Back
आसपुर में ज्वेलरी शॉप की चोरी का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार!
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 10, 2025 08:04:46
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा- आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन- आसपुर
हेडलाइन- ज्वेलरी शॉप में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस ने पूंजपुर में एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है | पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरो ने 9 माह पहले ज्वेलरी शॉप से 6 किलो चांदी के जेवर चुराने की वारदात को अंजाम दिया था | पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के आसपुर थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि पूंजपुर निवासी जयन्तिलाल सोनी ने 6 अक्टूबर 2024 को एक चोरी की रिपोर्ट दी थी | रिपोर्ट में बताया था कि 5 अक्टूबर की देर शाम को पूंजपुर में वह अपनी ज्वेलरी शॉप को बंद कर घर गए थे। अगली सुबह दुकान का शटर टूटा मिला और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। चोर करीब 6 किलो चांदी के जेवर चुराकर ले गए थे | पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर नेटवर्क का उपयोग किया। जांच में सामने आया कि आरोपी रात में बेंगू, चित्तौड़गढ़ से निकलकर छोटे-बड़े कस्बों में ज्वैलर्स की दुकानों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने बेंगू निवासी सुनील और भंवरिया खुर्द निवासी राकेश को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी किए गए गहने उन्होंने एक सुनार को बेच दिए। सुनार की तलाश जारी है।
बाईट- तेज सिंह सीआई आसपुर थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
15
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 16:32:09Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रामबाग में ग्रामीणों ने
अपने बैलेट छपवाए फिर प्रधान के लिए घर घर जाकर वोट डलवाए। यह सारी कवायद गांव से सिर्फ एक प्रत्याशी खड़ा करने के लिए की गई ताकि ग्राम प्रधान के चुनाव में पूरा गांव अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सके।
इसलिए गांव में ही एक शिक्षक नित्यानंद मंडल की निगरानी में 10 लोगों की चुनाव टीम बनाई गई। इस सारी प्रक्रिया में विजयी हुई अमेला राय अब त्रिस्तरीय चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए किस्मत आजमा रही है।
ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 16:31:42Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रामबाग में ग्रामीणों ने
अपने बैलेट छपवाए फिर प्रधान के लिए घर घर जाकर वोट डलवाए। यह सारी कवायद गांव से सिर्फ एक प्रत्याशी खड़ा करने के लिए की गई ताकि ग्राम प्रधान के चुनाव में पूरा गांव अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सके।
इसलिए गांव में ही एक शिक्षक नित्यानंद मंडल की निगरानी में 10 लोगों की चुनाव टीम बनाई गई। इस सारी प्रक्रिया में विजयी हुई अमेला राय अब त्रिस्तरीय चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए किस्मत आजमा रही है।
ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
0
Share
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 10, 2025 16:31:260
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 10, 2025 16:31:13Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - गुरुपुर्णिमा पर बाबा आम्रेश्वर धाम में पूजा अर्चना व सम्मान कार्यक्रम।
एंकर - गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा आम्रेश्वर धाम में आज सुबह से ही भक्तों पुजारनों और श्रद्धालुओं की भीड़ भर रही। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ को शिव गुरु मानने वाले लोगों ने आज आम्रेश्वर धाम आकर पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने अमृतसर धाम की पुजारी संतो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथी उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ली। इसके पूर्व उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार की अगुवाई में गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ-साथ गुरु सम्मान कार्यक्रम किया गया।
