Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
180016

#BigBreaking वैष्णो देवी यात्रा 14 सितम्बर से फिर शुरू, भक्तों के लिए बड़े खुलासे

RVRajat Vohra
Sept 12, 2025 08:06:10
Jammu,
*#BigBreaking* वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर. 14 सितम्बर रविवार से फिर से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा. 26 अगस्त को भारी बारिश और भूस्खलन के बाद यात्रा हुई थी बंद. 17 दिन बंद रहने के बाद शुरू होगी यात्रा.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAMIT TRIPATHI
Sept 12, 2025 11:17:09
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- नेपाल में हिंसा के कारण ईंधन की कमी के बीच ईंधन खरीदने के लिए ट्रक सोनौली सीमा के रास्ते भारत में किया प्रवेश स्टोरी फीड स्लग-1209zup_mghj_nepal_truck_r स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- नेपाल में जेन-जी आंदोलन एवं तनाव को देखते हुए पिछले चार दिनों से भारत नेपाल सीमा पूरी तरह से सील कर दी गई है। भारत से नेपाल जाने वाले माल वाहक वाहनों को भी रोक दिया गया है वहीं नेपाल में आंदोलन के दौरान नेपाल के ज्यादातर हिस्सों में डीजल पेट्रोल के साथ एलपीजी गैस की भारी कमी हो गई है। जिससे नेपाली सेना, पुलिस एवं प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन दिक्कतों को देखते हुए दोनों देशों के उच्चस्तरीय वार्ता और अनुमति के बाद आज महराजगंज जनपद के सोनौली सीमा से ईंधन की कई गाड़ियां सोनौली के रास्ते ईंधन खरीदने के लिए भारत मे भेजा गया । जानकारी के मुताबिक बीते 4 दिनों से सोनौली सीमा पर नेपाल जाने वाले मालवाहक वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतार लगी हुई है। नेपाल में आंदोलन को देखते हुए भारतीय मालवाहक वाहन को पूरी तरह रोक दिया गया है। वहीं नेपाल में बीते कई दिनों से ईंधन की कोई गाड़ी नहीं जाने से कई इलाकों में डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की भारी कमी हो गई थी। वहीं दोनों देशों के प्रशासनिक स्तर पर बातचीत के बाद आज ईंधन की कई गाड़ियां सोनौली बॉर्डर के रास्ते देवरिया के बैतालपुर गई जहां से डीजल पेट्राल लेकर वापस नेपाल जाएंगी । वॉक थ्रू ऑन ईंधन विथ टैंकर ड्राइवर
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 12, 2025 11:16:58
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG-कानपुर में बाढ़ में 4 हजार की आबादी फंसी -गंगा बैराज की सड़क पर तंबू बनाकर रहने को मजबूर एंकर-कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ गया। चेतावनी बिंदु को पार कर खतरे के निशान की तरफ जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में गंगा किनारे बसे एक दर्जन से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया। हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई। करीब 600 घर गंगा के पानी से प्रभावित हैं। इन गांव में रहने वाली 4000 से ज्यादा की आबादी फंस गई है। लोग अब गांव से किसी तरह निकल कर गंगा बैराज से बिठूर की तरफ जाने वाले रोड पर तंबू बनाकर रहने को मजबूर हैं। महिलाओं और बच्चों के साथ गांव के लोग किसी तरह नाव या पानी के बीच से होकर बाहर निकल रहे हैं V/O-गंगा बैराज से बिठूर की तरफ जाने वाली सड़क पर लाइन से लगे डंडों में पन्नियों से बांधकर बनाए गए तंबू दिखाई दिए। इन तंबू में नन्हे बच्चे, लड़कियां महिलाएं चारपाई पर बैठे थे तो कहीं लोग जमीन पर ही बैठे दिखे। गांव से निकलकर सड़क पर आकर रहने को मजबूर बाढ़ से पीड़ित गांव वाले व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि गांव में पूरी तरह से पानी भर गया है। निकालने के रास्ते में भी 5 फीट से ज्यादा पानी भर चुका है। बुजुर्ग, क्या महिला अपनी गृहस्थी लेकर पानी के बीच से होकर सड़क तक पहुंच कर किनारा ढूंढने को मजबूर हैं। कई लोग सड़क के किनारे कच्ची जगह पर उगे पेड़ पौधों को हटाकर वहां पर बैठने की जगह बनाते हुए नजर आए। गांव से निकले हुए लोगों ने यह भी कहा कि प्रशासन खाने की व्यवस्थाब कर रहा है ।लेकिन गांव से निकलने का कोई संसाधन है WKT-praveen pandey
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 12, 2025 11:16:48
