Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khairthal-TijaraKhairthal-Tijara

खैरथल में बिजली चोरी पर बड़ा अभियान, 25.76 लाख का जुर्माना!

KMKuldeep Malwar
Jul 09, 2025 08:30:38
Bagheri Kalan, Rajasthan
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-खैरथल(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल जिले में बढ़ती बिजली चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक बार फिर बिजली विभाग ने एक बड़ा अभियान चलाया। अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा के निर्देश पर अधिशासी अभियंता (भिवाड़ी) और अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में कुल 13 टीमों का गठन कर तिजारा, मुंडावर, सोड़ावास, हरसोली, किशनगढ़ बास, भिवाड़ी और खैरथल क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई। अचानक हुई छापामार कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान कई उपभोक्ताओं को बिजली मीटर को बायपास कर अवैध रूप से ए.सी., कूलर, पंखे और मोटर आदि चलाते हुए पकड़ा गया। कुछ हाउसिंग सोसाइटी और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी इस चोरी में शामिल पाए गए। वही विभाग ने 56 मामलों में वीसीआर भरी है। जिनमें करीब 1.89 लाख यूनिट बिजली की चोरी पाई गई। विभाग ने बिजली चोरों के ऊपर 25.76 लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर जुर्माना जमा नहीं कराया गया, तो संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर थाने में कार्रवाई की जाएगी।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top