Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

चकाई NDA सम्मेलन में मंत्री सुमित कुमार और संजय प्रसाद भिड़ंत, VIDEO वायरल

ANAbhishek Nirla
Sept 13, 2025 17:16:20
Jamui, Bihar
जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिआ में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री सुमित कुमार और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के बीच जमकर झड़प हुई जिसको लेकर पटना से पहुंचे जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक,भवन निर्माण मंत्री जयंत राज सहित सभा से निकल गए वहीं सुमित कुमार दुबारा लोट कर वापस आए और कार्यक्रम को शुरू किया गया। दरअसल चकाई विधानसभा क्षेत्र से सुमित कुमार वर्तमान में निर्दलीय विधायक हैं और बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्रभावित की मंत्री भी है और चकाई विधानसभा से ही पिछले बार जदयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद और लोजपा रामबिलास के संजय मंडल के बीच पहले से ही कई कार्यक्रम को लेकर आपस में तकरार छिड़ी हुई थी वही आज पूरा वाक्या खुलकर सामने आ गया जब एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा था जिसको लेकर तीनों नेताओं के कार्यकर्ता आपस में नारेबाजी करने लगे इसी बीच दोनों नेताओं के बीच ठन गई और सभी नेता मंच से उतरकर चलते बने। वहीं घटना का लाइव वीडियो भी सामने है इसमें साफ देखा जा सकता है कि मंत्री सुमित कुमार और संजय प्रसाद पूर्व एमएलसी के बीच किस तरह से मारपीट हो रही है जिसमें स्थानीय पुलिस के द्वारा दोनों को बीच बचाव किया जा रहा है जिसमें पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। (लाइव वीडियो)
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAKESH SINGH
Sept 13, 2025 19:01:56
Chapra, Bihar:121-परसा विधानसभा क्षेत्र परसा विधानसभा क्षेत्र में निम्न ब्लॉक और ग्राम पंचायतें शामिल हैं Dariapur CD Block पूर, कुछ ग्राम पंचायतें Parsa CD Block की: शंकरदीह, अंजनी, बनौटा, अन्याय, बालिगाव, मरार, बहार  वर्तमान MLA (2020): छोटे लाल राय (Chhote Lal Ray), पार्टी: RJD (राष्ट्रीय जनता दल) 2020 का चुनाव छोटे लाल राय ने चंद्रिका राय (JDU) को हराया, मतों का अंतर लगभग 17,290 छोटे लाल राय को ~68,316 वोट मिले, कुल वोटों का लगभग 44.36 परसा में लालू के समधी चन्द्रिका राय भी खा गये शिकस्त जिले का दूसरा महत्वपूर्ण परसा विधान सभा क्षेत्र जो पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय जैसे अजातशत्रु का सीट था 2015 में राजद के बैनर तले चंद्रिका राय ने विरासत को वापस ली इस बार उनके तीर बेध न सके लालटेन को। लिहाजा, महागठबंधन प्रत्याशी छोटे लाल राय का धोबिया पाट लगा और चंद्रिका राय चीत हो गए। गड़खा विधान सभा क्षेत्र जो 2015 में राजद के कब्जे में था राजद से चंद्रिका राय जीते थे ,2020 चंद्रिका राय जदयू का दामन थाम लिया और छोटेलाल राय ने उन्हें शिकस्त दी, जनता का मिजाज जानने के लिए हमारी टीम परसा विधानसभा के दरोगा राय चौक पर आम लोगो से बात चीत की WT राकेश कुमार सिंह
3
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 13, 2025 19:01:45
Chapra, Bihar:121-परसा विधानसभा क्षेत्र परसा विधानसभा क्षेत्र में निम्न ब्लॉक और ग्राम पंचायतें शामिल हैं Dariapur CD Block पूर, कुछ ग्राम पंचायतें Parsa CD Block की: शंकरदीह, अंजनी, बनौटा, अन्याय, बालिगाव, मरार, बहार मरार, परसौना वर्तमान MLA (2020): छोटे लाल राय (Chhote Lal Ray), पार्टी: RJD (राष्ट्रीय जनता दल) 2020 का चुनाव छोटे लाल राय ने चंद्रिका राय (JDU) को हराया, मतों का अंतर लगभग 17,290 छोटे लाल राय को ~68,316 वोट मिले, कुल वोटों का लगभग 44.36 परसा में लालू के समधी चन्द्रिका राय भी खा गये शिकस्त जिले का दूसरा महत्वपूर्ण परसा विधान सभा क्षेत्र जो पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय जैसे अजातशत्रु का सीट था 2015 में राजद के बैनर तले चंद्रिका राय ने विरासत को वापस ली इस बार उनके तीर बेध न सके लालटेन को। लिहाजा, महागठबंधन प्रत्याशी छोटे लाल राय का धोबिया पाट लगा और चंद्रिका राय चीत हो गए। गड़खा विधान सभा क्षेत्र जो 2015 में राजद के कब्जे में था राजद से चंद्रिका राय जीते थे ,2020 चंद्रिका राय जदयू का दामन थाम लिया और छोटेलाल राय ने उन्हें शिकस्त दी, जनता का मिजाज जानने के लिए हमारी टीम परसा विधानसभा के दरोगा राय चौक पर आम लोगो से बात चीत की WT राकेश कुमार सिंह
2
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 13, 2025 19:00:47
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर: बरेली के कृतिका फार्मेसी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल और एमडी पर मानसिक तथा आर्थिक शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। बरेली-पीलीभीत मार्ग पर स्थित इस कॉलेज के बीएससी नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल कोर्स के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए और घंटों तक हंगामा मचाया। प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रशासन पर छात्रवृत्ति फॉर्म भरने और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नाम पर हजारों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। साथ ही, एडमिशन के समय ली गई मूल मार्कशीटें वापस न करने और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत भी की गई है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में फैकल्टी की भारी कमी है। किसी भी विषय के लिए स्थायी शिक्षक नहीं हैं, जिससे क्लासेस और लेक्चर पूरी तरह ठप्प पड़े हैं। कागजों पर तो फैकल्टी दिखाई जाती है, लेकिन हकीकत में टीचर आते-जाते रहते हैं। छात्रों ने चेतावनी दी कि इससे उनका भविष्य दांव पर लग गया है, जबकि किसी भी कॉलेज की मान्यता के लिए योग्य फैकल्टी का होना अनिवार्य है। प्रिंसिपल पर छात्रों के साथ बदसलूकी का आरोप है, और एमडी के पी गंगवार से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। हंगामें के दौरान एमडी ने एक छात्रा पर कार चढ़ाने की भी कोशिश करी। फिलहाल, कॉलेज के एमडी ने छात्रों को किसी तरह शांत कराया और जांच के साथ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाइट: छात्र-छात्राएं
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 13, 2025 19:00:11
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊसेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स टीम को बड़ी सफलता मिली करोड़ो का केटामाइन इंजेक्शन बेचने वाले को दबोचा टीम इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने करोड़ो रुपये का केटामाइन इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी को दरभंगा से गिरफ्तार किया इस इंजेक्शन का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था आरोपियों का बड़ा रैकेट होने की संभावना है इसके बारे में टीम पता कर रही है। ग्वालियर से प्राप्त विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई डीएनसी कार्यालय, लखनऊ और पी एंड आई सेल, गाजीपुर के अधिकारियों ने केटामाइन के 81800 एम्पुल के हेरफेर के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top