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां ZEE MEDIA पर चली खबर का बड़ा असर हुआ है। गोंडा जिले में भाजपा कार्यालय के पास बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित हो रहे एसवीएस प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सील कर दिया गया है। कल देर शाम दो नवजात बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। अब पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए एसीएमओ के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम का गठन सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा द्वारा किया गया है। कौन मरीज वहां पर भेज रहा था और कौन मरीज लेकर के जा रहा था उसकी भी जांच की जा रही है। जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर द्वारा संचालन किया जाने के आरोपों को लेकर के भी विस्तृत जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। दो नवजातों की मौत के बाद अब अस्पताल संचालक भी फरार है जिसकी तलाश स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रहा है। वीओ- वही गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है अस्पताल को सील कर दिया गया है। विस्तृत जांच और कार्रवाई के लिए एडिशनल सीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम गठित की गई है। भाजपा कार्यालय के पास एसवीएस प्राइवेट नर्सिंग होम बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। जहां पर कल फोन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि दो बच्चों की मौत हो चुकी है मेरे द्वारा डॉक्टरों की टीम मौके पर जांच के लिए भेजी गई थी। जांच टीम को मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला भवन स्वामी और संचालक की भी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। एक मृत बच्चे को लेकर उसका पिता बाहर खड़ा हुआ था और एक बच्चे की अंदर NICU में मौत हो चुकी थी। मौके पर जो नर्सिंग स्टाफ मौजूद थी उसने अपना नाम बताने से मना कर दिया था NICU में ताला लगाकर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल को सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी कठोर से कठोर की जाएगी अगर कोई मरीज वहां पर भेज रहा था तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बाइट- डॉ. रश्मि वर्मा- मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा। Visual
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 12, 2025 11:16:20
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_ हुरडा आसींद खबर की लोकेशन_गुलाबपुरा स्थानीय संवाददाता_ चंद्रप्रकाश जोशी Mob_9413824365 ट्विटर_@BGNEWS5 गुलाबपुरा, इनामी अपराधी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। गुलाबपुरा पुलिस एवं साइबर थाना भीलवाड़ा के सहयोग से वर्ष 2021 में एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे अपराधी पर 15000 का इनाम घोषित था , जिस पर अपराधी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हनुमान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरीश मधुकर सावंत उम्र 45 वर्ष निवासी महावीर कल्पवृक्ष सोसायटी, कासार वड़वल्ली, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत टीम गठित कार्यवाही करते हुए महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। साइबर सेल भीलवाड़ा, गुलाबपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से 6 सदस्यों की टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए इनामि अपराधी को गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 12, 2025 11:15:32
New Delhi, Delhi:STORY IDEA. ऊंट के सहारे बॉर्डर पार से जंगल के रास्ते शराब तस्करी 3 ऊंट और 2100 क्वार्टर शराब जब्त, 5 गिरफ्तार लोकेशन.... नेब सराय जी न्यूज के लिया साउथ डिस्टिक से विजय कुमार की रिपोर्ट एंकर वी ओ.....तस्करी करने के लिए और पुलिस से बचने के लिए कई तरह के रास्ते तस्कर अपनाते हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने किया है। जिसमें ऊंट का सहारा लेकर हरियाणा से जंगल के रास्ते शराब तस्करी की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन ऊंट को भी पकड़ा है, जिसकी मदद लेकर यह लोग बॉर्डर पार करके दिल्ली में शराब की खेप लाते थे। