Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khunti835210

गुरुपूर्णिमा पर बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!

BKBRAJESH KUMAR
Jul 10, 2025 16:31:13
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - गुरुपुर्णिमा पर बाबा आम्रेश्वर धाम में पूजा अर्चना व सम्मान कार्यक्रम। एंकर - गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा आम्रेश्वर धाम में आज सुबह से ही भक्तों पुजारनों और श्रद्धालुओं की भीड़ भर रही। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ को शिव गुरु मानने वाले लोगों ने आज आम्रेश्वर धाम आकर पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने अमृतसर धाम की पुजारी संतो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथी उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ली। इसके पूर्व उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार की अगुवाई में गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ-साथ गुरु सम्मान कार्यक्रम किया गया। मौके पर उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना करना एक अलग बात है लेकिन गुरु का सम्मान भगवान से भी ऊंचा है। हम सभी पुरातन काल से ही गुरु को अपना आदर्श और कुमार दर्शक मानते हैं। इसके कारण हमें देवत्व और लक्ष्य प्राप्ति होती है। उनके आशीर्वाद से ही सब कुछ होता है। आज भगवान की सेवक के रूप में गुरु स्वरूप मार्गदर्शन करने वाले पुजारी भक्तों का सम्मान करने का अवसर मिला यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है ‌। इसीलिए आज यहां पर आकर पूजा करने के पश्चात अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारी महेंद्र भगत, संतोष पोद्दार, प्रहलाद, जगदीश कश्यप, भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे। रांची जिले से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी गुरु पूर्णिमा उत्सव पर भगवान शिव की आराधना की और अपने विचार साझा किये। 1-2-1 कोचे मुण्डा पूर्व विधायक भाजपा तोरपा और ब्रजेश कुमार जी मिडिया खूँटी‌। बाइट - श्रद्धालु बाईट - श्रद्धालु
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top