Back
सरगुजा में प्रशासन का बड़ा एक्शन: अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर!
Goreya Pipar, Chhattisgarh
सरगुजा ब्रेकिंग
अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का एक्शन। ग्राम दरिमा में शासकीय जमीन पर निर्माण दो मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर। शासकीय जमीन पर बनाया गया था अवैध मकान। प्रशासन के नोटिस भेजने पर बंधन राम और प्रसन्न दास ने नहीं दिया कोई जवाब। प्रशासन और पुलिस की टीम ने चलाया बुलडोजर। दरिमा राजस्व विभाग और पुलिस ने की कार्यवाही।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jobat, Madhya Pradesh:
खाद्यान्न वितरण गड़बड़ी को लेकर कैबिनेट मंत्री के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब कलेक्टर सख्त नजर आ रहे हैं, राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हैं
0
Share
Report
Kishanpur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। कस्बे में जोड़ने के लिए बना तुर्की नाला पुल टूटने के बाद भारी वाहनों का आवागमन ठप था। कुछ दिन बाद मोरम कारोबारियों द्वारा बगल से वैकल्पिक रास्ता बनाया गया। उसी रास्ते से भारी वाहनों का सफर हो रहा था। शनिवार को बारिश में वह भी बह गया। वैकल्पिक रास्ता बहने के बाद भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। इधर दस महीने बीतने के बाद भी विभाग द्वारा तुर्की नाला पुल का काम पूरा नहीं हो सका है। तुर्की नाला पुल का काम न पूरा होने से लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा है।
0
Share
Report
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का औचक निरीक्षण,,
अपने बीच मंत्री के देखकर खुश हुए बच्चे,,
जमीन पर बैठकर की बच्चों से बात,,
व्यवस्था में कमियों को जल्द दूर करने का दिया का दिया निर्देश,,
पंचमंदिर आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी स्कूल का मामला,,
0
Share
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
सीहोर में जिले के आदिवासि अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे
वन विभाग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल अभ्यारण बनने के लिए दिए गए प्रस्ताव का आदिवासियों ने किया विरोध
लगभग हजारों की संख्या में आदिवासी सीहोर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां दिशा बैठक में सम्मिलित हुए एक केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन दिया
इस दौरान आदिवासियों ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल अभ्यारण नहीं बनना चाहिए यह आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है सरकार को इस पर रोक लगाना चाहिए अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आदिवासी समाज आंदोलन करेगा
बाइट-आदिवासी
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - पिछले दिनों प्रसव के कुछ देर बाद हुए प्रसूता की मौत के मामले मे अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते बारिश के बावजूद धरना प्रदर्शन,
संबंधित अस्पताल श्वेता हॉस्पिटल के सामने बारिश मे भी सड़क मे बैठे हैं प्रदर्शनकारी,
प्रदर्शन से सड़क हुआ जाम,
ग्राम गोढी की प्रसूता को प्रसव के लिए किया गया था श्वेता अस्पताल मे,
2 जून को प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के चलते हो गयी थी मौत,
मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगाते अस्पताल पर कार्यवाई की की गयी थी मांग,
प्रशासन ने केवल 20 हज़ार का जुर्माना और 15 दिन के लिए अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर कार्यवाई से कर ली इति श्री,
गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों संग आज किया अस्पताल का घेराव...
wt
0
Share
Report
Faridabad, Haryana:
बिजली दरों में बढ़ोतरी से जनता में रोष
सरकार से राहत की मांग
एंकर:हरियाणा में बिजली दरों में अचानक बढ़ोतरी से आम लोगों में नाराजगी फैल गई है।
Zee मीडिया संवाददाता अमित चौधरी ने बल्लभगढ़ शहर के निवासियों से , बिजली बिल में हुई इस बढ़ोतरी को लेकर जानी उनके मन की बात।
Zee मीडिया से बातचीत करते हुए लोगों ने बिजली के बिलों में हुई इस वृद्धि को जनविरोधी करार दिया और रिहायशी उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करने की मांग की।
लोगों ने कहा कि पहले ही कोरोना के बाद से ही बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। अब बिजली के बढ़े हुए बिलों ने लोगों की आर्थिक कमर तोड़ दी है।
उन्होंने बताया कि पहले जहां लोगों का औसतन बिल 1000 रुपये था, वहीं अब यह बढ़कर 3000 रुपये से ऊपर जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार की तरह मौजूदा सरकार भी उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करे और बढ़ी हुई दरें तुरंत वापस ले।
लोगों ने मांग करते हुए यह भी कहा कि बिजली के बिल 2 महीने की जगह हर महीने आने चाहिए ।
बाइट स्थानीय नागरिक
0
Share
Report
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेडा निवासी फरियादी ने थाना भैरुंदा आकर सूचना दी बताया कि मेरा नाबालिक लडका रामराज परते उम्र 16 साल निवासी बोरखेडा को मैने डांट दिया था। जिससे वह मरने की धमकी देकर घर छोडकर कहीं चला गया है।
वही दूसरी शिकायत में फरियादी द्वारा अपनी नाबालिक बालिका उम्र 17 साल की पापा के डांटने के बाद मरने का कहकर घर से कही चली जाने की बात बताई गई थी। दोनों मामले को गम्भीरता से भैरुंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
0
Share
Report
Kanspur Gangauli, Uttar Pradesh:
कल्यानपुर/फतेहपुर। सरकारी वाहनों में नही HSRP, लगातार की जा रही ड्यूटी परंतु कानून से बढ़कर है सरकार के नौकर। मामला मलवा पशु अस्पताल की सरकारी गाड़ी का है जिसमें HSRP नही लगी जबकि अन्य वाहनों पर अगर हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना हो तो चालान पक्का होता है।
0
Share
Report
Kanspur Gangauli, Uttar Pradesh:
कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अजमेरी पुर गांव में अमन पुत्र शिवकुमार ने बताया कि लगभग 1 सप्ताह पूर्व भैंसों को चराते समय सांप ने काट लिया था। जिस पर इलाज के अभाव में गोपालगंज स्थित पशु चिकित्सालय में संपर्क किया परंतु डॉक्टर मैडम नहीं मिला जिस पर उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी। इसी बात की खुन्नस खाकर मैडम ने पोस्टमार्टम में मौत की असली वजह लिखने के बजाय दम घुटना बताया। इसी वजह से जिलाधिकारी से दोबारा पुनः पोस्टमार्टम की अपील की थी जिसके लिए टीम आई तो परंतु बिना पोस्टमार्टम किए लौट गई।
2
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
अमरोहा में खून से रिश्तों की हत्या! पिता ने दी बेटे की सुपारी, 4 गिरफ्तार
अमरोहा के रजबपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात! एक पिता ने संपत्ति विवाद और प्रेम प्रसंग से नाराज़ होकर 1.70 लाख रुपये में अपने बेटे दीपक की सुपारी दे दी। 22 जून की रात उसे शराब पिलाकर फावड़े और गोली से नहर किनारे हत्या कर दी गई। 23 जून को शव खेत में मिला। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रजबपुर थाना और एसओजी टीम ने पिता समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल तमंचा,
0
Share
Report