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस शराब की तस्करी के मामले में 2100 क्वार्टर शराब का जब्त किया गया है। जो सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद भड़ाना, सुनील भड़ाना, राहुल, अजय और सौरभ के रूप में हुई है। इनमें विनोद और सुनील ऊंट के मालिक हैं। जबकि राहुल अजय और सौरभ लोकल गाइड है। इन सभी को संगम विहार जंगल से अरेस्ट किया गया नेब सराय थाना के SHO राकेश डडवाल की टीम ने छानबीन करके इस मामले का खुलासा किया। इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है, पता चला कि पिछले 3 महीने से यह लोग ऊंट के जरिए शराब की तस्करी कर रहे थे। अब तक हरियाणा से कई खेत दिल्ली लाकर सप्लाई कर चुके हैं। इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है, जिससे कि पता चले कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं या नहीं। इन लोगों ने पुलिस को चकमा देने के लिए यह रूट अपनाया था और आसानी से इसको अंजाम देने में कामयाब हो रहे थे। लेकिन पुलिस टीम को उनके बारे में एक इनफार्मेशन मिली। जिसके आधार पर इस नेटवर्क का खुलासा करने में पुलिस कामयाब हुई। बाइट डीसीपी अंकित चौहान साउथ डिस्टिक ज़ी न्यूज के लिया साउथ डिस्टिक से विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 12, 2025 11:15:24
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 12, 2025 11:10:05
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 12, 2025 11:05:49
Patna, Bihar:एआईएमआईएम के नेता ढोल-नगाड़ों के साथ लालू यादव से मिलने पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंच गए. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक लिया. ये तमाम लोग लालू से मिलकर गठबंधन पर बात करना चाहते थे लेकिन हुआ नहीं उसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान बयान दिया फिर क्या राजनीति शुरू हो गई राजद ने ओवैसी के पार्टी AIMIM के इस तरीके का जवाब दिया है और कहां है कि किसी को भी अगर गठबंधन की इच्छा होती है तो इस तरह नहीं आता है देश के इतिहास में यह पहली घटना है इस तरह के माहौल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वयं गये यह स्पष्ट करता है कि उनको अपनी चिंता है उनको लग रहा है कि इस बार उनकी विधायक की चल जाएगी अपनी विधायक की बचाने के लिए इस तरह का खेल खेल रहे हैं तीन आदमी के अलावा चौथा आदमी उनके संगठन में नहीं है या मुसलमान का हमदर्द होने का दावा करते हैं और मुसलमान को अपने संगठन और पार्टी में रख नहीं पाते हैं किस तरह से यह पार्टी चल रहे हैं पूरी तरह से यह माहौल बनाना चाहते हैं हैदराबाद में यह 8 सीट के अलावा नवी सीट नहीं लड़ते हैं उसके बाहर निकलते ही जहां-जहां इल इशारा मिलता है उसी के अनुसार काम करते है ऑर्थोक भाव में चुनाव लड़ते हैं आखिर कारण क्या है आरजेडी से सम्राट चौधरी और अख्तरुल इमान एक साथ निकले हुए थे एक बीजेपी में है और दूसरे एआइएमआइएम में है बाइट---- एजाज अहमद प्रवक्ता राजद जेडयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा लाल यादव अपने 15 वर्षों के राज पाट में में अल्पसंख्यकों को डराकर और सब्जबाग दिखा कर वोट लेते हैं लेकिन एआइएमआइएम पार्टी और लालू यादव का आंतरिक फैसला है कि किन के साथ जाना है और किन को साथ रखना है दिखाकर वोट लेते रहें है एमआईएम और लालू यादव का  आंतरिक फैसला है लेकिन जब भी एम का कोई भी मैटर आता है प्रतिनिधित्व देने का मसाला आता है वहां पर लालू यादव इनको ठगने का काम करते हैं अल्पसंख्यक बिरादरी जो बड़ी संख्या में बिहार में है उसको कभी भी सम्मानजनक प्रतिनिधित्व RJD की तरफ से नहीं मिलता है  बाइट---- अरविंद निषाद जेडयू प्रवक्ता बीजेपी के विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि चोर चोर मौसेरे भाई हैं मुस्लिम वोट को प्राप्त करने के लिए दोनों नाटक कर रहे हैं एक तरफ RJD मुसलमानों का तुष्टिकरण करती है AIMIM मुसलमान की रहनुमा बनना चाहती है बिहार की जनता देख रही है इनमेसे कोई    नहीं आएगा  बाइट--- हरीभूषण ठाकुर उर्फ बचोल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कांग्रेस कोई से कोई मतलब नहीं जान ओवैसी जी की पार्टी और राजद जहां वह गए हुए थे यह उनका विषय है कांग्रेस का मानना है कि हमारा राजद और वामपंथी दलों के साथ गठबंधन पूरी मजबूती के साथ काम करता है कौन आना चाहता है जुड़ना चाहता है इसकी सूचना कांग्रेस पार्टी को नहीं है बाइट---- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस
4
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 12, 2025 11:05:41
Delhi, Delhi:सौरभ भारद्वाज, आप प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को लेकर लोगों में नाराजगी है कि भीड़ भी इक्कठा नहीं कर पा रही है। पीएम की रैली के लिए भी mcd कर्मी भरे गए अब जो उदाहरण आपको दे रहा हूं वो मंगोलपुरी ट्रॉमा सेंटर का है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करने वाली है और कहा जा रहा है प्रधानमंत्री उसे जनता को समर्पित करने वाले है जबकि वो बनाया अरविंद केजरीवाल ने है और LG ने इसमें भारतीय नहीं की ओर अभी तक इन्होंने इसके लिए डॉक्टर्स ,पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती तक नहीं की है और भीड़ नहीं पहुंची तो अब भाजपा के विधायक मार्केटों में जा कर लोगों को धमका रहे है कि भीड़ नहीं आई तो मार्किट को उजाड़ देंगे । अब क्या भाजपा इन पर कार्रवाई करेगी??
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 12, 2025 11:05:32
Jodhpur, Rajasthan:FEED by tu 79 जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट की सर्किट या वर्चुअल बैंच बीकानेर में स्थापित होने की आंशका के साथ ही जोधपुर जयपुर सहित कई जिलो के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय न्यायिक कार्य बहिष्कार करते हुए उपस्थिति नही दी है। जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन एवं राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के अधिवक्ताओं की बीकानेर में बैंच स्थापना की आंशका के साथ ही एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष रतना राम सहित अधिवक्ताओं ने बताया कि राजस्थान के एकीकरण के समय तय हुआ था कि अलग अलग संभाग मुख्यालय को कुछ ना कुछ दिया था।ऐसे में जोधपुर को न्यायिक राजधानी दी गई थी ऐसे में आपातकाल में जयपुर बैंच की स्थापना हो गई लेकिन अब बीकानेर में बैंच जाती है तो निश्चित रूप से उसका विरोध करते है। विरोध स्वरूप जोधपुर के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय स्वैच्छिक रूप से न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करते हुए अदालतों में उपस्थिति दर्ज नही कराई। अधिवक्ता सुबह नियमित समय पर कोर्ट पहुंचे लेकिन उन्होने अदालत में हाजिर होने की बजाय एकत्र होकर हैरिटेज हाईकोर्ट भवन एवं झालामंड स्थित हाईकोर्ट भवन में नारेबाजी करते हुए बीकानेर में बैंच की आंशका पर अपना विरोध दर्ज कराया है। एक दिवसीय बहिष्कार के साथ अब आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। वॉक थ्रू कैमरा सहयोगी शिवसिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
1
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 12, 2025 11:04:22
Nuh, Haryana:Story :- नूंह में महिला के अवैध धर्मांतरण मामला में हरियाणा के नए कानून के तहत पहली गिरफ्तारी । नूंह जिले में जबरन धर्मांतरण और शोषण का मामला सामने आने पर महिला थाना नूंह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी आज़म पुत्र कमरुद्दीन निवासी मालब थाना आकेडा, जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया है । नूंह पुलिस द्वारा यह हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत पहली गिरफ्तारी है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह पृथ्वी सिंह ने प्रैसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता शीला उर्फ कंचन जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के धनपुरा गांव की निवासी हैं, अपने दो बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से शहर नूंह में रह रही थीं । वर्ष 2008 में उनकी शादी छुट्टन नामक व्यक्ति से हुई थी, जो नूंह में मजदूरी करता था । लेकिन नशे की लत और आपराधिक गतिविधियों के कारण छुट्टन से शीला का पारिवारिक जीवन बिखर गया । हत्या के एक मामलें में जेल जाने के बाद छुट्टन ने पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया। इसके बाद शीला अकेले अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहने लगी और मजदूरी करके उनका पालन-पोषण करती रही । इसी दौरान वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात नूंह के रहने वाले आज़म से हुई । शीला के अनुसार आज़म ने शुरुआत में मदद का भरोसा दिलाया और बच्चों की देखभाल करने की बात कही । धीरे-धीरे वह उसके घर आने-जाने लगा और प्यार का इज़हार कर अपने जाल में फसा लिया । शीला का आरोप है कि आज़म उसे और बच्चों को नोएडा, फिर पानीपत और उसके बाद भिवाड़ी लेकर गया । भिवाड़ी में किराए के मकान पर रहने के दौरान जून 2020 में वह एक मौलाना को साथ लाया और धमकाकर धर्मांतरण कराया । मौलाना ने कलमा पढ़वाकर उसका नाम शीला से बदलकर साईबा रखा और जबरन आज़म के साथ निकाह भी कराया । शिकायत में कहा गया है कि धर्मांतरण के बाद आज़म का रवैया पूरी तरह बदल गया । पीड़िता महिला का दावा है कि आजम ने घर में बने मंदिर को तोड़ दिया और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का अपमान किया । महिला पर बुर्का पहनने, नमाज़ पढ़ने और तबलीगी जमात में जाने का दबाव बनाया गया । कई बार महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौच भी की गई । इतना ही नहीं, एक दिन महिला को जबरन प्रतिबंधित मांस खिलाया । इसके अलावा आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में नाम बदलवाने के लिए भी दबाव बनाया गया । बाद में शीला को पता चला कि आज़म पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं । जब वह आज़म के गांव मालब पहुंची तो उसकी पहली पत्नी और परिजनों ने उस पर हमला कर दिया । किसी तरह जान बचाकर वह नूंह लौटी, लेकिन आज़म वहीं आकर उसके और बच्चों के साथ रहने लगा । आरोप है कि वह उसकी मजदूरी की कमाई छीन लेता और लगातार शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा । पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आज़म के साले कल्लू और हक्कू उसे फोन पर अश्लील बातें करते और शादी का दबाव डालते हैं । महिला थाना नूंह में दर्ज मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 354, 295, 418, 120बी, 506, 342, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 तथा हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 12(4) शामिल की गई है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आज़म को गिरफ्तार कर लिया गया है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह ने बताया कि मामलें की गहन जांच जारी है । उन्होंने बताया कि नूंह में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत यह पहली गिरफ्तारी है । मुकदमा में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री सतीश ने बताया कि मेवात जिले में धर्म परिवर्तन के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं इससे लगता है कि आने वाले समय में मेवाड़ हिंदू बहिन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आपसे कुछ दिनों पहले ही एक मामला मरोड़ा गांव में भी सामने आया जिसमें यह देखा गया कि एक परिवार के पांच सदस्यों को धर्म परिवर्तन कराया गया। अभी ताजा मामला मालव गांव में भी सामने आया है। जिसमें एक महिला को जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था और उसके साथ-साथ उसके बच्चों को भी दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करने की तैयारी की जा रही थी। यदि ऐसा होता रहा तो विश्व हिंदू परिषद इस मामले को लेकर गंभीर कदम उठाने के लिए तैयार है। आर्य र्वेद के प्रचारक व मेवात के प्रधान ज्ञानचंद आर्य ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों में बाहर से फंडिंग की जाती है और मोती फंडिंग की जाती है खास करके हिंदू महिलाओं को टारगेट किया जाता है और उसके अलग-अलग हिन्दू धर्म की महिलाओं धर्मांतरण किया जाता है उन्होंने कहा कि इसके लिए एक sit का गठन किया जाना चाहिए। ज्ञानचंद आर्य ने कहा कि आर्य समाज इन मामलों को देखते हुए एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा की तैयारी कर रहा है। बाइट :- शीला पीड़ित महिला। बाइट :- सतीश विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री। बाइट :- ज्ञानचंद आर्य आर्य र्वेद प्रचार मंडल मेवात के प्रधान।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top