मौके पर उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना करना एक अलग बात है लेकिन गुरु का सम्मान भगवान से भी ऊंचा है। हम सभी पुरातन काल से ही गुरु को अपना आदर्श और कुमार दर्शक मानते हैं। इसके कारण हमें देवत्व और लक्ष्य प्राप्ति होती है। उनके आशीर्वाद से ही सब कुछ होता है। आज भगवान की सेवक के रूप में गुरु स्वरूप मार्गदर्शन करने वाले पुजारी भक्तों का सम्मान करने का अवसर मिला यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है । इसीलिए आज यहां पर आकर पूजा करने के पश्चात अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारी महेंद्र भगत, संतोष पोद्दार, प्रहलाद, जगदीश कश्यप, भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
रांची जिले से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी गुरु पूर्णिमा उत्सव पर भगवान शिव की आराधना की और अपने विचार साझा किये।
1-2-1 कोचे मुण्डा पूर्व विधायक भाजपा तोरपा और ब्रजेश कुमार जी मिडिया खूँटी।
बाइट - श्रद्धालु
बाईट - श्रद्धालु
0
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 10, 2025 16:31:04Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1007ZBJ_RAM_MAARPIT_R
एंकर ---रामगढ़ के पतरातु तालाटांड में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई खुनी संघर्ष में दो लोग घायल
वीओ ---रामगढ़ जिले के पतरातु तालाटांड में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई खुनी संघर्ष में दो लोग घायल हो गए, बता दें कि पुर्व मुखिया कमालुद्दीन के परिवार के सदस्य मुस्तफा अंसारी,रब्बानी अंसारी, शमशेर आलम, जब्बार अंसारी, इजहार अंसारी, रिजवान अंसारी, अजीज अंसारी ने तालाटांड खाता 65 प्लाट 153 खास गैर मजरूआ जमीन पर पहुंचे जहां मोहम्मद यासीन के वंशज अपने जमीन पर काम कर रहे थे क्योंकि सरकार द्वारा मो यासीन अंसारी को अनुदान में दिया गया था, लेकिन ज़मीन दलालों की षड्यंत्र के तहत जमीन कब्जा करने को लेकर भोले भाले आदिवासियों को मोहरा बनाया जा रहा, ऐसे मे शंकर करमाली का कहना है जमीन हमारी है और उन्होंने मुस्तफा अंसारी,रब्बानी अंसारी, शमशेर आलम को बेची है, वही तालाताड़ निवासी भरत करमाली ने भूमि विवाद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर वे वर्षों से खेती कर रहे हैं, वह गैर मजरूआ खास श्रेणी की जमीन है व उनके पूर्वजों के समय से जोत-कोड़ कर आ रहे हैं.भरत करमाली का कहना है कि जब भी वे अपनी जमीन पर कोई कार्य करने जाते हैं, तो पड़ोसी रहीम अंसारी एवं उनके पुत्र उन्हें यह कहकर रोक देते हैं कि जमीन उनकी है. करमाली ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी कागजात दिखाने की बात होती है, तो रहीम अंसारी पक्ष कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाता है.इस संबंध में भरत करमाली ने 22 जून को पतरातू थाना में आवेदन भी दिया था, लेकिन उसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. करमाली ने बताया कि आज जब वे पुनः अपनी जमीन पर कार्य करने पहुंचे, तो एक बार फिर रहीम अंसारी एवं उनके परिजनों ने काम रुकवा दिया.
पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए,अब ऐसे सवाल हैं कि जब जमीन खास गैर मजरूआ जमीन है और सरकार द्वारा मो यासीन अंसारी को अनुदान में मिला है तो फिर शंकर करमाली भी इसपर कैसे मालिकाना हक जताकर जमीन को बेचा गया, मीडिया द्वारा मो शमसेर आलम से बात की गई उन्होंने बताया कि यह जमीन हमारी है हम लोगों ने खरीदी और हमलोंग की है हम लोगों ने कोई मारपीट नहीं किया है, वहीं भुक्तभोगी ने पूरे मामले पर जिला प्रशासन को हसताक्षेफ कर जांच पड़ताल कर कारवाई करना चाहिए, क्यों कि पतरातु में इन दिनों जमींन दलालों की दादागिरी बढ़ रही है
पतरातु अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया एवं पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने जांच पड़ताल कर कारवाई की बात कही, ओर मारपीट करने वाले पर एफआईआर दर्ज की जाएगी
मोहम्मद यासीन अंसारी को 1975 में खरीदा था, और आज अपने जमीन पर कराने का काम किया जा रहा था इस बीच उमर फारूक, रकीबुन निशा,नुरैशा बैगम, गुलाम शरवर के साथ मारपीट की गई।
तालाटांड बताया जाता है कि खाता 65 प्लाट 153 खास गैर मजरूआ जमीन में जबरदस्ती अतिक्रमण किया जा रहा है। इस जमीन पर तालाटांड़ गांव के ही शंकर करमाली, भारत करमाली, पारसनाथ करमाली, महादेव करमाली, अर्सनाथ करमाली, द्वारा जबरदस्ती कब्जा का प्रयास किया जा रहा है। बाईट --रकीबून निशा बाईट --भरत करमाली
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 10, 2025 16:30:58Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में लूट के शिकार कॉलेज के लेखापाल शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने उसी को थाना में बंद कर की पिटाई,मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग, एसएसपी ने दिए जांच का आदेश
