Back
शाहजहांपुर में ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले गैंग का बड़ा खुलासा!
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गिरोह के छह सदस्यों की को गिरफ्तार किया है। गिरोह से ट्रांसफर्मर से चोरी किया गया ढाई सौ लीटर तेल बरामद हुआ है। साथ ही 4 कारे और तेल चोरी करने वाले उपकरण बरामद हुए है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी है। दरअसल शाहजहांपुर में अलग-अलग इलाकों में कई ट्रांसफार्मरो से तेल चोरी की घटनाएं हुई थी। इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपने मुखबिरो का जाल बिछा दिया था। आज पुलिस को मुखबिर की सूचना से पता चला कि चार वाहनों में सवार एक गिरोह किसी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने थाना रोजा क्षेत्र के बरतारा के पास से ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया 250 लीटर तेल बरामद किया है। इसके अलावा गिरोह के पास से चार कारें बरामद हुई है और तेल निकालने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि गिरफ्तार किया गिरोह आसपास के कई जनपदों में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। चोरी किया गया तेल ट्रक ड्राइवर को बेचा जाता था। और फुटकर में इसकी बिक्री भी की जाती थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए साथी चोरों से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
बाईट - राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement