया कि रोजाना रात को 9 बजे से ड्रोन का उड़ना शुरू होता है और रात को 12 बजे तक ड्रोन उड़ते रहते हैं। इससे गांव में डर का माहौल बना हुआ है। ड्रोन 100 मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हैं। ड्रोन 1 किलोमीटर के दायरे में उड़कर वापस चले जाते हैं। पिछले 2-3 दिनों से ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं देखा। रातभर गांव के लोग जाग रहे हैं। बाइक से गांव में पहरा दिया जा रहा है। ड्रोन के उड़ते हुए के वीडियो भी बनाये हैं। दिनेश निवासी तुहिया गांव ने बताया कि रात में 4-5 ड्रोन उड़ रहे हैं जिससे गांव के लोग भयभीत हैं। पुलिस इस बात का पता लगाए कि यह ड्रोन को कौन उड़ा रहा है और, रात में ही ड्रोन क्यों उड़ाए जा रहे हैं। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि तुहिया गांव में अनाधिकृत ड्रोन उड़ने की सूचना मिल रही है। हमें कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। अपने सूचना तंत्र को एक्टिवेट किया गया है। अगर ऐसे कोई बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाता है तो, उस पर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो, ड्रोन को भी जब्त किया जाएगा। गांव के लोगों ने बताया कि तुहिया गांव उत्तर प्रदेश के मथुरा बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर हैं। यूपी में चोर चोरी से पहले रेकी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्रामीणों को अंदेशा है कि यूपी के चोरों की गैंग तुहिया गांव में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रही है। इसलिए वह रात में ड्रोन उड़ाकर रेकी कर रहे हैं। करीब 10 दिन पहले गांव में चोर वारदात को अंजाम देने के लिए आये थे लेकिन, समय रहते ग्रामीण जाग गए। इसलिए चोरों को गांव से भागना पड़ा। बाईट--दिगंत आनन्द एसपी भरतपुर। बाईट-सूरज ग्रामीण तुहिया गांव। बाईट-दिनेश ग्रामीण तुहिया गांव।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top