Anchor - मुजफ्फरपुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है.ताज़ा मामला जिले के रामपुर हरि थाना का है,जहाँ लूट के शिकार कॉलेज के लेखापाल शिकायत करने थाना गये,लेकिन पुलिस ने लुट की घटना को दबाने के लिए शिकायतकर्ता लेखापाल को ही थाना में बंद कर काफी बेरहमी से मारपीट किया. शिकायतकर्ता के साथ हुई मारपीट का मामला अब मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है. हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी सुशील कुमार ने जांच का आदेश दे दिया है.पूरा मामला विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय, नरमा,मुजफ्फरपुर के लेखापाल के पद पर कार्यरत विशाल कुमार से जुड़ा है,जिसके साथ 8 जुलाई 2025 को रुपये बैंक में लेकर जाने के दौरान अपराधियों के द्वारा लूट-पाट की गई.पीड़ित विशाल कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा उनसे कुल 2,11,200 (दो लाख ग्यारह हजार दो सौ) रुपये की लूट की गई.इसकी शिकायत दर्ज कराने जब वह रामपुर हरि थाना पहुँचे, तो थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा उनके आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने के बजाये उन्हें ही बेरहमी से मारने व पीटने लगे और थाना में बंद कर दिया.थाना में उसके साथ काफी गाली गलौज व बेरहमी से मारपीट की गई.उसके बाद थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा द्वारा पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया गया और उन्हें नजरबंद कर दिया गया.पीड़ित ने बताया कि थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा द्वारा उन पर लगातार यह दबाव बनाया जा रहा था कि वह स्वीकार करें कि उसी ने स्वयं पैसे को लुटा है और नहीं मानने पर थानाध्यक्ष द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की गई और रात्रि के करीब 10:30 बजे थाना से मारपीट कर भगा दिया गया.अगले दिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ वर्तमान में उसका ईलाज चल रहा है.मामले को लेकर पीड़ित विशाल कुमार द्वारा मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग परिवाद दर्ज कराया है.मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने मामले को मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का मामला बताते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर पुलिस रक्षक के जगह भक्षक की भूमिका में ज़्यादा दिखलाई पड़ रही है.आये दिन पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जाना मानवाधिकार के लिए खतरे का संकेत है.उन्होंने माननीय आयोग से मामले में उच्च स्तरीय जाँच करने की माँग की है. हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी सुशील कुमार ने मामले में जांच का आदेश दे दिया है.
बाइट - सुशील कुमार, एसएसपी,मुजफ्फरपुर
बाइट - एस के झा, मानवाधिकार अधिवक्ता
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 10, 2025 16:30:49Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
राजगढ़ पुलिस ने लूट के प्रयास के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात के समय प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल व 1 देशी कट्टा बरामद किया है.
थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि 26 जून 2025 को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था. की उसने ट्रैक्टर में उमा स्टोर राजगढ़ के गोदाम से लोहे के सरिये लोड किये थे. जिनको ढिगारिया भीम बांदीकुई, दौसा अनलोड कर पेमेंट दो लाख पच्चीस हजार रुपये लेकर आ रहा था. तभी रास्ते मे माचाडी के समीप पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार द्वारा ट्रैक्टर रोका व लूटने के इरादे से ट्रैक्टर की चाबी ऑफ कर नीचे खींचकर मारपीट कर ट्रैक्टर के नीचे कुचलने की धमकी देने लगे. जिस पर परिवादी द्वारा ट्रैक्टर को साइड में लगाकर देने की बोलकर ट्रैक्टर को तेज गति से मौके से भगा ले गए. जिन्होंने पीछा किया तो माचाडी स्टैंड पर भीड़ को देखकर फरार हो गए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित की. गठित टीम ने तकनीकी सहायता व आसूचना संकलित कर कार्यवाही करते हुए बहतुकला थाना क्षेत्र के गांव अडोली निवासी अजीत कुमार बैरवा पुत्र बाबूलाल व गांव गोठड़ा निवासी रविंद्र पुत्र रामस्वरूप बैरवा, रुजदार पुत्र सम्पत्त खान, काला पुत्र इंदु खान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा व दो बाईक जप्त की है. पुलिस जांच में जुट गई है.
0
Share
Report
KCKashiram Choudhary
FollowJul 10, 2025 16:30:41Jaipur, Rajasthan:
काशीराम
जयपुर।
डिप्टी CM ने चरितार्थ की ''गुड सेमेरिटन'' की परिभाषा।
आज बांसवाडा से प्रतापगढ़ की ओर बरवाड़ा होते हुए आ रहे थे डिप्टी CM,
तभी रास्ते में बरवाड़ा के पास एक बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर।
डिप्टी CM ने मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखते हुए रुकवाया काफिला।
तुरंत ही बुलवाई एम्बुलेंस और अपने काफिले को सड़क से हटवाया।
एम्बुलेंस को रास्ता दिलाते हुए घायल को पहुंचवाया नजदीकी अस्पताल।
प्रतापगढ़ अस्पताल में उपचार हेतु भिजवाया गया।
डिप्टी CM डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा,
दुर्घटना होने पर एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं।
संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें।
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 10, 2025 16:30:21Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- मंबुद्धि युवती से गैंगरेप, 2 पर मुकदमा
ANCHOR- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सरायअकिल थाना क्षेत्र में शौच के लिए गई मंबुद्धि युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी ने मौके का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
VO- सरायअकिल थाना इलाके में एक बार फिर दरिंदगी की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि मंबुद्धि युवती देर शाम शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। इसी दौरान बगल के गांव के रहने वाले दो युवकों ने उसे जबरन पकड़ लिया और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना के बाद किसी तरह युवती घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पिता ने तुरंत थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी कौशांबी राजेस सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहतों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
BYTE- राजेस सिह, एएसपी
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 10, 2025 16:30:12Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: बिना परमिशन ग्रामीणों ने गांव में स्थापित की गौतमबुद्ध की प्रतिमा, बवाल।
पुलिस ने 8 नामजद सहित 45 से 50 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज किया मामला।
कल शाम बिना अनुमति के ग्राम समाज की भूमि पर की गई थी मूर्ति स्थापित।
मौके पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर हुई थी नोंक झोंक, दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा।
हंगामे की सूचना पर एडीएम, एसपी देहात समेत भारी पुलिस,पीएसी बल को किया गया था तैनात।
ड्रोन कैमरे से निगरानी कर अधिकारियों ने हटवाई थी मूर्ति, ग्रामीणों को समझाकर कराया शांत।
अब पुलिस हंगामा करने वालों की तलाश में जुटी, वीडियोग्राफी से हो रही हैं पहचान।
थाना अरनिया क्षेत्र के गांव नागलिया मुनि का मामला।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
SMUGLIMG, MADHUBANI,BINDU BHUSHAN
मधुबनी के नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB जवानों ने गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार। बासोपट्टी थाना के गंगौर चौकी पर तैनात जवानों ने की कार्रवाई।गिरफ्तार गंजा तस्कर की पहचान हरलाखी थाना के फुलहर गांव निवासी राजेश मारिक के तौर पर हुई है।
पुलिस ने तस्कर के पास से बाइक और मोबाइल बरामद किया है। कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है।
6
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 10, 2025 16:04:57Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
बासनपीर छतरी विवाद का मामला,
पत्थरबाजों पर पुलिस की कार्यवाही,
दो दर्जन से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार-जिसमे महिलाएं भी शामिल,
बासनपीर गांव बना पुलिस छावनी,
छतरीयों का कार्य हुआ शुरू
जैसलमेर (शंकर दान)
जैसलमेर के बासनपीर गांव में छतरी निर्माण को लेकर उपजा विवाद बीते लंबे समय से थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2019 में जहां असामाजिक तत्वों द्वारा जैसलमेर के रियासत कालीन जुझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा व पालीवाल जी की छतरी को ध्वस्त कर दिया गया था। वही समाज के मोजूज लोगों व पुलिस की समझाइश के बाद बीते दिनों छतरियों के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इसी बीच गुरुवार को छतरी निर्माण के दौरान ही समुदाय विशेष के ग्रामीणों द्वारा छतरी निर्माण करने वाले लोगों पर पथराव कर दिया गया। पत्थरबाजों में पुरुषों के साथ ही महिलाएं व छोटे बच्चे भी शामिल दिखे। मामला बढ़ता देख पुलिस जाब्ता भी बासनपीर गांव पहुँचा और पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस के पहुंचने के बाद जहां पत्थर बाज लोग अपने घरों में घुस गए वहीं पत्थरबाजी से कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे। इस दौरान आठ पुलिसकर्मी, 1 तहसीलदार सहित 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें जैसलमेर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 16 महिलाओ सहित करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इस संबंध में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बचने की भी अपील की गई है।
ये था मामला
दरअसल, साल 2019 में भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बासनपीर गांव में रियासतकालीन वीर योद्धाओं की स्मृति में बनी छतरियों को गिराया गया था। इसके बाद
गुरुवार को बासनपीर गांव में तालाब के पास कुछ लोग छतरियों का निर्माण कर रहे थे, जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया।
जब छतरियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो फिर से ये विवाद और पथराव की घटना हुईं, जिसमें कई लोग घायल हुए।
घायल गणपत सिंह नोडियाला ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वक्त प्रशासन मौके पर मौजूद था। लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की और मूकदर्शक बने रहे। दूसरे समुदाय के लोगों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर पत्थरबाजी करवाई और प्रशासन देखता रहा।
बाइट - गणपत सिंह नोडियाला, घायल
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है। स्थिति अभी नियंत्रण में है वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी का कहना है कि इस मामले में लेकर पुलिस जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है। उन्होंने आमजन से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वहीं मौके पर एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस जाब्ता तैनात है।
बाईट- सुधीर चौधरी-पुलिश अधीक्षक-जैसलमेर
बाइट - सक्षम गोयलIAS उपखंड अधिकारी जैसलमेर
W/T- शंकर दान, जैसलमेर
12
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 10, 2025 16:04:40Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-MINISTER REAX
DATE:-10.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। जिला अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फूल-मालाओं और बुके के साथ स्वागत के बाद मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और स्थानीय मुद्दों पर संवाद किया। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर विपक्ष एक साथ कोर्ट और सड़क दोनों जगह राजनीति कर रहा है, जो असंभव है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मान्य होना चाहिए। सरकार आम जनता के हित में काम कर रही है, और जो लोग वोट को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी जांच जरूरी है।उन्होंने कहा, "सरकार जनता के साथ है, विकास की रफ्तार को कोई नहीं रोक सकता। जो विकास विरोधी ताकतें हैं, उन्हें जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।" मंत्री कृष्ण कुमार ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक होगा और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने 225 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत का दावा किया।
बाइट - कृष्ण कुमार मंटू, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, बिहार सरकार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
11
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 10, 2025 16:04:23Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
फतेहपुर में 5 बच्चों की मां प्रेमी के साथ करन-अर्जुन को लेकर फरार
ओमप्रकाश, राधिका और सुमन को छोड़कर मां हुई फरार
पति सऊदी अरब में रहकर करता है प्राइवेट नौकरी
13 साल पहले सुनीता की उमेश से हुई थी शादी
कई साल से महिला का युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
पति द्वारा पत्नी के खाते में भेजे गए लाखों रुपए,जेवरात और नगदी लेकर फरार
पीड़ित परिवार एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
एसपी अनूप सिंह ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
खखरेरू थाना के दामोदरपुर का मामला
बाइट- देवर
4
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 10, 2025 16:04:14Rudraprayag, Uttarakhand:
सम्राट होटल के पास पहाड़ी नासूर बन गयी है।
पहाड़ी से बरस रहे हैं बोल्डरों की बारिश ।
एक तरफ बारिश दूसरी ओर बोल्डरों की बारिश।
याता यात हो रहा हैं प्रभावित ,घटों इंतजार के बाद निकला रहे हैं गाड़ियों को ।
एंकर- जनपद में हो रही एक तरह बारिश तो दूसरी तरफ पहाड़ी से हो रही पत्थरों और बडे बडे बोल्डरों की बारिश ये तस्बीर आपकों ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 की है। जहां पहाड़ी नासूर बन गयी है। दोनों ओर घटों तक याता यात प्रभावित हो रहा है। तो दूसरी ओर सिरोहबगड़ जो 1960 से दरक रही पहाड़ी भी एक बार फिर से अपना रंग दिखाने लग गयी है। इन स्थाने पर न याता यात करने वालों को पानी हैं ना कोई दुकान घण्टों जाम की स्थिति कब पहाड़ी से पत्थर गिरने बदं होगें कब मलवा साफ होगा। फिर पहाड़ी दरकनी शुरू हो जाती है। सभी याता यात पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है। चाहे 108 सेवा हो सबके पहिये यहीं थम जाते है। रात भर पुलिस नासूर बने स्थानें पर यात्रियों को समझाने का काम कर रही है। तो दूसरी ओर रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग काकडा गांड में पत्थरों की डर से इस मार्ग को सांय 4 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद कर दिया गया है। और मार्ग को डायबर्ड कर दिया गया है। लोगों को चेतावनी दे दी गयी है कि पहाड़ी से पत्थर गिरने का डर है। आप सर्तक हो जाये।
5
Share
Report